चंडीगढ़:2मई(National24news.com)हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में हर 10 किलोमीटर के दायरे में कम से कम एक कालेज अवश्य खोलेगी। इसके लिए उच्चतर शिक्षा विभाग को मैपिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
शर्मा ने बताया कि हरियाणा में उच्चत्तर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गुरु रविदास जयंती के अवसर पर 10 फरवरी 2017 को एक साथ 13 जिलों के विभिन्न स्थानों पर महिला महाविद्यालयों सहित 21 राजकीय महाविद्यालयों के भवनों की आधारशिला रखी थी। इन भवनों के निर्माण पर लगभग 276 करोड़ रुपये की लागत आएगी और ये भवन दिव्यांग मैत्री होंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि आईटी टूल्स का उपयोग करके एक ही स्थान से एक ही समय पर इतनी अधिक संख्या में महाविद्यालयों की आधारशिलाएं रखी गई।
उन्होंने कहा कि इन महाविद्यालयों के खुलने से समाज के सभी वर्गों के विद्यार्थियों को लाभ होगा और ये महाविद्यालय प्रदेश में उच्चत्तर शिक्षा के लिए एक मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को गुणवत्तापरक उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, प्राईमरी शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ छोटे-छोटे कारोबार हेतु कुशल बनाने के लिए नया रोड मैप तैयार कर रही है, ताकि युवाओं के हुनर को तराश कर उन्हें रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मुहैया करवाएं जा सके। युवाओं को अपनी शिक्षा पूरी करने के उपरांत उन्हें रोजगार योग्य बनाने के लिए राज्य सरकार हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत कौशल प्रशिक्षण भी प्रदान कर रही है और इसके लिए जिला पलवल में एक कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है।
शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार लड़कियों की शिक्षा पर विशेष जोर दे रही है। गांव से लेकर लड़कियों के संस्थानों तक रोडवेज की बसें मुफ्त चलाई जा रही हैं। लड़कियों के लिए अनेक राजकीय महाविद्यालयों के खुलने से ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ जैसे महत्वकांक्षी कार्यक्रम को बढ़ावा मिलेगा।
0 comments: