Showing posts with label Entertainment. Show all posts
Showing posts with label Entertainment. Show all posts

Tuesday 17 October 2017

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली उत्सव

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली उत्सव

फरीदाबाद:17 अक्टूबर (National24news) विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-2 में दीपावली उत्सव का आयोजन धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने दियों और दिल से दीपावली मनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली रोशनी और उल्लास का पर्व है, शोर और धुएं का नहीं। त्योहार मनाइए, पर अपनी सेहत, सुरक्षा और दूसरों को अनदेखा करके नहीं। 

पौराणिक गाथाओं से लेकर भारतीय संस्कृति में दीपों के त्योहार दीपावली को सबसे महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन श्रीराम वनवास पूरा करके अयोध्या लौटे थे। श्रीराम के आने की खुशी में अयोध्यावासियों ने खुशियां मनाई थीं। इस दिन रोशनी से पूरा जग चमक उठा था। लेकिन आज के दौर में दीपावली का मतलब बम-पटाखों के अलावा कुछ नहीं रहा। लोग खुशियों का इजहार बम-पटाखे फोडक़र करते हैं। दीपावली खुशियों का पर्व है, दीयों को जगमग करने का त्योहार है और सभी कड़वाहटों को मिटाकर अपनों के गले मिलने, बड़ों से आशीष लेने का दिन है। इसे पटाखों के शोर में गुम न होने दें। उत्सव में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। ग्रेड 2 और 3 के बच्चों ने नृत्य नाटिका के द्वारा दिल से दीपावली मनाने का संदेश दिया। प्रेप के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न माध्यमों से दीपावली की जानकारी दी तो नर्सरी के बच्चों ने ‘हैपी दीवाली’ गाने पर सुंदर और मनभावन प्रस्तुति दी जिसने सबका मन मोह लिया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि जरूरी नहीं है पटाखे जलाकर ही दीपावली मनाई जाए। देश में ही नहीं, विदेश में भी रहने वाले कई भारतीय भी अलग तरीके से दीपावली मनाना पसंद करते हैं। कई लोग घर में मिठाइयां बनाते हैं, अच्छे पकवान बनाते हैं और पड़ोसियों और अपने नाते-रिश्तेदारों को घर पर बुलाकर खुशी मनाते हैं। कहते हैं दीपावली और दशहरे पर बुराई का अंत हुआ था। इसलिए अपनी सारी बुरी आदतों को आप भी हमेशा के लिए नमस्कार कर दें। इस दीपावली अच्छी आदतों को अपनाएं। इस अवसर पर स्कूल की डॉयरेक्टर सुनीता यादव एवं हेडमिस्ट्रेस ज्योति चौधरी ने भी सभी उपस्थितजनों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और ग्रीन दीवाली मनाने का संदेश दिया।विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली उत्सव


जीवा पब्लिक स्कूल में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया

जीवा पब्लिक स्कूल में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया

फरीदाबाद:17 अक्टूबर (National24news) जीवा पब्लिक स्कूल में दीपावली का त्योहार पारंपरिक विधि एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जीवा पब्लिक स्कूल में सभी त्योहार पूरी परंपरा और श्रद्धा के साथ मनाए जाते हैं जिससे कि छात्र अपने सांस्कृतिक मूल्यों एवं पर पराओं को जान सकें। दीपावली का त्योहार हिन्दुओं का प्रमुख त्योहार है, यह कार्तिक मास के अमावस्या के दिन रात्रि के समय मनाया जाता है। माना जाता है इसी दिन श्रीरामचंद्र जी चौदह वर्ष का वनवास पूरा करके अयोध्या वापस आए थे। इसी खुशी में यह त्योहार मनाया जाता है। विद्यालय का आज का त्योहार भी इसी विषय पर आधारित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ लक्ष्मी एवं गणेशजी की पूजा अर्चना करके की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष, उपाध्यक्षा, प्रशासनिका एवं संयोजिकाओं ने मिलकर विधिपूर्वक पूजा करके की। इसके उपरान्त छात्रों ने दिपावली के अवसर पर अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों ने दिवाली के कार्यक्रम को ध्यान रखते हुए एक कविता प्रस्तुत की एवं दिवाली मनाने के उपयुक्त तरीके भी बताए। इसके अलावा छात्रों ने एक नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया जिसमें उन्होंने पटाखे जलाने से मना किया व उनसे होने वाली हानियों के विषय में बताया। नन्हें-मुन्नें बच्चों ने बड़े ही आकर्षक ढंग से अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। किंडरगार्टन के छात्रों ने आकर्षक कपड़े पहने। इन कार्यक्रमों के द्वारा छात्रों ने त्योहारों की महत्ता को प्रस्तुत किया। त्योहार हमें प्रेम, कत्तव्र्य परायणता एवं सौहार्द की भावना सिखाते हैं। छात्रों ने एक सुंदर नृत्य भी प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान तथा उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान ने सभी छात्रों और अध्यापिकाओं को दीपावली की शुभकामनाएं दी । श्री चौहान ने कहा कि ज्ञान का दीप जलाना चाहिए, यही ज्ञान का दीप हमें उन्नति के शिखर पर ले जाता है। हमें आत्म चिंतन के द्वारा आत्मज्ञान प्राप्त करना चाहिए तभी हम आत्मशक्ति प्राप्त कर सकते हैं। यही आत्मशक्ति हमें उन्नति, समृद्धि एवं शक्ति प्रदान करती है।

Monday 16 October 2017

मानव रचना के एनुअल फैस्ट रिस्रैक्शन 2017 के आखिरी दिन स्टार नाइट में फरहान लाइव ने मचाई धूम

मानव रचना के एनुअल फैस्ट रिस्रैक्शन 2017 के आखिरी दिन स्टार नाइट में फरहान लाइव ने मचाई धूम

फरीदाबाद:16 अक्टूबर (National24news)मानव रचना के एनुअल फैस्ट रिस्रैक्शन 2017 में इस बार करीब 25 हजार स्टूडेंट्स ने अपने पैर थिरकाएं। 12 अक्टूबर से शुरू हुए रिस्रैक्शन 2017 के आखिरी दिन स्टूडेंट्स ने स्टार नाइट में फरहान अख्तर की धुन पर मंत्रमुग्ध हो उठे। स्टार नाइट में पहुंचे फरहान अख्तर ने अपने बैंड फरहान लाइव के साथ अपने गानों से समा बांध दिया। इस दिन माहौल कुछ यू हो गया कि स्टूडेंट्स स्टार नाइट के पूरे रात चलने की मांग करते रहे और फरहान ने स्टूडेंट्स से मिले इतने प्यार से इस नाइट को लंबा चलने दिया।

फरीदाबाद में पहली बार आए फरहान ने मानव रचना के स्टूडेंट्स से मिले रिस्पांस का धन्यवाद किया। फरहान ने अपने जाने माने गानों सोचा है, रोक ऑन, हवन करेंगे जैसे गानों से स्टूडेंट्स को जोश व उत्साह से भर दिया।
रिस्रैक्शन 2के17 के तहत फैशन शो, वैर्स्टन ग्रुप डांस, वैर्स्टन सोलो डांस, डीजे वार्स, स्ट्री प्ले, बैटल ऑफ बैंड, गल्ली क्रिकेट, स्ट्रीट सॉकर, शेर ओ शायरी, डूडलिंग, मोनो एक्टिंग, फोक डांस, ग्रैफटी आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में दिल्ली एनसीआर के जाने माने कालेजों ने हिस्सा लिया। वहीं ईडीएम नाइट में एन्चैंटिड वैली कार्निवल के कलाकारों ने स्टूडेंट्स को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

Thursday 12 October 2017

मानव रचना के एनुअल फैस्ट रिस्रैक्शन 2के17 का हुआ जोरदार आगाज

मानव रचना के एनुअल फैस्ट रिस्रैक्शन 2के17 का हुआ जोरदार आगाज

फरीदाबाद:12 अक्टूबर (National24news) मानव रचना के एनुअल फैस्ट रिस्रैक्शन 2के17 का जोरदार आगाज गुरुवार को हुआ। 12 अक्टूबर से शुरू हुए रिस्रैक्शन 2के17 14 अक्टूबर तक चलेगा। आखिरी दिन स्टार नाइट में जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर शिरकत करेंगे।

रिस्रैक्शन 2के17 की शुरुआत मानव रचना म्यूजिक सोसायटी के द्वारा सरस्वती वंदना गाकर की गई। इस मौके पर इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ परर्फोमिंग आर्ट्स के स्टूडेंट्स के द्वारा तांडव प्रस्तुत किया गया। वहीं मानव रचना डांस सोसायटी के स्टूडेंट्स म्रिदक्ष के द्वारा भांगड़ा की बेहतरीन प्रस्तुति इस साल की थीम डिजिटल रैली पर प्रस्तुत किया गया।

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अमित भल्ला ने फैस्ट को ओपन घोषित किया और उसी के बाद अलग-अलग गतिविधियों का शुभारंभ किया गया। रिस्रैक्शन 2के17 के तहत फैशन शो, वैर्स्टन ग्रुप डांस, वैर्स्टन सोलो डांस, डीजे वार्स, स्ट्री प्ले, बैटल ऑफ बैंड, गल्ली क्रिकेट, स्ट्रीट सॉकर, शेर ओ शायरी, डूडलिंग, मोनो एक्टिंग, फोक डांस, ग्रैफटी आदि गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। 13 अक्टूबर को ईडीएम नाइट में एन्चैंटिड वैली कार्निवल धूम मचाने वाला है, वहीं 14 अक्टूबर को स्टार नाइट में बालीवुड के जाने माने अभिनेता फरहान अख्तर अपने बैंड के साथ स्टूडेंट्स को मंत्रमुग्ध करेंगे।

Monday 9 October 2017

डी ए वी शताब्दी  कॉलेज फरीदाबाद में जिला निर्वाचन कार्यालय फरीदाबाद की  जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन

डी ए वी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद में जिला निर्वाचन कार्यालय फरीदाबाद की जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन

फरीदाबाद:9 अक्टूबर (National24news)डी ए वी शताब्दी  कॉलेज फरीदाबाद में जिला निर्वाचन कार्यालय फरीदाबाद  के मतदान व मताधिकार के  प्रति जागरूकता उत्पन्न करने की मुहिम के अंर्तगत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओ जैसे डेक्लामेशन,  निबन्ध लेखन व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्राचार्य डा सतीष आहूजा जी  जिला नोडल अफसर  ने दीप प्रज्जवलित करके व डी ए वी गान द्वारा किया। जिला स्तरीय आयोजित प्रतियोगिताओं का मुख्य विषय सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल  था। कार्यक्रम में आयोजित निबन्ध लेखन व डेक्लामेशन  प्रतियोगिताओं  का विषय ष्ष्लोकतंत्र में सम्पूर्ण एवं गुणात्मक भागीदारी था।  रंगोली का विषय वोटर अवेयरनेस एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन   था।

मुख्य अतिथि प्राचार्य डा सतीष आहूजा ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र का विश्व में अपना एक अलग स्थान है। किसी भी लोकतंत्र का मूल उसके मतदाता होने है। इसीलिए समाज में मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना आवष्यक है। ये हमारे राष्ट्र की आवष्यकता है कि लोकतंत्र में लोगों की सम्पूर्ण व गुणात्मक भागीदारी हो। भारत तभी एक सषक्त राष्ट्र बन पायेगा जब हम अधिकाधिक संख्या में मतदान करेगें और अपने मताधिकार का सही प्रयोग करेगें।

निर्णायक मण्डल के सदस्य डाण् एनण् केण् गुप्ता ने छात्रों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि यह युवा वर्ग कि जिम्मेदारी है कि वह अपने आस पास के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें। उन्होनें छात्रों से मतदान से जुड़े हुए प्रश्न पूछे। सही उत्तर देने वालों छात्रों को सम्मानित किया गया। निर्णायक मण्डल के सदस्य डा मधुरिमा दुबे, डा एन के गुप्ता व श्री अरूण  भगत रहे। कार्यक्रम में फरीदाबाद जिले के कई कॉलेजों  ने भाग  लिया। कार्यक्रम के संयोजक डा सुनीति आहूजा व श्री मुकेष बंसल व कार्यकारी सचिव डा नरेन्द्र दुग्गल व डा वनीता सपरा  रहे।

रंगोली में प्रथम स्थान पर सागर सोलंकी डी ए वी शताब्दी फरीदाबाद, द्वितीय स्थान हिमांषी गोयल  ; दयानन्द  कॉलेज फरीदाबाद, व  तृतीय स्थान पर  ऋचा ;  डी ए वी  मैनेजमेंट फरीदाबाद रहे। निबन्ध लेखन में  प्रथम स्थान पर नूर अरोड़ा ; डी ए वी शताब्दी  नेहा ; राजकीय महिला महाविद्यालय फरीदाबाद व तृतीय स्थान पर मुस्कान सोलंकी ;दयानन्द कॉलेजए फरीदाबादद   रहे। डेक्लामेशन में प्रथम स्थान पर तान्या लूथरा ;दयानन्द कॉलेज फरीदाबाद द्धए द्वितीय स्थान पर मधुर राजपूत ;डी ए वी शताब्दी फरीदाबाद व तृतीय स्थान पर प्रिया ;राजकीय महाविद्यालय तिगांव रही।

