Monday 1 May 2017

महिलाओ की शिक्षित करने का कार्य सराहनीय है : सीमा त्रिखा


फरीदाबाद:1मई(National24news.com)समाज के साधन विभिन्न व अभावग्रस्त परिवारों से संबंधित महिलाओं एवं युवतियों को समाजसेवी संस्थाओं द्वारा हाथ के हुनर का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करना अत्यंत सराहनीय कार्य है जिसे फरिदाबाद में डॉक्टर बीआर अंबेडकर एजुकेशन सोसाइटी बखूबी कर रही है। यह विचार मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने स्थानीय एनएच 3 में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क के बुद्ध विहार सामुदायिक केंद्र में संचालित डॉक्टर बी आर अंबेडकर एजुकेशन सोसाइटी (रजि.) के तत्वाधान में आयोजित भारत रतन बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर  के 126 वीं जयंती समारोह को मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित करते हुए प्रकट किए समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बौद्धिक प्रमुख श्री गंगा शंकर मिश्र ने की। समारोह में भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता पदम श्री डॉक्टर ब्रह्मदत्त दिल्ली उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता बृजभूषण सोलंकी मिर्जापुर के सरपंच एवं पंचायत ताऊ महिपाल आर्य तथा समाजिक समरसता मंच के विभाग प्रभारी राकेश त्यागी विशेष अतिथि के रुप उपस्थित थे।

सीमा त्रिखा ने दीप प्रज्वलित करके समारोह का शुभारंभ किया। श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु की गई राष्ट्रव्यापी मुहिम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को सफल बनाने के लिए अन्य सभी समाज सेवी संत शिक्षण संस्थानों को भी आगे आकर सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। इस संस्थान द्वारा जरूरतमंद महिलाओं को ब्यूटीशन कंप्यूटर तथा सिलाई कढ़ाई इत्यादि का निशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बनाना तथा उनके लिए समुचित रोजगार की व्यवस्था करना निश्चित रूप से उपयोगी योजना की सफलता की दिशा में उठाया जा रहा सार्थक कदम है।  

उन्होंने संस्थान के चेयरमैन ओपी धामा द्वारा उनके समक्ष रखी गई आदर्श कॉलोनी से प्याली फैक्ट्री चौक तक जाने वाले मार्ग का नाम डॉक्टर बी आर आंबेडकर मार्ग रखने आदर्श कॉलोनी वह जीवन नगर चौक पर बुद्ध विहार चौक के नाम से साइन बोर्ड लगवाने डॉ आंबेडकर पार्क में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब की मूर्ति लगवाने बुद्ध विहार सामुदायिक केंद्र की मरम्मत करवाने के साथ-साथ प्रांगण में 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था का हाल बनवाने तथा बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 22 वर्ग गज की जमीन अनुसूचित वर्ग के हितार्थ आवंटित करवाने जैसी मांगों को शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन दिया और अपने स्वेच्छिक कोष से संस्था को 3 लाख रूपये अनुदान देने की भी घोषणा की।

 संस्था के चेयरमैन ओपी धामा ने मुख्य अतिथि में गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करने उपरांत उक्त मांगे रखी ओपी धामा ने कहा कि संस्था द्वारा लगभग 100 से अधिक महिलाएं एवं युवतियों जो साधनविहीन परिवारों से ताल्लुक रखती हैं को निशुल्क प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाया जा रहा है जिनकी संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है जिनके लिए संस्था द्वारा भविष्य में अनेकों रोजगारपरक परियोजनाओं को क्रियान्वन करने का लक्ष्य रखा गया है समारोह के दौरान गंगा शंकर मिश्र डॉक्टर ब्रह्मदत्त व महिपाल आर्य ने संबोधित करते हुए अपने विचार रखे इस अवसर पर समारोह की मुख्य कार्यक्रम संयोजिका निर्मल धामा मधु सिंह एसडीओ अजीत सिंह कैप्टन सुनील कुमार प्रह्लाद गौतम मुकेश डागर राजेंद्र प्रसाद राजेश अहलावत एनएस चौहान महेश्वर सिंह दीपक अग्रवाल सहित अनेको गणमान्य विशेष रूप से उपस्थित थे।
Share This News

0 comments: