Showing posts with label politics. Show all posts
Showing posts with label politics. Show all posts

Wednesday 25 October 2023

 श्रीराम की मर्यादा एवं सीमाओं की रक्षा करना हमारा कर्तव्य : विजय प्रताप

श्रीराम की मर्यादा एवं सीमाओं की रक्षा करना हमारा कर्तव्य : विजय प्रताप

गदगद हुए हनुमान जी ने विजय प्रताप को गोद में उठाया

फरीदाबाद : भगवान श्रीराम की मर्यादा और सीमाओं की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है विजयादशमी और हम सब मिलकर इसको धूमधाम से मनाते हैं। कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे थे। इस मौके पर लोगों का अपार प्यार एवं समर्थन उनको मिला। विजय प्रताप ने कहा कि भगवान राम के जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद जब भगवान राम का अगले दिन राज्याभिषेक होने वाला था, उससे एक दिन पहले शाम माता कैकेयी ने महाराज दशरथ से राम के वनवास का वचन मांगा। अगर राम कहते थे कि मैं नहीं जाता कल राजा बनूंगा तो जनता उनका साथ देती लेकिन वे मुस्कुराते हुए वनवास को चले गए। इससे उनकी त्याग एवं समर्पण की भावना का पता चलता है और हमें भी जीवन में लालच का त्याग करना चाहिए। 


विजय प्रताप ने कहा कि हमें देश में राम राज्य की कल्पना करनी चाहिए। एक ऐसा देश जहां सभी को मुफ्त शिक्षा, मुफ्त इलाज और कोई भी भूखा न सोए। इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा। विजय प्रताप एन.एच.3 ए ब्लॉक, एन.एच.1 जे ब्लॉक, एन.एच.1 एच ब्लॉक में आयोजित रावण दहन कार्यक्रमों में शामिल हुए जहां पर उनको लक्ष्मीकांत बिल्ला, नवीन नागिया, मुकेश गेरा, गुलशन नागपाल, सुभाष बवेजा, घनश्याम सेतिया, नरेश भड़ाना, रामा भाटिया, वरिंदर सिंह, गोलू, मनी भाटिया, मोहित भाटिया, गर्वित, विश्वास कपूर, अमन रात्रा, राकेश भाटिया प्रधान बन्नुवल वेलफेयर एसोसिएशन , संजीव ग्रोवर, अल्केश कुमार, अजय नाथ, मनीष चढ़ा, अक्षय नौनिहाल, कुलवंत सिंह, ढिल्लो अंकल, मनोज जायसवाल, इशांत कथूरिया, राहुल सरदाना, कमल खरबंदा, चाहत कुकरेजा, दिशांत खत्री, बिन्नी गुलाटी, ऋषभ बत्रा, मनीष भाटिया एवं भारत अरोड़ा आदि ने जोरदार स्वागत किया। विजय प्रताप ने 3 नंबर ए ब्लॉक में 51 हजार, 1 एच ब्लॉक में 1 लाख 51 हजार एवं जे ब्लॉक में 51 हजार रुपए सहायता राशि भेंट की।

Tuesday 17 October 2023

जन जागरूकता के लिए मीडिया का योगदान सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण: मुख्यमंत्री मनोहर लाल

जन जागरूकता के लिए मीडिया का योगदान सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण: मुख्यमंत्री मनोहर लाल

 

फरीदाबाद, 17 अक्तूबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि जन जागरूकता में मीडिया का सबसे अहम योगदान है। विधानपालिका, न्यायपालिका व कार्यपालिका के साथ-साथ मीडिया का एक मजबूत चौथे स्तंभ के तौर पर समाज में महत्वपूर्ण स्थान है। ऐसे में सभी मीडियाकर्मियों को सकारात्मक सोच के साथ समाज के हित में सजग रहना होगा। 

मुख्यमंत्री मंगलवार को फरीदाबाद में जिला के पत्रकारों द्वारा पत्रकार पेंशन 15 हजार रुपये करने व सोशल मीडिया पॉलिसी लागू करने पर आयोजित धन्यवाद समारोह में संबोधित कर रहे थे।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि मीडिया का समाज में अहम योगदान है। यह लोगों को सूचनाएं देने के साथ-साथ जागरूक करने का भी काम करता है। मीडिया प्रशासन की कमियों को दिखाकर जनता की समस्याओं को हल करवाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने मीडियाकर्मियों का आह्वान किया कि जहां एक और वह कमियों को दिखाकर सजग करते हैं वहीं उन्हें समाज में चल रही अच्छी चीजों को भी दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह अपने देश व प्रदेश की छवि को समाज में हो रहे अच्छे कार्यों के जरिए बेहतर बनाने का प्रयास करें।

उन्होंने कहा कि हरियाणा ऐसा पहला प्रदेश है, जहां पत्रकारों को अब 15 हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले 11 हजार रुपये करने का प्रस्ताव था लेकिन पत्रकारों के हित को देखते हुए इसे 15 हजार रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद अब सोशल मीडिया भी एक नया वर्ग उभरा है। ऐसे में इनकी ए से लेकर ई तक पांच केटेगरी बनाई गई हैं। इसमें उनके लिए विज्ञापनों का प्रावधान किया गया है ताकि उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो। इसमें मेहनत के दम पर ई केटेगरी से ए में पहुंचने की भी संभावनाएं रहेंगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया भी प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरह तुलनात्मक अध्ययन करते हुए जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़े। 

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर पत्रकारों और पत्रकार पेंशन लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को सम्मानित किया। 

इस मौके पर परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, विधायक श्री नरेंद्र गुप्ता, श्री राजेश नागर, श्री नयनपाल रावत, पुलिस आयुक्त श्री राकेश आर्य, उपायुक्त श्री विक्रम सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

गतिविधियों में भाग लेने पर विद्यार्थियों का होता है सर्वांगीण विकास:- रेनू भाटिया

गतिविधियों में भाग लेने पर विद्यार्थियों का होता है सर्वांगीण विकास:- रेनू भाटिया

 फरीदाबाद,17 अक्तूबर। हरियाणा महिला आयोग की चेयर पर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि प्रतियोगिताओं की गतिविधियों में भाग लेने पर विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। वहीं अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी। यह प्रतियोगिताएं 20 अक्तूबर तक चलेंगी।

 बता दें कि हरियाणा बाल कल्याण परिषद् के तत्वावधान में मानन्द महासचिव रंजीता मेहता के निर्देशानुसार एवं विक्रम सिंह आईएएस उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद के कुशल नेतृत्व में बाल भवन एनआईटी के सभागार में जिला स्तरीय बाल महोत्सव 2023 के उपलक्ष्य में दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ श्रीमति रेनू भाटिया अध्यक्ष हरियाणा राज्य महिला आयोग दीपशिखा प्रज्वलित कर उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रही थी। वहां पहुंचने पर जिला बाल कल्याण परिषद अधिकारी एसएल खत्री ने अतिथियों को पर्यावरण का प्रतीक पौधा देकर उनका अभिनंदन किया।

हरियाणा महिला आयोग की चेयर पर्सन श्रीमति रेनू भाटिया ने इस मौके पर उपस्थित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मंच पर आना ही आत्मविश्वास की बात है। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों के अभिभावकों से आह्वान किया कि वे सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं अन्य गतिविधियों में अपने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों में भाग लेने पर विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है तथा लंबे समय तक विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का भी विकास होता है। विद्यार्थियों द्वारा जो प्रस्तुति दी गई है।और इसके अनुरूप विद्यार्थियों द्वारा जो प्रतियोगिताएं दी गई है। वह काफी सराहनीय है। उन्होंने यह भी कहा कि आज प्रतियोगिताओं के दौरान विद्यार्थियों द्वारा जो प्रस्तुति दी जा रही है। उससे अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होने एक बार फिर सभी बच्चों को प्रतियोगिताओं की शुभकामनाएं देते हुए जीवन में आगे बढऩे का आशीर्वाद दिया।

