फरीदाबाद 12 अप्रैल(National24News.com) आगामी 15 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचनद सेना पंजाबी सभा द्वारा फरीदाबाद के नगर निगम सभागार में बैसाखी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय पंचनद स्मारक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्वनी चोपड़ा, कार्यकारिणी अध्यक्ष डा. राम आहूजा, अखिल भारतीय पंचनद सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लवकेश टुटेजा, केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर, मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, विधायक विपुल गोयल, महापौर सुमन बाला, पार्षद स. जसंवत सिंह, धनेश अदलक्खा, मनोज नासवा, सुभाष आहूजा एवं हिन्दूस्तान के मशहूर पंजाबी गायक शंकर साहनी मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को लेकर पंजाबी सभा की एक आवश्यक बैठक सैक्टर 16 में आयोजित की गयी। इस बैठक में मुख्य रूप से सरपरस्त विष्णू सूद, जीवन छाबडा, चुन्नी लाल चोपड़ा, दिनेश छाबडा, चेयरमैन प्रेम दीवान, युवा चेयरमेन विजय कंठा, जिलाध्यक्ष, टोनी पहलवान, सरबजीत सिंह, प्रशांत बिंद्रा, कृष्ण आर्य, देवेन सैनी, प्रदीप सेठी, महासचिव स. कुलदीप सिंह साहनी, नारायण धवन, विनय लाम्बा, जयराम गुलाटी, पुरूषोत्तम ग्रोवर, महेश कथूरिया, प्रवीण गेरा सहित अन्य पंजाबी समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सरपरस्त विष्णू सूद, जीवन छाबडा, चुन्नी लाल चोपड़ा, दिनेश छाबडा ने अपने अपने सम्बोधन में सभा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सफल बनाने के लिए सभी से अपील की।
बैठक को सम्बोधित करते हुए पंजाबी सभा के चेयरमेन प्रेम दीवान युवा चेयरमैन विजय कंठा व जिलाध्यक्ष टोनी पहलवान ने कहा कि इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है एवं कार्यक्रम की सफलता में पंजाबी सभा के सभी पदाधिकारी अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य पंजाबी समाज को एकजुट करना एवं समाज को आगे बढ़ाने के लिए किया गया है। इस अवसर पर हम सभी को अधिक से अधिक संख्या में पंजाबी समाज के लोगों को इस समारोह में लाना है ताकि हम सभी आपस में मिलकर एक दूसरे के सुखदुख में भागीदारी निभाये और पंजाबी सभा को और मजबूत बनाये।
इस मौके पर सरबजीत सिंह, प्रशांत बिंद्रा, कृष्ण आर्य, देवेन सैनी, प्रदीप सेठी, प्रेम दीवान, विष्णू सूद, चुन्नी लाल, जीवन छाबड़ा, नारायण धवन, विनय लाम्बा, दिनेश छाबडा, विजय कंठा, जयराम गुलाटी, पुरूषोत्तम ग्रोवर, महेश कथूरिया, प्रवीण गेरा आदि उपस्थित थे।
0 comments: