Sunday 30 December 2018

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद पुलिस को दी 384 आवास की सौगात

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद पुलिस को दी 384 आवास की सौगात

फरीदाबाद, 31 दिसंबर -फरीदाबाद में मेगा पुलिस हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के बाद सभा को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री जी, ने कहा कि एएसआई, एसआई और इंस्पेक्टरों सहित एनजीओज़ को 4000 रुपये वर्दी भत्ता दिया जाएगा। कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को 3000 रुपये वर्दी भत्ते के रुप में प्रदान किये जाएगे। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को मोबाइल सुविधा प्रदान करने के लिए पुलिस विभाग में कॉलर्स यूजर ग्रुप (सीयूजी) बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि यह सीयूजी नंबर सभी को दिया जाएगा और बिल का भुगतान पुलिस विभाग करेगा। इसके अतिरिक्त, सेवानिवृत्ति के छह महीने पहले एग्जम्पटी सब-इंस्पेक्टर (ईएसआई) को आनरेरी इंस्पेक्टर बनाया जाएगा।


            उन्होंने पुलिसकर्मियों की दी जाने वाली राशन मनी 600 रुपये से बढाकर 1000 रुपये प्रति माह करने की घोषणा की। उन्होने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों के शिशुओं व छोटे बच्चों की देखभाल के लिए क्रेच की व्यवस्था की जाएगी और महिला पुलिसकर्मियों के लिए कार्यालयों में, जहां जरुरत होगी चेंजिंग रूम की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा, साल के मध्य में स्थानांतरण के मामले में, पुलिस कर्मी 31 मार्च तक अपने पूर्ववर्ती जिले या नए स्थान का मकान किराया भत्ता क्लेम सकता है।


          उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए अतिरिक्त आवास के निर्माण के लिए हुडको के माध्यम से पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन को 1050 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड प्रदान करने की भी घोषणा की। उन्होने कहा कि इससे पुलिस आवास की संतुष्टि का स्तर और बढ़ेगा। इससे पहले, निगम को 550 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई थी जिसके द्वारा विभिन्न जिलों में 3060 घरों का निर्माण विभिन्न स्तर पर जारी है।


             इसके अतिरिक्त हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पुलिस कर्मियों को नए साल का तोहफा देते हुए उनके कल्याण के लिए सरकार द्वारा दी जा रही मैचिंग ग्रांट की राशि 4 करोड रुपये से बढाकर 6 करोड रुपये प्रतिवर्ष करने सहित कई अन्य घोषणाएं भी की। 


  श्री मनोहर लाल ने कहा कि पुलिस विभाग में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।


         इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लगभग 65 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 384 घरों को पुलिस कर्मियों को समर्पित किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपनी कार्यशैली और व्यवहार में और सुधार लाने का आग्रह किया ताकि हरियाणा पुलिस को देश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस बल बनाया जा सके । उन्होंने कहा कि अगले साल पुलिस विभाग में लगभग 7000 और पदों पर भर्ती की जाएगी।

  इस अवसर पर बोलते हुए, अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह, श्री एस.एस. प्रसाद ने मुख्यमंत्री को एक ही दिन में इस तरह के मेगा पुलिस आवास परिसर को पुलिसकर्मियों को समर्पित करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने स्मार्ट पुलिसिंग पर भी बल दिया।


  इससे पहले, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), श्री बी.एस. संधू एवं श्रीमान पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि इन 384 घरों का निर्माण हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के माध्यम से लगभग 65 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। श्री संधू ने राज्य पुलिस बल में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस साल हुई 4225 सिपाहियों की भर्ती में लगभग 2600 पुलिसकर्मी या तो स्नातकोत्तर या स्नातक हैं।


  डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से वर्ष 2019 में जनता के साथ बेहतर व्यवहार करने का भी आग्रह किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों के हित में कल्याणकारी निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी किया।

  हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, श्री परमिंदर राय ने इस अवसर पर धन्यवाद भाषण प्रस्तुत किया।


श्रीमान पुलिस आयुक्त ने माननीय श्री मनोहर लाल खटटर, पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री बी.एस. संधू एवं कार्यक्रम में पधारे अन्य गण मान्य व्यक्त्यिों धन्यवाद किया।


इस अवसर पर कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़, उद्योग मंत्री, श्री विपुल गोयल, विधायक सीमा त्रिखा, नागेंद्र भड़ाना, मूलचंद शर्मा और टेक चंद शर्मा, महानिदेशक पुलिस (मुख्यालय) श्री केके मिश्रा, महानिदेशक (अपराध) श्री पी.के. अग्रवाल, एडीजीपी (कानून व्यवस्था) मोहम्मद अकील, पुलिस आयुक्त श्री संजय कुमार सहित पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के समापन पर रंगारंग प्रस्तुति, फिल्म निर्माता-निर्देशक श्रेयस गुप्ता ने जीते सर्वाधिक अवार्ड

इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के समापन पर रंगारंग प्रस्तुति, फिल्म निर्माता-निर्देशक श्रेयस गुप्ता ने जीते सर्वाधिक अवार्ड

फरीदाबाद, 31 दिसम्बर।  इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल 2018 के अवार्ड समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड ''अद्वैता'' को 1 लाख नकद,सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी से निर्देशक मुनवर राणा को सम्मानित किया गया। इसके अलावा बेस्ट एक्टर मुकेश लखता,बेस्ट एक्ट्रेस स्तुति त्रिवेदी, बाल कलाकार सिया बिन्द्राणी को अवार्ड से सम्मानित किया गया।  मुख्य अथिति के रूप  में उद्योग मंत्री विपुल गोयल और हरियाणवी सुपर स्टार अभिनेता उत्तर कुमार, टीवी एक्टर राहुल वर्मा, को स्मृति चिन्ह एवं विजेताओं को नकद पुरुस्कार एवं ट्राफी प्रदान की। अवार्ड के लिए चयनित शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, एनीमेशन फिल्म तथा म्युजिक वीडियो शामिल थी। 

नगर निगम सभागार में एनजीएफ कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी, पलवल द्वारा आयोजित इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल 2018 में उद्योग मंत्री विपुल गोयल बतौर मुख्य अथिति पहुंचे।श्री गोयल ने कहा कि फरीदाबाद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार  ने भी फिल्म नीति बनाकर अच्छी शुरुआत कर दी है। फिल्म नीति के अनुसार जो भी हरियाणा की संस्कृति को बढ़ावा देने वाली फिल्म बनाएगा उसे हरियाणा सरकार द्वारा 2.5 करोड़ की अनुदान राशि दी जाएगी। उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल ने फरीदाबाद में फिल्म के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस उल्लेखनीय समारोह के लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं। ऐसे आयोजनों से शहर के युवाओं की प्रतिभा को बेहतर मंच मिलता है।देश व प्रदेश की सरकार फरीदाबाद को फिर से उसी गौरवशाली मुकाम पर पहुंचाएगी जिसके लिए फरीदाबाद जाना जाता था। विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरुस्कार, सर्टिफिकेट एवं ट्राफी प्रदान की। समारोह का संचालन एमटीवी की एंकर रूबी और नमिता राकेश ने किया। 

फेस्टिवल की शुरुआत गणेश वंदना द्वारा की गई। उसके उपरांत पारुल द्वारा गजल  मौहब्बत करने वाले कम न होंगे, हरियाणवी पॉप सिंगर अक्की आर्यन द्वारा छोरी तू है बड़ी बिंदास की प्रस्तुति ने समां बांध दिया। एनजीएफ कॉलेज के छात्रों द्वारा प्रस्तुत फैशंस शोस ने फिल्म फेस्टिवल में चार चांद लगा दिए। शहर की उभरती हुई गायिका चारवी चावला और अनिशा अरोड़ा की सुरीली प्रस्तुति और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ने फिल्म फेस्टिवल को इंद्रधनुषी रंगो से सराबोर कर दिया। 

निर्देशक मुनवर राणा की फिल्म 'अद्वैता' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड दिया गया। हरियाणवी फिल्म ''रिगरेट'' गायक पूर्ण परदेशी के पंजाबी म्यूजिकल वीडियो ''गुनाह'' को प्रथम पुरुस्कार,पुष्पराज गुंजन के भोजपुरी म्यूजिकल वीडियो को प्रथम, सोनोटक कंपनी की हरियाणवी म्यूजिकल वीडियो ''राम की सूं ''को प्रथम, हिंदी म्यूजिकल वीडियो ''इबादतों का सिला'' को प्रथम, श्रीमाली की अंग्रेजी फिल्म ''मिलानी'' को सर्वश्रेष्ठ इंग्लिश फिल्म का अवार्ड दिया गया। बेस्ट एडिटिंग मनवर राणा, साउंड डिजाईन जोश फ्रैंकली,बेस्ट साइलेंट फिल्म ''किस ऑफ़ लाइफ'' बेस्ट डॉक्यूमैंट्री ''एवोलुअशन ऑफ़ होमयोपैथी'' बेस्ट तमिल फिल्म ''93 नॉट आउट'' निर्माता-निर्देशक श्रेयस गुप्ता और मुनवर राणा ने सवार्धिक अवार्ड जीते। इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के महानिदेशक मुकेश गंभीर और निदेशक चंदन मेहता ने सभी  का स्वागत किया। चंदन मेहता ने बताया किअवार्ड के लिए चयनित की गई शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, एनीमेशन फिल्म तथा म्युजिक वीडियो की स्क्रीनिंग में ज्यूरी के रूप में निर्देशक माइक बैरी, फिल्म निर्देशक जतिन्द्र शर्मा, जाने-माने कार्टूनिस्ट उदय शंकर तथा फिल्म निर्देशक संजीव शुक्ला की भूमिका सराहनीय रही। इस अवसर प्रमुख कलाकारों में उत्तर कुमार, पवन नागपाल, टी वी आर्टिस्ट राहुल वर्मा, रूमा नैना घोष, हरभजन भट्ठी,रूबी माली, कविता वाक्सी,रूपचंद, शमीम आलम, दिनेश सहगल व समीर पंवार को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के निदेशक के चंदन मेहता ने सभी दर्शकों का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप एनजीएफ के सीईओ अश्वनी प्रभाकर, डॉ शरद कौशिक,वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर, उद्योगपति श्याम सुंदर कपूर,एस सी सचदेवा, जगजीत सिंह बांगा, अमरजीत चावला,एम एल गोयल, अजय जुनेजा, एम एम कथूरिया, अजय गर्ग,एन के गर्ग, रूपचंद,चांदना कपूर, पूनम सिंघल,मदन लाल आजाद सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने फरीदाबाद को 700 करोड़ की घोषणाएं की

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने फरीदाबाद को 700 करोड़ की घोषणाएं की

फरीदाबाद, 31 दिसंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि फरीदाबाद औद्योगिक नगरी के पुराने स्वरूप को फिर से बहाल किया जा रहा है। करीब 700 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं पर आगामी एक माह में काम शुरू हो जाएगा। 

मुख्यमंत्री रविवार को सेक्टर-12 के हुडा ग्राउंड में फरीदाबाद से विधायक व उद्योग मंत्री हरियाणा विपुल गोयल द्वारा आयोजित शंखनाद रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली में उमड़े भारी जनसमूह से मुख्यमंत्री व उद्योग मंत्री भी गदगद नजर आए। इस रैली का शंखनाद भी शंख की ध्वनि के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम के आधुनिकीकरण व सौंदर्यकरण की 115 करोड़ रुपए की परियोजना का भी शिलान्यास किया तथा फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 50 करोड़ रुपये, सेक्टर-12 में बहुमंजिला पार्किंग व खेल स्टेडियम में स्वींमिंग पुल के लिए 47 करोड़ रुपये तथा फरीदाबाद व गुरुग्राम महानगरों के बीच मैट्रो लाइन बिछाने की भी घोषणाएं की। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि फरीदाबाद की पहचान औद्योगिक नगरी के रूप में रही है। पिछली सरकारों ने इस औद्योगिक नगरी की बहुत अनदेखी की, लेकिन वर्तमान प्रदेश सरकार ने इस औद्योगिक नगरी के पुराने स्वरूप को बहाल करने का प्रयास किया है। फरीदाबाद का वर्ष-2031 का जो विकास प्लान तैयार किया गया है, इसके तहत इस नगरी में 143 सेक्टर विकसित किए जाएंगे, जोकि गुरुग्राम के 115 सेक्टर से काफी अधिक हैं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। इस योजना के तहत 160 करोड़ रुपये की लागत से शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि शहर की सुरक्षा सुनिश्चित रह सके। शहर की सभी सडक़ों का 245 करोड़ रुपये की लागत से सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है। शहर की बिजली की तार भी भूमिगत की जाएंगी, जिसपर 150 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। बडख़ल सडक़ को 42 करोड़ रुपये की लागत से चौड़ा करने का कार्य किया जाएगा। 

इसी प्रकार नोएडा से सडक़ कनैक्टिवीटी सरल बनाने के लिए यमुना नदी पर गांव मंझावली के पास पुल का निर्माण किया जा रहा है, जिसके बनने से नोएडा का सफर महज 15 मिनट का हो जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद में पुलिस रिहायशी परिसर में 65 करोड़ रुपये की लागत से 384 मकान बनाए गए हैं। फरीदाबाद-दिल्ली मैट्रो लाइन का मुजेसर से बल्लभगढ़ तक 580 करोड़ रुपये की लागत से विस्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के विकास के लिए जब भी कोई नई मांग उनके सामने आएगी, उसे तुरंत पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उद्योग मंत्री की मोबाइल एप भी लॉच की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी को कम करने के लिए युवाओं को हुनरमंद बनाया जाएगा, जिसके लिए दुधौला में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय बनाया जा रहा है। इसी प्रकार उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को घरेलू गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं तथा 25 जनवरी 2019 के बाद प्रदेश में ऐसा कोई परिवार नहीं बचेगा, जिसके पास घरेलू गैस कनैक्शन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने चार साल के कार्यकाल में व्यवस्था परिवर्तन पर कार्य किया है। आज लोगों को घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो गया है। अभी हाल ही में प्रदेश में पांच नगर निगमों के चुनाव हुए, जहां लोगों ने प्रदेश सरकार की नीतियों पर मोहर लगाते हुए भाजपा के उम्मीदवार विजयी बनाए। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में विपक्ष नाम की चीज नहीं हैं और सभी पार्टियां में दलदल की तरह बन चुकी हैं। जनता भी उनके झूठे वायदों को पहचान गई है। 

