Showing posts with label World. Show all posts
Showing posts with label World. Show all posts

Thursday 21 December 2023

 विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रही जनता : विधायक सीमा त्रिखा

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रही जनता : विधायक सीमा त्रिखा

          विधायक सीमा त्रिखा ने की विकसित भारत संकल्प यात्रा, जन संवाद कार्यक्रम में की शिरकत

फरीदाबाद, 21 दिसंबर। विधायक सीमा त्रिखा ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देखा है। इसको एक विजन के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरा कर रहे है। देश जब अपनी आजादी का 100 वीं वर्षगांठ मनायेगी तो विकसित राष्ट्र के रूप में खड़ा होगा। प्रदेश में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज वीरवार को दयाल नगर एनएचपीसी और मेवला महाराजपुर में पहुँचने पर वहां के निवासियों ने यात्रा वाहन का भव्य स्वागत किया। 


विधायक सीमा त्रिखा ने बताया कि केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा एक महत्‍वकांक्षी पहल के रूप में उभरी है। इस यात्रा के माध्‍यम से प्रधानमंत्री के समावेशी विकास के दृष्टिकोण और सरकारी योजनाओं का लाभ देश के हर कोने तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। हमारी सरकार परिवार के सदस्य की तरह आपकी चिंता कम करने का प्रयास कर रही है। 2047 में देश विकसित होकर रहेगा, इस विचार को लेकर चलना है।


हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की दिलाई गई शपथ :-

विधायक सीमा त्रिखा ने इस मौके पर सभी को भारत देश को 2047 तक आत्म निर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की शपथ दिलवाई।


स्टॉलो का किया अवलोकन :

विधायक सीमा त्रिखा ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया और स्वयं वहां बैठकर लोगों की समस्याओ को सुना। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। 


यह है विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य:-

इस यात्रा के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं शामिल हैं, जिन्हें इस यात्रा के माध्यम से जनता के समक्ष रखा जा रहा है। एलईडी वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर नागरिकों को जागरूक किया गया और मौके पर उपस्थित लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।


इस अवसर पर लिक्खी चपराना, हरिंदर भड़ाना, विवेक भड़ाना, भूषण सिंह, धर्मेंद्र बेनीवाल, श्वेता शर्मा, नारायण वर्मा, दीपक बैंसला, सुभाष बैंसला, एसपी सिंह  सहित शासन व प्रशासन के तमाम विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Sunday 17 December 2023

लडकी बनकर इंस्टाग्राम पर युवक से की दोस्ती ,  युवक से की 313000/-रु की ठगी और  आरोपी को साइबर थाना एनआईटी की टीम ने किया गिरफ्तार।

लडकी बनकर इंस्टाग्राम पर युवक से की दोस्ती , युवक से की 313000/-रु की ठगी और आरोपी को साइबर थाना एनआईटी की टीम ने किया गिरफ्तार।

              आरोपी से 2मोबाइल,3 सिम, एचडीएफसी डेबिट कार्ड, 105000/-रु नगद बरामद।


अगर आप साईबर ठगी का शिकार हो गए है तो गोल्डन ऑवर मे , मतलब तुरन्त 1930 पर करे शिकायत। आरोपियों का अकाउंट करा दिया जाएगा फ्रिज।


फरीदाबाद-15 दिसम्बर, पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के द्वारा साइबर व धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले आरोपियो के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई कर गिरफ्तारी के दिए गए आदेश के तहत कार्रवाई करते हुए एसीपी साइबर अभिमन्यु गोयत के मार्गदर्शन में साइबर थाना एनआईटी प्रभारी नवीन कुमार के नेतृत्व में पीएसआई अर्जुन सिंह, एएसआई भूपेन्द्र, मुख्य सिपाही नरवीर सिंह, सिपाही संजय गौतम,युद्वबीर सिंह, महिला सिपाही प्रिती द्वारा सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर लडकी की आईडी बनाकर साइबर ठगी करने वाले आरोपी को सुरजपुर, गौतमबुध्द नगर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।   

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आऱोपी दिलशाद हुसैन उर्फ दिल्लू उर्फ कादर  बिहार गोपाल गंज जिले के गांव कपुरचिक का रहने वाला है तथा वर्तमान में गांव सुरजपुर गौतमबुद्धनगर में रह रहा है।

आरोपी इस तरह के मामले में नेट या व्हाट्सएप कॉलिंग कर ब्लैकमेल करते है। ऐशे आरोपी पुलिस अधिकारी/कस्टम अधिकारी व अन्य जांच एजेंसी के अधिकारी बनकर तथा बैकग्राउंड में पुलिस स्टेशन या अन्य किसी ऑफिस का क्रिएट कर ठगी की वारदात को अंजाम देते है।

वारदात को कैसे दिया अंजाम- 

22 सितंबर को इंस्टाग्राम पर शिकायतकर्ता कमल के पास अंजली नाम की लड़की की फ्रैंड रिक्वट आई। जिसपर कमल की लड़की बनी आरोपी से चैट होने लगी। करीब 5-7 दिन चैट होने पर आरोपी ने शिकार युवक से मिलने की बात कही और बताया कि वह हॉस्टल में रहती है। आरोपी ने फोन नम्बर मांगा और 21 सितम्बर को मिलने के लिए युवक कमल को बदरपुर बॉर्डर पर बुलाया।  लड़की बना आरोपी, कमल से काफी इंतजार करने के बाद भी नही मिली तब कमल ने फोन कर बात की तो लडकी ने कहा की वह वापिस चली गई है आज नही मिल सकती। पिड़ित कमल भी वापस अपने घर चला गया । उसी दिन शाम को कमल के पास आरोपी को फोन आया कि वह अंजली के हॉस्टल इंचार्ज बोल रहा है। अंजली  हॉस्टल से भाग गई है। और वह तुमसे मिलने गई थी उसका मर्डर हो गया है और मर्डर तूने किया है। मर्डर वाली बात किसी को नही बताने के लिए उसने 20000/-रु मांगे, पिडित कमल ने डरकर पेटीएम के माध्यम से 15000/-रु आरोपी ट्रांसफर कर दिए। फिर 22 सितम्बर को आरोपी ने डीएसपी राहुल बनकर बात की और कहा कि अंजली का मर्डर तूने किया है। तुझे घर से उठा लेंगे और तुझे फांसी हो जायेगी। अगर बचना चहाता है तो 1,00,000/- रु दे तुझे कुछ नही होने दुगां। जिसके बाद कमल डर गया और इंस्टाग्राम आईडी को बदल दिया। फिर भी एक फोन से धमकी भरे फोन आते रहे और जान से मारने की धमकी भी आने लगी और एक एचडीएफसी बैंक का खाता नम्बर भेजा और पैसे मांगने लगे। डर के कारण कमल ने अलग अलग ट्रांजैक्शन कर पैसे भेजे। फिर भी आरोपी के धमकी भरे फोन आते रहे तो पीडित कमल ने भाई के खाते से भी ट्रांजैक्शन कर पैसे भेजे। साइबर ठगी का एहसास होने पर पीडित कमल ने थाना साइबर एनआईटी में शिकायत दी जिसपर साइबर फ्रॉड की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई आरोपी के खिलाफ साक्ष्य से जुटाए गए जांच के बाद आरोपी को गांव सुरजपुर गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को पूछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपी से पुलिस रिमांड के दौरान 2 मोबाइल,3 सिम, एचडीएफसी डेबिट कार्ड, 105000/-रु नगद बरामद किए गए हैं। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

किस के नाम पर करते है साइबर ठगी- 

इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाना, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करना, olx पर सामान खरीदने व बेचने के नाम पर फ़्रॉड करना, यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने के नाम/ टास्क बेस्ड कार्य के नाम पर फ़्रॉड व नौकरी दिलाने के नाम पर फ़्रॉड करने सहित अन्य साइबर अपराध की वारदातों को अंजाम देते है। 


साइबर ठगी से बचाव- 


अगर किसी के पास कोई अज्ञात नम्बर से कॉल आती है तो उसको अपनी जैसे बैंक खाते,पैन, आधारकार्ड, की गोपनीय जानकारी ना दे।


किसी भी विदेशी नम्बर से कॉल आए तो नजरअंदाज करे। व्हाट्सएप पर अनजान नम्बर से विडियो कॉल/कॉल आने पर नजरअंदाज करें। 

किसी की बहकावे में ना आए क्योकि यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करने पर पैसे नही मिलते।


इस तरह के मेसेज भेजने वालो के नम्बर को ब्लैक लिस्ट में डाले। और 1930 पर उनकी रिपोर्टिंग करें।


अगर आप से कोई आपकी डिटेल मांगे तो समझ लेना कि यह ठग का ही जाल है और आप शिकार है।


अगर आप साईबर ठगी का शिकार हो गए है तो गोल्डन ऑवर मे करे शिकायत


क्या है गोल्डन आँवर... साइबर ठगी के होने पर तुरंत गोल्डन ऑवर मे साईबर हेल्पलाइन 1930 पर साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराए। गोल्डन ऑवर में शिकायत करने पर साइबर ठगी के मामले में आपका पैसा अपराधियों के खाते में जाने से बचाया जा सकता है। इससे साइबर अपराधियों के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया जाता है ताकि अपराधियों के बैंक खाते से आगे अन्य कई बैंक खाते में पैसे ना भेज सके।

पहला ऑल इंडिया ओपन वॉटर फिन स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन

पहला ऑल इंडिया ओपन वॉटर फिन स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन

गोवा : 17 दिसम्बर l गोवा मालवण ने चिबला बीच में आयोजित किया गया। अंडरवॉटर स्पोर्ट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया के तरफ से ए ओपन वॉटर कमपीटीशन पहिलीबर ऑर्गेनाइज किया गया। डाक्टर तपन कुमार पाणिग्रही, अनिल दीप महल, रेहान शिद्धिकी, विजय कुमार और अचिंत्य कुमार पंडित इस ओपन वॉटर कमपीटीसन कराने में मुख भूमिका निभाई। सेक्रेटरी जनरल ( यू एस एफ आई) डाक्टर तपन कुमार पाणिग्रही ने बताया ए  प्रतियोगिता  आगे भी जारी रहेगा। १०५ से अधिक बच्चों ने इस में शामिल होकर अपने प्रतिभा दिखाई। फरीदाबाद के उदित मलिक ने हरियाणा को २ किलोमीटर में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। दीप भाटिया जी और ए के पंडित जी ने उदित मलिक को बदढाई दिया है।

एन ए निहासिनि - प्रथम - तामिलनाडू अध्वैथ एच - दितीय - तामिलनाडू उदित मलिक - तृतीय- हरियाणा

Saturday 16 December 2023

 मानव रचना में होगा स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023 का आयोजन, देशभर से 32 टीमें लेंगी हिस्सा

मानव रचना में होगा स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023 का आयोजन, देशभर से 32 टीमें लेंगी हिस्सा

-शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल (एमआईसी) की ओर से होगा राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन

-देश में 47 नोडल केंद्रों में हरियाणा से मानव रचना का हुआ है चयन

फरीदाबाद, 16 दिसंबर, 2023: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआईएच) 2023 की मेजबानी करेगा। 19 से 23 दिसंबर तक देशभर के 47 केंद्रों पर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर श्रेणियों में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए हरियाणा राज्य में जिला फरीदाबाद स्थित मानव रचना को हार्डवेयर श्रेणी के तहत चुना गया है। इसे लेकर संस्थान में तैयारियां जारी है। एमआरआईआईआरएस हैकथॉन और इनोवेशन कार्यक्रमों में लगातार सहयोगी संस्थान रहा है।  

ये प्रतियोगिता शिक्षा मंत्रालयभारत सरकार के इनोवेशन सेल (एमआईसी)अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) और i4c की एक राष्ट्रव्यापी पहल है जोकि छात्रों को सरकारमंत्रालयोंविभागोंउद्योगों और अन्य संगठनों की गंभीर समस्याओं को हल करने के उपाय सुझाने के लिए एक मंच प्रदान करती है। इसका मकसद  छात्रों को नवाचार के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहां वे उन्नत तकनीकों और बेहतरीन विचारों के साथ समस्या से समाधान के लिए मॉडल पेश कर सकें। कार्यक्रम के लिए दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो मीडिया पार्टनर रहेंगे।

32 टीमें लेंगी हिस्सा, 2 सौ से ज्यादा प्रतिभागी लेंगे भाग

संस्थान में आयोजित होने वाले इस कार्य़क्रम में 32 टीमें हिस्सा लेंगीजिनमें 200 से ज्यादा छात्र भाग लेंगे। प्रतियोगिता में छात्र छह समस्याओं के समाधान के लिए समाधान पेश करेंगे। कार्यक्रम का केंद्रीय उद्घाटन 19 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे शिक्षा मंत्रालय की ओर से किया जाएगा। भारत के माननीय प्रधान मंत्री स्मार्ट इंडिया हैकथॉन की शुरुआत पर हर साल छात्रों से संवाद करते हैं उम्मीद है कि उद्घाटन सत्र  की शाम को प्रधानमंत्री प्रतिभागियों से बातचीत करेंगे। हर श्रेणी में विजेताओं को लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

 

 47 नोडल केंद्रों पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता का होगा आयोजन