Saturday 7 October 2017

मिसज़ इंडिया एथनिक ने किया करवा चौथ का आयोजन : सीमा गुम्बर

मिसज़ इंडिया एथनिक ने किया करवा चौथ का आयोजन : सीमा गुम्बर

फरीदाबाद:7अक्टूबर (National24news)फ़रीदाबाद शहर में स्थित रैडिसन ब्लू में स्टार बुज्ज्ज़ इवेंट की डायरेक्टर सीमा गुमबर ने MRS INDIA ETHNIC Faridabad २०१७ का आयोजन किया । यह अब तक का इस शहर का सबसे रोमांचक और बड़े पैमाने में किया गया कार्यक्रम था ।

इसमें शहर भर से लग भग १५० महिलाओं ने ऑडिशन दिये जिसमें से ३५ महिलायें ग्रांड फ़िनैले तक पहुँची ।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ख़ूबसूरती के साथ साथ महिलाओं के हुनर और उनके ज़िंदगी जीने के जज़्बे को दर्शा कर उनके अंदर  एक नया आत्म विश्वास और पहचान बनाने के उद्देश्य से किया गया था । इस कार्यक्रम के ज़रिए विमन उपपलिफ़्टमेंट और विमन एमपोवेरमेंट को बढ़ावा दिया गया । 

MRS INDIA ETHNIC की प्रतियोगिता में शहर की DSP आस्था मोदी जी , MLA सीमा त्रिखा जी , मेअर सुमन बाला जी ने शिदत किया । शो को चार चाँद लगाया बॉलीवुड पंजाबी सिंगर शंकर सहानी जी के पर्फ़ॉर्मन्स ने ,उनके मस्त पंजाबी गानो पर दर्शकों के साथ साथ प्रत्योगि भी झूम उठे ।

इस प्रतियोगिता में शहर के सबसे नामचीन सावित्री पॉलीटेक्निक के मैनेजिंग डिरेक्टर मिस्टर दुग्गल जी तथा प्रिन्सिपल डिरेक्टर मिसज़ शाह ने अपनी संस्था की लड़कियों को प्रोत्साहन देने के लिए पूरी टन मन धन से उनका सहयोग करते हुए उन्हें मिसज़ इंडिया एथ्निक के बड़े मंच पर फ़ैशन वॉक करवाया , उनके टैलेंट को बढ़ावा दिया . साथ ही साथ उनके अन्धर कॉन्फ़िडेन्स और सेल्फ़ डिपेंडेन्सी और आंट्रेप्रेनुर स्क़िल्ल्स को जगाया ।

 इनके साथ साथ इस प्रोग्रम्मे में शहर के नामी बिज़्नेस मान  राकेश दीवान जी  , एक्स रोटरी प्रेज़िडेंट संदीप सिंघल जी के साथ डॉक्टर पुनीत आहूजा Rba dental care का कहना था कि प्रतियोगिता का स्थर काफ़ी अच्छा और ऊँचा था । सभी प्रतियोगी कॉन्फ़िडेंट और वेल र ग्रूम्ड लगे और सभी को यह देख के बहुत ख़ुशी हुई। साधारण जीवन ना व्यतीत करके अपना एक मक़ाम बनाने के उदेश्य से बड़ी उत्सुकता के साथ भाग ले रही थी ।


इस प्रत्योगितआ की विजेता रही मिसज़ इस्शिता भाटिया , १सेंट रनर उप मिसज़ अनुश्री चंदन और सेकंड रनर उप रहि मिसज़ प्रीति ओबेरोई .
कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी महिलाय बहुत कॉन्फ़िडेंट और ख़ुश लगी .
सीमा गुम्बेर जी का कहना हैं की अब इसी कॉन्सेप्ट को वो स्टेट लेवल और फिर नैशनल लेवल तक ले कर जाएँगी .
MODERN SCHOOL AT THE MUSKAN FUNCTION

MODERN SCHOOL AT THE MUSKAN FUNCTION

Faridabad :7October (National24news)Muskan Function was organized in Modern School, Faridabad on Saturday, 7th Oct.2017 at Mahavir Jain Auditorium in which different play schools of Faridabad had participated with great zeal. Muskan function is an annual event at Modern School where children from different play schools get the opportunity to showcase their talent.  Three groups were formed according to age. Colouring competition was all the three groups in which children showed their talent by using different strokes of colours. 

There were three more competitions namely 'Kids Fashion Walk', 'Fancy Dress Competition' and 'Group Dance Competition' in which children spread the rainbow of glittering colurs of their talent at the stage.  All the participants were awarded with prizes. Principals of participating schools were also honoured by Principal, Modern School, Mrs. Neelima Jain.  She motivated the children and the teachers and said that every child is unique and should be encouraged to touch the heights.  The function turned out to be a huge success with all the hues of happiness and cheer.

Friday 6 October 2017

अग्रवाल महाविद्यालय में महाराजा अग्रसेन की स्मृति में दो दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव” का आयोजन

अग्रवाल महाविद्यालय में महाराजा अग्रसेन की स्मृति में दो दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव” का आयोजन

फरीदाबाद:6अक्टूबर (National24news) क्षेत्रीय और राष्ट्रीय संस्कृति के रूचि और युवा वर्ग में साहित्य, संगीत, कला का विकास हो इस उद्देश्य को लेकर अग्रवाल महाविद्यालय, बल्लबगढ़ में महाराजा अग्रसेन की स्मृति में दो दिवसीय अन्तः विश्वविद्यालय प्रतियोगिता “नवरंग :  सांस्कृतिक उत्सव” का आयोजन किया गया I जिसमें 5 विश्वविद्यालय (महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, वाईo एमo सीo एo विश्वविद्यालय, सीo आरo एसo विश्वविद्यालय, जींद, दिल्ली विश्वविद्यालय) तथा प्रदेश के 18 महाविद्यालयों के 125 प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया I दो दिवसीय ‘नवरंग : सांस्कृतिक उत्सव’ में तेरह प्रतियोगिताएं लोक नृत्य (एकल पुरुष, महिला), लोक गीत, तबला, काव्य पाठ, सम्भाषण, प्रश्न प्रतियोगिता, रंगोली, गीत/भजन, समूह नृत्य, समूह नृत्य हरियाणवी, मिमिक्री, स्पॉट पेंटिंग आदि आयोजित की गयी I भाषण कविता के माध्यम से युवा वर्ग ने सांस्कृतिक विषयों के साथ समसामयिक विषयों को सुंदरता के साथ प्रस्तुत किया I 

विशेषतः भाषण में अग्रसेन महाराज की जीवन शैली और प्रसंगिकताओं को वक्ताओं ने बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया I गायन और नृत्य के जरिये युवाओं ने श्रृंगार रस के साथ क्षेत्रीय और राष्ट्रीय पर्वों के सुन्दर चित्र प्रस्तुत  किये I रंगोली और पेंटिंग के माध्यम से राष्ट्रीय पर्वों का चित्रांकन सफाई और सुंदरता से किया गया I सभी प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका में प्रोo टीo डीo दिनकर, कवि नवाब केसर, कथाकार डॉo दुर्गा, संगीत निदेशक मनीष त्रिखा, महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण के पूर्व निदेशक जनार्दन शर्मा, संगीत कोकिला अंजू मुंजाल, युवा गायक सचिन गक्खड़, सचिन हुड्डा, नाटककार आनंद सिंह भाटी जी रहे I

दो दिवसीय अन्तः विश्वविद्यालय सांस्कृतिक उत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि वीo पीo गुप्ता (एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन जज एवं प्रिजाइडिंग ऑफिसर लेबर कोर्ट, फरीदाबाद), विशिष्ट अतिथि श्री मूलचंद शर्मा (विधायक) रहे I कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल महाविद्यालय प्रबंध समिति के प्रधान श्री देवेंद्र गुप्ता ने की I मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत प्रधान एवं समिति के गणमान्य सदस्य और महाविद्यालय प्राचार्य डॉo कृष्णकांत गुप्ता ने पुष्प गुच्छ देकर किया I

प्राचार्य डॉo कृष्णकांत ने मुख्य अतिथि के समक्ष महाविद्यालय की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया और स्वागत भाषण प्रस्तुत किया और अपने सम्बोधन में कहा ‘नवरंग : सांस्कृतिक उत्सव’ आरम्भ करने का उद्देशय युवाओं में विद्या अर्जन के साथ अपनी कला और संस्कृति के प्रति रूचि हो और अपनी छुपी हुई प्रतिभा को विकसित करके मंच पर लेकर प्रस्तुत कर सकें I उन्होंने कहा साहित्य और कला का जीवन में होना बहुत जरुरी हैं I उन्होंने बताया जयंती और पर्व मनाने का अर्थ मनोरंजन करना और अवकाश मनाना ही नहीं होता बल्कि उनकी शिक्षाओं और सिद्धांतों को जीवन में उतरना भी होता है I आज 5200 वर्ष पूर्व ‘एक रुपया एक ईंट’ का मूल मन्त्र महाराजा अग्रसेन जी ने दिया था I उन्ही शिक्षा नीतियों को लेकर अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा सामाजिक और रचनात्मक कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत विद्यार्थी विद्या प्राप्त कर लाभान्वित हो रहे हैं और समाज और राष्ट्र के लिए तैयार हो रहे हैं I

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम सांस्कृतिक उत्सव के सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफल होना है उसके लिए आत्म निरिक्षण करना जरुरी है बिना आत्म निरिक्षण के व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में सफलता को हासिल नहीं कर सकता I उन्होंने कहा जिस लोकतंत्र प्रणाली को आज सर्वश्रेष्ठ बताया जाता है अग्रसेन जी ने उस लोकतंत्र की स्थापना हजारों वर्ष पूर्व कर दी थी I उन्होंने ‘एक ईंट एक रुपया’ की शिक्षा देकर समाजवाद और सर्वात्मवाद को स्थापित किया जिसको आज की भाषा में अन्तोदय या सबका साथ सबका विकास कहा जाता है I

विधायक मूलचंद शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा ऐसे सांस्कृतिक पर्व हर व्यक्ति में खुशियां तो लाते ही हैं साथ ही उनसे सीखने को भी बहुत कुछ मिलता है I उन्होंने गर्व से कहा कि अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा जो देश और समाज के लिए आजादी से पूर्व से ही युवाओं को शिक्षित और सशक्त बनाने का कार्य कर रही है यह हकीकत में ही अग्रसेन महाराज के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है I मैं गर्व से कह सकता हूँ यह हरियाणा प्रदेश की सबसे बड़ी शिक्षा समिति है जो सहज और सामान्य रूप से लाखों करोड़ों युवाओं को समाज और राष्ट्र के लिए तैयार कर रही है I इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में सांस्कृतिक संयोजिका डॉo पूनम आनंद, सह संयोजक डॉo केo एलo कौशिक महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं गैर शिक्षक वर्ग की अहम् भूमिका रही है I इस अवसर पर अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के गणमान्य सदस्य, अनेक विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों के प्राध्यापक  और  टीम इंचार्ज और हजारों विद्यार्थी उपस्थित रहे I

Wednesday 27 September 2017

फांद सौ योजन समुद्र यहां तक आया हूँ, ये अंगूठी श्री राम चन्द्र की आपके लिए लाया हूँ

फांद सौ योजन समुद्र यहां तक आया हूँ, ये अंगूठी श्री राम चन्द्र की आपके लिए लाया हूँ

फरीदाबाद 27 सितम्बर (National24news) विजय रामलीला कमेटी मार्किट नम्बर 1, फरीदाबाद के भव्य मंच पर कल रात दिखाया गया लंका दहन। पहले दृश्य में हनुमान को लंका के द्वार पे लंकिनी नामक राक्षसी ने रोका जिसे मुष्टिका प्रहार से हनुमान ने किया घायल। फिर दिखाया गया सीता और रावण की तकरार जो हनुमान जी पेड़ पर छुप कर सुनते हैं। सीता (जितेश अहूजा) और रावण (टेकचन्द) के बीच हुआ जम के सम्वाद जिस पर दर्शकों ने तालियों से वाहवाही दी। 

इसके बाद मेघनाद द्वारा हनुमान को ब्रह्मपाश में बांधा गया और रावण के दरबार मे पेश किया गया। वहां जाकर हुआ रावण ओर हनुमान के बीच धमाकेदार तकरार। अंत मे पूंछ में लगी आग से हनुमान ने लंका ध्वस्त कर दी। सीता से निशानी ले वापिस राम जी की ओर रवाना हुए। आज बंधेगा राम सेतु और मुख्य आकर्षण रहेगा रावण अंगद सम्वाद।

Tuesday 26 September 2017

  नवरात्रे महोत्सव पर खजानी वूमेन्स वोकेशनल इंस्टिट्यूट में मची डाडिया की धूम

नवरात्रे महोत्सव पर खजानी वूमेन्स वोकेशनल इंस्टिट्यूट में मची डाडिया की धूम

फरीदाबाद 26 सितम्बर (National24news)  एनआईटी स्थित खजानी वूमेन्स वोकेशनल इंस्टिट्यूट में नवरात्र महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव का आरम्भ छात्राओं ने नृत्य से किया इसके अन्र्तगत डाडिया और गरबा  नृत्य का आयोजन किया गया। छात्राओं ने खूब डाडिया खेला और सभी का मनोरंजन किया। छात्राओं ने रंग बिरंगे परंपरागत परिधानों से सजकर अनोखा समा बांधा। इस संस्थान को पूर्णतया परम्परागत रूप से सजाया गया था और अध्यापिकाओं ने भी छात्राओं के साथ मिलकर डाडिया का जमकर आनन्द लिया। इस कार्यक्रम का शुभांरभ वोकेशनल इस्ट्ीटयूट के प्रैसीडेंट  बिजेन्द्र चौधरी, डायरेक्टर संजय चौधरी ने किया। इस अवसर पर संस्थान के  सलाहकार पंचम भाटिया भी उपस्थित थे।  

छात्राओं को संबोधित करते हुए बिजेन्द्र चौधरी व  संजय चौधरी ने कहा कि खजानी एक एजुकेशन सोसाईटी है जो महिलाओं के सशक्तीकरण की और अग्रसर है इस संस्था का प्रयास है कि समाज में आर्थिक रूप से अक्षम युवतियों को भी मंहगे प्रोफेशनल कोर्स करने का मौका मिल सके जिससे वह आत्मविश्वास के साथ ही आर्थिक रूप से सक्षम हो सकें। उन्होनें कहा कि संस्थान का  उद्ेश्य है कि छात्राओं का सही मार्ग दर्शन कराना,उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और उनके अंदर नई चेतना का प्रचार करना ताकि वो दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें।  
                             
                                                          


Tuesday 19 September 2017

तुम जाओ अब निश्चिंत होकर, शीघ्र ही मैं आता हूँ, दशरथ के घर जन्म ले, रावण की खोज मिटाता हूँ

तुम जाओ अब निश्चिंत होकर, शीघ्र ही मैं आता हूँ, दशरथ के घर जन्म ले, रावण की खोज मिटाता हूँ

फरीदाबाद : 19 सितंबर (National24news) श्री विजय रामलीला के 66 वर्ष पुराने मंच पर कल किया गया श्री रामायण का ज्योत प्रचण्ड, शहर के गणमान्य लोग वहां मौजूद रहे। श्री बहादुर सिंह सबरवाल (मे० सबरवाल इलेक्ट्रॉनिक्स), डॉक्टर पी.सी. सेठ व अन्य कई इंडस्ट्रिलिस्ट द्वारा किया गया दीप प्रज्वलित जिसमे मुख्य रूप से पूर्व राम का रोल करने वाले स्वर्गीय अनुराग कुमार के पिता दर्शन लाल कुमार भी शामिल थे। अनुराग की पत्नी चांदनी व बहन सीमा कोहली को मंच पर बुला कर दिया सम्मान।  

पहले दिन का पर्दा खुलते ही दिखाया गया रावण द्वारा शंकर की तपस्या जिस से हासिल हुई उसे चन्द्रहास नामक तलवार, फिर एक सुंदर स्त्री वेदवती से के साथ गलत प्रयास करता है जिस पर वह रुष्ट हो कर उसे श्राप देती है। इसके बाद अगले दृश्य मे दशरथ द्वारा अनजाने मे हुआ अन्धराज के पुत्र श्रवण कुमार का वध जिस पर दुखी अन्धराज ने दशरथ को पुत्र वियोग में प्राण त्यागने का श्राप दिया और अंत मे धरती माता रावण के अत्याचारों से द्रवित होकर पुहंची नारायण के पास ओर विष्णु ने उन्हें वचन दिया कि वह अयोध्या के राजा दशरथ के घर जन्म लेकर रावण का कोप मिटायेंगे।

 इसी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आज होगा भगवान राम का जन्म और राक्षसी तड़का का वध। शंकर की भूमिका निभाई जातीं भाटिया ने, रावण टेक चन्द नागपाल रहे, दशरथ बने अजय सागर, श्रवण की भूमिका निर्देशक के बेटे अमन ने निभाई, वेदवती बने जितेश अहूजा और विष्णु की भूमिका में कमेटी के महसचिव सौरभ कुमार ने अदा की।
हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल में हुई नन्हें मुन्नों की रेस

हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल में हुई नन्हें मुन्नों की रेस

फरीदाबाद : 19 सितंबर (National24news)हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल के विशाल हरे भरे मैदान में छोटे-छोटे शिशुओं की, तरह-तरह की रोमांचक दौड़ आयोजित की गई तो हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल के ट्रिनटी हाॅल में नृत्य और रैम्प वाॅक करके इन बच्चों ने अपनी कला द्वारा खूब तालियां भी बटोरी। ज्ञात हो कि सैक्टर 21ए के इस स्कूल में ‘माॅम एंड मी’ कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।

आज प्रातः 9.00 बजे से ही भिन्न-भिन्न स्कूलों के बच्चों को अपने माता-पिता के साथ आना शुरू हो गया था और लगभग 240 (दो सौ चालीस) बच्चों ने आज के कार्यक्रमों में भाग लिया। हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल की प्रबंधन समिति की ओर से छोटे-छोटे नन्हें मुन्नों के लिए पिंग-पांग रेस, बाधा दौड़ और छाता दौड़, अपनी माँ के साथ डांस और रैम्प वाॅक आदि आयोजित किए गए थे। सभ्ीा बच्चों ने आज के कार्यक्रमों में बड़े जोश और उत्साह से भाग लिया और पुरस्कार में ट्रापफी और मैडल प्राप्त किए। साथ ही उन्हें मधुर स्वलपाहार भी स्कूल की तरपफ से दिया गया।

प्रतियोगिता 3 वर्गों (21, 31, 41) में रखी थी। सभी विजेताओं के साथ अन्य सभी को विशेष पुरस्कार और प्रमाण पत्रा भी दिए गए। स्कूलों के बच्चों के साथ उनके प्रधानाचार्य और अध्यापक भी पधारे थे। सबसे मोहक कार्यक्रम अपनी माताओं के साथ छोटे बच्चों का नृत्य था, जिसकी सबने  भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य के द्वारा दिए गए धन्यवाद प्रस्ताव से हुआ। आज के कार्यक्रम की सभी ने सराहना की और ऐसे कार्यक्रम होते रहने की कामना की।

Friday 1 September 2017

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में ईद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में ईद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

फरीदाबाद : 2 सितंबर (National24news) विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-2 में ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल के सभी नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ इस पर्व में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सुबह से ही बच्चे सुंदर सलवार-कुर्ती और सफेद कुर्ते-पजामें में स्कूल पहुंचे। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान छोटे बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कक्षा 2 एवं 3 के बच्चों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बच्चों को संदेश देते हुए स्कूल के चेयरमैन ने कहा कि विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है जहाँ पर अनेक धर्मों के लोग एक साथ निवास करते हैं । 
जिस प्रकार हिन्दुओं के प्रसिद्ध त्योहार दीवाली, होली, जन्माष्टमी हैं, उसी प्रकार मुसलमानों के दो प्रसिद्ध त्योहार हैं जिनमें से एक को ईद अथवा ईदुल फितर कहा जाता है तथा दूसरे को ईदुज्जुहा अथवा बकरईद कहा जाता है। यह त्योहार प्रेमभाव तथा भाईचारा बढ़ाने वाले हैं। साथ ही त्याग और बलिदान का यह त्योहार कई मायनों में खास है और त्याग या बलिदान का संदेश देता है। 
स्कूल की डॉयरेक्टर सुनीता यादव ने कहा कि इस पर्व का हमारे जीवन में बहुत महत्व है और यह पर्व में आपसी भाईचारे से रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि हमें समाजहित में कार्य करना चाहिए और प्यार प्रेम से रहना चाहिए। इस अवसर पर सुनीता यादव ने बच्चों को चॉकलेट देकर ईदी भी दी। स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योति चौधरी ने भी बच्चों को प्यार और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की प्रेरणा दी।

Wednesday 23 August 2017

मलेरिया के प्रति जागरूकता के लिए वाईएमसीए के विद्यार्थियों ने किया नुक्कड नाटक

मलेरिया के प्रति जागरूकता के लिए वाईएमसीए के विद्यार्थियों ने किया नुक्कड नाटक

फरीदाबाद:24अगस्त (National24news)मलेरिया के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से मलेरिया पर आधारितएक नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया।

नुक्कड नाटक को विश्वविद्यालय के ड्रामा क्लब - विविधा के सदस्यों ने सांस्कृतिक मामलों की अध्यक्ष डॉ सोनिया बंसल की देखरेख में प्रस्तुत किया। क्लब के लगभग 15 सदस्यों ने विभिन्न किरदारों के माध्यम से मच्छर और इंसान के बीच के रिश्ते को लेकर दिलचस्प कहानी प्रस्तुत की गई। जिसका निर्देशन क्लब के सदस्यों द्वारा ही किया गया। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने मलेरिया के प्रति जन चेतना लाने के लिए विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। 

लगभग 30 मिनट के नाटक में विद्यार्थियों ने मच्छर पनपने से रोकने के उपायों को बताया तथा मलेरिया होने पर स्वास्थ्य केन्द्र में जांच तथा उपचार के लिए जागरूक किया।

इस अवसर पर उपस्थित विश्वविद्यालय के चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मलेरिया बरसाती मौसम में होने वाली एक सामान्य बीमारी है तथा इस पर रोकथाम के लिए जागरूकता ही सबसे उपयुक्त उपाय है। विद्यार्थियों ने अपने नाटक सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को छूने का प्रयास किया है, जो सराहनीय है।

डॉ. सोनिया बंसल ने बताया कि मलेरिया के प्रति जागरूकता के लिए आयोजित यह नुक्कड नाटक उस श्रृंखला का हिस्सा है, जिसे आने वाले दिनों में विद्यार्थी शहर के विभिन्न हिस्सों में करने वाले है, जिसके लिए योजना बनाई जा रही है। इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष डॉ. मनीश वशिष्ठ तथा कंप्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष डॉ. कोमल कुमार भाटिया भी उपस्थित थे।
रावण-लक्ष्मन व लक्ष्मन-परशुराम के संवादों पर कलाकारों ने रिर्हसल में बहाया पसीना

रावण-लक्ष्मन व लक्ष्मन-परशुराम के संवादों पर कलाकारों ने रिर्हसल में बहाया पसीना

फरीदाबाद:23अगस्त (National24news) श्री धार्मिक लीला कमेटी 5 न बर एम ब्लाक में आज सीता स्वयंवर के दृश्य के लिये कलाकारों ने रिर्हसल में खूब मेहनत की । र्निदेशक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि आज रावण-लक्ष्मन व लक्ष्मन-परशुराम के संवादों पर कलाकारों ने खूब पसीना बहाया । उन्होने कहा कि रावण का रोल निभा रहे तेजिन्द्र खरबेदा जो कि पिछले 3 वर्षों से लगातार शहर के सबसे बेहतरीन रावण का अवार्ड जीतते आ रहे हैं 

लेकिन हर बार कुछ नया करने के लिये बेताब तेजिन्द्र खरबंदा ने अपने अभिनय में और जान फूंकने के लिये रिर्हसल में बहुत मेहनत की उनकी यही खूबी उनके शहर के किसी भी कलाकार से उच्च रखती हैं । आज राम के अभिनय में पंकज खरबंदा,सीता का रोल कर रहे रोहित, लक्ष्मन के रोल के लिये दीपक नागपाल, परशुराम बन रहे परवीन बत्तरा व जनक का रोल कर रहे रोहित खरबंदा ने अ यास किया ।

र्निदेशक हरीश आज़ाद ने कहा कि दर्शकों को बेहतरीन कला का जादू दिखाने के लिये कलाकार रोज आधी रात तक लगातार अ यास करते हैं और सुबह अपने अपने काम पर भी उसी ऊर्जा से जाते हैं इस तरह का संतुलन बनाने से ही कोई कलाकार दर्शकों को अपना सर्वातम अभिनय दिखा सकते हैं ।

Friday 18 August 2017

जीवा पब्लिक स्कूल में फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिता में छात्रों ने संवादों से बिखेरे रंग

