Showing posts with label Faridabad News. Show all posts
Showing posts with label Faridabad News. Show all posts

Wednesday 27 November 2019

फोर्टिस एस्कॉर्ट्स के डॉक्टरों ने महिला के पेट से 5 किग्रा ट्यूमर निकाला : डॉ. बी डी पाठक

फोर्टिस एस्कॉर्ट्स के डॉक्टरों ने महिला के पेट से 5 किग्रा ट्यूमर निकाला : डॉ. बी डी पाठक

फरीदाबाद, 28 नवंबर, 2019: फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने हाल में,  लैप्रोस्कोपिक तकनीक की मदद से 22 वर्षीय युवती के पेट से 5 किग्रा वज़न का एक ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला। टीम का नेतृत्व डॉ. बी डी पाठक, निदेशक-जीआई, मिनीमली इनवैसिव एंड बेरियाट्रिक सर्जरी और डॉ. वी एस चौहान, वरिष्ठ सलाहकार-जीआई, मिनीमली इनवैसिव एंड बेरियाट्रिक सर्जरी, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, फरीदाबाद ने किया।

मरीज़ सरिता को सांस लेने में मुश्किल हो रही थी और ठीक से भोजन भी नहीं कर पा रही थी। जब उन्हें अस्‍पताल लाया गया तो पेट में परेशानी हो रही थी और सांस लेने में भी तकलीफ थी। जरूरी जांच कराने के बाद उनके पेट में करीब 5 किग्रा का ट्यूमर पाया गया। उपचार के विभिन्न विकल्पों का मूल्यांकन करने के बाद डॉक्टरों ने परिवार को एडवांस लैप्रोस्कोपिक एक्सट्रैक्शन कराने की सलाह दी क्योंकि इसके बाद सर्जरी का कोई निशान भी नहीं रहता और सुधार में लंबा समय भी नहीं लगता है। प्रक्रिया पूरी होने के दो दिनों में मरीज की तबियत में सुधार हो गया और पूरी तरह ठीक हो जाने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

डॉ. बी डी पाठक, निदेशक-जीआई, मिनीमली इनवैसिव एंड बेरियाट्रिक सर्जरी, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, फरीदाबाद ने कहा, “इस तरह की सर्जरी के लिए बड़ा कट लगाने की ज़रूरत होती है लेकिन यह मरीज़ बहुत युवा थीं। उनके सामने उनकी पूरी ज़िंदगी पड़ी हुई थी। इसलिए हम ने लैप्रोस्कोपिक तकनीक का इस्तेमाल कर छोटे कट के साथ बड़े ट्यूमर को निकाला गया। मुझे खुशी है कि टीम ने यह सफलतापूर्वक किया। इसलिए जब भी ऐसे मरीज आते हैं तो हम हमेशा ही मरीज़ों के सर्वश्रेष्ठ संभव सुधार के लिए सर्जरी का सर्वश्रेष्ठ विकल्प तलाशते हैं।”

श्री मोहित सिंह, फेसिलिटी निदेशक, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, फरीदाबाद ने कहा, “फोर्टिस में हम प्रत्येक मामले में सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल करने के लिए सर्वश्रेष्ठ क्लिनिकल परिदृश्य की ओर ध्यान केंद्रित करते हैं। यह मामला सर्वश्रेष्ठ उपयोग के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल करने का है। ऊपर बताया गया मामला बहुत ही जटिल होता है जिसे हमारे डॉक्टरों की टीम ने सफलतापूर्वक पूरा किया जिससे मरीज को सर्वश्रेष्ठ परिणाम मिला और उनकी तबियत में तेज़ी से सुधार हुआ।”    

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान मैं पर्यावरण को बचाने पर चर्चा कई गई

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान मैं पर्यावरण को बचाने पर चर्चा कई गई

फरीदाबाद, 28 नवंबर: फरीदाबाद शहर को को स्वच्छ बनाने और पर्यावरण को बचाने के लिए हरियाणा पर्यावरण संरक्षण फाउंडेशन की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान धार्मिक संगठनों और आरडब्लयूए के मेंबर्स के  साथ मिलकर अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की गई। यहां मौजूद लोगों ने कचरा प्रबंधन, बायोएंजाइम का इस्तेमाल करना, प्लास्टिक री-यूज करना, सिंगल प्लास्टिक यूज के खत्म करना, कंपोस्ट बनाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की।

इस दौरान मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के डीजी डॉ. एनसी वाधवा ने सभी धार्मिक संगठनों से अपील की कि वह एक साथ आकर समाज के लिए कार्य करें ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके। उन्होंने कहा, कचरा प्रबंधन आज के समय में बड़ा मुद्दा, घर में अलग-अलग कूड़ादान बनाना आसान है, लेकिन उसके बाद उसका प्रबंधन करना मुश्किल है। उन्होंने इस दौरान बंधवाड़ी स्थित लैंडफिलका उदाहरण दिया।

कार्यक्रम में मनमोहन गुप्ता, श्रीमति सरला, मानव रचना के ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया, समन्वय मंदिर से महेश बांगा, एनके गर्ग, आरएसएस के जिला मेंबर्स समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Sunday 24 November 2019

अंतरराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग खिलाड़ी कुलदीप कुमार को विश्व किकबॉक्सिंग महासंघ की समिति" में बतौर सदस्य शामिल

अंतरराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग खिलाड़ी कुलदीप कुमार को विश्व किकबॉक्सिंग महासंघ की समिति" में बतौर सदस्य शामिल

फरीदाबाद : 24 नवंबर I फरीदाबाद के अंतरराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग खिलाड़ी कुलदीप कुमार को विश्व किकबॉक्सिंग महासंघ की "विश्वस्तरीय खिलाड़ी समिति" में बतौर सदस्य शामिल किया गया है।

फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की फरीदाबाद (हरियाणा) के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कुलदीप कुमार अंताल्या, टर्की में आयोजित होने वाली विश्व किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 10 सदस्यीय भारतीय टीम के साथ गए हुए हैं एवं वहीं पर आयोजित विश्व किकबॉक्सिंग महासंघ के निर्देशन में "विश्व किकबॉक्सिंग खिलाड़ी समीति" के चुनाव में सर्वसम्मति से फरीदाबाद के श्री कुलदीप कुमार को उक्त समिति में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस दौरान "विश्व महिला खेल समिति" के चुनाव में टीम कोच के रूप में गई कर्नाटक की श्रीमती पूजा हर्षा को उक्त कमिटी में बतौर सदस्य शामिल किया गया है।

श्री अग्रवाल ने बताया की भारतीय किकबॉक्सिंग खेल के इतिहास के साथ साथ सम्पूर्ण एशिया में यह पहला मौका है जब भारतीय किकबॉक्सिंग खेल के दो सितारे विश्व किकबॉक्सिंग की खेल समिति का हिस्सा बने हैं।

इससे भारत में किकबॉक्सिंग खेल के विकास में एक नई दिशा मिलेगी।

Monday 18 November 2019

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान : HEPF की तकनीकी समिति द्वारा बडखल नदी की तकनीकी बहाली और पुनरुद्धार योजना

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान : HEPF की तकनीकी समिति द्वारा बडखल नदी की तकनीकी बहाली और पुनरुद्धार योजना

फरीदाबाद  19 नवंबर : हरियाणा पर्यावरण संरक्षण फाउंडेशन (HEPF) ने पर्यावरण संरक्षण के एजेंडे में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को जोड़ने के तरीकों और साधनों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस अवसर पर गोपाल आर्य, पर्यावरण संरक्षण के राष्ट्रीय समन्वयक, दीन दयाल उपाध्याय अनुसंधान संस्थान और HEPF के संरक्षक; डॉ. कृष्ण कुमार, जिला संयोजक, आरएसएस; सुमित, हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी; डॉ. प्रशांत भल्ला, अध्यक्ष, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (MREI); डॉ. अमित भल्ला, वीपी, एमआरईआई उपस्थित थे जो पर्यावरण के विभिन्न पहलुओं के संरक्षण की दिशा में काम कर रहे हैं। 

HEPF के बैनर तले; समर्पित समितियां जागरूकता और संवेदीकरण कार्यक्रमों पर करीब से काम कर रही हैं। एचईपीएफ के शिक्षा समूह द्वारा डॉ. एनसी वाधवा, महानिदेशक-एमआरईआई सहित फरीदाबाद के तीन क्षेत्रों में प्रधानाध्यापकों, मुख्याध्यापकों, सरकारी और निजी विद्यालयों के प्रमुखों की जोनल स्तर की बैठकें आयोजित की गई हैं. सुश्री संयोगिता शर्मा, निदेशक प्रिंसिपल, एमआरआईएस; एस.एस. गुसाईं, प्रदेश अध्यक्ष, हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल्स कांफ्रेंस; और  देव प्रसाद भारद्वाज, अध्यक्ष, हरियाणा इकाई विद्या भारती, सुरेश चन्दर । शहर के युवाओं को जागरूक करने के लिए वीडियो केस स्टडी, प्रस्तुतिकरण, ट्यूटोरियल का उपयोग किया जा रहा है।

गोपाल आर्य ने HEPF की विभिन्न समितियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा: “पर्यावरण संरक्षण पर कार्रवाई केवल सरकार के साथ ही नहीं होती है। व्यक्तियों को अपना काम करने में जागृत करना समय की आवश्यकता है ”। HEPF के "I AM THE CHANGEMAKER" अभियान को समाज के हर सदस्य को शामिल करने के साधन के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया।

HEPF की औद्योगिक समिति में राजीव चावला, भारत के IamSME के अध्यक्ष; बीआर भाटिया, अध्यक्ष, एफआईए और नरेंद्र अग्रवाल, एमडी, शिवालिक प्रिंट्स शामिल हैं। उन्होंने औद्योगिक इकाइयों से प्रदूषण कम करने के तरीके और साधन प्रस्तावित किए। कुछ उद्योगों द्वारा अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं को भी मंच पर साझा किया गया।

इसी प्रकार, धार्मिक संस्थाओं का प्रतिनिधित्व करने वाली समितियाँ; आरडब्ल्यूए और एनजीओ अपने-अपने डोमेन में जागरूकता कार्यक्रमों पर काम कर रहे हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि समाज के सभी क्षेत्रों में समान रूप से एक शून्य अपशिष्ट जीवन शैली को प्राप्त करने के मिशन में प्रतिनिधित्व किया जाता है, एक महिला शक्ति समूह जिसकी “मैजिक सर्कल्स” की अवधारणा महिलाओं को एक साथ ला रही है। समिति ने प्राकृतिक उत्पादों और अवधारणाओं पर काम किया है जो दैनिक घरेलू रासायनिक उत्पादों का प्रतिस्थापन होगा।


Wednesday 13 November 2019

मानव रचना द्वारा आयोजित  ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन  10 मीटर एयर पिस्टल मेन में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के अमन सिंह ने जीता मैडल

मानव रचना द्वारा आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन 10 मीटर एयर पिस्टल मेन में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के अमन सिंह ने जीता मैडल


फरीदाबाद, 13 नवंबर: एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज और मानव रचना द्वारा आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

दूसरे दिन ये खिलाड़ी रहे सबसे आगे

1.     10 मीटर एयर पिस्टल वुमेन में तमिलनाडू की भराथियार यूनिवर्सिटी की पी.श्री निवेथा

2.     10 मीटर एयर राइफल वुमेन में सावित्रिबाई फूले यूनिवर्सिटी की प्रगति

3.     10 मीटर एयर राइफल मेन में सावित्रिबाई फूले यूनिवर्सिटी के विनय कुमार पाटिल

4.     10 मीटर एयर पिस्टल मेन में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के अमन सिंह

आपको बता दें, 15 नवंबर तक चलने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप का फाइनल रिजल्ट 15 नवंबर को घोषित किया जाएगा। इस चैंपियनशिप में देशभर से 1300 से ज्यादा शूटर्स हिस्सा ले रहे हैं।