Sunday, 30 July 2017

मंझावली पुल पर 3 साल में एक ईट न लगना कृष्णपाल की नाकामी का परिणाम : ललित नागर


फरीदाबाद 30  जुलाई (National24news) तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने आज मंझावली पुल को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि श्री गुर्जर ने पुत्रमोह में आनन-फानन में मंझावली पुल का शिलान्यास तो करवा दिया परंतु सरकार के तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद भी आज तक इस पुल के निर्माण पर एक ईट भी नहीं लगी है। पुल के निर्माण की घोषणा अब उनके गले की हड्डी बन गया है, जो न उगली जा रही है और न ही निगली जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता के सामने अब झूठे वायदों से काम चलने वाला नहीं है, अगर गुर्जर वास्तव में इस क्षेत्र का विकास चाहते है तो तिगांव की जीवन रेखा कहे जाने वाले इस मंझावली पुल पर तुरंत कार्य शुरू करवाए, नहीं तो आज वह जनता के समक्ष घोषणा करते है 

कांग्रेस सरकार बनने के उपरांत सबसे पहले मंझावली पुल का वह ही उद्घाटन करके लोगों को समर्पित करेंगे। श्री नागर आज क्षेत्र के गांव मंझावली में ‘चलो गांव की चौपाल की ओर’ कार्यक्रम के तहत सैनी धर्मशाला में ग्रामीणों द्वारा आयोजित समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर श्री नागर के साथ प्रदेश के पूर्व श्रम एवं रोजगार मंत्री एवं कद्दावर ब्राह्मण नेता पं. शिवचरण लाल शर्मा मुख्य रुप से मौजूद थे। इस दौरान गांव मंझावली की मौजिज सरदारी ने पूरे जोश-खरोश के साथ अपने विधायक ललित नागर व पंडित शिवचरण शर्मा को सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर गांव की ओर से उनका आदर-सत्कार किया। ग्रामीणों ने विधायक ललित नागर के समक्ष गांव की समस्याएं रखते हुए बताया कि रैनीवेल परियोजना के तहत गांव की जमीन पर ट्यूबवैल लगाए गए थे, इस लिहाज से गांव को चौबीस घण्टे बिजली-पानी मिलनी चाहिए तथा जिन लोगों की जमीन इस परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई है, 

उनके बच्चों को रोजगार भी मिलना चाहिए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के नजदीक एक शराब का ठेका खुला हुआ है, जिसे बंद कराने के लिए ग्राम पंचायत ने प्रशासन को लिखकर दिया हुआ है, यह ठेका बंद होना चाहिए। ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी इन जायज मांगों को विधानसभा में जोरशोर से उठाकर उनका समाधान करवाने का भरसक प्रयास करेंगे। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि यह प्रदेश के इतिहास में ऐसी पहली सरकार है, जो ‘आगे दौड़ पीछे छोड़’ वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए केवल हवा में विकास की बातें करती है। पिछले तीन वर्षाे में कही कोई विकास नहीं हुआ बल्कि कांग्रेस सरकार की परियोजनाओं के नाम बदलकर भाजपा नेताओं ने झूठी वाहवाही लूटी है। भाजपा सरकार ने मंझावली गांव में विकास के नाम पर अब तक एक ईट तक नहीं लगवाई है, जबकि कांग्रेस सरकार के दौरान उन्होंने फरीदाबाद से मंझावली व बल्लभगढ़ से मंझावली की सडक़ बनवाने के साथ कई विकास परियोजनाओं को मंजूरी दिलवाई थी।

 श्री नागर ने लोगों को आश्वस्त किया कि जिस आशा और विश्वास के साथ उन्होंने उन्हें विधायक बनाकर क्षेत्र का प्रथम सेवक बनाने का मौका दिया है, उन्होंने भी विपक्षी विधायक रहते हुए क्षेत्र की आवाज को सडक़ से लेकर विधानसभा में प्रमुखता से उठाने का काम किया है और आज तिगांव ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा प्रदेश में तय हो गया है कि हरियाणा में बनने वाली अगली सरकार कांग्रेस की होगी तथा कांग्रेस सरकार बनने के उपरांत एक लायक बेटे की तरह वह इस क्षेत्र की जन-जन की सेवा करते हुए समूचे तिगांव विधानसभा क्षेत्र को बगैर किसी भेदभाव हरियाणा प्रदेश में विकास के मामले में अलग पहचान दिलाने का काम करेंगे। 

उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए पूर्वमंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा ने भी भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर है, चुनाव से पूर्व भाजपा ने लोगों को अच्छे दिनों का नारा अब पूरी तरह से बेमानी साबित हो रहा है, आज भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से हर वर्ग आहत है और मन ही मन सरकार के खिलाफ लामबंद होने लगा है।  इस मौके पर रोमी सरपंच, दयाचंद सरपंच, अनिल पंडित, जयप्रकाश सरपंच, धर्मपाल चेयरमैन, महेश नागर, रतनपाल सरपंच, गोरखी सरपंच, रिज़वान आजमी दिवेश भारद्वाज, रोहताश यादव, तारा यादव, बीर सिंह भड़ाना, धर्मबीर सिंह, बबलू यादव, कर्मवीर शर्मा, भूपेंद्र भाटी, संजय भाटी, रामवीर नम्बरदार, सतीश पंडित, बलवीर नंबरदार, रतिराम पंडित, युद्धवीर झा, मेम्बर परमानंद सैनी, मास्टर राममूर्ति, मास्टर धर्मवीर, सूरजपाल भूरा, सुनील चेयरमैन सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

Share This News

0 comments: