Showing posts with label Education. Show all posts
Showing posts with label Education. Show all posts

Thursday 2 May 2019

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस

फरीदाबाद 2 मई । विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-2 में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने स्कूल के कर्मचारियों को फूल भेंट कर उनका सम्मान किया। बच्चों ने उन्हें मिठाईयां एवं अपने द्वारा बनाए गए कार्ड भी भेंट किए। इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि मनुष्य के पास श्रम के अतिरिक्त कोई वास्तविक सम्पत्ति नहीं है। यदि यह कहा जाये कि, श्रम ही जीवन है तो यह गलत न होगा। जीवन में श्रम अनिवार्य है। गीता में श्रीकृष्ण ने कर्म करने पर बल दिया है। मानव देह मिली है तो कर्म करना ही पड़ेगा। यह सारा संसार बड़े-बड़े नगर, गगनचुंबी भवन, हवाई जहाज, रेलगाडिय़ाँ, स्कूटर तथा अन्य कई प्रकार के वाहन, विशाल कारखाने, टी.वी. तथा सिनेमा आदि सभी मानव के श्रम की कहानी कहते हैं ।

स्कूल की डॉयरेक्टर सुनीता यादव ने इस अवसर बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि श्रम अपने आप में ही एक लक्ष्य है। श्रम करके चित्त प्रसन्न होता है। शरीर तंदरूस्त रहता है। श्रम करने वाला व्यक्ति सदैव उन्नति करता है। बड़े-से-बड़े तेज और समर्थ व्यक्ति तनिक आलस्य से जीवन की दौड़ में पिछड़ जाते हैं किन्तु श्रम करने वाले व्यक्ति तनिक दुर्बल भी दौड़ में आगे निकल जाते हैं। इस संबंध में कछुए और खरगोश की कहानी को स्मरण किया जा सकता है। सबको मालूम है कि कछुआ लगातार चलता रहता है तथा परिणामस्वरूप गंतव्य पर पहले पहुँच जाता है किन्तु खरगोश आलस्य करता है और पिछड़ जाता है। श्रम करने वाला व्यक्ति कभी भी हारता नहीं है। मेहनत के बूते पर अति साधारण छात्र चकित करने वाले परिणाम दे जाते हैं।

बच्चों को श्रमिक दिवस की जानकारी देते हुए स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति चौधरी ने कहा कि एक मई को दुनिया के कई देशों में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया जाता है। इन दिन को लेबर डे, मई दिवस, श्रमिक दिवस और मजदूर दिवस भी कहा जाता है। ये दिन पूरी तरह श्रमिकों को समर्पित है। इस दिन भारत समेत कई देशों में मजदूरों की उपलब्धियों को और देश के विकास में उनके योगदान को सलाम किया जाता है। ये दिन मजदूरों के सम्मान, उनकी एकता और उनके हक के समर्थन में मनाया जाता है। इसलिए हमें भी श्रम करने वाले लोगों का सम्मान करना चाहिए।

Tuesday 30 April 2019

छात्रों ने कविता गायन के माध्यम से प्रतिभा का दिया परिचय

छात्रों ने कविता गायन के माध्यम से प्रतिभा का दिया परिचय

फरीदाबाद : 30 अप्रैल  I जीवा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने कविता गायन प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। विद्यालय के प्रांगण में समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिससे की छात्रों में आत्मविश्वास की वृद्घि हो एवं छात्र उत्साहित होकर और अधिक से अधिक कार्यक्रमों में भाग लें तथा उनका सर्वांगीण विकास हो। इस प्रतियोगिता में कक्षा पहली से लेकर तीसरी तक के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय प्रकृति, परिवार एवं देश था। छात्रों ने इन विषयों पर अपने-अपने ढंग से अंग्रेज़ी में कविता गायन किया।

छात्रों का जोश, लयबद्घता एवं भाव अभिव्यक्ति भी देखने योय था। सभी छात्रों ने उच्चारण एवं प्रस्तुति पर विशेष प्रयास किए। उनकी प्रस्तुति बहुत सराहनीय रही। उपस्थित श्रोतागण भी कार्यक्रम देख मंत्रमुध हो गए। प्रतियोगिता में विजेता छात्रों की सूची इस प्रकार से है :- कक्षा पहली से पंशुल खन्ना सर्वश्रेष्ठï वक्ता, मनन कौशिक सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन, अवनी सोरोत सर्वश्रेष्ठï कविता, एशनी नलिनी सर्वश्रेष्ठï भावअभिव्यक्ति, रिशान पांडे एवं वंशिका को उनकी उत्तम प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया गया। कक्षा दूसरी से लावण्या शर्मा सर्वश्रेष्ठï कविता, शौर्य चौहान सर्वश्रेष्ठï वक्ता, आदरिका जायसवाल सर्वश्रेष्ठï अभिव्यक्ति, भव्या नैन सर्वश्रेष्ठï प्रस्तुति व काव्या रतरा को प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया गया। कक्षा तीसरी से लक्षिता सर्वश्रेष्ठï वक्ता, मनसाहिब सिंह सर्वश्रेष्ठï कविता, तनवी कथुरीया सर्वश्रेष्ठï अभिव्यक्ति, इशान सिंह सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन, जिगर जांगरा सर्वश्रेष्ठï प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान, प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम व संयोजिका श्रीमती विद्या चौहान भी उपस्थित रहीं।


Sunday 28 April 2019

मानव रचना यूनिवर्सिटी में आंत्रप्रन्योरशिप समागम का आयोजन

मानव रचना यूनिवर्सिटी में आंत्रप्रन्योरशिप समागम का आयोजन

फरीदाबाद, 28 अप्रैल: मानव रचना यूनिवर्सीटी में डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स की ओर से आंत्रप्रन्योरशिप मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान स्टार्ट-अप में सफल हुए उद्यमियों ने छात्रों के साथ अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम की शुरआत पौधारोपण के साथ हुई। ट्री मैन के नाम से मशहूर दीपक गौर ने मानव रचना यूनिवर्सिटी में पौधारोपण किया। उन्होंने इस दौरान बताया कि ‘ट्रीन मैन’ का नाम उन्हें पूर्व राष्ट्र डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने उन्हें दिया था। उन्होंने कहा, यह सिर्फ नाम नहीं एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम में एलसीबीएस के संस्थापक अभय गुप्ता, टेस्ट पैन लिमिटेड के संस्थापक राजेश सेतिया, माइ येलो प्लेट डॉट कॉम के संथापक और फूड एंड ट्रेवल ब्लॉगर हिमांशु सेहगल (मानव रचना के पूर्व छात्र), इसके अलावा द हाउस ऑफ आर्टिसंस चलाने वाली शिनील ने छात्रों को अपने सफर के बारे में बताया।

इस कार्यक्रम के जरिए छात्रों को आंत्रप्रन्योशिप के गुर सीखने को मिले। स्पीकर्स ने उनके सफर के दौरान आई परेशानियों के बारे में भी बताया, साथ ही उन्होंने कहा कि हर किसी को अपनी गलतियों से सीखना चाहिए, दूर नहीं भागना चाहिए।

इस दौरान मानव रचना यूनिवर्सिटी से डॉ. पारुल झझारिया, प्रोफेसर जयदीप सिंह, हनु भारद्वाज, डॉ. प्रदीप वार्ष्णेय, सुबोध सलूजा समेत कई फैकल्टी मेंबर्स  और छात्र मौजूद रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पेरेन्टस टीचर मीटिंग का आयोजन

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पेरेन्टस टीचर मीटिंग का आयोजन

फरीदाबाद 28 अप्रैल। जीवा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पेरेन्टस टीचर मीटिंग के दौरान बच्चों द्वारा एक सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्ïदेश्य अभिभावकों को उनके बच्चों के विकास के संबंध में जागरूक करना था। अभिभावक अपने बच्चों की प्रत्येक बात का जानें व समझें तथा उनकी प्रतिभा को पहचानें जिससे वे भविष्य में सफल हों तथा समाज में भी अपनी पहचान बना सकें। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के नन्हें-मुन्नें बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके उपरांत छात्रों ने समूह में एक वाद्ययंत्रों का आकर्षक कार्यक्रम प्रदर्शित किया। अभिभावकों को यह समझाया गया कि प्रत्येक छात्र में अपनी एक क्षमता व गुण विद्यमान होते हैं, उसे निखारने की आवश्यकता होती है। जीवा पब्लिक स्कूल में इसी विकास पर कार्य किया जा सकता है।

इस अवसर पर विद्यालय के कुछ छात्रों एवं अभिभावकों को इंडिया इन एक्शन कार्यक्रम के तहत पुरस्कृत किया गया जिनके नाम इस प्रकार से है :- कक्षा नौवीं से पलक के अभिभावक प्रोमिला एवं हेमराज, कक्षा छठी की छात्रा यशिका चौधरी के अभिभावक नेहा और अमरदीप, दसवीं की छात्रा निकिता गोला के अभिभावक सुभाष, दसवीं के प्रतीकराज के अभिभावक राजेश कुमार, गौतम शर्मा के अभिभावक गीता शर्मा, आठवीं की लावण्या के अभिभावक राजेश एवं सातवीं की छात्रा भूमि के अभिभावक यतेंद्र शामिल थे। 

जीवा स्कूल जि़ले का एकमात्र ऐसा स्कूल है जहाँ छात्र, अध्यापक एवं अभिभावक मिलकर अनेक सामाजिक कार्य करते हैं जिसमें वे लोगों को ट्रैफिक के नियमों से अवगत कराते हैं व उनका पालन करने के लिए आग्रह करते हैं। इसके अलावा जिन बच्चों ने ओलपिंयाड में विज्ञान, गणित, अंग्रेज़ी व कॉमर्स में अपना उच्च कोटि का प्रदर्शन किया उनको भी पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा स्कूलस ऑफ इंडिया पेंटिंग प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। स्पोटर्स के लिए छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया जिसमें छात्र कराटे प्रतियोगिता में विजेता रहे। इस रंगारंग कार्यक्रम में छात्रों ने कश्मीरी एवं राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। 

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने अपने विचार व्यक्त किए एवं कहा कि एक बच्चे के पहले गुरू उसके अभिभावक ही होते हैं। अभिभावकों को ही अपने बच्चे क्षमता और गुणों का पता होता है अत: अभिभावक ही अपने बच्चों के गुण और क्षमता को निखारने का प्रयत्न करें। विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान ने भी उपस्थित दर्शकों को समझाया कि विद्यालय में सिखाए गए विषयों को जब बच्चा सुंदर ढंग से प्रदर्शित करता है तो यह स्कूल के लिए एक बहुत प्रशंसनीय उपलब्धि होती है अत: विद्यालय में छात्रों का सर्वांगीण विकास होना चाहिए। 



Monday 15 April 2019

नन्हें मुन्नें बच्चों व अभिभावकों के लिए भागीदारी ओरियन्टेशन कार्यक्रम

नन्हें मुन्नें बच्चों व अभिभावकों के लिए भागीदारी ओरियन्टेशन कार्यक्रम

फरीदाबाद 16 अप्रैल  । जीवा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किंडरगार्टन के बच्चों एवं उनके अभिभावकों के लिए ‘भागीदारी’ नाम से ओरियन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से नये बच्चों व उनके अभिभावकों को संबोधित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्ïदेश्य अभिभावकों को उनके बच्चों के विकास के संबंध में जागरूक करना था। अभिभावक अपने बच्चों की प्रत्येक बात को जानें व समझें तथा उनकी प्रतिभा को पहचानें जिससे वे भविष्य में सफल हों तथा समाज में भी अपनी पहचान बना सकें। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के नन्हें-मुन्नें बच्चों ने स्वागत गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं बैसाखी के अवसर पर छात्रों ने एक रंगारंग व जोशपूर्ण नृत्य कर समा बांध दिया। 

