Showing posts with label Education. Show all posts
Showing posts with label Education. Show all posts

Tuesday 2 April 2019

आयशर विद्यालय सैक्टर.46में पी प्राइमरी द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव श्मंथनश्

आयशर विद्यालय सैक्टर.46में पी प्राइमरी द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव श्मंथनश्

फरीदाबाद 2 अप्रैल । आयशर विद्यालय सेक्टर 46 फरीदाबाद में दिनांक 30 मार्च 2019 को चतम.चतपउंतल द्वारा वार्षिक उत्सव श्मंथनश्  आयोजन किया गया ।जहां प्री नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अभिभावकों द्वारा दीप प्रज्वलित करके हुआ । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध शिक्षा विद सुश्री अंशु बेनीवाल एप्रसिद्ध रंगमंच कलाकार प्रोफ़ेसर मनोहर खुश लानी जी उपस्थित रहे। इन्हीं के साथ गुड अथ फाउंडेशन के निर्देशक श्री अर्जुन जोशीए सिस्टर स्कूल किड्स रिपब्लिक की प्रिंसिपल सुश्री रितु भटनागर गुड अथफाउंडेशन के सलाहकार श्री इवान थंक्पप्न विशेष रूप से उपस्थित रहे। आयशर विद्यालय की प्रिंसिपल सुश्री रितु कोहली ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चा विशेष व कार्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा है ।

हमें बच्चों के मन में कभी भी डर पैदा नहीं करना चाहिए बल्कि मन के भय को दूर करके उन्हें प्रेरित करते रहना चाहिए। वे निडर जीवन जीकर ही विकसित हो सकते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत एक गीत श्ए ब्यूटीफुल डे श्से हुई। जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।बच्चों ने बांसुरी पर गाना बजाया जिसे सुनकर पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह बताना था कि सभी में सकारात्मक विचार एवं नकारात्मक विचार होते हैं। यह हमारे ऊपर है कि हम क्या सोचते हैं ।बच्चों ने जहां एक और नकारात्मक संवेगों  लालच एक्रोधए पूर्वाग्रहए चिंता और असंतोष की भूमिका निभाई वहीं दूसरी ओर सकारात्मक संवेगों खुशीए साहस एआशा ए संतुष्टिआदि की भी भूमिका निभाई। 

नाटक ने संदेश दिया कि अपने लिए दुनिया में बेहतर जगह बनाने के लिए आपको अपने अंदर इन गुणों को उपयोग करने का तरीका चुनना है। हम सभी के पास सुपर हीरो की शक्ति के साथ.साथ एक विलन की भी शक्ति है। यह हम पर निर्भर करता है कि हमें कौन सी राह चुन्नी हैए   करुणा या घृणा की एक्षमा या बदले कीए उदारता या लालच की। कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर मनोहर खुशलानी जी ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि लगभग 480 बच्चों के बीच तालमेल अद्भुत रहा । उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों की भी सराहना की जिन्होंने इतने छोटे बच्चों को मंच हेतु तैयार किया ।उन्होंने कहा कि नाटक के दौरान बच्चों की समझए आपसी सहयोगए आत्मनिर्भरता अद्भुत थीं ।अंशु बेनीवाल ने भी दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चा अद्भुत है सभी का कार्य प्रशंसा के योग्य है । सभी बच्चों ने अपनी भूमिका बेहतर ढंग से निभाई।
आशा ज्योति विद्यापीठ का चौथा सत्र आज विशाल यज्ञ के साथ प्रारभ्भ

आशा ज्योति विद्यापीठ का चौथा सत्र आज विशाल यज्ञ के साथ प्रारभ्भ

फरीदाबाद 2 अप्रैल । आशा ज्योति विद्यापीठ का चौथा सत्र आज विशाल यज्ञ के साथ प्रारभ्भ हुआए इस मौके पर विद्यालय के चैयरमेन सत्यवीर डागर सहित सभी बच्चों व स्टाफ ने अग्नि देवता के सामने यह शपथ ली कि वह स्कूल में आने वाले प्रत्येक बच्चे के सर्वांगणी विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित रहेगें। उल्ललेखनीय है कि सेक्टर 65 वाईपास पर शहूपूरा स्थित आशा ज्योति विद्यापीठ जहां सभी अत्याधुनिक सुविधाओ से युक्त दस एकड में फैला विद्यालय है वहीं इस स्कूल का नया सत्र हर साल यज्ञ के साथ शुरु होता है।  

यज्ञ के बाद उपस्थित बच्चोंए अभिभावकों व स्टाफ को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के चैयरमेन सत्यवीर डागर ने कहा कि पिछले चार सलों में जिस प्रकार से परिणाम स्कूल के आए हैं और जो लोगों का रुझान इस स्कूल की तरफ बढा है वह उनकी सोच व फैसले के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ हैएउनके अनुसार उनकी एक सोच है कि बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ.साथ संस्कार व मानवता की शिक्षा भी मिले और आशा ज्योति विद्यापीठ उसी तरफ अग्रसार है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में उन्होने हर वह सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया है जो कि आज एक सुशिक्षिकत बच्चे के लिए जरुरी है। उन्होंने अपने स्कूल के स्टाफ को इस बात के लिए भी बधाई दी कि स्कूल को सीबीएसई ने अब 12 तक मान्यता दे दी है 

उन्होंने कहा कि यह स्कूल के स्टाफ की कडी मेहनत का ही परिणाम है। इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए स्कूल की प्राचार्या श्रीमती इंदू अग्रवाल ने कहा कि आशा ज्योति विद्यापीठ एकमात्र ऐसा शिक्षण  संस्थान है जो कि बच्चों को हर प्रकार की शिक्षा उपलब्ध कराता हैए उन्होंने कहा कि इस स्कूल के नए सत्र का यज्ञ से शुरु करने का फैसला ही इस कारण से लिया गया है कि यहां पर आने वाला हर छात्र पाश्चात्य संस्कृति सीखे पर अपनी भारतीय संस्कृति को न भूले। उन्होंने अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि उन्होंने उन पर विश्वास किया है तथा वह उनके विश्वास पर पूरा खरा उतरेंगीं। 

Wednesday 27 March 2019

मानव रचना में  पर्यावरण पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

मानव रचना में पर्यावरण पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

फरीदाबाद, 27 मार्च: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज और सीएसएआर ने मिलकर सतत विकास, पर्यावरण संरक्षण और सामान्य जागरुकता पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान मानव रचना यूनिवर्सिटी, एमआरआईआईआरएस, मानव रचना डेंटल कॉलेज और केएल मेहता दयानंद कॉलेज के छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम शुरू होने से पहले एग्जिबीशन का आयोजन किया गया, इसके आधार पर छात्रों के लिए 25 मिनट का एक पेपर रखा गया, जिसमें कुल 250 में से टॉप 16 छात्रों का चयन किया गया। इन 16 छात्रों ने एक क्विज कॉम्पिटीशन में हिस्सा लिया जिसके बाद बेस्ट छह छात्रों का डिबेट के लिए चयन हुआ। 

छात्रों ने “Increase in the number and intensity of natural hazards like floods, cyclones or earthquakes is an indicator of Global Warming” पर चर्चा की।  विजेता छात्रा स्वाति को CSAR-मानव रचना क्वीन और संचित को CSAR-मानव रचना किंग के खिताब से नवाजा गया और 7-7 हजार रुपए के कैश प्राइज से सम्मानित किया गया, जबकि बाकी चार छात्रों को तीन-तीन हजार के कैश प्राइज दिए गए। इस दौरान कल्चरल कॉम्पिटीशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें लाइव आर्ट करने वाले शिवम और जगबीर ने पहला ईनाम और सात हजार रुपए कैश प्राइज और फैशन सोसाइटी आयरा को दूसरा ईनाम और तीन हजार कैश प्राइज से नवाजा गया।

कार्यक्रम में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व निदेशक मोहन महाऋषि, पद्म भूषण विरेंद्र दयाल और यूनिवर्सिटी ऑफ द वेस्ट ऑफ इंग्लैंड से वैज्ञानिक डॉ. मार्क एवरार्ड ने बतौर सम्मानीय अतिथि हिस्सा लिया।

ग्लोनेट नॉलेज सर्विसेज, सीएसएआर और इंटरनेशनल सोशिलॉजिकल एसोसिएशन के वर्किंग ग्रुप (5) के चेयरमैन डॉ. एचएस आनंद की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया था। इस दौरान उन्होंने मानव रचना परिवार का धन्यवाद किया साथ ही सतत विकास लक्ष्यों पर छात्रों के साथ चर्चा की। इस दौरान मानव रचना के डीजी डॉ. एनसी वाधवा, एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव, प्रो-वीसी डॉ. एमके सोनी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Wednesday 20 March 2019

नए सत्र में संपन्न हुआ रचनात्मक और अनुभवशील ऑरेन्टेशन कार्यक्रम

नए सत्र में संपन्न हुआ रचनात्मक और अनुभवशील ऑरेन्टेशन कार्यक्रम

फरीदाबाद 20 मार्च ।  जीवा पब्लिक स्कूल में छात्रों को नए सत्र के प्रारंभ में विद्यालय के नियमों इत्यादि से परिचित करने के लिए तीन दिवसीय ऑरेन्टेशन ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 18 मार्च को विद्यालय का नया सत्र प्रारंभ हुआ नए सत्र में छात्रों को 20 मार्च तक विद्यालय से संबंधित विभिन्न विषयों से अवगत करवाया गया जिससे छात्र नियमों का उल्लंघन न करें व विद्यालय का अनुशासन भी भंग न हो तथा विद्यालय में सभी कार्य नियमानुसार हों। कार्यक्रम में विशेष तौर पर छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देकर जागरूक भी किया गया इसलिए इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में छात्रों का विशेष रूप से पोर्टफोलियो के माध्यम से उनके शारीरिक संरचना एवं गठन का परिक्षण किया गया एवं उन्हें उनके शारीरिक संरचना एवं गठन के अनुरूप भोजन करने की सलाह भी दी गई। 

इस विशेष आयोजन का मुख्य उद्ïदेश्य छात्रों को स्वस्थ रखना है।

इसके अलावा छात्रों ने विभिन्न प्रकार के क्रिया कलापों व गतिविधियों के द्वारा विद्यालय के मुख्य विषयों का जानकारी भी प्राप्त की। छात्रों ने विद्यालय की डायरी में दिए गए नियमों की जानकारी भी प्राप्त की। इस दौरान छात्रों को दैनिक दिनचर्या के नियमों से भी अवगत कराया गया। जीवा पब्लिक स्कूल के मुख्य सिद्घान्तों में एस0 ओ0 ई0 प्रमुख है। इस दौरान छात्रों को एस0 ओ0 ई0 की महत्ता से भी परिचित किया गया। इसके साथ-साथ छात्रों ने सडक़ सुरक्षा नियमों को भी जाना। छात्रों को लाइफ स्किल विषयों से भी अवगत किया गया। छात्रों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया गया तथा उन्होंने समूह विचार विर्मश भी किया। 

छात्रों ने इंडिया इन एक्शन एक्टिविटी के माध्यम से अनेक समाज सेवा से संबंधित कार्यों के लिए भी विचार विमर्श किया जिसमें पुरानी किताबें दान करना प्रमुख रहा। इसके अलावा छात्रों ने एम0 आई0 एवं एम0 एन0 एक्टिविटी के द्वारा अपनी प्रवृत्ति और प्रकृति को भी फ्लैश कार्ड के माध्यम से जाना। छात्रों को मेंटल मास्ट्री में सत्व गुणों से भी अवगत कराया गया। छात्रों ने साल भर अनुशासन में रहने के लिए स्वयं निर्मित नियमों का निर्माण किया जिससे सभी छात्र अनुशासन का पालन करें। जीवा पब्लिक स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ इन विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। यही कारण है कि विद्यालय के छात्रों में नैतिक मूल्य एवं संस्कार आवश्य पाए जाते हैं। विद्यालय में इस दौरान छात्रों का एम0 आई0 एवं एम0 एन0 परिक्षण भी किया गया जिससे वे स्वयं की दक्षता भली भांति जान सकें। छात्रों ने इस कार्यक्रम के दौरान प्रकृति के विषय में भी जानकारी प्राप्त की एवं विज्ञान संबंधित विषय की भी जानकारी प्राप्त की।

विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान ने छात्रों को नए सत्र के प्रारंभ की बधाई दी एवं उनको संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र अपना एक महत्वपूर्ण लक्ष्य अवश्य बनाए एवं उसी को केंद्रित कर जीवन पथ पर आगे बढ़ते जाएँ। उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता ने भी छात्रों को संबोधित किया एवं कहा कि छात्रों को सदैव चुनौतियों को स्वीकार करना चाहिए और परिश्रम से आगे बढ़ते रहना चाहिए। प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम ने भी नये सत्र में सभी छात्रों को उनके परीक्षाफल के लिए बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 



Saturday 16 March 2019

नन्हें मुन्नों का हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल में वार्षिक दीक्षांत सामरोह सम्पन्न

नन्हें मुन्नों का हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल में वार्षिक दीक्षांत सामरोह सम्पन्न

फरीदाबाद 17 मार्च : हर साल की तरह पफरीदाबाद के सैक्टर 21ए स्थित हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल अपने मुख्य द्वार से ट्रिनटी हाॅल तक सजा हुआ था अपने बच्चों के स्वागत के लिए। अवसर था के.जी. कन्वोकेशन सेरेमनी -2018 का ‘पफंतासिया’ जिसमें हाॅमर्टन स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री राजदीप सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना डोगरा के साथ स्कूल में पधारी। सम्मानित अतिथियों श्रीमती राजविन्दर कौर तथा श्रीमती रीता चैधरी ने बच्चों को उनकी सपफलताओं पर बधाईयां देते हुए उन्हें उपाधियों से विभूषित किया।

कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत के.जी. कक्षा के मंत्राम् सिंगारी ने अपनी मधुर वाणी में किया। उसके बाद हाॅमर्टन ग्रामर के संस्थापक प्रधानाचार्य श्री कुदलपी सिंह ने के साथ सभी गणमान्य अतिथियों ने गणपति वंदना के साथ दीप प्रज्जवलन किया। सभी छात्रा छात्राओं ने करतल ध्वनि से सबका सवागत किया। तो के.जी. के छात्रा-छात्राओं ने नृत्य नाटिका द्वारा सभी का स्वागत अभिनन्दन किया। इसके बाद छोटे बच्चों ने  अपने बैंड धुनो पर आधारित जीवन परिवर्तन और विकास को प्रदर्शित करना नृत्य प्रस्तुत किया। श्री राजदीप सिंह तथा प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना डोगरा द्वारा सभी सम्मानित अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। तत्पश्चात् हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल की विशिष्ट बाल प्रतिभा अपर्णा शर्मा ने ‘पफूल की वाह’ कविता का जोशीला पाठ कर सभी को देश गर्व की अनुभूति से भर दिया।

कार्यक्रम में पधारे सभी अभिभावकों ने हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल के प्रति अपना हार्दिक प्रेम और आभार प्रदर्शित करते हुए बच्चों की प्रगति और विकास पर संतोष जाहिर किया और अपना सम्पूर्ण सहयोग और समर्थन स्कूल को देते रहने का वायदा भी किया। अंत में सभी विशिष्ट बाल प्रतिभाओं को उनकी विशेष दक्षता का पुरस्कार प्रमाण पत्रा तथा सपफलता प्रमाण पत्रा (सभी को) श्री राजदीप सिंह, श्रीमती अर्चना डोगरा, श्रीमती राजविन्दर कौर (प्रधानाचार्या कैरी आॅन टाॅडलर्स) तथा श्रीमती रीता चैधरी (प्रधानाचार्या लिटिल मिलेनियम स्कूल) द्वारा मंच पर प्रदान किए गए। अंत में विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य श्री कुलदीप सिंह ने अपना आशीर्वाद सभी को प्रदान कतरे हुए विद्यालय के शिक्षण विकास की सराहना की। प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना डोगरा ने सभी को पधारने के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम समापन सभी के जलपान ग्रहण के सथ समाप्त हुआ।

विद्यालय में इस अवसर पर बच्चों के मनोरंजन के लिए तरह-तरह के खेल कूद और खाने पीने के स्टाल्स भी लगाए गए थे जिनमें बाउन्सी और अन्य खेलकूद में सभी बच्चों ने मेले जैसे आनंद उठाया।