Showing posts with label politics. Show all posts
Showing posts with label politics. Show all posts

Sunday 28 October 2018

केन्द्रीय राज्य मंत्री गुर्जर के गोद लिए गांव तिलपत में बीजेपी नेता राजेश नागर का भव्य स्वागत

केन्द्रीय राज्य मंत्री गुर्जर के गोद लिए गांव तिलपत में बीजेपी नेता राजेश नागर का भव्य स्वागत

फरीदाबाद, 29 अक्टूबर । बीजेपी नेता राजेश नागर का केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के गोद लिए गांव तिलपत में भव्य स्वागत किया गया। राजेश नागर के स्वागत में ढोल नगाड़ा के साथ कार्यकर्ताओं ने  जबरदस्त उत्साह दिखाया और राजेश नागर के स्वागत में बाइक रैली भी निकाली गई। राजेश नागर ने संत सूरदास के ऐतिहासिक मंदिर में भी  मत्था टेका  और आशीर्वाद लिया। इस मौके पर राजेश नागर ने कहा कि तिलपत गांव के विकास उसके लिए आज गांव में अनेक परियोजनाएं चल रही है जबकि पुरुष सरकारों ने इस गांव के विकास के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर जिस तरह तिलपत में विकास कार्य करवा रहे हैं उससे इस बात में कोई शक नहीं कि जल्द ही तिलपत एक आदर्श गांव होगा। 

राजेश नागर ने कहा कि यह तिलपत की महान भूमि का दुर्भाग्य है कि अब तक यहां जीत का आशीर्वाद लेने तो बहुत लोग आए लेकिन किसी ने यहां विकास नहीं करवाया। उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल में बीजेपी ने हमारे क्षेत्र के लिए सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलते हुए काम करवाया हैं। फरीदाबाद को नोएडा से जोडऩे के लिए मंझावली का पुल तैयार हो रहा है और बड़ी तेजी से इस पर काम चल रहा है और इसके लिए राजेश नागर ने केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने जितना काम पिछले 4 साल में किया है उतना पिछले 60 साल में भी कांग्रेस की सरकारों ने नहीं किया। विधायक ललित नागर पर निशाना साधते हुए राजेश नागर ने कहा कि जो कांग्रेस विधायक यह आरोप लगा रहे हैं कि उनके हल्के में विकास के लिए फंड नहीं दिया जा रहा और काम नहीं किया जा रहा मैं उनको चैलेंज करता हूं की जब उनकी सरकार थी तो कांग्रेस सरकार में ज्यादा काम हुए या आज बीजेपी सरकार में ज्यादा काम हुए यह आंकड़े निकालकर वो मेरे सामने बहस करके दिखाएं।

उन्होंने कहा कि अगली बार तिगांव से विपक्ष का विधायक नहीं होगा  बल्कि सरकार भी बीजेपी की होगी और विधायक भी बीजेपी का होगा।

इस अवसर पर इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रूप सिंह नागर, पार्षद नरेश नम्बरदार, भवानी प्रधान, जीत सिंह भाटी, राहुल यादव, खडक़ सिंह चेयरमैन, फिरे चंदीला, पं. बुधराम, पुष्कर सरपंच, नारायण शर्मा, जय नारायण, राजबीर प्रधान, दिनेश प्रधान, कमल नम्बरदार, महेन्द्र शर्मा, त्रिलोक, प्रहलाद शर्मा, भगत राज, मुकेश शर्मा, संदीप, राजू, कुलदीप, राकेश शर्मा, गोपाल शर्मा, नेकचंद, जीत सिंह रक्षवाल, शंकर, प्रमोद, शाहू प्रधान, परमानन्द शर्मा, राजेन्द्र नरवत, रोहताश पंडि़त आदि मौजूद थे।



Wednesday 24 October 2018

विधायक ललित नागर मुरैना जिले की 6 विधानसभा सीटों के आब्र्जवर नियुक्त

विधायक ललित नागर मुरैना जिले की 6 विधानसभा सीटों के आब्र्जवर नियुक्त

फरीदाबाद, 24 अक्टूबर। मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर राष्टï्रीय महासचिव अशोक गहलोत व दीपक बवारिया ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर को मुरैना जिले की 6 विधानसभा सीटों मुरैना, संभलगढ़, जोरा, सुमावली, डिमनी व अंबा का आब्र्जवर नियुक्त किया है। पार्टी के शीर्ष नेताओं ने गुर्जर बाहुल्य क्षेत्रों में ललित नागर को आब्र्जवर नियुक्त करने की सिफारिश की थी, जिसे पार्टी हाईकमान ने मानते हुए उनकी नियुक्ति की है। वहीं अपनी नियुक्ति पर विधायक ललित नागर ने कांग्रेस के राष्टï्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो उन्हें बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है, उसे वह पूरी कत्र्तव्यनिष्ठा से निभाते हुए पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे और मुरैना जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी दिलवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

 उन्होंने कहा कि गुरुवार को अपनी टीम के साथ मुरैना पहुंचेंगे और सभी 6 विधानसभाओं के कांग्रेस कार्यकताओं के साथ चुनाव रणनीति तैयार करेंगे। विधायक ललित नागर ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता 15 साल के शिवराज शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है और अब वह प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प ले चुकी है। उन्होंने दावा किया कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाकर भाजपा को उसकी जमीनी हकीकत दिखाने का काम करेगी। पार्टी हाईकमान द्वारा श्री नागर को यह बड़ी जिम्मेदारी मिलने से उनके समर्थकों में खासा उत्साह व जोश है। गौरतलब है कि विधायक ललित नागर को इससे पूर्व भी दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की बेटी शमिष्ठा मुखर्जी, हापुड़ में विधायक गजराज सिंह, बहराइच में कमल किशोर कमांडर के चुनाव की कमान सौंपने के साथ-साथ राजस्थान चुनाव में टोंक विधानसभा की जिम्मेवारी सौंपी गई थी और इन जगहों पर कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया था।

Sunday 21 October 2018

कटोरा आन्दोलन होगा खट्टर सरकार के खिलाफ : नवीन जयहिंद

कटोरा आन्दोलन होगा खट्टर सरकार के खिलाफ : नवीन जयहिंद

फरीदाबाद 21 अक्टूबर  I फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी  प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद व दिल्ली विधायक सहीराम पहलवान की अध्यक्षता में फरीदाबाद में कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ | इस सम्मेलन में हजारों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और कार्यकर्ता सम्मेलन रैली में तब्दील हो गया |

प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने दिल्ली में आम आदमी ने ही 67 सीट दिलवाई  थी |और आम आदमी पार्टी ने आम आदमी के लिय काम किया है फ्री पानी, सस्ती बिजली, अच्छी शिक्षा व फ्री इलाज, दवाई , सारे टेस्ट फ्री  की सुविधाए दे रही है और एक आम आदमी को यही चाहिए | केजरीवाल सरकार ने जो कहा था वो किया है | जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी कर सकती है तो हरियाणा में खट्टर सरकार क्यों नही कर सकती |

जयहिंद ने मंच से हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों के समर्थन में कहा सरकार के पास हरियाणा रोडवेज की बस खरीदने के लिए पैसे नही है | चार साल में सिर्फ 62 बस ही खट्टर सरकार खरीद पाई है | हरियाणा की जनता को गीता व गाय के नाम ठगा गया है जब  जनता के लिए सुविधाओं की बात आती है तो सरकार का पैसा खत्म हो जाता है |

नवीन जयहिंद  सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि खट्टर  सरकार में अगर कोई पाने हक के लिए धरना करता है, प्रदशर्न करता  है तो उसे जेल में भेज दिया जाता है |

नवीन जहिंद ने मंच पर हाथ में कटोरा ले जनता से चंदा देने की अपील की और कहा कि ये पैसा मुख्यमंत्री के पास भेंजेगे ताकि वो रोडवेज कर्मचारियों के लिए बसें खरीद सके , सरकारी स्कूल अच्छे कर सके |

जयहिंद ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल के प्रदेश के सरकारी स्कूलों के निरक्षणसे  खट्टर सरकार की बौखला गई है | कही इनकी पोल न खुल जाये इस लिए स्कूलों में लीपापोती काम शुरू कर दिया है |अगर अरविन्द केजरीवाल के डर  सरकारी स्कूलों  के हालत सुधरते है तो केजरीवाल प्रदेश के हर स्कूल का निरक्षण करने को तैयार है | अगर खट्टर सरकार को स्कूल व अस्पताल चलाने नही आते है तो हम से ट्रेनिग लेले |

जयहिंद ने कहा कि हरियाणा में सत्ता का बदलाव फरीदाबाद से होगा। भीड़ गवाह है इस बात कि फरीदाबाद की जनता सीबीआई( कांग्रेस , इनेलो , भाजपा) से तंग आ चुकी है अब उसे बदलाव चाहिए | आम आदमी इनका खुट्टा पाड़ के ही दम लेगा |

दिल्ली विधायक सहीराम ने भी कार्यकताओं की होंसला आफजाही करते हुए कहा कि हरियाणा में भी उसी तरह काम करेंगे जिस तरह दिल्ली की जनता के लिए काम कर रहे है | फरीदाबाद की जनता अब आम आदमी की राजनीति चाहती है मुद्दों की राजनीती चाहती है |

इस मौके पर सैकड़ों युवाओं ने टोपी पहन प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद की मौजदगी में  विधिवत तरीके से आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की |

इस मौके पर लोकसभा सन्गठन मंत्री गिर्राज शर्मा , फरीदाबाद जिला अध्यक्ष हरेंदर भाटी, , रणबीर चंदीला, गुरुग्राम लोकसभा संगठन मंत्री सचिन गौड़, कवि शाहनवाज हिन्दुस्तानी, गुरुग्राम जिला अध्यक्ष महेश यादव आदि पदाधिकारी मौजूद रहे |


खट्टर सरकार के खिलाफ होगा कटोरा आन्दोलन, सरकार के पास नही है पैसा, जनता से चंदा इक्कट्ठा कर देंगे मुख्यमंत्री को : जयहिंद

प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि सरकार के पास किसानों को मुआवजा देने के लिए , रोडवेज के कर्मचारिओं के लिए बस खरीदने के लिये, बेरोजगारों को भत्ता देने लिए , सस्ती बिजली के लिए , सरकारों स्कूलों के लिए , हस्पतालों के लिए दवाइयों के लिए , सडको पर घूम रही गायों के लिए नही है इसलिए खट्टर सरकार के खिलाफ  कटोरा आन्दोलन किया और जनता से चंदा इकट्टा कर ये पैसा मुख्यमंत्री खट्टर के पास भेंजेंगे ताकि जनता को सुविधाए मिल सके |
रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल मैं लगा कांग्रेस राजनीति नेताओ का सियासी तड़का

रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल मैं लगा कांग्रेस राजनीति नेताओ का सियासी तड़का

फरीदाबाद 21 अक्टूबर I हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन ( हरियाणा कर्मचारी महासंघ ) के मीडिया प्रभारी लेखराज चौधरी ने बताया कि हरियाणा प्रदेश के बिजली विभाग में प्रादेशिक बिजली कर्मचारियों की एक अरसे से निगम में पेन्डिंग पड़ी माँगों को लेकर हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन काफी संघर्षरत है व कर्मचारियों की इन मुख्य माँगों के प्रति संगठन द्वारा घोषित प्रदर्शनों श्रृंखला में के दौर के प्रदर्शन किये गये जिनमे सबडिवीजन स्तर से लेकर जिला उपायुक्त के माध्यम से सरकार को अवगत भी कराया गया किन्तु सरकार के कानों पर कर्मचारियों की मांगों को लेकर जूं नही रेंगी । 

जिसके विरोधस्वरूप प्रदेश के हज़ारों बिजली कर्मचारीयों ने एकमत होकर केंद्रीय कमेटी के तत्वाधान में यह फैसला लिया कि हरियाणा कर्मचारी महासंघ का समर्थन पहले से ही रोडवेज तालमेल कमेटी को है और अब प्रदेश का बिजली कर्मचारी भी अपनी हड़ताल को अनिश्चितकालीन कर रोडवेज के मानसम्मान की लड़ाई में कन्धे से कन्धा मिलाकर मैदान में उतर आया है और बिजली बोर्ड की हड़ताल को भी रोडवेज के कर्मचारियों के साथ करने को बाध्य हुआ है यदि प्रदेश सरकार आज कर्मचारियों की जायज मांगों को तत्परता से नही मनती व यूनियन से बात नही करती है तो प्रदेश में ब्लैक आउट होने स्वभाविक है 

यह बिजली कर्मियों की यह हड़ताल जो कि आज रात से जारी कर दी जायेगी और कहा कि जब तक मुख्यमंत्री रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल का समाधान नही करते बिजली वालों की हड़ताल भी जारी रहेगी । आज बल्लभगढ़ रोडवेज पर सत्ता विपक्ष ने भी बिजली कर्मचारियों व रोडवेज के कर्मचारियों का समर्थन किया है जिसमे काँग्रेस से विधायक ललित नागर, विधायक उदयभान, पूर्व संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठौर, वरिष्ठ काँग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला, एनएसयूआई से छात्रसंघ प्रधान कृष्ण अत्रि आदि नेताओं ने कर्मचारियों के समर्थन में रोडवेज डीपो पर पहुँचे जिसमे विधायक ललित नागर ने सरकार पर आरोपों की झड़ी लगते हुए कहा कि प्रदेश की यह झूठी सरकार जिसने सिर्फ और सिर्फ प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को झूठे वायदे ही किये हैं ना कि उन्हें पूरा करने का कोई भी एक वादा किया हो जिसके विरोध स्वरूप आज प्रदेश का कर्मचारी इस सरकार से त्रस्त है व भाजपा के मंत्री इन महकमों को अपने चहेते मंत्रियों के बहकावे में आकर इन सरकारी विभागों का बंटाधार करने पर तुली है 

यह सभी विभाग आमजन की सुविधाओं के लिये बनाये गये थे ना कि बनिये की दुकान समझ इन नेताओं ने इन्हें व्यापार में लाना चाहती है यह सरकार पूंजी पतियों की सरकार बन कर राह गई है इन्हें कर्मचारी, आम नागरिक, किसान, छात्र, मजदूर के हित से कुछ लेना देना नही सिर्फ और सिर्फ निजीकरण कर सरकारी तंत्र को लूटने में लगी है और कहा कि हम आपसे वायदा करते हैं प्रदेश में हमारी सरकार आने पर हम युवाओं को रोजगार, विभागों के निजीकरण पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने का काम करेंगे ।और ये विश्वास दिलाते हैं किसी भी कर्मचारी का शोषण नही होने दिया जाएगा जो आज यह प्रदेश की भाजपा की खट्टर सरकार कर रही है । 

जो निजी हाथों में इन विभागों को थोपने का काम कर भाजपा के मंत्री अपनी खुद की बसें रोडवेज के बेड़े में लाकर मुनाफे के लिये 720 बसों का किलोमीटर स्कीम लेकर इन कर्मचारियों के पेट पर लात मार रही है जिसमे फरीदाबाद के भाजपा मंत्रियों, सांसदों के रिश्तेदारों की खुद बसें अब भी मथुरा, पलवल व अन्य जिलों अथवा राज्यों में इस सरकार की मिली भगत से रोडवेज के ही रंग लेप कर फर्जी तौर से फिलहाल चल रही हैं जिन्हें मैंने पहले भी संसद सत्र के मानसून में मुद्दा उठाया था । 

उन्होंने बताया कि बिजली कर्मचारियों अपनी जायज माँगों को लेकर आज टूल व पेन डाऊन करने पर विवश हो गए सरकार के खोखले वायदों से कहीं ऐसा ना हो कि प्रदेश सरकार को काली दिवाली मनानी पड़ेगी । आगे त्यौहारों का मौसम है प्रदेश का बिजली कर्मचारी आमजन में अशांति फैलाना नही चाहता है लेकिन सूबे की वायदा रहित भाजपा सरकार व बिजली निगम के आला अधिकारी प्रदेश के बिजली कर्मचारीयों की जायज माँगे को ना मानकर आंदोलन करने और सड़कों पर उतरने के लिये इन्हें मजबूर कर रहे हैं । प्रदेश सरकार व बिजली निगम अपने कर्मचारियों के धैय की परीक्षा ना ले अन्यथा कर्मचारियों की यह परीक्षा इन्हें काफी महँगी पड़ सकती है । 

