Sunday, 17 September 2017

जिला युवा कांग्रेस 22 सितंबर को सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी :तरुण तेवतिया


फरीदाबाद : 17 सितंबर (National24news) जिला युवा कांग्रेस की मासिक मीटिंंग का आयोजन खेड़ी रोड स्थित युवा कांग्रेस के कार्यालय पर किया गया। इस दौरान पिछले महीने की गई गतिविधियों की समीक्षा की गई। साथ की आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा तय की गई। मीटिंग की अध्यक्षता युवा कांग्रेस फरीदाबद के अध्यक्ष तरुण तेवतिया ने की। वहीं प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष खुशबू शर्मा मंगला व प्रदेश सचिव भरत सिंह मुख्य रुप से मौजूद थे। 

मीटिंग में जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्ष, जिला महासचिव व अन्य पदाधिारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान युवा कांग्रेस द्वारा पिछले महीने में की गई सभी गतिविधियों की समीक्षा की गई। साथ ही आगामी कार्यक्रमों के लिए सभी पदाधिकारियों ने अपने सुझाव भी रखे। खुशबू शर्मा मंगला ने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल के दाम बदलने का फैसला लिया गया है। इससे पेट्रोल व डीजल के दामों में रोजाना वृद्धि हो रही है। इस समय पेट्रोल व डीजल पिछले तीन सालों की तुलना में सबसे ऊंचे रेट पर बिक रहा है। लोगों को पता भी नहीं चल रहा और बीजेपी सरकार उनकी जेबों को काटने का काम कर रही है। आने वाले दिनों में युवा कांग्रेस द्वारा इसके खिलाफ मुहीम शुरू की जाएगी। 

भरत सिंह ने कहा कि हमें संगठन को मजबूत बनाने के लिए निंतर प्रयासरत रहने की जरूरत है। सभी युवा कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करें और संगठन के साथ अधिक से अधिक युवाओं को जोडऩे का काम करें। तरुण तेवतिया ने कहा कि 22 सितंबर को हम लोग सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा रोजगार दो या 9 हजार दो होगा।  सत्ता में आने से पहले बीजेपी ने युवाओं को रोजगार देने या फिर गुजारे भत्ते के रुप में 9 हजार रुपये देने की बात कही थी, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सरकारी नौकरियों के लिए जो भी परीक्षा आयोजित हो रही हैं, उनके पेपर पहले ही लीक हो रहे हैं। 

इससे सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी और पारदर्शी नीति की पोल खुल रही है। युवाओं के साथ हो रहे इस धोखे के खिलाफ युवा कांग्रेस 22 सितंबर को सरकार को घेरने का काम करेगी। मीटिंग के दौरान जिला उपाध्यक्ष रोहित नागर, पृथला विधानसभा अध्यक्ष वरुण तेवतिया, पृथला के पूर्व अध्यक्ष बंटी हुड्डा, फरीदाबाद विधानसभा अध्यक्ष नीतिन सिंगला, बल्लभगढ़ अध्यक्ष चुन्नू राजपूत, तिगांव अध्यक्ष अनिल चेची, बडख़ल अध्यक्ष राजेश भड़ाना, एनआईटी अध्यक्ष सागर डागर, जिला महासचिव डॉ सतेंद्र डागर,  राजेश खटाना, चिराग डूडी, धर्मेंद्र लांबा, हरीओम राय, उप प्रधान पृथला विधानसभा धीरज रावत, उप प्रधान तिंगाव विधानसभा रियाज खान, उप प्रधान बडख़ल विधानसभा सागर कौशिक, रविंद्र पूर्व सरपंच, ओमवीर सिंह सोतई, अमित तंवर, सतीश, संदीप तेवतिया, पंकज सिंह महासचिव आदि मौजूद थे। 
Share This News

0 comments: