Showing posts with label Sports. Show all posts
Showing posts with label Sports. Show all posts

Tuesday 24 December 2019

नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप 63वीं में दिल्ली के अर्पित गोयल ने रैपिड फायर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता।

नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप 63वीं में दिल्ली के अर्पित गोयल ने रैपिड फायर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता।

भोपाल : 25 दिसम्बर I  भोपाल में चल रही 63वीं नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप में दिल्ली के अर्पित गोयल ने रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए गोल्ड मेडल जीता। साथ ही फरीद अली, अर्पित गोयल और प्रशांत लकड़ा ने रैपिड फायर पिस्टल टीम इवेंट का कांस्य पदक भी दिल्ली को दिलाया। 

अर्पित गोयल ने रैपिड फायर पिस्टल सिविलियन इवेंट में 578 अंकों के स्कोर के साथ पिछले साल का अपना ही नैशनल रिकॉर्ड तोड़ा, केरल में हुई 62वीं राष्ट्रीय निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में अर्पित ने 570 स्कोर किया था। 
रैपिड फायर पिस्टल सिविलियन टीम इवेंट में फरीद अली, अर्पित गोयल और प्रशांत लाकड़ा की टीम ने कुल 1629 स्कोर करते हुए कांस्य पदक जीता। उत्तराखंड की टीम ने 1647 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता तो वहीं हरियाणा की टीम ने 1645 स्कोर पर रजत पदक हासिल किया।

Friday 20 December 2019

मानव रचना में 13वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज 11 जनवरी 2020 की ट्रॉफी का आगाज

मानव रचना में 13वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज 11 जनवरी 2020 की ट्रॉफी का आगाज

फरीदाबाद, 20 दिसंबर 2019: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में डॉ. ओपी भल्ला मेमोरियल कप 12वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आगाज 11 जनवरी 2020 को होने जा रहा है। इस साल कुल 26 कॉर्पोरेट टीम हिस्सा ले रही हैं। इसी को लेकर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में चैंपियंस ट्रॉफी का अनावरण किया गया। इस दौरान सभी 26 टीमों के कैप्टन, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के वीपी डॉ. अमित भल्ला और डायरेक्टर स्पोर्ट्स सरकार तलवार मौजूद रहे। कॉर्पोरेट क्रिकेट कप की शुरुआत मानव रचना के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला ने की थी। उनका मानना था कि काम के साथ-साथ हर किसी को खेलों में भी आगे बढ़ना चाहिए, ताकि मानसिक विकास भी हो सके।

इस साल दिल्ली एनसीआर से मारुति-सुजूकी (गुरुग्राम), होंडा कार इंडिया लिमिटेड (ग्रेटर नोएडा), एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन (फरीदाबाद), नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (दिल्ली), जेसीबी इंडिया लिमिटेड (बल्लबगढ़), एसेंचर प्राइवेट लिमिटेड (गुरुग्राम), नॉर ब्रेम्से प्राइवेट लिमिटेड (पलवल), डाबर इंडिया (गाजियाबाद), मेटाफैब प्राइवेट लिमिटेड (फरीदाबाद), आजतक, आईआईएफएल वेल्थ (दिल्ली), एशियन अस्पताल (फरीदाबाद), सर्वोदया अस्पताल (फरीदाबाद), हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड (गुरुग्राम), लॉयर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन (सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली), नैशनल हाइड्रो पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (फरीदाबाद), केपीएमजी ग्लोबल सर्विसिस (गुरुग्राम), मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (फरीदाबाद), होंडा मोटरसाइकिल प्राइवेट लिमिटेड (गुरुग्राम), फोर्टिस अस्पताल (फरीदाबाद), एसीई (फरीदाबाद), प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (दिल्ली), इंडियन ऑयल (आर एंड डी फरीदाबाद), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कोर्पोरेशन लिमिटेड (दिल्ली), एडिडास (गुरुग्राम) की टीम हिस्सा ले रही हैं।


आपको बता दें, ट्रॉफी के अनावरण के दौरान सभी टीम्स की जर्सी कप्तान को दी। चैलेंज के पहले फेज में लीग मैच खेला जाएगा और इसके बाद नॉक-ऑउट मैच होंगे। बेस्ट नॉक-ऑउट मैच खेलने वाली टॉप चार टीमों को मोटर बाइक दी जाएगी। प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें नॉकआउट मैचों के लिए क्वालीफाई करेंगी। यह चैंपियनशिप 11 जनवरी 2020 को शुरू होकर 21 मार्च 2020 को संपन्न होगी।

Thursday 19 December 2019

फरीदाबाद  क्रिकेट अकादमी  ने अचीवर्स  क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से हराया

फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी ने अचीवर्स क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से हराया

 फरीदाबाद  : 5th ऑल इंडिया रविंदर फागना अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट में यंग फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी ने अचीवर्स क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से हराया I  

 यह मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली सिथत मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीबीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया कि यह मैच 30 –30 ओवर का था ये मैच यंग फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी और अचीवर्स क्रिकेट अकादमी के साथ खेला गया ।अचीवर्स क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का  निर्यण लिया अचीवर्स क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 28.3 ओवर में 10 विकेट पर 156  रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए अंकित कुमार ने 56 रन,हार्दिक शर्मा और नमन तिवारी ने 29 रन बनाए

यंग फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए हरीश और गुलशन कुमार ने 3-3 विकेट, आदर्श मौर्या ने 2 विकेट और हर्ष दलाल और आयुष  भट्ट  ने 1-1  विकेट लिए

 इस लक्ष्य का पीछा करते हुए यंग फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी की टीम ने 13.5 ओवर में 2 विकेट पर 161  रन बनाकर लक्ष्य  को हासिल किया  । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए आयुष भट्ट ने 92 रन, अमित ने 56  रन बनाए अचीवर्स क्रिकेट अकादमी की और से  गेंदबाजी करते हुए लक्ष्य बंसल  ने 1 विकेट लिया
मैंन ऑफ़ दा मैच आयुष भट्ट को दिया गया I

Wednesday 18 December 2019

एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी ने वर्षा क्रिकेट अकादमी को 124 रन से हराया

एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी ने वर्षा क्रिकेट अकादमी को 124 रन से हराया

फरीदाबाद : 19 दिसम्बर : 5th ऑल इंडिया रविंदर फागना अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट में एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी ने वर्षा क्रिकेट अकादमी को 124 रन से हराया I  

 यह मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली सिथत मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीबीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया कि यह मैच 35 –35 ओवर का था ये मैच वर्षा क्रिकेट अकादमी और एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी के साथ खेला गया । एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का  निर्यण लिया एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 35 ओवर में 9 विकेट पर 186 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए झील ने 54 रन और मुजीब अहमद ने 29 रन बनाए ।

वर्षा क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए जयंत पंचाल ने 3 विकेट, सोनू खोली ने 2 विकेट और आकाश मिश्रा ने 1 विकेट लिया

 इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वर्षा क्रिकेट अकादमी की टीम को 18 ओवर में 10 विकेट  पर 62 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए गौरव पांडेय ने 25 रन, वैभव ने 9 रन बनाए एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी की और से  गेंदबाजी करते हुए तुषार चौहान ने 4 विकेट, नीरज चौधरी ने 3 विकेट,  विकाश कुमार  ने 2 विकेट  और अर्जुन  ने 1 विकेट लिया
मैंन ऑफ़ दा मैच तुषार चौहान को दिया गया I

Wednesday 27 November 2019

द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सरो ने  2 स्वर्ण पदक और 3 रजत पदक जीते

द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सरो ने 2 स्वर्ण पदक और 3 रजत पदक जीते

फरीदाबाद, 28 नवंबर : मिजोरम मैं हुई 65 वी स्कूल नेशनल गेम्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण पदक तथा 3 रजत पदक जीत कर द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सरो ने किया अपने जिले का नाम रोशन और साथ ही साथ खेलो इंडिया का भी टिकट कटवाया।

65 वी स्कूल नेशनल गेम्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता जोकि 19 नवंबर से 25 नवंबर तक मिजोरम राजधानी आइजोल के राजीव गांधी खेल स्टेडियम मैं कराई गई, जिसके अंदर अंडर 17 लड़को की बॉक्सिंग की प्रतियोगिता हुई जिसके अंदर फरीदाबाद के स्कूलों के बच्चों ने मेडल प्राप्त करें । अपने जिले का नाम रोशन किया जिले के सभी मेडलिस्ट खिलाड़ी सेक्टर 10 केएल मेहता स्कूल में स्थित द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब में प्रैक्टिस करते हैं तथा फरीदाबाद की बॉक्सिंग को बढ़ाने का श्रेय द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के कोच अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा ओलंपियन व अर्जुन अवॉर्डी जय भगवान व उनके सह कोच अनिल व मुकेश का अहम योगदान है। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल दिए हैं आज द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब में 500 के करीब खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैं 

जिनमें से कई सरकारी नौकरी प्राप्त कर चुके हैं। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की लड़को ने दो स्वर्ण पदक तथा तीन रजत पदक हासिल किये। जिसमे से 46-48 किलोग्राम भार वर्ग में डीएवी एनटीपीसी स्कूल करण सैन ने स्वर्ण पदक, 63 से 66 किलोग्राम भार वर्ग में डीएवी स्कूल बल्लभगढ़ के दीपांशु ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सरो ने तीन रजत पदक हासिल किए , जिनमें से 45 किलोग्राम भार वर्ग में डीएवीवी स्कूल सेक्टर 14 के अंशुल सरोहा ने रजत पदक, 70 से 75 किलोग्राम भार वर्ग में डीएवी पलवल के आकाश ने रजत पदक,80 से 85 किलोग्राम भार वर्ग में पलवल के दिप तेवतीया ने रजत पदक पर कब्जा किया ।

अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा ने बताया कि जिन बच्चों ने 65 वी स्कूल नेशनल गेम्स में मेडल प्राप्त किया है । वह बच्चे सीधे खेलो इंडिया के लिए सिलेक्ट हो गए हैं ,जोकि जनवरी में गुवाहाटी के अंदर कराए जाएंगे और जो बच्चे खेलो इंडिया के अंदर मेडल प्राप्त करेंगे उन बच्चों को सरकार की तरफ से उच्च स्तरीय प्रैक्टिस सेंट्रो में भेजा जाएगा तथा 5 लाख की इनाम राशि दी जाएगी ।