जीवा पब्लिक स्कूल में फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिता में छात्रों ने संवादों से बिखेरे रंग

फरीदाबाद:18अगस्त (National24news) जीवा पब्लिक  स्कूल में प्राइमरी के छात्रों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों को प्रतियोगिता के लिए विभिन्न प्रकार के थीम दिए गए जिसमें छात्रों ने अपने-अपने थीम के अनुसार विभिन्न वेश धारण किए एवं परिधान पहने। सभी छात्र रंग-बिरंगे आकर्षक परिधानों में बहुत ही आकर्षक व सुंदर दिखाई दे रहे थे। यह प्रतियोगिता कक्षा पहली से लेकर तीसरी तक के छात्रों के लिए आयोजित की गई। स्पर्धा के लिए छात्रों को जो थी दिए गए वे बहुत अनूठे थे। प्रतिभागी छात्रों ने अपने संवाद इत्यादि का परिचालन बड़े ही उत्साहवर्धक ढंग से किया। उपस्थित दर्शकों ने भी सभी प्रतिभागियों का तालियों से उत्साह वर्धन किया।
जीवा पब्लिक स्कूल में प्राय: इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिससे कि छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके। विद्यालय में पाठï्ïयक्रम के साथ-साथ छात्रों की अन्य प्रतिभाओं को निखारने का भी प्रयास किया जाता है। इस श्रृंखला में विजयी छात्रों के नाम इस प्रकार से हैं :- कक्षा पहली से केशवी शर्मा, कक्षा दूसरी से वेदांत चौहान, तीसरी से रितिजा वशिष्ठï प्रथम रहे। इस प्रतियोगिता में छात्रों को विशेष परिधान के लिए भी पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान, उपाध्यक्षा श्रीमती चन्द्रलता चौहान एवं प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम भी उपस्थित थी । उन्होंने छात्रों की इस अद्भुत प्रस्तुति की प्रशंसा की । श्री ऋषिपाल चौहान ने कहा कि छोटे बच्चे कच्ची मिट्टïी के समान होते हैं । उन्हें आकार देना हमारा ही कत्र्तव्य है।


Wednesday 16 August 2017

एशियन अस्पताल ने पतंगोत्सव मनाया

एशियन अस्पताल ने पतंगोत्सव मनाया

फरीदाबाद:16अगस्त (National24news) एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ अस्पताल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पतंगोत्सव का आयोजन किया। इसमे लोगों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। एशियन अस्पताल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. एनके पांडे और डॉ.बी.एस.फौगाट चेयरमैन (एडिशनल प्लांट प्रोटेक्शन एडवाइजर) सी.जी.ई.डब्ल्यू.सी.सी. ने तिरंगा गुब्बारे हवा में उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्रीमति पद्मा पांडे, डॉ. पी.एस.आहुजा, व अस्पताल के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

एशियन अस्पताल द्वारा आयोजित इस पतंगोत्सव में 300 लोगों ने भाग लिया, जिसमें महिलाएं भी शामिल रहीं। जहां एक ओर पतंग उड़ाने का उत्साह लोगों में नजर आया वहीं दूसरी ओर उनके परिजनों ने भी खासा उत्साह दिखाया। आसमान में उड़ती पतंगों का नज़ारा लोगों को खूब भा रहा था।  पतंगबाजें ने जोश-खरोश से पतंग उड़ाई। एशियन अस्पताल की ओर से पतंगबाजों को पतंग, मांजा, टी-शर्ट और रिफ्रेशमेंट दी गई। कार्यक्रम के अंत में ड्रॉ निकाला गया जिसमें दस लोगों को उपहार प्रदान किए गए। 

इनमें विकास,  ललित,  आशीष, राहुल, उन्नति, देवांश, सीलिंग,  लालसिंह आदि ने उपहार लिए .

Monday 14 August 2017

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्माष्टमी पर्व

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्माष्टमी पर्व

फरीदाबाद:14 अगस्त (National24news)  विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-2 में जन्माष्टमी के पावन पर्व को श्रद्धापूर्वक धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के सभी नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ इस पर्व में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सुबह से ही बच्चे राधा, कृष्ण, गोपियां, सुदामा, बलराम की वेशभूषा में बहुत ही मनमोहक व सजीव छवि को उजागर किए हुए थे। उनकी नन्हीं सी मुस्कुराहट से ऐसे प्रतीत हो रहा था मानों सच में बाल कृष्ण का रूप धारण करके विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के प्रागण में अवतरित हो गए हों। कार्यक्रम के आरंभ में ग्रेड 2 के बच्चों ने ‘सो जा कान्हा जऱा’ गाने पर नृत्य किया। इसके पश्चात् नर्सरी कक्षा के बच्चों ने ‘राधिका गोरी’ के गाने पर अपने नृत्य का प्रदर्शन किया तथा केजी कक्षा के बच्चों ने ‘मैया यशोदा’ गाने पर अपने हाव-भाव के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की बचपन की लीलाओं को दर्शाया। प्रेप क्लास द्वारा रोल प्ले के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के जीवन की झलकियां प्रस्तुत की गईं। ग्रेड 1 के बच्चों ने जहां ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी..’ गाने से सबकी प्रशंसा हासिल की वहीं ग्रेड 2 एवं ग्रेड 3 के छात्रों ने ‘ये देश है वीर जवानों का...’ गीत की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर मु य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टॉउन के अध्यक्ष नवीन गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्लब के सेक्रेटरी डॉ. सुमित वर्मा एवं कोषाध्यक्ष श्री मोहिन्द्र बब्बर मौजूद थे जिनका स्वागत बुक्के देकर स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव ने किया ।  

इस अवसर पर बच्चों को प्रेरित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के बारे में हम बचपन से सुनते आ रहे हैं और उनके द्वारा द्वापर युग में की गई लीलाओं को सुनकर बड़े हुए हैं। हम ये पौराणिक कहानियां कभी भूल नहीं सकते, क्योंकि यह कहानियां ही हैं जो श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें उन जैसे महान कार्य करने को प्रेरित करती हैं। ये बातें हीं हमें जीने की सीख देती हैं। जीत और हार जिंदगी में होती रहती हैं। श्रीकृष्ण की जिंदगी में ये दोनों ही रहीं। लेकिन उनकी मुस्कान उनके चेहरे से कभी नहीं गई। उन्होंने अपनी इसी दिव्य मुस्कान के साथ अपने शरीर को छोड़ा था। उनकी यह बात जिंदगी में कैसी भी स्थिति आए हमेशा हंसी को नहीं खोना चाहिए। ऐसी ही अमिट सीख देती है।

बच्चों को प्रेरित करते हुए डॉ. सुमित वर्मा ने कहा कि श्रीकृष्ण का जन्म बहुत ही असामान्य परिस्थितियों में हुआ। उनकी मां देवकी और पिता वासुदेव को मामा कंस ने कारागार में बंद करके रखा था। श्रीकृष्ण के पहले उनके 6 भाई-बहनों को कंस ने जन्म लेकर ही मौत की नींद सुला दिया। तब वासुदेव ने श्रीकृष्ण जी को ब्रज में मां यशोदा के यहां छोड़ आए। इससे हमें सीख मिलती है कि हमें पिछली परिस्थितियों को छोड़ कर आगे आने वाले हर क्षण को ऐसा बनाना चाहिए ताकि सभी उससे कुछ प्रेरणा ले सकें। इसी क्रम में स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि भगवान विष्णु के मानव अवतार श्रीकृष्ण दिव्यता से परिपूर्ण थे। उन्होंने पृथ्वी पर जितनी भी लीलाएं की, उनसे किसी न किसी विषम परिस्थिति से बाहर आने की सीख मिलती है। उनका जीवन ललित कलाओं जैसे कविता, संगीत, चित्रकला, मूर्तिकला का खजाना था। इसलिए आज भी जब हम श्रीकृष्ण की लीलाओं को ग़ौर से सुनते हैं तो हमे खुशी मिलती है। जो हमें आगे बेहतर करने की प्रेरणा देती है।

कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों ने कन्हैया बनकर माखन चुराने के लिए मटकी को तोड़ा और माखन खाया। स्कूल की डॉयरेक्टर सुनीता यादव ने कहा कि इस पर्व का हमारे जीवन में बहुत महत्व है और यह पर्व में आपसी भाईचारे से रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि हमें समाजहित में कार्य करना चाहिए और प्यार प्रेम से रहना चाहिए। स्कूल की हेड मिस्ट्रेस ज्योति चौधरी ने धन्यवाद का प्रस्ताव देते हुए बच्चों को जन्माष्टमी की पावनता व महत्व को बताया और सभी बच्चों को स्टाफ सदस्यों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी।

Sunday 13 August 2017

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल  के युवाओं में दिखा उत्साह

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल के युवाओं में दिखा उत्साह

फरीदाबाद:13 अगस्त (National24news) हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल सैक्टर-21ए पफरीदाबाद में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निर्धारित अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस बहुत ही रचनात्मक और प्रेरणादायक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। ज्ञात हो कि हाॅमर्टन ग्रामर सकूल यूनेस्कों से संबंध पफरीदाबाद का एकमात्रा रचनात्मक कार्यक्रम करने वाला स्कूल है। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2017 की मूल भावना ‘युवाओं की शांति निर्माण में भागीदारी’ है। इसी को लेकर युवाओं को शांति और सुरक्षा का महत्व समझाने के लिए और उन्हें अपने दायित्वों को पूरा करने की प्रेरणा देने के लिए स्कूल के छात्रों को अनेक कार्यक्रमों को करने की चेतना का विकास किया गया।
कक्षा दस (10) से (12) बारह तक के युवा छात्रों द्वारा प्रेरणादायक नाटकों का मंचन पफरीदाबाद में तीन नम्बर स्थित सरकारी विद्यालय में जाकर किया जिसकी बड़ी प्रशंसा हुई है। विद्यालय के छोटे-छोटे छात्रा समूहों द्वारा विश्व में शांति विस्तार के लिए अनेकानेक लोगों द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों का ब्यौरा एकत्रा कर उन्हें सभी छात्रों के बीच प्रस्तुत किया। प्रसि; नोबल शांति पुरस्कार विजेता यूसुपफ मलाला करजई और कैलाश सत्यार्थी के प्रेरक भाषण के अंशों पर आधारित एक कार्यक्रम स्कूल की हैड गर्ल और हैड ब्याॅव द्वारा स्कूल एसेम्बली में प्रस्तुत किया गया।

निश्चित रूप से आज भारत का कश्मीर शांति की अवधारणा से बहुत दूर एक पक्षीय होता दिख रहा है। कमोवेश यही हालात पिफलस्तीन, सीरिया और इराक में हैं, जिन्हें लेकर आज दुनिया के बहुत से देश चिंतित और दुखी हैं क्योंकि आज के युवा अपनी निर्माणा दिशा चेतना से भटक कर षडयंत्रों का शिकार हो रहे हैं।

Wednesday 9 August 2017

जीवा पब्लिक स्कूल के किंडरगार्टन के नन्हें-मुन्नें बच्चों ने एक शानदार नृत्य का कार्यक्रम

जीवा पब्लिक स्कूल के किंडरगार्टन के नन्हें-मुन्नें बच्चों ने एक शानदार नृत्य का कार्यक्रम

फरीदाबाद :9 अगस्त(National24news) जीवा पब्लिक स्कूल के किंडरगार्टन के नन्हें-मुन्नें बच्चों ने एक शानदार नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का नाम रॉक एंड रोल रखा गया। किंडरगार्टन कीसभी कक्षा क्रमश: नर्सरी, एल0 के0 जी0, यू0 के0 जी0 के सभी प्रतियोगीयों ने रंग-बिरंगे सुंदर वस्त्र पहने व अपनी अदï्ïभुत कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

सभी बच्चों के लिए अलग-अलग दशक के नृत्य निर्धारित किए गए। नर्सरी के बच्चों ने 1960-70 के दशक के गानों पर अपने नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं एल0 के0 जी0 के छात्रों ने 1980-90 के गानों पर तथा यू0 के0 जी0 के बच्चों ने 2000 से लेकर 2017 तक के गानों पर मनमोहक नृत्य कर सबको मंत्रमुध कर दिया। छात्रों ने मनमोहक भाव भंगिमाएँ प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकगणों को चकित कर दिया। 

सभी प्रतियोगियों ने अपने नृत्य में विभिन्न वस्तुओं का प्रयोग किया तथा कठिन नृत्य स्टेप्स से भी सभी उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुध कर दिया। सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को अलग-अलग तरह से उनकी प्रकृति के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा सांत्वना व सर्वश्रेष्ठï खूबसूरत परिधान का विशेष पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान तथा उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रलता चौहान ने भी नन्हें-मुन्नें बच्चों की प्रशंसा की तथा उनके कार्यक्रम की तैयारी के लिए अध्यापिकाओं की भी प्रशंसा की।