अभिभावकों को इस ओरियन्टेशन कार्यक्रम के द्वारा यह समझाया गया कि जीवा पब्लिक स्कूल का उद्ïदेश्य छात्रों में शैक्षणिक योयताओं के साथ-साथ सर्वांगीण विकास करना है, साथ ही अभिभावकों को विद्यालय के सिद्घान्तों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में अभिभावकों के लिए एक मिनट की एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस स्पर्धा में अभिभावकों में पापा ने एक मिनट में बच्चों के लिए बैग पैक किया व मम्मी के लिए बैलून गेम था जिसमें उन्होंने डोंट्ïस वाले बैलून फोड़े ताकि बच्चें अच्छे कार्यों पर ध्यान दें। इसके अतिरिक्त एक प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई जिसमें अभिभावकों को डायरी में दिए गए महत्वपूर्ण व आवश्यक जानकारियों को बताना था। इस प्रतियोगिता में विजेता अभिभावकों को पुररस्कृत किया गया। इस अवसर पर कुछ अभिभावकों को ‘इंडिया इन एक्शन’ कार्यक्रम के तहत भी पुरस्कृत किया गया जिनके नाम इस प्रकार से हैं :- श्री हरि शर्मा, श्रीमती नीरा नगदली, श्री किशोर, श्री जितेन्द्र, श्री नीरज नागर, श्रीमती कंवलजीत कौर। जीवा स्कूल जि़ले का एकमात्र ऐसा स्कूल है जहाँ छात्र, अध्यापक एवं अभिभावक मिलकर अनेक सामाजिक कार्य करते हैं जिसमें वे लोगों को ट्रैफिक के नियमों से अवगत कराते हैं व उनका पालन करने के लिए आग्रह करते हैं। 
अभिभावकों को विस्तार पूर्वक वात, पित्त, कफ इत्यादि के विषय में भी समझाया गया तथा इसी के आधार पर भोजन करने के विषय में भी बताया गया जिससे उनके बच्चे स्वस्थ रहकर स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकें। इस कार्यक्रम में एम0 आई0 एवं एम0 एन0 गतिविधियाँ भी करवाई गई जिसमें अनेक प्रकार के खेल शामिल थे। मूल रूप से कार्यक्रम का उद्ïदेश्य यह रहा कि बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावक एवं अध्यापकों की भागीदारी समान रूप से बनती है। इस कार्यक्रम में अभिभावकों को मल्टीपल नेचर एवं मल्टीपल इन्टेलिजेंस पर आधारित मनोरंजक गेम भी खिलाए गए जिसमें अभिभावकों ने बहुत मनोरंजन प्राप्त किया एवं अनेक विषयों को जाना। अभिभावकों ने इस कार्यक्रम में जीवा के इस प्रयास की बहुत प्रशंसा की। साथ ही यह भी बताया गया कि दोनों के सहयोग से ही एक बच्चे का पूर्ण विकास होता है तथा एक स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। इसके अलावा उन नन्हें-मुन्ने छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया जिन्होंने नैशनल लेवल पर स्कूल इंडिया ड्रॉइंग प्रतियोगिता में भाग लिया व अपना स्थान भी बनाया। इनको बच्चों को मेडल, प्रश्स्ति पत्र व एक बच्चे को कैश इनाम भी दिया। 

प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम ने भी अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे अपने अभिभावकों का ही अनुसरण करते हैं अत: माता-पिता बच्चों के समक्ष उच्च चरित्र का निर्माण करें। 

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने कहा कि बालक अपने बड़ों एवं आसपास की चीज़ों को देखकर ही सीखते हैं। मनुष्य ही एक मात्र प्राणी है जिसे विद्या एवं संस्कार की आवश्यकता होती है और वह दोनों ही विषयों का अनुसरण करके ही आगे बढ़ता है। 

कैप्शन :- 3 - किंडरगार्टन के नन्हें-मुन्ने छात्र कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति देते हुए
4-स्कूल के द्वारा प्रायोजित इंडिया इन एक्शन कार्यक्रम में सक्रीय रूप से भाग लेने वाले अभिभावकों को अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान, उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान पुरस्कृत करते हुए साथ में प्रशासनिका श्रीमती मुक्ता सचदेव, प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम

5-स्कूल इंडिया ड्राइंग प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठï प्रस्तुति देने वाले छात्र एवं उनके अभिभावकों को पुरस्कृत करते हुए अध्यक्ष  
6-उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए जीवा के संस्थापक श्री ऋषिपाल चौहान