Showing posts with label Entertainment. Show all posts
Showing posts with label Entertainment. Show all posts

Friday 4 August 2017

खजानी वूमैनस वोकेशनल ओल्ड में मनाया रक्षाबंधन त्यौहार

खजानी वूमैनस वोकेशनल ओल्ड में मनाया रक्षाबंधन त्यौहार

फरीदाबाद : 4 अगस्त (National24news)  ओल्ड फरीदाबाद स्थित खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्ट्ीटयूट में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। इस मौके पर संस्थान में थाली प्रतियोगिता व मेंहदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्राओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी व सैंटर हेड श्रीमति इन्दू सिंह भी उपस्थित थे। 
इस मौक पर छात्राएं पारंपरिक वेशभूषा में बहुत ही सुन्दर लग रही थी और वे इस त्यौहार को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही थी। छात्राओं ने बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है तथा फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारो में मेरी बहना है गीत गाकर भाईयों के प्रति अपने प्यार का इजहार किया। इस अवसर पर संजय चौधरी ने छात्राओं द्वारा बनाई गई राखी की तारीफ करते हुए कहा कि छात्राओं ने घर में बेकार पड़ी चीजों से राखी बनाकर सचमुच अदभुद कार्य किया है जिसकी जितनी भी प्रंशसा की जाए वो कम है। 
उन्होनें कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई और बहन के प्यार का अटूट रिश्ता है। इस मौके पर सभी छात्राओं ने प्रण किया कि वो हाथ की बनाई हुई राखी का ही इस्तेमाल करेंगी और चीन की बनी राखियों का बहिष्कार करेंगी। इस अवसर पर थाली प्रतियोगिता में ज्योति को प्रथम ,प्रीति को दूसरा और पिंकी का तीसरा पुरस्कार मिला। महंदी प्रतियोगिता में रचना को पहला तथा नीतू को दूसरा पुरस्कार मिला।

Thursday 3 August 2017

हंसी से लोटपोट करने आज सोनीपत आ रहे हैं सुप्रसिद्ध कलाकार ख्याली

हंसी से लोटपोट करने आज सोनीपत आ रहे हैं सुप्रसिद्ध कलाकार ख्याली

सोनीपत:3अगस्त (National24news)  हरियाणा स्वर्ण जयंती उत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में आज 4 अगस्त शुक्रवार को जीवीएम गल्र्स कालेज में देश के प्रसिद्ध कामेडियन (हास्य कलाकार) ख्याली अपनी प्रस्तुती देंगे। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। कार्यक्रम में ख्याली के अलावा बालीबुड के कई प्रसिद्ध कलाकार भी शिरकत करेंगे। 

उपायुक्त के मकरंद पांडुरंग ने बताया कि स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में सोनीपत में 4 अगस्त को प्रसिद्ध कामेडियम ख्याली का विशेष कार्यक्रम आयोजित करवाया जाएगा। मुरथल रोड स्थित जीवीएम गल्र्स कालेज के ओपन एयर थिएटर में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम सांय छह बजे शुरू होगा। उन्होंने बताया कि ख्याली लाफ्टर चैलेंज-2 में विजेता रह चुके हैं और कामेडी सर्कस सहित अब तक 20 से भी ज्यादा रियल्टी शो में लोगों को हंसा चुके हैं। हरियाणवी शैली के ख्याली मुंबई टू गोवा से सिंह इज किंग तक 12 फिल्मों में अब तक काम कर चुके हैं। 

ख्याली हमेशा प्रेरणादायी हास्य कार्यक्रम करके युवाओं को जागरूक करते हैं। कार्यक्रम में ख्याली के साथ स्टार प्लस के प्रसिद्ध प्रफोर्मर, क्वेक्शन मार्क क्रू डांस ग्रुप भी अपनी प्रस्तुती देगा। यह ग्रुप कृष्ण एक्ट व अपनी नंबरिंग डांस के लिए जाना जाता है। इस गीत संगीत कार्यक्रम के होस्ट छोटे मिया फेम चाइल्ड आर्टिस्ट मानव होंगे। मानव कई बड़ी फिल्मी हस्तियों के साथ बाल कलाकार के तौर पर विभिन्न फिल्मों में काम कर चुके हैं। श्री पांडुरंग ने कहा कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। 

Wednesday 2 August 2017

अलका यागनिक की गायी मेरी मोहब्बत एलबम में नजर आयेंगे सौरभ पंडित

अलका यागनिक की गायी मेरी मोहब्बत एलबम में नजर आयेंगे सौरभ पंडित

फरीदाबाद :2 अगस्त (National24news) फरीदाबाद में ही नहीं पूरे प्रदेश में अपनी कलाकारी के दम पर पहचान बना चुके सौरव पंडित एक के बाद एक हिट एलबम अपने फैन कम स्पोर्टरों को देते आये हैं इस बार भी पंडित मेरी मोहब्बत एलबम को लेकर खासे चर्चाओं में नजर आये हैं। मेरी मोहब्बत एलबम की शूटिंग चंडीगढ के नजदीक जीरकपुर में पूरी की जा चुकी है। जिसमें उनके साथ अभिनेत्री के किरदार में मनप्रीत ने काम किया है। एलबंम में आवाज प्रसिद्ध गायिका अलका यागनिक व महेश जोशी की है। एलबम के निदेशक मोंटू के. शर्मा, संगीतकार आंनद मिश्रा और गीतकार संजीव कुमार तथा निर्माता नितिन अरोडा भी इस एलबम को लेकर काफी उत्साहित हैं। 
इस बारे में एलबम के मुख्य कलाकार सौरव पंडित से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हिंदी व पंजाबी गीतों से शुरूआत करने के बाद उन्हें एक बार मेरी मोहब्बत जैसी बेहतरीन  एलबम में काम करने का मौका मिला है जिसमें उन्होंने बेहतर करने के लिये दिन रात मेहनत की है। इतना ही नहीं वो इस एलबम को लेकर बहुत उत्साहित हैं क्योंकि इसमें प्रसिद्ध गायिका अलका यागनिक व महेश जोशी भी अपनी आवाज से सबको मोहित कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि बर्षो मेहनत करने के बाद अगर लक्ष्य को पाने का जज्बा हो तो कोई मंजिल दूर नहीं होती शुरूआत में तो कुछ परेशानियां आती है मगर उन परेशानी को झेलकर आगे बढना है एक अच्छे कलाकार की पहचान है।।  इस एलबम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए सौरव पंडित ने बताया कि एलबम की शूटिंग पूरी हो चुकी है अगले माह तक इस एलबम की लॉचिंग मुम्बई से कर दी जायेगी। 

Saturday 29 July 2017

अखिल भारतीय युवा संगीत महोत्सव में शास्त्रीय संगीत से हुआ शुभारंभ

अखिल भारतीय युवा संगीत महोत्सव में शास्त्रीय संगीत से हुआ शुभारंभ

फरीदाबाद 29 जुलाई (National24news) संस्कार भारती फरीदाबाद द्वारा हरियाणा स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय युवा संगीत महोत्सव में शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम के पहले दिन का शुभारंभ द्वीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ ।

पहले दिन की पहली प्रस्तुति में शास्त्रीय संगीत की युवा गायिका शिवानी मिराजकर ने राग मियां मल्हार गाकर सावन के आगमन को और भी सुहाना बना दिया। सभी श्रोता अति आनंदित और मंत्र मुग्ध होकर सुन रहे थे। ऐसा लग रहा था मानो शिवानी के गायन से ही वर्षा हो रही थी। 

पहले दिन की दूसरी प्रस्तुति रही प्रसिद्ध सितार वादक सौम्यजीत पॉल की। उन्होंने शुरुआत राग देस से की और फिर ध्रुत ताल में सुरदासी मल्हार का जादू बिखेरा। उनके साथ तबले पर संगत दे रहे थे जाने माने सुदीप चौधरी। इस वर्ष कलपुर्ज़ों की नगरी फरीदाबाद में सावन मास का स्वागत इससे बेहतर और क्या हो सकता था। कार्यक्रम में स्वर साधना मंदिर की स्मृति सिंह एवं अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। 

महोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर गजेंद्र भड़ाना, पदमश्री उस्ताद वसीफ़ुद्दीन डागर का विशेष सानिध्य रहा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री राकेश त्यागी, संस्कार भारती के उत्तर क्षेत्र प्रमुख सतीश पालीवार, हरियाणा प्रांत सह महामंत्री अभिषेक गुप्ता, मातृशक्ति प्रमुख डॉ ऋचा गुप्ता, डॉ अंजू मुंजाल, कार्यक्रम संयोजक सुमन चैटर्जी, सह संयोजिका एकता रमन और जिला मीडिया प्रभारी प्रताप चौधरी भी उपस्थित रहे ।

प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा धूमधाम से मनाया गया तीज उत्सव

प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा धूमधाम से मनाया गया तीज उत्सव

फरीदाबाद 29 जुलाई (National24news)सैक्टर-9 की महिलाओं द्वारा बनाए गए प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मनाए गए तीज के त्यौहार में राजस्थान से विशेष तौर पर बुलवाए गए डांस इंडिया डांस परफोरमर पंकज मारवाड़ी ने महिला ड्रैस में अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। सैक्टर-11डी स्थित मिलन वाटिका में आयोजित किए गए इस समारोह में शहर की प्रथम नागरिक एवं मेयर सुमन बाला मु य अतिथि के तौर पर विशेष रूप से मौजूद थी जबकि हरियाणा सरकार में चेयरमैन धनेष अदलखा की धर्मपत्नी सोनाली अदलखा  ने विशेष अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की। 
सावन के इस महीने में मनाए गए इस तीज के त्यौहार में जहां प्रोत्साहन की सदस्यों ने ग्रुप डांस, सास-बहू का प्ले तथा नाच-गाकर कार्यक्रम का आनंद लिया वहीं ट्रस्ट की सदस्यों के लिए इस तीज उत्सव मेले में राखी, गि ट आदि वि िान्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए तथा त बोला जैसे गेम खिलाकर उनका मनोरंजन ाी किया गया। 
प्रोत्साहन की प्रधान मधु गुप्ता तथा उपाध्यक्ष नम्रता मित्तल ने बताया कि ट्रस्ट की सदस्यों के लिए इस तीज उत्सव कार्यक्रम में पंचुअलटी अवार्ड तथा लक्की ड्रा ाी निकाला गया।  
इस कार्यक्रम में प्रोत्साहन की उपाध्यक्ष रंजना गर्ग, कोषाध्यक्ष कांता बंसल,  मधु गुप्ता, लत्ता मित्तल, इंदु केजरीवाल, रेखा जिंदल, प्रतिभा गर्ग, रचना गुप्ता, शिखा कश्यप, आशी बंसल, नम्रता मित्तल, निमला अग्रवाल, रिक्की चौधरी, कमलेश गर्ग, प्रभा गोयल, शशि गुप्ता, ज्योति यादव, बबीता गोयल, नीरज गोयल, विजय गुप्ता पूजा बंसल, रमा सरना, अभा शर्मा, राज गर्ग, ममता सिंगला, वंदना मदान, दया गरोडिय़ा आदि विशेष तौर पर मौजूद थे जिन्होंनेकार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी ाूमिका अदा की। 

आशा ज्योति विद्यापीठ में नन्हे सितारों के लिए मनोरंजक गतिविधियाँ

आशा ज्योति विद्यापीठ में नन्हे सितारों के लिए मनोरंजक गतिविधियाँ

फरीदाबाद 29 जुलाई (National24news)आशा ज्योति विद्यापीठ (साहूपुरा सेक्टर -65) में  बच्चों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए 29/07/17 को बच्चों के लिए स्कूल में ही कृतिम वर्षा उत्सव का आयोजन किया गया । सभी नन्हे सितारों ने इस आनंदमय दिवस का विशेष उत्साह एवं खुशी से आनंद लिया , बच्चों ने खूब मस्ती के साथ डान्स भी किया । इन नन्हे - फूलों के लिए जिस प्रकार के शुद्ध एवं स्वच्छ वातावरण की आवश्यकता होनी चाहिए वह वातावरण आशा ज्योति विद्यापीठ के आँगन में प्रदान किया जाता है । 
इन गतिविधियों से हर्षित होकर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विधु ग्रोवर जी ने इन बच्चों के माता-पिता के सहयोग की सराहना करते हुए हृदय से धन्यवाद दिया और कहा कि विद्यालय की सफलता में आप सभी का सहयोग सर्वोपरि है, और बताया कि बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए विद्यालयी स्तर पर इस प्रकार की गतिविधियाँ अत्यन्त आवश्यक हैं ।

Thursday 27 July 2017

गुरू रंधावा के गीतों पर झूमे एश्लान के छात्र

गुरू रंधावा के गीतों पर झूमे एश्लान के छात्र

फरीदाबाद 27 जुलाई (National24news) ओ तेनू तेनू सूट सूट करदा लगदी पंजाबन लगदी पटोला’ के शब्द जब एश्लॉन इंस्टीटयूट में पंजाबी गायक गुरू रंधावा ने अपने मधुर अवाज से उपस्थितजनो के बीच गाया तो उपस्थित जनसमूह में उत्साह व उल्लास का माहौल देखने लायक था। इस संगीत नाईट का आयोजन एश् लान इंस्टीटयूट ऑफ टैक्रालॉजी द्वारा किया गया था जिसमें गुरू रंधावा ने गीतों के माध्यम से उपस्थित सभी छात्र छात्राओं सहित स्टाफ को मंत्रमुग्ध कर दिया।

संगीत नाइ्रट से पूर्व पत्रकारो से बातचीत करते हुए गुरू रंधावा ने कहा कि आडियशन ही मेरी सब कुछ है क्योकि आज इनकी बदौलत में इस मुकाम पर पहुंचा हुं उन्होंने कहाकि मैं इन सब की तरह हुं और सदैव ऐसा ही रहूंगा। उन्होंने कहा कि आडियंस मेरी दाल रोटी है और इनको मान सम्मान देना मेरा पहला कर्तव्य बनता है। उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओ को संदेश दिया कि वह भगवान के बाद अपने माता पिता व गुरू का सम्मान व उनका आदर करे तभी आप एक अच्छे इंसान बन सकते है। 

इस अवसर पर फरीदाबाद व आसपास के स्कूलों व महाविद्यालयों से हजारो की संख्या में आए जनसमूह ने गुरू रंधावा के गीतों का आनंद उठाया और खूब थिरके भी। उनकी प्रत्येक प्रस्तुति पर जन समूह नाचते झूमते हुए पूर्ण आनंदितमय रहे। पूर्णतय विद्यार्थियों द्वारा आयोजित इस संगीतमय कार्यक्रम की सभी उपस्थित जनो ने भूरि भूरि प्रशंसा की। 

इस मौके पर संस्थान के प्राचार्य प्रोफेसर डा. प्रवीन पाण्डेय ने बताया कि संगीत संध्या से पूर्व दोपहर सातवे सैमेस्टर के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर साथियों के सम्मान में विदाई समारोह का भी आयोजन किया जिसमें उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी। अपने अग्रज साथियों संग बिताये गये तमाम सुखद पलों व उनके मार्गदर्शन का स्मरण करते हुए उनके गुणों अनुरूप उन्हें सम्माजनक टाईटल के माध्यम से उपहार भी दिये।

इस मौके पर अपने धन्यवाद भाषण में सीनियर विद्यार्थियों ने अपने अनुजों द्वारा एश् लॉन की इस गौरवमय प्रथा को जारी रखते हुए आयोजित विदाई समारोह की प्रशंसा की तथा उन्हें परामर्श दिया कि वे एश लॉन इंस्टीटयूट के अनुशासन उत्तम पाठन , वातावरण व गरिमा को सदैव बनाये रखे। सीनियर छात्रों ने इंस्टीटयूट के मैनेजमेट एवं शिक्षकों के प्रति उत्तम शैक्षिणक स्तर प्रदान करने तथा प्लेसमेंअ के विभिन्न अवसर प्रदान करने के लिए अपनी कूृतज्ञता की

Wednesday 26 July 2017

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरियाली तीज पर्व

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरियाली तीज पर्व

फरीदाबाद 26 जुलाई (National24news) तपती गर्मी से राहत देती बारिश की फुहारें और चारों ओर बिछी हरियाली की चादर। प्रकृति के इस रूप को देखकर पुलकित होकर नाचता मन।  हवा में घुलती घरों में बन रहे पकवानों की सुगंध। यही है उल्लास के साथ मनाया जाने वाला हरियाली तीज। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-2 में तीज उत्सव मनाया गया। इस दौरान मेंहदी और कंगन सजाओ आदि प्रतियागिताएं आयोजित की गईं 
जिसमें बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल की डॉयरेक्टर सुनीता यादव ने कहा कि तीज पर्व हरियाली का प्रतीक है। भारत में हरियाली तीज का त्योहार, सुहागिनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस त्योहार को उत्तर भारत के राज्यों में काफी धूमधाम से मनाया जाता है।  बच्चों को तीज की जानकारी देते हुए हेडमिस्टरेस 
श्रीमती ज्योति चौधरी ने कहा कि तीज पर्व के पीछे धार्मिक कारण के साथ ही वैज्ञानिक कारण भी शामिल हैं। मेंहदी सुहाग का प्रतीक चिन्ह माना जाता है। इसलिए महिलाएं सुहाग पर्व में मेंहदी जरूर लगाती हैं। हरियाली तीज का नियम है कि क्रोध को मन में नहीं आने दें। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।

Tuesday 25 July 2017

 मानव रचना यूनिवर्सिटी फरीदाबाद में पहुंची रागदेश फिल्म की टीम प्रमोशन के लिए

मानव रचना यूनिवर्सिटी फरीदाबाद में पहुंची रागदेश फिल्म की टीम प्रमोशन के लिए

फरीदबाद: 25जुलाई (National24news) पान सिंह तोमर, साहिब बीवी और गैंगस्टर, गैंग ऑफ वासेपुर व दिल से जैसी अवार्ड प्राप्त फिल्मों का हिस्सा बने तिग्मांशू धूलिया इतिहास के पन्नों से कुछ नए तथ्य लेकर आ रहे हैं। इतिहास पर वैसे तो सेंकड़ों फिल्में बन चुकी है लेकिन रैड फोर्ट ट्रायल एक ऐसा विषय रहा है जो कि आमजन की जानकारी से बाहर है। इसी विषय पर 28 जुलाई को रीलिज होने जा रही है रागदेश फिल्म का प्रमोशन मानव रचना में मंगलवार को किया गया। फिल्म के निर्माता व राज्यसभा टीवी सीईओ गुरदीप सिंह सप्पल, राज्य सभा टीवी की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर अमृता राय, स्टार कास्ट कुणाल कपूर व मोहित मारवाह प्रोमोशन के लिए मानव रचना पहुंचे। स्टूडेंट्स को रैड फोर्ट ट्रायल से जुड़ी बातों के बारे में बताते हुए ट्रेलर की मदद से स्टूडेंट्स को फिल्म के बारे में बताया गया। 
कुणाल कपूर, अमित साद्धक और मोहित मारवाह की फिल्म  'राग देश' 1945 में हुए मशहूर रेड फोर्ट ट्रायल्स पर आधारित है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आजाद हिंद फौज के तीन अधिकारी कर्नल प्रेम सेहगल, कर्नल गुरबख्श सिंह ढिल्लो और मेजर जर्नल शाह नवाज खान, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अगुवाई में भारत को आजाद कराने की जंग लड़ते है और कैसे अंग्रेज उन पर हत्या का मुकद्दमा चलाते हैं।
देशभक्ति की भावना पर फिल्म बनाने की सोच रखने वाले प्रोड्यूसर गुरदीप सिंह सप्पल ने स्टूडेंट्स को देशभक्ति की असल परिभाषा से अवगत कराया। उनके संबोधन ने स्टूडेंट्स को देशभक्ति की भावना से भर दिया। उन्होंने कहा कि उम्मीद करते हैं कि जिस उद्देश्य के साथ फिल्म बनाई गई है वह पूरा हो पाएगा।

वहीं फिल्म के एक्टर जाने-माने अभिनेता कुणाल कपूर ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी तो उन्हें इतिहास के एक नए पन्ने के बारे में जानने को मिला। उन्होंने बताया कि आजाद हिंद फौज के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन जिस बारीकी के साथ फिल्म के बारे में बताया गया है, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने फिल्म के कई अहम पहलुओं व अपने अनुभवों को स्टूडेंट्स के साथ शेयर किया।
वहीं अभिनेता मोहित मारवाह ने कहा कि उनकी यह दूसरी फिल्म है लेकिन जिस तरह का अनुभव उन्हें इस फिल्म से प्राप्त हुआ है, वह जीवन भर उनको सिखाने वाला है। उन्होंने डायरेक्टर की तारीफ की और कहा कि उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला।

इस मौके पर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेसिडेंट डॉ. प्रशांत भल्ला ने टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर मानव रचना एनुअल कल्चरल फैस्ट रिस्रैक्शन के मैस्कॉट रौन्ज ने भी राग देश की टीम से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में इनके सभी के अलावा मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के ट्रस्टी डॉ एमएम कथूरिया, मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. एनसी वाधवा, एमआरईआई के एमडी व मानव रचना यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. संजय श्रीवास्तव व अन्य डीन डायरेक्टर मौजूद रहे।
 खजानी वूमैनस वोकेशनल में मनाई गई हरियाली तीज

खजानी वूमैनस वोकेशनल में मनाई गई हरियाली तीज

           
फरीदबाद: 25जुलाई (National24news)एनआईटी स्थित खजानी वूमैनस वोकेशनल  में हरियाली तीज का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर छात्राओं ने हरियाली तीज व सावन के गीतों पर खूब डांस किया और एक दूसरे को झूला झूलाकर इस त्यौहार की परंपरा को निभाया। इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने कहा हरियाली तीज खुशियों और उमंग का त्यौहार है। 

उन्होनें कहा कि भारत त्यौहारों का देश है और यहां हर मौसम अपने साथ कई त्यौहार भी लेकर आते है,सावन का महीना भी कई त्यौहार साथ लेकर आता है जिसमें हरियाली तीज खास है। उन्होनें कहा कि हरियाली तीज इसे इसलिए कहा जाता है क्योकि इसी दिन से प्राकृति में सभी और हरियाली होती है। उन्होनें कहा कि परपंरा के अनुसार तीज सभी पर्वो के शुरूआत की प्रतीक मानी जाती है।  



                             
                                                          

Friday 14 July 2017

मानसून मेले में महिलाओं ने दिखाई प्रतिभा

मानसून मेले में महिलाओं ने दिखाई प्रतिभा

फरीदाबाद:14 जुलाई (National24news) लाइफ स्टाइल क्लब द्वारा हर बार की तरह इस बार भी सैक्टर-12 स्थित कन्वेंशन सेंटर में मॉनसून मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर मु य अतिथि के रूप में निशा गर्ग मौजूद रहीं। वीमेन इ पारवमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस मेले का आयोजन हर साल किया जाता है। लाइफ स्टाइल क्लब की 11 सदस्यीय टीम में नुपुर जैनी, निकिता गर्ग, पियुष भाटिया, वंदना खेमका, निकिता मित्तल, रेखा चौधरी, मनीषा अग्रवाल, रेखा बैध, संध्या मंत्री, बेनू चंद्रा, मोनिका बजाज व नीति चटवानी शामिल हैं। इस मौके पर पलाश से पल्लवी अग्रवाल की डिजाइनर ड्रैस, रितु जैन के पाकिस्तानी सूट, वंदना  जैन, नेहा मारवाह का फुटवियर कलैक्शन व अराधना की ज्वैलरी सहित अनेक ऐसे डिजाइनर उत्पाद एग्जीबीशन कम सेल के माध्यम से प्रस्तुत किए गए। पलाश की पल्लवी अग्रवाल ने बताया कि वे लाइफ स्टाइल क्लब से लंबे समय से जुड़ी हुई हैं तथा इस मॉनसून मेले का शहर की महिलाओं को बेसब्री से इंतजार होता है।

 नुपुर जैनी, निकिता, पियुष भाटिया, वंदना खेमका व रेखा चौधरी ने संयुक्त रूप से बताया कि क्लब द्वारा इस प्रकार की एग्जीबीशन आयोजित कर महिलाओं को एक बेहतर प्लेटफॉर्म अपनी प्रतिभा को उजागर करने के लिए दिया जाता है। इस एग्जीबीशन में गुडग़ांव, फरीदाबाद सहित पूरे एनसीआर की महिलाओं ने लाइफ स्टाइल संबंधी अनेक स्टॉल लगाए जिनमें रज्वैलरी, राखी, सूट्स, ट्रैडिशनल वियर, एक्सक्लुसिव प्लांट्स आदि आकर्षण का केंद्र रहे। रेवोल्यूशन जिम, स्लिमिंग व स्पा वीमेन सेंटर द्वारा इस मौके पर विशेष रूप से फुट स्पा के साथ-साथ महिलाओं को तनावरहित करने के उद्देश्य से कई सुविधाएं प्रदान की गईं। नुपुर जैनी ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य है कि जो लोग फरीदाबाद छोड़कर शॉपिंग के लिए दिल्ली व गुडग़ांव जाते हैं वे फरीदाबाद में ही शॉपिंग करें ताकि फरीदाबाद का पैसा शहर से बाहर न जाए।  

Monday 26 June 2017

समर कैम्प बच्चो में छुपी प्रतिभाओं को उजागर करते है: उमा गर्ग

समर कैम्प बच्चो में छुपी प्रतिभाओं को उजागर करते है: उमा गर्ग

फरीदाबाद: 26जून(National24news) समर कैम्प बच्चो के उज्जवल भविष्य को संवारने का प्रयास करते है यह उदगार श्रीमती उमा गर्ग ने सैक्टर 16 में  चल रहे समर कैम्प के अवसर पर कहे। इस समर कैम्प का आयोजन श्रीमती उमा गर्ग द्वारा किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डा. अर्चना भाटिया, एचओडी डीएवी कॉलेज व न्यू विद्या मंदिर की प्रिंसीपल श्रीमती रूपेन्द्र कौर ने दीप प्रज्जवलित कर शिरकत की।

इस मौके पर मुख्य अतिथि डा. अर्चना भाटिया एवं श्रीमती रूपेन्द्र कौर ने संयुक्त रूप से कहा कि इस तरह के समर कैम्प बच्चो की नॉलिज को बढ़ाते हैं एवं उन्हे विभिन्न तरह के कार्यो में परिपक्व भी बनाते है। उन्होंने समर कैम्प के आयोजकों को मुबारकबाद दी एवं कहा कि इस तरह के समर कैम्पों का आयोजन सदैव समय समय पर करना चाहिए। 

इस समर कैम्प मेें श्रीमती सरला चौधरी ने वाले बच्चों को योग के बारे में जानकारी दी और उसके लाभ भी बताये। इसके अलावा समर कैम्प में योगासान, ड्राईंग, राईटिंग, स्कैचिंग, रूबिक क्यूब, सिंगिग, रंगोली, लेमन रेस, फ्रोग रेस, थ्री लैग रेस, एक्टिंग, फैन्सी डै्रस, रेमवाक और अन्य तरह की एक्टीविटीज को सिखाया गया। इस समर कैम्प में 250 बच्चो ने हिस्सा लिया जिसमें 80 छोटे बच्चो एवं 170 बड़ो बच्चो ने हिस्सा लेकर इन सभी एक्टीविटीज में भाग लेकर अपना ज्ञान बढ़ाया।

श्रीमती उमा गर्ग ने बताया कि इस समर कैम्प में आयोजित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले बच्चो को पुरस्कृत भी किया गया और उन्हें सर्टिफिकेट, मैडल व पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।


Sunday 25 June 2017

 फरीदाबाद पुलिस द्वारा मनाया गया राहगीरीे कार्यक्रम

फरीदाबाद पुलिस द्वारा मनाया गया राहगीरीे कार्यक्रम

फरीदाबाद 25 जून(National24news) हरियाणा राज्य सरकार के आदेश पर श्रीमान पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी की देखरेख में फरीदाबाद पुलिस, रोटरी क्लब, रेजिडेंस वेलफेयर, क्यू.आर.जी. अस्पताल, रोड सैफ्टी आॅर्गेनाईजेशन पुलिस कमिश्नरेट फरीदाबाद एवं अन्य सामाजिक संगठनों की भागीदार में आज दिनांक 25.06.17 को टाऊन पार्क सैक्टर 12 खेल परिसर के सामने फरीदबाद में सुबह 6ः00 बजे से 8ः00 बजे तक राहगिरी कार्यक्रम मनाया गया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग की तरफ से श्रीमान पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी, भूपेन्द्र सिहं डी.सी.पी. सैन्ट्रल, श्री आत्मा राम ए.सी.पी. सैन्ट्रल व राजदीप प्रबंधक थाना सैन्ट्रल व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे व इस मौके पर देवेन्द्र सिहं रोड सैफ्टी आॅर्गेनाईजेशन, व अन्य समाजिक संगठनों के सदस्य व शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

कार्यक्रम राहगिरी में योग, डांस, बांक्सिंग, नाटक, साईकिलिंग व जादू का शो भी दिखाया गया जो बच्चों व महिलाओं मे ज्यादा लोकप्रिय हुआ। राहगिरी कार्यक्रम के दौरान टैªफिक ताऊ फरीदाबाद पुलिस द्वारा यातायात नियमों बारे जागरूक किया और रोड सैफ्टी आॅर्गेनाईजेशन के सदस्यों द्वारा अपने हाथों में फ्लैक्स बोर्ड लेकर ट्रैफिक नियमों की पालना करने बारे जागरूक किया व लोगो ने फलैक्स बोर्ड से अरावली को बचाने के लिए जागरूक किया।

           श्रीमान पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी ने बताया कि राहगिरी कार्यक्रम अगले महीने की दूसरे शनिवार को मनाया जाऐगा। उन्होने बताया कि यह कार्यक्रम राज्य सरकार के आदेश पर शुरू किया गया है इसमें लोगो को स्वास्थ्य, सड़क के नियमों जैसी बातों को लेकर जागरूक किया जायेगा।

Sunday 18 June 2017

थैलासीमिया ग्र्स्त बच्चों की ख़ुशी के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन

थैलासीमिया ग्र्स्त बच्चों की ख़ुशी के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन

फरीदाबाद 18 जून(National24news)थैलासीमिया ग्र्स्त बच्चों की ख़ुशी के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन फरीदाबाद नगर निगम के सभागार में डांस एन स्टाइल द्वारा किया गया. कार्यक्रम की मुख्य थे श्री मुकेश अग्रवाल  जिनका बुके देकर सम्मान किया गया बच्चो ने उनको स्मृति चिन्ह देके सम्मानित किया मुकेश जी आश्वासन दिया की जल्द ही बच्चो को एक नया रक्त चढ़ाने का स्थान दिया जायेगा साथ ही रक्तदान शिविर लगाए जायेगे ताकि रक्त की कमी का सामना कभी न करना पड़े  

 इस अवसर पर रविंदर डुडेजा ने उपस्तिथ जन समहू को को विस्तार से थैलासीमिया के बारे में बताया किस प्रकार हम आने वाली पीढ़ी को थैलासीमिया मुक्त जीवन दे सकते है।  अब बारी थी रंगारंग कार्येक्रम की जिसकी शुरुआत डांस इन स्टाइल के छोटे छोटे बच्चों ने डांस कर के की इसके बाद महिला वर्ग ने अपने मनमोहक अंदाज़ में डांस की प्रस्तुति की व् सभी का मन मोह लिया।  

इस अवसर पर समाजसेविका गुरनित चावला , धर्मवीर भड़ाना, हरीश मित्तल, ए. एस. पटवा जे डी अरोरा मनोज रतरा, मदन चावला, पूर्व मिसेस एशिया रश्मि सचदेवा को स्मृति चिन्ह दे के  सम्मानित किया गया ये वो लोग थे जो समय समय पर बच्चों की सहायता करते रहते है कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री धर्मबीर भड़ाना थे जो हमेशा ही संस्था का साथ देते आये है  श्रीमती  गुरनित चावला  ने कहा की बच्चों की जो भी सहायता होगी वो जरूर करेगी।  कार्येकर्म का उद्देश्ये था लोगो को थैलासीमिया रोग के बारे में जागरूक करना।  इस अवसर पर तनुज शर्मा , रोहित भड़ाना, रविंदर डुडेजा जे के भाटिया, अरुण भाटिया, बी दास बतरा,रोहित भड़ाना, श्रीमती दुर्गेश बक्शी खास तौर से उपस्तिथ थी। अंत मे सभी लोगो का धन्यवाद श्री धर्मबीर भड़ाना जी ने यह कह कर किया की आप सब थैलासीमिया ग्र्स्त बच्चों की सहायता के लिए आगे आये व् समय समय पर रक्तदान जरूर करें। 
दिल लगाकर काम करो, सफलता आपके कदम चूमेगी, सुधा चंद्रन

दिल लगाकर काम करो, सफलता आपके कदम चूमेगी, सुधा चंद्रन

फरीदाबाद 18 जून(National24news)फिल्म 'मयूरी' में जानदार अभिनय करने के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री सुधा चंद्रन रविवार फरीदाबाद में थीं | शहर के एक नंबर स्थित सेंट माइकल स्कूल द्वारा होटल डिलाइट में आयोजित समर कैम्प समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचीं सुधा चंद्रन ने कहा कि किसी भी काम में दिल से मेहनत जाए तो सफलता जरूर मिलती है | बहुत कम लोगों को पता होगा कि  बस दुर्घटना में एक पैर गंवाने के बाद भी सुधा चंद्रन ने जो मुकाम हासिल किया वैसा बहुत कम लोग कर पाते हैं | वर्तमान में वो टीवी जगत की एक मशहूर कलाकारा के रूप में जाती जाती हैं | 

उन्होंने अब तक जिन फिल्मों में अभिनय किया है उनमे शादी करके फँस गया यार, मालामाल वीकली, तूने मेरा दिल ले लिया , हम आपके दिल में रहते हैं, रघुवीर, मिलन, बाली उमर को सलाम, अंजाम, फूलन हसीना रामकली, इन्तेहा प्यार की, इंसाफ की देवी, निश्चय और जान पहचान जैसी फिलिम प्रमुख हैं | समर कैम्प कार्यक्रम लगभग तीन घंटे चला और कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्रों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया | छात्र छात्राओं की माताएं भी किसी से पीछे नहीं रहीं और मंच पर थिरकती दिखीं | 

स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका गुलाटी ने मुख्य अतिथि सुधा चंद्र का स्वागत करते हुए कहा कि आप जैसे कलाकारों से देश के लोग बहुत कुछ सीखते हैं | उन्होंने कहा कि स्कूल की छात्र छात्राओं में आपको को देखते ही उत्साह और बढ़ गया है | कार्यक्रम के अंत में समारोह में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया | मुख्य अतिथि सुधा चंद्र ने छात्र छात्रों में उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में आप अपना सौ फीसदी देंगे तो सफलता आपके कदम चूमेगी | उन्होंने कहा कि मैंने जीवन में कभी भी हार नहीं मानी और दुर्घटना के बाद भी मैंने अपने काम में अपना सौ फीसदी दिया जिसका परिणाम आपके सामने है और दुर्घटना के बाद भी मैंने दर्जनों टेलीविजन सीरियलों में काम किया और नाम कमाया | कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि सुधा चंद्र को स्कूल स्टाफ ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया | 

Saturday 17 June 2017

लिटिल मिलेनियम स्कूल में समर कैम्प समापन अवसर पर न्नहे मुन्ने ने जमाया रंग

लिटिल मिलेनियम स्कूल में समर कैम्प समापन अवसर पर न्नहे मुन्ने ने जमाया रंग


फरीदाबाद:17 जून (National24news.com) लिटिल मिलेनियम स्कूल में आयोजित समर कैम्प का विधिवत समापन हुआ। समापन अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोहा। स्कूल के चेयरमैन श्री पृथ्वी खन्ना ने आये हुए मुख्य अतिथि श्री ओमप्रकाश ढींगडा व रजत जैसवाल प्रधान युवा मोर्चा का स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल के  नन्हे मुन्ने बच्चो ने कई फिल्मी गीतों व देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर सबको प्रफुल्लित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री ओमप्रकाश ढींगडा ने कहाकि बच्चे और फूल एक जैसे होते है और इन्हे सहेज का रखना एवं इनकी परवरिश करने में हम बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होने कहा कि हर बच्चे घर के बाद स्कूल में अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए आता हेै इसीलिए अध्यापकगण भी बच्चो को उनके भविष्य को संवारने में किसी प्रकार की कमी ना छोडे।

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन श्री पृथ्वी खन्ना ने बताया कि इस समर कैम्प में 2 से 6 वर्ष एवं 7 से 15 वर्ष की आयु के बच्चो को विभिन्न तरह की एक्टीविटीजों को सिखाया जा रहा है। चेयरमैन पृथ्वी खन्ना ने बताया कि इस समर कैम्प में आने वाले बच्चो को डांस, म्यूजिक, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, फ न एण्ड फि टनेस, बेस्ट ऑऊट ऑफ वेस्ट ड्राईंग, पेन्टिग, क्ले मॉडलिंग, पोटरी आर्ट वर्क, बोटल आर्ट, कार्ड मैकिंग, इण्डिन आर्ट सहित डांस कक्षाओं में भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रिंसिपल हरलीन कौर ने बताया कि समर कैम्प का थीम लॉड ऑफ फन दिस समर रखा गया है। उन्होंने बताया कि किसी भी बच्चे का पहला स्टैप प्ले स्कूल होता है और प्ले स्कूल में बच्चा बहुत कुछ सीखता है उसी के मददेनजर हमारे द्वारा इस समर कैम्प का आयोजन किया गया है।  इस मौके पर बच्चो को स्कूल प्रबंधकों द्वारा स्मृति चिन्ह एवं चाकलेट देकर सम्मानित भी किया गया।


Friday 16 June 2017

सौरव पंडित 3 जुलाई को परमीश को समर्पित करेंगे अपना लिखा और गाया हुआ गाना

सौरव पंडित 3 जुलाई को परमीश को समर्पित करेंगे अपना लिखा और गाया हुआ गाना


फरीदाबाद:16 जून (National24news.com) पिछली बार पत्रकारों से बातचीत करते समय हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के उभरते रैपस्टार सौरव पंडित ने पजाबी सिंगर व निर्देशक परमिश वर्मा और अपने फैंस कम समर्थकों को परमीश वर्मा के जन्मदिन पर खास तोहफा देने की घोषणा की थी मगर इस तोहफे के बारे में खुलासा नहीं किया था, इसी तोहफे का इंतजार लोग बडी ही बेसर्बी से कर रहे थे। फैंस कम समर्थकों का इंतजार सौरव पंडित से नहीं देखा गया और जन्मदिन पर परमीश वर्मा को देने वाले जन्मदिन उपहार का खुलासा करते हुए पंडित ने कहा है कि परमीश के लिये उन्होंने एक गीत लिखा और गाया है जिसके बोल हैं - ट्वीट वांगू यार साडा फेमस हो गया। ये गीत पंडित ने परमीश वर्मा के ट्वीटर पर लोकप्रियता को देखते हुए लिखा और गया है। जिसे 3 जुलाई को परमिश वर्मा को समर्पित कर दिया जायेगा। 

अपने अद्भुत गीतों के लिए युवाओं के दिलों की धडकन बने पंडित ने पंजाब के गायक और निर्देशक परमीश वर्मा को आश्चर्यजनक तोहफा देने की सूची में शामिल किया था। सौरव कहते हैं, परमीश का जीवन उन सभी लोगों के लिए एक प्रेरणा है जो उनके सपने में विश्वास करते हैं, इसलिए उनकी कहानी सभी को बताई जानी चाहिए । जिनके जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में कुछ संदेह है उन्हें पता चल जाएगा कि संघर्ष केवल जीवन का हिस्सा है।  ट्वीट वांगू यार साडा फेमस हो गया, इस गाने में पंडित ने परमीश वर्मा के पूरे जीवन पर प्रकाश डाला है और उनकी लोगों के बीच लोकप्रियता को बताया है। इस गाने को पंजाबी म्यूजिक डायरेक्टर डी सी बॉस ने अपने म्यूजिक से नवाजा है।

सौरव ने बताया कि वो अब अपने नए गाने-ठुमके झुमके और रॉयल पंडित में दिखाई देंगे। जिन्हें इस जुलाई में रिलीज़ किया जाएगा। परमीश वर्मा के बारे में बात करते हुए कहा कि वह वर्तमान में अगली फिल्म रॉकी मैंटल के प्रोमोशन में व्यस्त हैं जो 18 अगस्त, 2017 को जारी होने वाली है। पंडित अपने समर्थकों और प्रशंसकों को हर सफलता के रूप में श्रेय देता है जैसा उनके सोशल मीडिया के द्वारा देखा जाता है और इस समय कोई अपवाद नहीं है कि पंडित दिल्ली एनसीआर में चारों ओर चर्चाओं में हैं। 
फरीदाबाद की बेटी शिरीन बनीं एलीट मिसेज इंडिया की विजेता

फरीदाबाद की बेटी शिरीन बनीं एलीट मिसेज इंडिया की विजेता

फरीदाबाद:16 जून (National24news.com) पेशे से फैशन डिजाइनर व इन्डल्जन्स की संचालक शिरीन ने एलीट मिसेज इंडिया में जीत हासिल कर फरीदाबाद को गौरवांवित किया है। वहीं आंचल वढ़ेरा ने अपने आयु वर्ग कैटेगरी में सैकेण्ड रनरअप का खिताब अपने नाम किया। आज एक निजी होटल में आयोजित प्रैसवार्ता को संबोधित करते हुए इस प्रतियोगिता के आयोजक नरेश मैदान व पूर्व मिसेज इंडिया रश्मि सचदेवा ने बताया कि शिरीन और आंचल ने इस प्रतियोगिता में बहुत मेहनत की और जीत हासिल की है। शिरनी फरीदबाद के मशहूर सर्जन डा. नरेंद्र घई व डा. मिनाक्षी घई की सुपुत्री हैं।  

वहीं आंचल वढ़ेरा फेमस मेकअप आर्टिस्ट हैं। शिरीन ने पत्रकारवार्ता में बताया कि वे बचपन से ही ग्लैमर वल्र्ड की तरफ आकर्षित थीं परंतु पेरेंट्स के डॉक्टर होने के कारण वे भी डॉक्टर बनना चाहती थीं परंतु उनके पिता डा. नरेंद्र घई उन्हें मैडीकल प्रोफेशन में नहीं भेजना चाहते थे क्योंकि उनके अनुसार दिनोंदिन डॉक्टरों का सम्मान और विश्वास लोगों के मन में कम होता जा रहा है इसलिए वे अपनी बेटी को किसी और क्षेत्र में करियर बनाने का दबाब बनाते थे। जिसके चलते इंग्लिश ऑनर्स करने के बाद शिरीन ने फैशन डिजाइनर बनने का निर्णय लिया। शिरीन ने हाल ही में आयोजित मिसेज फरीदाबाद में भी भाग लिया था जिसमें भी वे टॉप 3 विजेताओं में रहीं थीं। वहीं से शिरीन और आंचल को सीधे एलीट मिसेज इंडिया में एंट्री मिली। 

हाउस वाइफ होते हुए करियर व इस प्रतियोगिता के लिए तैयार होना उनके लिए कितना मुश्किल रहा इसके जबाब में शिरीन और आंचल ने बताया कि कैरियर और घर साथ-साथ संभालने की पहले से ही उन्हें प्रैक्टिस थी परंतु इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने तथा ग्रूमिंग सैशन के दौरान परिजनों विशेष रूप से सास-ससुर, पति व बच्चों का सहयोग व मोटिवेशन रहा। जिसके चलते उनके आत्मविश्वास में कमी नहीं आई। आयोजक नरेश मदान ने घोषणा की कि जल्द ही उनकी कंपनी एलीट मिसेज हरियाणा का आयोजन करने जा रही है। जिसे शिरीन और आंचल संचालन करेंगी। इसके अलावा मिसेज हैरिटेज वल्र्ड का आयोजन व मिसेज हैरिटेज प्लस साइज का भी आयोजन किया जाएगा जिसकी ब्रांड एम्बेसडर पूर्व मिसेज इंडिया रश्मि सचदेवा होंगी।

 इस अवसर पर डा. नरेंद्र घई व डा. मीनाक्षी घई ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है और उन्होंने कहा कि मां-बाप को अपने बच्चों की इच्छाओं और उनकी पसंद को तवज्जो देनी चाहिए। इससे वे और अधिक सफलता हासिल कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता में पूरे देश में 24 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था तथा जजेज पैनल में कई गणमान्य हस्तियां शामिल रहीं। नरेश मदान ने बताया कि यह प्रतियोगिता ब्यूटी विद ब्रेन पर आधारित थी और शिरीन और आंचल इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हैं। शिरीन अपने सफलता का श्रेय अपने पति, अपने बेटे, अपने माता-पिता व सास-ससुर को देती हैं जिन्होंने उन्हें हमेशा प्रोत्साहित किया।  

Wednesday 14 June 2017

लिटिल मिलेनियम में आयोजित समर कैम्प में बच्चो ने मचाया धमाल

लिटिल मिलेनियम में आयोजित समर कैम्प में बच्चो ने मचाया धमाल


फरीदाबाद :14 जून(National24news)  ’नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुठ्ठी में क्या है‘ गीतों के बोल पर नन्हे मुन्ने बच्चो ने जवाहर कालोनी स्थित लिटिल मिलेनियम में आयोजित समर कैम्प में। स्कूल के चेयरमैन  पृथ्वी खन्ना एवं प्रिंसीपल  हरलीन सोढी ने बताया कि इस समर कैम्प में 2 से 6 वर्ष एवं 7 से 15 वर्ष की आयु के बच्चो को विभिन्न तरह की एक्टीविटीजों को सिखाया जा रहा है। चेयरमैन पृथ्वी खन्ना ने बताया कि इस समर कैम्प में आने वाले बच्चो को डांस, म्यूजिक, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, फन एण्ड फिटनेस, बेस्ट ऑऊट ऑफ वेस्ट ड्राईंग, पेन्टिग, क्ले मॉडलिंग, पोटरी आर्ट वर्क, बोटल आर्ट, कार्ड मैकिंग, इण्डिन आर्ट सहित डांस कक्षाओं में भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 
प्रिसंीपल हरलीन सोढी ने बताया कि समर कैम्प का थीम लॉड ऑफ फन दिस समर रखा गया है। उन्होंने बताया कि किसी भी बच्चे का पहला स्टैप प्ले स्कूल होता है और प्ले स्कूल में बच्चा बहुत कुछ सीखता है उसी के मददेनजर हमारे द्वारा इस समर कैम्प का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि स्कूल समय समय पर बच्चो के लिए विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करता है ताकि बच्चे अपनी प्रतिभा को उजागर कर सके। उन्होंने बताया कि स्कूल का मुख्य ध्येय नन्हे मुन्ने बच्चो को स्कूल में घर जैसा माहौल मिलें। इस मौके पर समर कैमप में हिस्सा लेने वाले बच्चो को कैक बनाना सिखाया गया।


Tuesday 13 June 2017

नाट्य एवं कला महोत्सव के दूसरा दिन

नाट्य एवं कला महोत्सव के दूसरा दिन

फरीदाबाद :13 जून(National24news) हरियाणा कला परिषद व ब्रज  नट मंडली द्वारा किए जा रहे नाट्य एवं कला महोत्सव के दूसरे दिन सुप्रसिद्ध कलाकार तोहफ़ा व गयूर की पार्टी द्वारा हुड्डा कन्वेन्शन हाल सेक्टर 12 में किया गया! सांग में पूरणमल कि कहानी को सुनाया गया! स्यालकोट के राजा सलेभांन जिनकी दो रानी थी इस्सरा देवी ओर नूणा देवी, इन दोनो ही रानिओ से राजा को कोई संतान नहीं थी 

फिर एक दिन गुरु गोरखनाथ के वरदान से इस्सरा देवी को पुत्र की प्राप्ति हुई, जिसका नाम पूरणमल रखा गया! पूरणमल इतना सुंदर था कि कहा जाता था की अगर उसे घर से बाहर रखा गया तो इन्द्र की अप्सराएँ उसे उठा कर ले जाएगी इसलिये राजा ने उसे बोहरे में डलवा दिया! 12 वर्ष की आयु के बाद राजा सलेभांन ने पूरणमल को बोहरे से बाहर निकलवाया! बोहरे से बाहर आने के बाद सलेभांन ने पूरणमल से की कहा देश विदेश से तुम्हारी शादी के 360 रिश्ते आये हुए है तुम चाहो जिस से भी शादी कर सकते हो लेकिन पूरणमल ने आजीवन शादी ना करने का फ़ैसला अपने पिता सलेभांन को सुनाया! 

राजा सलेभांन ने पूरणमल का यह फ़ैसला सुनकर पूरणमल को उसकी छोटी माँ नुन्ना देवी के पास मिलने के लियें भेजा! नून्ना देवी ने जब पूरणमल को देखा तो वह पूरणमल के रूप पर मोहित हो गयी ओर माँ बेटे के रिश्ते को भूल उससे इश्क़ के लिए अपने पास बुलाया लेकिन पूरणमल ने इंकार कर दिया ओर वहाँ से चला गया लेकिन उसका रुमाल रानी के कक्ष में रह गया जिसका रानी ने ग़लत इस्तेमाल कर उसे राजा के समक्ष यह कह कर रखती है की पूरणमल ने उससे ज़बरदस्ती की कोशिश की ओर वहाँ वह अपना रुमाल छोड़ आया! राजा नून्ना देवी की बात पर विश्वास कर पूरणमल को जल्लादों के हवाले कर देते है!

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री भरत भूषण शर्मा ओर हरियाणा कला परिषद के महेश जोशी वरिष्ठ सलाहकार व ब्रज नट मंडली के अध्यक्ष श्री ब्रज मोहन भारद्वाज जी उपस्थित रहे