 बच्चों की मुख्य रूप ये प्रतियोगिताएं हुई आयोजित:- 

इस मौके पर बाल भवन के प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा एकल नृत्य 1,2,3 व 4 ग्रुप, बेस्ट ड्रामेबाज 1 और 2 ग्रुप , स्केचिंग ऑन दा स्पॉट 2,3 व 4 ग्रुप, हस्त लेखन अंगेजी व हिंदी 1और 2 ग्रुप का अवलोकन किया। उन्होने विद्यार्थियों द्वारा जो आकृति बनाई जा रही थी, उसको देखा और सम्बन्धित प्रतिभागी से उस बारे में जानकारी हासिल करते हुए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा भी की।

इस मौके पर जिला बाल कल्याण परिषद् अधिकारी एसएल खत्री ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि हरियाणा बाल कल्याण परिषद् के तत्वावधान में जिला बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद द्वारा बाल महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होने बताया कि यह प्रतियोगिताएं 16 अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक चलेंगी।

मंच संचालन श्री देवेंद्र गोड़ ,डॉ बाँके बिहारी, संजय मिश्रा, रविकांत ने किया।

 प्रतियोगिताओं में ये रहे निर्णायक मंडल:- 

निर्णायक मंडल की भूमिका रविन्द्र मनचन्दा, सतेन्द्र सौरोत, हेमलता, बॉबी गुप्ता, रविकांत, प्रमिता, नरेंद्र, मनोज शास्त्री , श्री मति अंसुल,  ज्योति यादव, सुखबीर दहिया व श्रीमति पम्पा ने निभाई।

 ये महानुभाव रहे उपस्थित:- 

इस मौके पर जिला बाल कल्याण परिषद् के कार्यक्रम अधिकारी अनिल दहिया,एआईपीआरओ संजय कुमार, आजीवन सदस्य लाखन सिंह लोधी, रूप सिंह लोधी, अनिल दलाल डी एम, खादी ग्रामोद्योग के साथ-साथ बाल कल्याण परिषद् के अन्य स्टाफगण मौजूद रहे।

Sunday 14 March 2021

बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की एक-एक इंच भूमि से मैं वाकिफ हूं : मूलचंद शर्मा

बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की एक-एक इंच भूमि से मैं वाकिफ हूं : मूलचंद शर्मा

 फरीदाबाद ( बल्लभगढ़,) 14 मार्च।  हरियाणा सरकार के परिवहन, खनन एवं कौशल विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र का विकास पूरे तप, तपस्या और बलिदान के साथ करने का प्रयास कर रहा हूंँ। हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने यह बात रविवार को बाटा चौक पर मिलन वाटिका में होली मिलन समारोह में उपस्थित बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की कॉलोनी, सेक्टर और झुग्गी झोपड़ियों सहित तमाम क्षेत्रों में सड़कें, स्वच्छ पेयजल सप्लाई लाईनें, गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरेज, बिजली व बिजली की लाइटें और आधुनिक तकनीक से तैयार सीवरेज सिस्टम  के साथ गंदे पानी की निकासी, पार्को का सौंदर्यीकरण तथा सामुदायिक भवनों, धर्मशालाओं का निर्माण व नवीनीकरण में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल आमजन के चहुंमुखी विकास के लिए दृढ़ संकल्प तरीके से विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने का काम कर रहे हैं।

  कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मैं बल्लभगढ़ का और मेरा बल्लभगढ़ के सभी नागरिकों का परिवार है। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 5 लाख की आबादी है और ढाई लाख के लगभग मतदाता है। ये  मतदाता सभी धर्मों,  मजबहों, 36 बिरादरी के सभी प्रांतों से आए वे लोग हैं जो यहां बसे हुए हैं। इन सभी लोगों को मैं अपने परिवार का सदस्य मानकर विकास कार्यों को अमलीजामा पहना रहा हूं। उन्होंने कहा कि 2014 में बल्लभगढ़ का विकास कितना था और 2019 में कितना हुआ और 2021 तक कितना हो गया तथा आगे 2024 तक बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र को विकास का रोल मॉडल बना दूंगा। बल्लभगढ़ के चहुंमुखी विकास के लिए धन की कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। उन्होंने होली मिलन समारोह में आए सभी समाज सेवी संगठनों, पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, वेलफेयर सोसाइटियों के प्रतिनिधियों और तमाम गणमान्य महिला व पुरुषों से बल्लभगढ़ के विकास के अमलीजामा पहनाने के लिए सुझाव साझा करने की अपील भी की।
  उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की एक-एक इंच भूमि से मैं वाकिफ हूं। मैंने अपने स्तर पर बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 4 जोन बनाए हैं। नहर पार झुग्गी झोपड़ी, कॉलोनिया तथा  सेक्टर और ओद्योगिक क्षेत्र शामिल है। चारों जोनों का एक अलग अलग खाका तैयार करके इनका विकास कार्य करने का प्रयास कर रहा हूं।

 कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हजारों करोड़ रुपए की धनराशि से विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा विकास कार्य बल्लभगढ़ के सेक्टर- 4, सेक्टर सेक्टर 65 व सैक्टर- 64 के बाईपास पर मुंबई जाने के लिए जाने वाले छह मार्गीय सड़क का विकास लगभग 3600 करोड़ रुपये की धनराशि  से किया जाएगा। आगामी 3 वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा और फिर बल्लभगढ़ से मुंबई मात्र 13 से 14 घंटे में आराम से पहुंचा जा सकेगा। इसके अलावा शिक्षा, चिकित्सा, सड़कें बिजली की लाइटे पर सीवरेज व्यवस्था, आरएमसी रोड सहित अनेक विकास कार्य बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में करवाए जा रहे हैं।


  उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ के फैक्ट्री क्षेत्र सेक्टर- 24 और सैक्टर- 25 में आगामी माह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा लगभग 140 करोड रुपए की धनराशि से सीवरेज व्यवस्था के कार्यों का शुभारंभ करवाया जाएगा। इसी प्रकार लगभग 160 करोड रुपए की धनराशि से बल्लभगढ़ बस स्टैंड को हरियाणा का सबसे बेहतर टर्मिनल बस स्टैंड बनाने का बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 270 लाख रुपये रुपए धनराशि की लागत से रानी की छतरी का विकास, 40 करोड़ रुपए की धनराशि की लागत से महिला कॉलेज, ₹10 करोड़ रूपये की धनराशि की लागत से सेक्टर-  3 में मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 9.50 करोड़ रुपए की धनराशि की लागत से लड़कों के सीनियर सेकेंडरी स्कूल को तैयार किया गया है। इसी प्रकार साडे 12 करोड रुपए की धनराशि की लागत से लड़कियों के सीनियर सेकेंडरी स्कूल का नवीनीकरण तीन मंजिला भव्य इमारत बनाई जाएगी। आगामी अप्रैल मई माह में करोड़ों रुपये की धनराशि से बल्लभगढ़ का लघु सचिवालय बनकर तैयार किया जाएगा।

 कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वीटा प्लांट के 16 एकड़ क्षेत्र में 5 एकड़ में आधुनिक अस्पताल, 5 एकड़ में बच्चों के लिए स्टेडियम और 5 एकड़ क्षेत्र में संस्कृति स्कूल बनाया जाएगा। ढाई करोड़ रुपए की लागत से सेक्टर 3 से भगत सिंह रोड को फोर लेन किया जाएगा। साढे 9 करोड़ रुपए की लागत से गुरुग्राम कैनाल से सेक्टर- 4 को जोड़ा जाएगा। डेड सौ लाख रुपये की धनराशि से सेक्टर- 55 से सेक्टर- 25 को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि कौशल विकास के तहत युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा।
 होली मिलन समारोह में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पार्षद भूरा, पार्षद दयानंद, पूर्व पार्षद दयाचंद, जयवीर खटाना, राकेश गुर्जर, हरप्रसाद गोड, बुद्धा सैनी, दीपक यादव, कपिल डागर, मुकेश डागर, निर्मल कुलश्रेष्ठ, प्रेम खट्टर, राकेश एडवोकेट, सेवा सिंह शर्मा, उदयवीर गिल, राजवीर, राजेश मंगला, जयप्रकाश, फखरुद्दीन अली अहमद, आजाद सिंह, मास्टर परशुराम, देवा सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।उन्होंने गुलाब के फूल बरसा कर होली मिलन समारोह की बधाइयां और तहे दिल से शुभकामनाएं दी।

   भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा अभूतपूर्व विकास कार्य करवा रहे हैं। विकास कार्यों के बारे दबी जुबान से विरोधी  पार्टियों के लोग सराहना कर रहे हैं। विकास के क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। ये जो विकास कार्यों की हाँ भरते हैं उसे निर्धारित समय पर पूरा भी करते है।

Wednesday 22 April 2020

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सूझबूझ से हरियाणा में नियंत्रण हुआ कोविड-19 : राजीव जेटली

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सूझबूझ से हरियाणा में नियंत्रण हुआ कोविड-19 : राजीव जेटली

फरीदाबाद : 22 अप्रैल । भाजपा के प्रवक्ता राजीव जेटली ने कहा है कि आज जहां देशभर में कोरोना महामारी ने तबाही मचा रखी है वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की दूरगामी एवं प्रदेश के प्रति समर्पण भावना का ही परिणाम है कि हरियाणा में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस स्तर पर व्यापक इंतजामात प्रदेश भर में किए है, उसी के चलते आज हरियाणा कोविड-19 के नियंत्रण मामले में मिसाल बन कर उभरा है। मुख्यमंत्री भगवान कृष्ण की भूमिका में हरियाणा का रथ संभाले हुए हैं. उन्होंने इसकी सभी लगामें कुछ इस तरहं थामी हैं कि घोड़ों को तकलीफ दिए बिना उसकी गति व दिशा निर्धारित कर के लोगों को इस बीमारी व गरीब को भूख से बचाने का प्रयास जारी है. जेटली ने कहा इस विपदा की घड़ी में हरियाणा के औद्योगिक जिलों से लेकर कृषि प्रधान दूर दराज के गांवों व कस्बों तक गरीबों को सहायता पहुंचाने के कार्यों में प्रशासनिक अमले के साथ मिल जो कार्य किये जा रहे हैं. उसके लिए हरियाणा सरकार देश में एक मिसाल बनकर उभरी है। यहां जारी एक प्रेस बयान में राजीव जेटली ने कहा कि ऐसे संकट के दौर में रोजी रोटी के लिए परेशान मजदूरों की देखभाल के लिए मुख्यमंत्री ने जहां राशन, पेंशन की व्यवस्था की वहीं गरीब व जरूरतमंद महिलाओं को भी पेंशन देकर इस दुख की घड़ी में सहारा देने का काम किया। इसके साथ-साथ सरकार व विपक्षी विधायकों को भी मुख्यमंत्री ने अपनी सूझबूझ से पूरी तरह से समन्वय बना कर रखा।

भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली ने कहा कि जहां एक तरफ सरकारी सुविधाएं लेने के बावजूद प्रदेश का किसान कोरोना रिलीफ फंड में अपने निजी कोष से योगदान दे रहा है वहीं कुछ राजनीतिक दलों के नेता तथाकथिक राजनीतिक पैंतरे चल कर किसानों को गुमराह कर अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं। जेटली ने विपक्षी राजनीतिक दलों से इस विपदा की घड़ी में अपनी भूमिका कोरोना योद्धाओं के रूप में प्रस्तुत करने का आग्रह किया।