उच्च शिक्षा के छात्रों के लिए ये प्रतियोगिता साल 2017 से एसआईएच सॉफ्टवेयर और एसआईएच हार्डवेयर संस्करणों में आयोजित की जाती है। पिछले साल 2022 मेंस्कूल स्तर पर नवाचार और समस्या-समाधान दृष्टिकोण की संस्कृति का निर्माण करने के लिए स्कूली छात्रों के लिए स्मार्ट इंडिया हैकथॉन - जूनियर की भी शुरुआत की गई है। एसआईएच 2023 में 25 मंत्रालयों के 51 विभागों से प्राप्त 231 समस्या विवरण पेश किए हैं। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर 12000 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। मेजबानी के लिए 47 उच्च शिक्षण संस्थानों को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन नोडल सेंटर के रूप में चुना है।

Friday 15 December 2023

 ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में मानव रचना के निशानेबाजों का रहा जलवा

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में मानव रचना के निशानेबाजों का रहा जलवा


- डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चैंपियनशिप आयोजित, करीब 400 खिलाड़ियों ने लिया भाग


-  भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव डॉ. बलजीत सिंह सेखों रहे मुख्य अतिथि


 


फरीदाबाद, 14 दिसंबर, 2023: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) की ओर से 8 से 11 दिसंबर 2023 तक दिल्ली स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप 2023-24 का आयोजन हुआ। इस चैंपियनशिप में देशभर के 63 विश्वविद्यालयों से तकरीबन 400 निशानेबाजों ने भाग लिया। चैंपियनशिप के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव (वाई ए एवं खेल) डॉ. बलजीत सिंह सेखों; अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय खेल महासंघ (एफआईएसयू) के खेल निदेशक श्री जुआन कैरिओस होल्गाडो, एफआईएसयू में चेयर टेक्निकल कमेटी (शूटिंग स्पोर्ट्स) इवाना एर्टलोवा पहुंचे। इनके साथ ही संस्थान से एमआरआईआईआरएस प्रति उप कुलपति  डॉ. प्रदीप कुमार, खेल निदेशक एमआरईआई श्री सरकार तलवार,  निदेशक प्रशासन एमआरईआई श्री अतुल कालरा, प्रशासक खेल एमआरईआई श्री अगम तलवार और कर्णी सिंह शूटिंग रेंज के प्रशासक श्री केपी श्रीजीत  मौजूद रहे। 



प्रतियोगिता के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (पुरुष) व्यक्तिगत श्रेणी में एमआरआईआईआरएस से अनीश को स्वर्ण पदक मिला। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से विजयवीर सिद्धू ने रजत और पंजाब यूनिवर्सिटी से आदर्श सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया।  25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (पुरुष) टीम इवेंट में पंजाब यूनिवर्सिटी से विजयवीर सिद्धू, आदर्श सिंह देवांश वशिष्ठ ने पहला स्थान पाया। पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने रजत और एमडीयू रोहतक ने कांस्य जीता। स्पोर्ट्स पिस्टल महिला (व्यक्तिगत) श्रेणी में पंजाब यूनिवर्सिटी से मनु भाकर ने स्वर्ण जीता। पंजाब यूनिवर्सिटी से सिमरनप्रीत कौर ने रजत और जीएनडीयू से दिव्यांशी धामा ने कांस्य पदक हासिल किया। जबकि टीम इवेंट में दिल्ली विश्वविद्यालय से रिदम सांगवान, पायल, तेजस्वनी की टीम स्वर्ण विजेता रही। पंजाब विश्वविद्यालय से मनु भाकर, सिमरनप्रीत कौर, जैस्मीन केली ने रजत जीता, वहीं डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय से मोहिनी कातुरे, अंजलि वाघमोड़े, तेजस्विनी कदम को कांस्य मिला। स्कीट पुरुष (व्यक्तिगत) श्रेणी में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से अभय सिंह सेखों और महिला वर्ग में जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली से अरीबा खान ने स्वर्ण पदक जीता। 


 कई खेलों में मानव रचना का रहा जलवा

ट्रैप पुरुष (व्यक्तिगत) श्रेणी में एमआरआईआईआरएस से बख्तियारुद्दीन को स्वर्ण, शपथ भारद्वाज को रजत और आर्यवंश को कांस्य पदक मिला। ट्रैप पुरुष (टीम इवेंट) में एमआरआईआईआरएस की टीम ने बाजी मारी। ट्रैप महिला (व्यक्तिगत) श्रेणी में एमआरआईआईआरएस से कीर्ति गुप्ता ने स्वर्ण पदक जीता जबकि ट्रैप वुमेन (टीम इवेंट) में एमआरआईआईआरएस की टीम विजेता रही। ट्रैप (मिक्सड) इवेंट में एमआरआईआईआरएस से शपथ भारद्वाज और कीर्ति गुप्ता विजेता रहे। 50 मीटर राइफल 3पी पुरुष (व्यक्तिगत) श्रेणी में जीएनडीयू अमृतसर से ऐश्वर्य