शंखनाद रैली के आयोजक व उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री हरियाणा विपुल गोयल ने कहा कि इस रैली से मुख्यमंत्री वर्ष 2019 का शंखनाद कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश विकास की गति पर दौड़ रहा है। आज इस रैली में भारी संख्या में किसान, व्यापारी, खिलाड़ी, महिलाओं व युवाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया है। मुख्यमंत्री ने हरियाणा में नई उद्योग नीति बनाई, जिसके कारण इज ऑफ डुईंग बिजनेस में प्रदेश देश में चौदहवें स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। फरीदाबाद एक बड़ा औद्योगिक हब है। पाकिस्तान की धरती पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान भारतीय सेना के जवानों ने जो बुलेटप्रुफ जैकेट पहनी थी, वह जैकेट फरीदाबाद में ही बनी थी। इसरो द्वारा अंतरिक्ष में जो मंगलयान उपग्रह छोड़े गए थे, उसके अधिकतम पाट्ïर्स इसी नगरी में तैयार हुए थे। उन्होंने कहा कि राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम के आधुनिकीकरण व सौंदर्यकरण का आज मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया है, जिसका कार्य आगामी एक वर्ष में पूरा हो जाएगा। इसके बाद इस स्टेडियम में अंतर्राष्टï्रीय स्तर के क्रिकेट मैच होंगे तथा फरीदाबाद विश्व के नक्शे पर चमकना शुरू हो जाएगा। करीब 22.5 एकड़ में बने इस स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 25 हजार से बढक़र 40 हजार हो जाएगी। 

उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने किसानों की दशा व दिशा सुधारने का कार्य किया। किसानों के लाभ के लिए फसल बीमा योजना व भावांतर भरपाई जैसी योजनाएं शुरू की हैं। आज गऊ माता की रक्षा व सुरक्षा की योजना भी सरकार ने बनाई है। 

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि सरकार ने किसानों, ग्रामीणों के लिए अनेक योजनाएं बनाई है। स्वच्छता योजना में हरियाणा का ग्रामीण क्षेत्र प्रथम स्थान पर रहा है। आज किसानों को लॉटरी के माध्यम से ट्रेक्टर व मोटरसाइकिल वितरित की जा रही हैं। आगामी वर्ष 2019 में 22 जिलों में प्रत्येक जिला को 4 ट्रेक्टर के हिसाब से 88 ट्रेक्टर किसानों को दिए जाएंगे तथा आढ़तियों व मार्किट कमेटी के कर्मचारियों को भी ईनाम दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में खप्त को देखते हुए यहां पर दूध, फल, सब्जी, व फूलों की मंडी विकसित की जा रही हैं, ताकि किसानों को अच्छी आमदनी मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 6 हजार 50

Wednesday 26 December 2018

गुरू गोबिन्द सिंह के प्रकोशोत्सव से पूर्व गुरूद्वारा सुखमनी भवन से प्रभात फेरी का आयोजन

गुरू गोबिन्द सिंह के प्रकोशोत्सव से पूर्व गुरूद्वारा सुखमनी भवन से प्रभात फेरी का आयोजन

फरीदाबाद, 26 दिसम्बर।  गुरू गोबिन्द सिंह के प्रकोशोत्सव से पूर्व गुरूद्वारा सुखमनी भवन सैक्टर 16 फरीदाबाद से प्रभात फेरी का आयोजन प्रात: किया गया जिसमें सैकड़ों श्रृद्धालुओं ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। प्रभारत फेरी में मुख्य रूप से गुरूद्वारा के प्रधान कैप्टन चरण सिंह जौहर,  सचिव अवतार सिंह पसरीचा, स. नरेन्द्र सिंह साहनी, जीवन छाबडा, दिनेश छाबडा, स. इन्द्र सिह साहनी, शरणजीत कौर, महेन्द्र कौर, मंजीत कौर, रश्मीन चडडा, नीरूू अरोडा, सबल कौर, अमरप्रीत कौर, अमरजीत सिंह, अरूण वालिया, बलबीर कौर, सुशील भ्याना, अनिल अरोडा सहित समाजसेवी टैकचंद नन्द्राजोग, कुलदीप साहनी, तजेन्द्र सिंह चड्डा, सुरेन्द्र सिंह सांगा, सरबजीत सिंह चौहान, राजीव खेेडा सहित महिलाओं, पुरूषों, युवाओं व बच्चो ने भी बढ़चढ कर हिस्सा लिया।

इस मौके पर प्रभात फेरी में उपस्थित संगत को परमजीत सिह व साथीगण ने शब्द कीर्तन से विभोर किया और कहाकि गुरू गोबिन्द सिंह सच्चाई, ईमानदारी की मिसाल थे और उन्होंने सदैव सच्चाई पर चलने का संदेश जन जन को दिया और अगर हम सभी सच्चाई, ईमानदारी से किसी कार्य को करेंगे तो अवश्य ही एक सफल व्यक्ति बन सकते है। 

इस अवसर पर गुरूद्वारा के प्रधान कैप्टन चरणजीत सिंह जौहर व सचिव अवतार सिंह पसरीचा ने भी संयुक्त रूप से संगत को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुरू की अरदास करने से सभी के दुख दर्द दूर हो जाते है। उन्होंने कहा कि हम सभी को दूसरों की मदद करनी चाहिए और सेवाभाव से हर कार्य को करना चाहिए।

इस मौके पर टेकचंद नन्द्राजोग व स. कुलदीप साहनी ने भी संयुक्त रूप से कहा कि धार्मिक आयोजनों में हम सभी को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे जीवन को सफलता व उन्नति मिलती है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में अवश्य ही प्रभु भक्ति के लिए समय निकालना चाहिए और प्रात: हम सभी को इस तरह की प्रभातफेरी में हिस्सा लेकर अपने तन, मन को स्वस्थ रखने का भी काफी अच्छा अवसर मिलता है। इस प्रभु भक्ति के लिए प्रेरित करना चाहिए क्योकि प्रभु की भक्ति में वो शक्ति है जो कि हमारे सभी दुख दर्द दूर कर देती है। 


पूर्व मंत्री स्व0 पंडित शिवचरण लाल शर्मा मैमोरियल ; राॅयल चैलेंजर जीवन नगर ने 127 रन से मैच जीता

पूर्व मंत्री स्व0 पंडित शिवचरण लाल शर्मा मैमोरियल ; राॅयल चैलेंजर जीवन नगर ने 127 रन से मैच जीता

फरीदाबाद, 26 दिसम्बर। पूर्व मंत्री स्व0 पंडित शिवचरण लाल शर्मा मैमोरियल के द्वारा हो रहे क्रिकेट टूर्नामेन्ट में फरीदाबाद हीरोज डबुआ कालोनी तथा राॅयल चैलेंजर जीवन नगर की टीम ने 20 ओवर में 199 रन बनाए और फरीदाबाद हीरोज डबुआ कालोनी ने 20 ओवर में 72 रन बनाएं। राॅयल चैलेंजर जीवन नगर ने 127 रन से फरीदाबाद हीरोज डबुआ कालोनी को हराकर जीत हासिल की। पूर्व मंत्री के सुपुत्र मुनेष शर्मा ने  मैन आॅफ द मैच का खिताब दीपक खन्ना को देकर सम्मानित किया और टूर्नामेंट के आर्गेनाइजर  हरवीर मावी और जाहिद खान की भी प्रषंसा की।

इस मौके पर मुनेष शर्मा ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं प्रेरणा स्त्रोत स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा जी की याद में रविवार को 23 दिसंबर 2018 से इस टूर्नामेंट का उदघाटन मंत्री जी पत्नी श्रीमति माया शर्मा द्वारा किया गया जो कि 3 फरवरी 2019 तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में एनआईटी-86 के अन्तर्गत गांव पावटा, धौज, मौहताबाद, नंगला गुजरान, डबुआ कालोनी, जवाहर कालोनी, पर्वतीय कालोनी, संजय कालोनी, नंगला एंक्लेव, जीवन नगर गौंच्छी, सेक्टर-55, राजीव कालोनी से आई 32 टीमों हिस्सा ले रही है। इस अवसर पर उन्होंने विजेता खिलाडियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि 3 फरवरी 2019 तक चलने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट  में नियम व शर्तों के अनुसार किसी भी खिलाड़ी से  एन्ट्री फीस नहीं ली जा रही है। सभी टीमें सिर्फ एनआईटी विधानसभा-86 की ही है। 

प्रत्येक टीम द्वारा 15 खिलाडिय़ों का आधार कार्ड टूर्नामैन्ट कमेटी के पास जमा करवा दिया गया है। सभी मैच लैदर की बॉल से मैट पर खेले जाएंगे।  सभी मैच 20-20 ओवरों के होंगे। एलबीडब्ल्यू आउट नहीं माना जायेगा। अंपायर का फैसला अन्तिम व मान्य होगा। ने इस मौके पर कन्हैया लाल वशिष्ठ, मदनलाल शर्मा, सुरेश पंड़ित जी, सुरेन्द्र अहलावत,, राजन कौशिाक, गोविन्द ठाकुर, दयाचंद मास्टर जी, रामरेखा यादव, तुलाराम शास्त्री, रामलखन कुशवाहा, कपिल डाबर, संदीप शर्मा, वरूण पंडित, राजीव चैहान, राहुल भारद्वाज, तेजपाल शर्मा, उमेश कुंडु, राजेश नागर, बीरू मवई, किशन कटारिया, रमेश छोकर, सीताराम अवतार सिंह, पंकज शर्मा, मोनू अरोड़ा, मोहित डंग, जीतू कौशिक सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
जीवा स्कूल की पी0 टी0 एम0 में रचनात्मक पाठ्ïयक्रम का प्रदर्शन

जीवा स्कूल की पी0 टी0 एम0 में रचनात्मक पाठ्ïयक्रम का प्रदर्शन

फरीदाबाद 26 दिसंबर।  जीवा पब्लिक स्कूल में छात्रों की सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव कार्य किया जाता है। विद्यालय में प्रतिमाह पाठ्ïयक्रम का विशेष प्रारूप तैयार किया जाता है जिसे छात्र विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से पूर्ण करते हैं। इसी प्रकार छात्र पाठ्ïयक्रम को रचनात्मक एवं रोचक विधि द्वारा सीखते हैं। प्रतिमाह विद्यालय में कक्षा पहली से लेकर नौवीं तक के छात्रों के लिए ‘जीवाकुल’ का आयोजन किया जाता है। इसमें छात्र स्वयं अलग-अलग पाठ्ïयक्रम के विषयों का चुनाव करते हैं एवं विषय के अनुरूप कुछ अति विशेष रचनात्मक व कठिन विषय को अति सरल ढंग से प्रस्तुत करते हें। विशेषकर छात्र विज्ञान के अनेक कठिन विषयों को इसी प्रकार से सीखते व समझते हैं तथा तदुपरांत बड़े सुंदर ढंग से प्रस्तुत भी करते हैं।


इसी श्रृंखला में शनिवार को भी विद्यालय के पी0 टी0 एम0 के दौरान छात्रों ने विज्ञान क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों को दर्शाया। छात्रों ने अनेक उपयोगी प्रोजेक्ट स्वयं बनाये एवं उनका प्रदर्शन भी किया। वहीं छात्रों ने अंग्रेज़ी भाषा का भी वर्किंग मॉडल तैयार किया जो अपने आप में अद्ïभुत था। 

अभिभावक अपने बच्चों द्वारा निर्मित इन प्रोजेक्टस को देखकर अति प्रसन्न हुए। वहीं छात्रों ने भाषा का सुंदर प्रयोग किया और लाईब्रेरी एक्टिविटी के माध्यम से सुंदर, रोचक एवं ज्ञानवर्धक कहानियों को स्वयं निर्माण किया। उन्हें बड़े ही निराले तरीके से प्रस्तुत किया। विद्यालय के आर्ट एड क्राफ्ट की वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया। प्राईमरी की भी तीन गतिविधियों को दर्शाया गया जिसमें टीचिंग टूल्स, क्लास एक्टिविटि एवं लर्निंग एक्सपीरियंस को दर्शाया गया। इसके अलावा विद्यालय के खेलकूद की उपलब्धियों को भी इस दौरान दर्शाया गया व एम्पावरिंग लाइफ थ्रू साईंस (स्पेस) के द्वारा की कई गतिविधियों को दिखाया गया जिसमें रॉकेट लॉचिंग एंड टेलिस्कॉप प्रमुख रहे। अभिभावकों ने छात्रों द्वारा निर्मित सभी प्रोजेक्टस की सराहना की। 

विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया व बच्चों के इन अद्ïभुत प्रयासों व कल्पनाओं की बहुत प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान, प्रशासनिका मुक्ता सचदेव व प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम भी उपस्थित थी।


पलवल क्षेत्र मैं विकास की लहर : विपुल गोयल

पलवल क्षेत्र मैं विकास की लहर : विपुल गोयल

पलवल, 26 दिसंबर। हरियाणा उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पलवल क्षेत्र के विकास की कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। जब विकास की बात आती है तो पलवल जिले में भी प्राथमिकता के आधार पर विकास किया जाता है। श्री विपुल गोयल पलवल विश्राम गृह में ग्राम पंचायतों के सरपंचों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पृथला विधानसभा क्षेत्र से विधायक टेकचंद शर्मा व भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिहं सौरोत भी मौजूद थे।

  उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के विकास को गति प्रदान की जा रही है। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में जब विकास की बात की जाती है तो पलवल जिले का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। पलवल जिले के गांव दुधौला में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें युवाओं को रोजगार परक शिक्षा प्रदान की जाएगी। युवाओं के हाथों  में हुनर आने के बाद उन्हें नौकरियों में अवसर प्राप्त होगें। उन्होंने कहा कि पलवल जिले में नई आईटीआई बनाने तथा पुरानी आईटीआई को अपडेट करने का काम सरकार ने किया है। ताकि पलवल जिले का विकास हो सके। श्री गोयल ने कहा कि पलवल में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एलिवेटिड पुल बनाया जा रहा है। इसके अलावा पलवल जिले को केएमपी व केजीपी की सौगात दी गई है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में केएमपी का निर्माण कार्य बंद पड़ा था लेकिन भाजपा के सत्ता में आते ही यह कार्य अपने हाथों में लेते हुए विकास कार्य को गति प्रदान की और केएमपी व केजीपी एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा किया। उन्होंने कहा कि केएमपी पर पांच नए शहर बसाने के लिए भाजपा सरकार पहल कर रही है। ये शहर 50-50 हेक्टेयर भूमि में बसाए जाएगें जिनमें सभी आधुनिक सुविधाऐं उपलब्ध होगी। पलवल जिले में भाजपा का विधायक नहीं होने के बावजूद भी विकास कार्यो में कोई कसर नहीं छोडी गई है। पूर्व सरकारों में इतना विकास नहीं हुआ जितना वर्तमान सरकार के चार सालों के कार्यकाल में हो गया है। विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद में आगामी 30 दिसंबर को सेक्टर-12 में विकास रैली आयोजित की जाएगी जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल होगें। विकास रैली फरीदाबाद-पलवल  क्षेत्र के विकास को नए आयाम देगी।

इस अवसर पर पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक टेकचंद शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, पलवल ब्लॉक पंचायत समिति के चेयरमैन प्रेमचंद शर्मा, भाजपा महामंत्री पवन अग्रवाल, जयसिंह चौहान सहित अन्य गांवों के पंच-सरपंच तथा गणमान्य लोग मौजूद थे।
राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 26 करोड रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला का उद्घाटन किया

राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 26 करोड रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला का उद्घाटन किया

फरीदाबाद 26 दिसंबर। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज लगभग 26 करोड रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला व उद्घाटन किए। उन्होंने आज महावतपुर से बसंतपुर जाने वाले लगभग 14 किलोमीटर वह 23 फुट चौड़ी सडक़ का शिलान्यास किया यह सडक़ आगामी 1 वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगी और उस पर लगभग 13 करोड रुपए का खर्चा आएगा। इस सडक़ के बनने से  लालपुर, किडावली, ददसिया,  बसंतपुर आदि गांवों को  फायदा मिलेगा। इसी कड़ी में बादशाहपुर से लालपुर जाने वाली 8 किलोमीटर लंबी सडक़ जिस पर 10 करोड़ रुपए खर्च होंगे। केंद्रीय मंत्री ने आज बुढय़िा नाला की आरडी 14000 पर पुल का उद्घाटन किया। जिस पर लगभग तीन करोड़ रुपए की लागत आई है इस पुल की मांग बहुत पुरानी थी जिससे माननीय केंद्रीय मंत्री ने अपने अथक प्रयासों से माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से पुल बनाने की घोषणा 17 अप्रैल 2016 को करवाई  थी। 

यह पुल गांव नचौली से महावतपुर को जोड़ता है इसके लोकार्पण से गांव नचौली, महावतपुर, भसकोला,  लालपुर, भूपानी, राजपुर कला, जसाना आदि गांवों को लाभ होगा। यह  पुल दो लाइन का बनकर तैयार हुआ है ।उन्होंने कहा कि जब से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार बनी है तब से सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य बहुत तीव्र गति से हो रहे  हैं। इसी कड़ी में उन्होंने लगभग ढाई किलो मीटर गवर्मेंट कॉलेज  नचौली से महावतपुर को जाने वाले रोड का उद्घाटन किया। तथा डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से 18 फुट कच्चे रास्ते को पक्का करवाने का शिलान्यास किया। यह कार्य आगामी 30 जनवरी से शुरू हो जाएगा।

केंद्रीय मंत्री  ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार बनते ही कहा था कि हमारी सरकार जनता के बीच में जाकर अपने विकास कार्य व एक-एक पाई का हिसाब जनता को देगी।  उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार आई है। उन्होंने कहा कि साढे 4 सालों में चहुंमुखी विकास कार्य करवाए गए हैं, जिनमें बिजली, पानी, स्वच्छ पेयजल, बिजली सप्लाई, सडक़ों का निर्माण, नए स्कूल, स्कूलों का अपग्रेडेशन करवाना, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय की स्थापना सहित नए पुलों के निर्माण सहित विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। 

इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी, जगत पार्षद, अजय बैसला, कैप्टन ओम प्रकाश भाटी, धर्मवीर सरपंच, रविंद्र त्यागी, पहलाद, रविंद्र नागर, सतपाल नागर, भगत सिंह, रिंकू सरपंच, राजबीर नागर सरपंच, महिपाल आर्य सरपंच, मास्टर सतबीर नागर, बलजीत नागर, सतपाल नागर, राकेश नागर, सुधीर नागर, रामेश्वर, डीआर नागर, भान सिंह सरपंच, कैप्टन ईश्वर, धर्मे सरपंच, राम सिंह नंबरदार, विशेष सरपंच, सुभाष चौहान के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण उपस्थित थे।

Tuesday 25 December 2018

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया अटल लाइब्रेरी का शिलान्यास

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया अटल लाइब्रेरी का शिलान्यास

फरीदाबाद, 25 दिसंबर I पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय अटल वाजपेयी की जयंती पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद के टाउन पार्क में बनने वाली अटल लाइब्रेरी का शिलान्यास किया जो अगले 1 साल में बनकर तैयार हो जाएगी। अटल लाइब्रेरी की लागत 1 करोड़ 85 लाख रूपये होगी और इसमें अटल बिहारी वाजपेयी की सभी रचनाओं के साथ भारतीय संस्कृति से जुड़ी किताबें और ग्रंथ भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

इस मौके पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि यह लाइब्रेरी हरियाणा की जनता और हरियाणा की सरकार की तरफ से अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जैसा व्यक्तित्व राजनीति में और कोई नहीं देखने को मिला है।  उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई का जीवन दर्शन सभी जनप्रतिनिधियों के लिए एक प्रेरणा है क्योंकि उन्होंने राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ हमेशा राजनीति की और सत्ता के लिए कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। 

विपुल गोयल ने कहा कि बीजेपी सरकार अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मना रही है और हरियाणा सरकार ने भी अंत्योदय सरल केंद्र प्रदेश भर में खोलकर वाजपेई के सपनों को पूरा करने की दिशा में एक प्रयास किया है कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के आखरी छोर तक पहुंच सके।  विपुल गोयल ने कहा कि टाउन पार्क में बनने वाली यह लाइब्रेरी उत्तर भारत की सबसे बड़ी लाइब्रेरी होगी । इस मौके पर बीजेपी के कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, पार्षद नरेश नंबरदार, छत्रपाल, विजय शर्मा, वासुदेव अरोड़ा एनके गर्ग, नवल किशोर शर्मा, चौधरी चांद सिंह, वजीर सिंह डागर, वीके शास्त्री, प्रकाशवीर नागर, कुलदीप जय सिंह, सुरेंद्र बबली, राकेश गर्ग अखिलेश और सुरजीत अधाना सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से अपने हाथों में ली है तब से सभी तरफ विकास की लहर : कृष्ण पाल गुर्जर

देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से अपने हाथों में ली है तब से सभी तरफ विकास की लहर : कृष्ण पाल गुर्जर

फरीदाबाद 25 दिसंबर । देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से अपने हाथों में ली है तब से सभी तरफ विकास कार्यों की झड़ी सी लगी हुई है यह वक्तव्य स्थानीय सेक्टर 31 कम्युनिटी सेंटर में दिव्यांग जनों के लिए लगाए गए शिविर में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहे।उन्होने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व विभाग के मंत्री थावरचंद गहलोत ने दिव्यांग जन भाई बहनों के लिए काफी कदम उठाए हैं ।इसी के तहत आज सेक्टर 31 फरीदाबाद के कम्युनिटी सेंटर में दिव्यांग जनों के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, इंडियन ऑयल, एलिम्को व जिला रेडक्रॉस की तरफ से दिव्यांग जनों को मोटरइज ट्राई  साइकिल  , चश्मे, वैशाखी, कानों की मशीन, व्हील चेयर व बुजुर्गों को दाढ़, दांत निशुल्क वितरित किए गए।

 केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है उन्होंने कहा कि पूरे देश में आयुष्यमान,उज्जवला, स्टार्टअप इंडिया जैसी काफी योजनाएं समाज के गरीब व्यक्तियों के लिए चलाई जा रही हैं। केंद्रीय मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सोच है कि दिव्यांग जनों को सशक्त व स्वावलंबी बनाना  है।उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों को दया की जरूरत नहीं बल्कि प्यार से की गई हमदर्दी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन समाज का एक मुख्य अंग है वह हर क्षेत्र में अपने कीर्तिमान स्थापित कर गई हैं पिछले यूपीएससी में एक दिव्यांग ने 90 परसेंट अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह पैरा ओलंपिक में भी 4 पदक लाकर दिव्यांगों ने देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि जब से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है

 तब से दिव्यांगों के लिए बजट घटने की बजाय बढ़ रहा है इससे स्पष्ट होता है कि मोदी सरकार दिव्यांगों के लिए संवेदनशील है उन्होंने बताया कि 2014 से फरीदाबाद में यह तीसरा कैंप है और पूरे देश में 325 लोकसभा क्षेत्रों में साढे सात हजार कैंप लग चुके हैं जिसमें लगभग 9 लाख से ज्यादा लाभार्थियों ने इन कैंपो का फायदा उठाया है ।उन्होंने कहा कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड आर एंड डी सेंटर फरीदाबाद के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत आज लगभग सवा करोड़ रुपए की लागत से दिव्यांग जनों के लिए निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह किया गया है। उन्होंने इस मौके पर बताया कि जो साइकिल अब तक इंग्लैंड में बनती थी वह अब कानपुर में बनती है।

 केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 1 अप्रैल 2017 को प्रधानमंत्री मोदी ने वयोश्री योजना लागू की थी जिसमें 60 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को निशुल्क चश्मा, छड़ी, दाढ़ दांत दिए जाते हैं। आज इस शिविर में 200 मोटरइज ट्राई साइकिल और लगभग ढाई सौ अन्य उपकरण वितरित किए गए। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछली सरकारों में दिव्यांग जनों की अनदेखी की जाती थी।

 इस अवसर पर उनके साथ इंडियन ऑयल के निदेशक एस एस वी रामा कुमार, गंगा शंकर, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, उपमहापौर मनमोहन गर्ग, भाजपा के युवा कोषाध्यक्ष यशवीर डागर ,लोकसभा निगरानी के चेयरमैन ओमप्रकाश रक्ष वाल, महिला मोर्चा की अध्यक्ष मीना पांडे, अखिल बोर्ड की सदस्या सीमा गुप्ता ,नगराधीश बली ना के अलावा एलिम्को व इंडियन ऑयल के अन्य अधिकारीगण मुख्य रूप से उपस्थित थे।