बिजली कर्मचारी यूनियन के साथ बिजली निगम एवम सरकार के इसी अवरोध के चलते प्रदेश में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन की राज्यव्यापी हड़ताल को कहीं काले दिवस में तब्दील ना कर दे इसके लिये कर्मचारी यूनियन के शीर्ष नेतृत्व से जल्द बात करे और यदि कर्मियों की जायज माँगों के अनुरूप अभी भी सरकार नही चेतती है तो आगामी हड़ताल का सामना करने के लिये तैयार रहें इस बार बिजली कर्मचारी पीछे नही हटेगा चाहे इसके लिये यह हड़ताल अनिश्चितकालीन ही क्यों ना करनी पड़े । इस विरोध प्रदर्शन में कर्मबीर यादव, जयभगवान अंतिल, मदनगोपाल, राजबीर, शेरसिंह, बृजपाल तँवर, बलबीर कटारिया, विनोद शर्मा, मौजेलाल, पन्नलाल, सुधीर कौशिक आदि हजारों कर्मचारी मौजूद रहे ।

Saturday 20 October 2018

भाजपा सरकार ने स्मार्ट सिटी के नाम पर एक ईंट नही लगाई : करण दलाल

भाजपा सरकार ने स्मार्ट सिटी के नाम पर एक ईंट नही लगाई : करण दलाल

फरीदाबाद 21 अक्टूबर । पलवल से कांग्रेस के विधायक करण दलाल ने अपने पोल खोल अभियान के तहत आज फरीदाबाद जिले में सेक्टर सोलह स्थित सर्किट  हाऊस में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा से चुने हुए नुमाइंदे को गरीबों की आवाज उठाने के बदले   भाजपा ने एक साल के लिए निष्कासित किया गया। उन्होंने कहा कि  सबसे ज्यादा राशन कार्ड फरीदाबाद और पलवल के नाम काटे गए है।   अनिल जैन, मंत्री और चैयरमेन बनवाने में लगे हैं,

जमीन का सौदा करवाकर धंधा चला रहे हैं, इनकी जांच करें सरकार।   बल्लभगढ़ में कल एक व्यक्ति द्वारा सुसाइड मामले में बीजेपी हरियाणा प्रभारी अनिल जैन का नाम आया पुलिस ने एफआईआर में भी लिखा है जिसका उनहोंने सबूत भी दिया।  अनिल जैन के ईशारे पर यमुना रेती का अवैध खनन का काम जोरों पर। खनन विभाग की गैरकानूनी पर्ची छपवाकर बीजेपी नेता करवा रहे हैं खनन। उन्हेाने दावा किया है कि सरकार में हिम्मत हो तो मेरे आरोप को गलत करार देकर दिखाए। बीजेपी नेताओं की ईमानदारी रेती के बड़े बड़े ट्रैक्टर के रूप में दिखती है। उन्होंने आरोप लगाए है कि पुलिस भी बिकी हुई है। 

उन्होंने सवाल उठाया कि जो पुलिस कमिश्रर ईमानदारी का ढीढोरा पीटेत है वह पुलिस कमिश्नर क्या अनिल जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर पाएंगे । स्मार्ट सिटी को भी तमाशा बनाया हुआ है, आज तक डवलपमेंट प्लान नही बना पाए है। जितने भी विकास कार्य हुए है सभी काम कांग्रेस के वक्त के काम है। स्मार्ट सिटी के नाम पर एक ईंट नही लगी, उसका पैसा कहां गया।  मुफ्त बिजली तो तभी मिलेगी जब गरीबों का नाम होगा, सभी नाम राशन कार्डो से  काट दिए गए है।   बलात्कार हो रहे हैं, बहन बेटी अपमानित हो रही हैं  बुजुर्गों की पेंशन के कानून पेचीदा बना दिया। बुजुर्ग पेंशन से कर्ज के पैसे काटे जा रहे है  मुख्यमंत्री की खिडक़ी को धंधा बना दिया गया है। किसी भी शिकायत का निपटारा नही हो रहा। ऑनलाइन के नाम पर बीजेपी नेताओं ने धंधा बनाया हुआ है।  उन्होनें  अभय चौटाला अपने आपको बचाने के लिए बीजेपी से साठगांठ की बात भी कही है।