Wednesday, 19 April 2017

क्राईम ब्रांच बडखल ने 4 आरोपियों को गिरफतार कर सुलझाई वाहन चोरी की 3 वारदात


फरीदाबाद : 19अप्रैल(National24News.com)  पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर क्राईम ब्रांच बडखल प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार व उनकी टीम ने 4 आरोपियों को गिरफतार कर उनसे वाहन चोरी की तीन वारदात सुलझाई है।
गिरफतार किये गये आरोपियों का ब्यौराः-
1. हाकम पुत्र शेर मौहम्मद निवासी गांव बाबला जिला नूहुॅ मेवात।
2. सलीम उर्फ चिप्पा पुत्र आश मौ0 निवासी बाबला जिला नूहुॅ मेवात।
3. अमीर पुत्र सौरभ निवासी गांव बाबला जिला नूहुॅ मेवात।
4. आविद पुत्र शेर मौहम्मद निवासी बाबला जिला मेवात।

प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक विमल ने बताया कि उपरोक्त आरोपियो को फरीदाबाद के एरिया से गिरफतार किया गया है। आरोपियो से थाना सूरजकुण्ड, सै0 31 व एस.जी.एम नगर की तीन वाहन चोरी की वारदात सुलझाई गई है।

उन्होने बताया कि आरोपियो को गिरफतार कर उनको तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था जो आरोपियो ने बताया कि वो रात के समय फरीदाबाद आते थें और सूनशान जगह पर खडे वाहन को चोरी कर ले जाते थें।

चोरी किये गये वाहनो को आरोपी हाकम के भाई पटवारी को बेचते थें। जो आरोपी हाकम के भाई पटवारी की गिरफतारी अभी बकाया है। उपरोक्त आरोपीयान जुवा खेलने के भी शोकिन है।

पकडे गये आरोपियो से एक सैन्ट्रों कार, एक मोटर साइकिल, एक स्टपनी बरामद कर ली गई है।
Share This News

Author:

0 comments: