फरीदाबाद 21 जून(National24news) खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्टीटयूट में विश्व योग दिवस के अवसर पर छात्राओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया और मिलकर एक साथ योग किया। विश्व योग दिवस को लेकर छात्राओं में सुबह से ही एक जुनुन सवार था और मानों वे इसी दिन का इंतजार कर रही हों। इस मौके पर योगा ट्रेनर अरूणा चोपड़ा ने छात्राओंं को योगासन व उनके गणों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
उन्होनेें बताया कि योग आज के युग में एक थेरेपी के रूप में बहुत उपयोगी सिद्व हो रहा है क्योकि हर एक रोग के लिए विशेष आसन है। कई जटिल से जटिल रोगों को भी योग के माध्यम से भी उनका उपचार करके रोगों से मुक्ति मिल रही है। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने कहा कि हमारे शरीर में इतनी शक्ति है कि शरीर के विकारो को स्वंयमेव बाहर कर पुन:स्वास्थय हो सकता है। उन्होनें कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग सभी के लिए जरूरी है। उन्होनें कहा कि योग सोए हुए मन को जगाता है और उसमें नई चेतना भरता है।
0 comments: