फरीदाबाद 18 मई(National24news.com) हुडा प्रशासक (मुख्यालय) आर एस वर्मा ने कहा है कि २७ वर्ष से बाट जोह रहे सैक्टर-3 के 36 वर्गगज प्लॉट धारकों को 31 मई तक अलॉटमेंट लैटर दे दिए जाएंगे। उन्होंने यह आश्वासन सैक्टर-3 रैजीडेन्ट वैलफेयर फैडरेशन के साथ कल हुडा मुख्यालय में हुई बातचीत में फैडरेशन के शिष्टमंडल को दिया। उन्होंने कहा कि दो दिन के भीतर अलॉटमेंट लैटर सम्बंधी फाईल मुख्य प्रशासक कार्यालय से निकाल दी जाएगी और माननीय मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद अलॉटमेंट लैटर जारी करने के निर्देश हुडा प्रशासक फरीदाबाद को दे दिए जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए सैक्टर-3 रैजीडेन्ट वैलफेयर फैडरेशन के प्रधान सुभाष लाम्बा, सचिव रतनलाल राणा, वरिष्ठ उपप्रधान राजेन्द्र सिंह भाटी, जयवीर भाटी, जाकिर हुसैन, धरनीधर व सुरेन्द्र सिंह आदि ने बताया कि कल विगत 27 वर्षों से अलॉटमेंट लैटर की बाट जोह रहे सैक्टर-3 के नागरिकों ने मुख्य प्रशासक हुडा कार्यालय का घेराव किया और हुडा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों के आक्रामक तेवरों को देखते हुए हुडा प्रशासक, मुख्यालय को प्रदर्शनकारियों के बीच आने पर मजबूर होना पड़ा।
जिसके बाद मुख्य प्रशासक व फैडरेशन के प्रतिनिधियों के बीच हुई बातचीत में प्रशासक ने आश्वासन दिया कि 31 मई तक अलॉटमेंट लैटर देने की माननीय मुख्यमंत्री से स्वीकृति लेने के बाद अलॉटमेंट लैटर दे दिए जाएंगे। फैडरेशन के प्रधान सुभाष लाम्बा ने चेतावनी दी कि अगर एक महीने के अंदर अलॉटमेंट लैटर नहीं दिए गए तो, सैक्टर-3 के नागरिक हुडा मुख्यालय, पंचकुला व प्रशासक, फरीदाबाद कार्यालय पर अनिश्चितकालीन आन्दोलन शुरू करने पर मजबूर होंगे।
फैडरेशन के प्रधान सुभाष लाम्बा व सचिव रतनलाल राणा ने बताया की 1990,91,92 मे हुडा प्रशासन ने शहर के अलग अलग जगहो से झुग्गीवासियों को उठाकर सैक्टर तीन मे 36 वर्ग गज के प्लाट दिए थे। हुडा अथॉरिटी की 40 वीं मीटिंग के निर्णय ह्यह्यके तहत यह प्लाट दिए गये थे, लेकिन कुछ को अलॉटमेन्ट पत्र उसी समय दे दिए थे और 682 लोगों को नही दिए थे । जब से लेकर नागरिक अलॉटमेन्ट पत्र मिलने की बाट जोह रहे है, उनकी आँखें पथरा गई है, लेकिन अभी तक उनको लेटर नही मिले। उन्होने बताया कि फैडरेशन पिछले 7-8 वर्षो से इसके लिए आन्दोलन चलाए हुए है। सैक्टर 12 हुडा दफ्तर पर 12 दिन धरना प्रदर्शन करने के बाद प्रशासक ने मुख्य प्रशासक को अलॉटमेन्ट लेटर देने की अनुमति मांगी थी,
जिस पर कई ऐतराज़ लगा दिए गए। फैडरेशन ने सीएम विंडो पर शिकायत लगाई व माननीय मुख्यमंत्री से मिल कर मामले को उठाया। उन्होने बताया की 6 जनवरी, 2017 से अलॉटमेन्ट पत्र देने की स्वीकृति देने की फाईल सीए हूडा, पंचकूला की टेबल पर लम्बित है, जिसके कारण नागरिको को आज प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा। मजेदार बात यह है की अलॉटमेन्ट पत्र देने पर हुडा को एक पेसा भी नही खर्च करना पड़ेगा, क्योंकि हुडा ने पहले ही सीवर, पानी, सडक़, पार्क, स्ट्रीट लाइट आदि सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई हुई हंै और नागरिक हुडा द्वारा तय की गई राशि को जमा करवाने के लिए भी तैयार हैं।
0 comments: