Showing posts with label Faridabad News. Show all posts
Showing posts with label Faridabad News. Show all posts

Monday 6 May 2019

सीबीएसई 10वीं के परिणामों में छाए मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल के छात्र

सीबीएसई 10वीं के परिणामों में छाए मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल के छात्र

फरीदाबाद, 6 मई:  मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों का 10वीं का सौ प्रतिशत रिजल्ट रहा। सेक्टर-14 और चार्मवुड स्थित स्कूलों के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। चार्मवुड स्कूल में पढ़ने वाली  इशिका 99 प्रतिशत, जबकि सेक्टर-14 के गौरव बंसल और वाणी गुलाटी  ने 98.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉप किया।

 चार्मवुड स्कूल के सिद्धांत अरोड़ा, लावान्या मिश्रा, सय्यद और अराधना जुनेजा ने गणित में 100 अंक, किमी गोयल, इशिका अरोड़ा, प्रियल कपूर ने साइंस के साथ-साथ सोशल साइंस में भी 100 अंक हासिल किए इसी के साथ मुस्कान कुमार और कृति ढाका भी सोशल साइंस में 100 अंक लाने में कामयाब हुई। फ्रेंच में भी किमी और इशिका 100 अंक लाने में कामयाब हुई। वहीं कंप्यूटर एप्लिकेशन में इशिका अरोड़ा, प्रियल कपूर, मुस्कान कुमार, क्षितिज कौशिक, सुहैला भरारा, जसवंथ, संजना सूद, दीप्ति माहतोलिया, सिद्धांत अरोड़ा, आदित्य चोपड़ा, अनुभव गुप्ता 100 अंक लेकर आए।

सेक्टर-14 स्कूल के गौरव बंसल, मौली गुप्ता, प्रियांशु मित्तल, रुशिल खुल्लर, वाणी गुलाटी, सवलीन कौर, पार्थ गर्ग गणित में 100 अंक, संस्कृत में अखिल सेहगल और आरुषि सेठी 100 अंक, सोशल साइंस में मांसी सोमानी 100 अंक और फाउंडेशन ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलोजी में वंशुल कुमार और नवनीत सिंह 100 अंक लाने में कामयाब हुए।

सेक्टर-14 स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल ममता वाधवा और चार्मवुड स्कूल की प्रिंसिपल अर्पिता चक्रवर्ती ने सभी छात्रों को बधाई दी। 


अंडर-23 इंडिया कैंप के लिए हरियाणा रणजी कोच विजय यादव का चयन

अंडर-23 इंडिया कैंप के लिए हरियाणा रणजी कोच विजय यादव का चयन

फरीदाबाद : 6 मई । हरियाणा रणजी कोच विजय यादव का चयन अंडर-23 इंडिया कैंप के लिए किया गया  है। वह 7 मई से  6 जून  तक इस कैंप में इंडिया अंडर-23 आयुवर्ग के क्रिकेटरों को प्रशिक्षित करेंगे।  खिलाडियों को फील्डिंग की बारीकियां सिखाएंगे गौरतलब है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर विजय यादव पहले ऐसे कोच हैं। और पिछले साल भी इंडिया अंडर 23 के फील्डिंग कोच थे ,  लेकिन विजय यादव को भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए तैयार उभरते हुए क्रिकेटरों को संवारने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके तहत ही पहले इंडिया ए टीम के विदेशी दौरे पर उनको विकेटकीपिंग-फिल्डिंग कोच के रूप में जा चुके है । 

उनके साथ बेटिंग कोच भास्कर पिल्ले , स्पिनर कोच कँवल जीत सिंह , तेज गेंदबाज कोच सनथ कुमार भी इस कैंप की जिम्मेदारी निभाएंगे। यह कैंप बैंगलूरू स्थित एनसीए (नेशनल क्रिकेट अकादमी) में आयोजित किया जा रहा है। जिला क्रिकेट  एसोसिएशन के एक्जुक्यूटिव प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने उनकी इस नई जिम्मेदारी पर बधाई दी है।  

इस मोके पर जिला क्रिकेट  एसोसिएशन के महासचिव  राजीव यादव , के पी तेवतिया , रविंदर मक्कड़ , प्रदीप मोहंती , गोविन्द गुप्ता , परवीन थापर , नवीन कौशिक , बी सी सी आई लेवल ए कोच अनिकेत , कोच सुनील चौधरी , राय साहब भी उपस्थित थे 

विजय यादव के पास भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए तैयार उभरते हुए क्रिकेटरों को संवारने की जिम्मेदारी इस कैंप में रहेगी। विजय यादव का कहना है कि वह इस कैंप में विकेटकीपिंग व क्षेत्ररक्षण की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा उनके साथ के बाकी काेचों का भी अहम रोल इसमें रहेगा। बता दें कि  49 वर्ष के विजय यादव लेवल-3 के कोच है। उन्होने 1992-93 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे और जिम्बाबे के खिलाफ एक मात्र टेस्ट खेला। यादव ने 19 वनडे में नाबाद 34 रन सर्वाधिक रकोर के साथ 118 रन बनाए और 12 कैच व 7 स्टंप अपने नाम किए। जबकि एकमात्र टेस्ट में 30 रन उनका सर्वाधिक रहा।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यादव ने 89 मैच में 201 सर्वाधिक स्कोर के साथ 3988 रन बनाए है। 237 कैच व 46  स्टंप इसमें शामिल हैं। लिस्ट ए में 67 मैच 85 हाई स्कोर के साथ  748 रन, 92 कैच व 33 स्टंप का उनका रिकार्ड है।

 उनके इंटरनेशनल करियर और लंबे कोचिंग अनुभव को देख कर ही उन्हें बीते वर्ष हरियाणा रणजी टीम को संवारने की जिम्मेदारी हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन ने सौंपी थीं। इंटरनेशनल क्रिकेटर मोहित शर्मा और आईपीएल क्रिकेटर राहुल तेवतिया भी उनके ही शिष्य हैं। हरियाणा टीम के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें अब अंडर-23 इंडिया कैंप के लिए चयनित किया गया है।
द क्रिकेट गुरूकुल नई अकादमी की शुरुआत

द क्रिकेट गुरूकुल नई अकादमी की शुरुआत

फरीदाबाद : 6 मई I  सूरजकुंड रोड़ सिथत डिलाइट गार्डन के साथ शनिवार को द क्रिकेट गुरुकुल की नई अकादमी की शुरुआत की गई। अकादमी का शुभारंभ जिला क्रिकेट एसोसिएशन एग्जीक्यूटिव प्रेजिडेंट रजत भाटिया ओर हरियाणा रणजी टीम के प्रमुख कोच विजय यादव ने किया। इस दौरान जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजीव यादव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

बी सी सी आई लेवल ए कोच और द क्रिकेट गुरुकुल के हेड कोच अनिकेत  ने अकादमी के शुभारंभ पर आए सभी अतिथियों का स्वागत किया। 

द  क्रिकेट गुरुकुल अकादमी का शुभारंभ करते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन एग्जीक्यूटिव प्रेजिडेंट रजत भाटिया  ने कहा कि फरीदाबाद के युवा क्रिकेटर काफी प्रतिभाशाली है। बस उनको सही दिशा देने की जरूरत है। द क्रिकेट गुरुकुल की खुली नई अकादमी में युवा क्रिकेटरों को निखाकर सही प्लेटफार्म देने का प्रयास किया जाएगा। वहीं विजय यादव ने बताया कि एक अच्छा क्रिकेटर कभी भी सीखना नहीं छोड़ता। वह लगातार अपनी कमियों में सुधार करता है। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में अधिक मेहनत करने की जरूरत है। लेकिन इसके लिए कभी भी तनावग्रस्त नहीं होना चाहिए।

द क्रिकेट गुरुकुल अकादमी से आठ रणजी खिलाडी और अंडर 23 , 19 ,16 , 14 स्टेट खिलाडी खेल रहे है भारतीय तेज गेंदबाज आईपीएल चेन्नई सुपर किंग की टीम से मोहित शर्मा , आईपीएल  दिल्ली कैपिटल टीम खेल रहे राहुल तेवतिया , रणजी खिलाडी राहुल दलाल , रवि बलहारा , प्रशांत वशिठ , अरुण चपराना , प्रमोद चंदीला , रेलवे रणजी खिलाडी चन्दर पाल सैनी खेल रहे है

इस मोके पर के पी तेवतिया , रविंदर मक्कर , प्रदीप मोहन्ती , परवीन थापर , प्रमोद पोल , हरीश यादव , हर्ष , गोविंद गुप्ता ,  नवीन ,सुनील चौधरी उपस्थित थे 
कक्षा दसवीं के परिणाम में भी आयशर विद्यालय  शत-प्रतिशत परिणाम देकर चमका

कक्षा दसवीं के परिणाम में भी आयशर विद्यालय शत-प्रतिशत परिणाम देकर चमका

फरीदाबाद : 6 मई I आयशर विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि इरादे अगर मजबूत हो और मेहनत इमानदारी से की जाए तो सफलता हमेशा साथ देती हैं। सत्र 2018 _19 में सी.बी.एस.ई. कक्षा दसवीं में परिणाम शत प्रतिशत रहा ।परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 106 थी। सिम्मी अग्रवाल ने ९७.८ %लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा खुशी गोयल ने 97.6%लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्राचार्या सुश्री रितु कोहली ने सभी बच्चों , अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई दी व बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।विषय टापर्स इस प्रकार रहे_
रतन कान्वेंट स्कूल का क्षेत्र में रहा सर्वश्रेष्ठ परिणाम

रतन कान्वेंट स्कूल का क्षेत्र में रहा सर्वश्रेष्ठ परिणाम

फरीदाबाद : 6 मई I  रतन कान्वेंट स्कूल का दशवी का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा । 96% के साथ तिरुपति बालाजी ने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया । विषयानुसार दीक्षा ने गणित में 98 , हिमांशी ने हिंदी में 98 , तिरुपति बालाजी ने अंग्रेजी में 97 , विज्ञान में अमन सिंह ने 95 , सामाजिक विज्ञान में सरिता रावत ,  भावना मालिक और तिरुपति बालाजी ने 95-95 तथा हिमांशी ने I.T. मे 94 अधिकतम अंक प्राप्त किये । 

इस मौके पर चेयरमैन यशवीर डागर और प्रधानाचार्य मनोज कुमार जी ने बच्चो को बेहतर परिणाम के लिए शुभ कामनाएँ दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की ।