Monday 27 November 2017

कौशल विश्वविद्यालय ने किया विशाल प्रशिक्षण प्रदाता बैठक का आयोजन  तथा प्रशिक्षण क्षेत्र में 4 नए समझौते


फरीदाबाद: 27 नवम्बर I हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने  आज एक प्रशिक्षण प्रदाता बैठक आयोजित की है। बैठक का उद्देश्य उन कौशल विकास के अवसरों की तलाश करना था जो सीधे रोजगार के परिप्रेक्ष्य से जुड़ा हों और कैसे एचवीएसयू  राज्य  में विद्यमान कौशल प्रशिक्षण के क्षेत्र में उपलब्ध  बुनियादी ढांचे, क्षमता और संसाधन  का लाभ उठा सकता है। विभिन्न क्षेत्रों में मौजूदा कौशल पारिस्थितिकी तंत्र में चुनौतियों को समझ कर किस प्रकार इन्हे संभावित छात्रों के लिए दीर्घकालिक कौशल अवसरों में बदलने के लिए एचवीएसयू एक उत्प्रेरक हो सकता है।

        मुख्य अतिथि श्री राज नेहरू, कुलपति  ने विभिन्न  कौशल परिषदों और उद्योगों के महानिदेशकों का स्वागत किया और आग्रह किया कि समय आ गया है कि कौशल विकास प्रशिक्षण  सभी हितधारक एक समान मंच पर आकर  एक साथ उन सम्भावनों को तलाशें जो  भविष्य की वैश्विक मांगों के अनुरूप   राज्य के  युवाओं कौशल प्रशिक्षण कि लिए प्रोत्साहित करने में सहायक हो । उन्होंने कहा कि हमारा उदेश्य है कि किस तरह आपसी  भागीदारी से हरियाणा में  स्केलेबल और टिकाऊ हब और स्पोक मॉडल  की स्थापना कैसे की जा सकती है I इसके अलावा कैसे इन विभिन्न कार्यक्रमों के तहत प्रशिक्षित छात्रों HVSU उच्च शैक्षिक मॉडल के लिए प्रेरित किया जा सकता है और कैसे HVSU कौशल शिक्षा में ऊर्ध्वाधर विकास के लिए अवसर प्रदान कर सकती हैी  उन्होंने साझा किया कि हमें आज और कल के रोजगार प्रशिक्षण क्षेत्र में गुणवत्ता और मानक तय करने की प्रक्रिया पर भी काम करना चाहिए।      

अवसर पर एचवीएसयू ने डिजिटल साक्षरता (आईसीडीएल), संचार कौशल (वुडसवर्थ), साइबर सुरक्षा (ओर्टस) और शिक्षा प्रौद्योगिकी (फ्रेंड्जी) के क्षेत्र में समझोतों पर हस्ताक्षर किए। आईसीडीएल (इंटरनेशनल कम्प्यूटर ड्राइविंग लाइसेंस) से श्रीमती सीहर महमूद, फ्रैंड्जी से  श्री सौरभ पांडे (बिजनेस डेवलपमेंट हेड) और  श्री हर्ष (संस्थापक फ्रेंड्जी), वुडस्विथ से श्री जसविंदर सिंह और ओरटस से सीओओ श्री अनमेश ठाकुर उपस्थित थे।

समारोह के विशेष  अतिथि श्री मनीष कुमार, सीईओ और एमडी एनएसडीसी ने इतने छोटे काम समय  में एचवीएसयू द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि राज नेहरू के गतिशील नेतृत्व के तहत एचवीएसयू न केवल भारत में अपितु एशिया में कौशल शिक्षा का एक आदर्श बन सकता हैI 

तत्पश्चात तकनीकी सत्र "स्किलिंग हरियाणा: सेक्टर स्किल काउंसिल पर्सपेक्टिव" को कर्नल उत्कर्ष राठौड़, संयुक्त निदेशक, एचवीएसयू द्वारा संचालित किया गया। उन्होंने मौजूदा अल्पावधि कौशल पाठ्यक्रमों में कौशल परिदृश्य, चुनौतियों और अवसरों पर विशेषज्ञों द्वारा एक विस्तृत चर्चा साझा की। इस सत्र में  सुश्री मेघना मिश्रा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रबर सेक्टर कौशल परिषद, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) एसपी कोचर, टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया, डॉ संध्या चिंतला, आईटी-आईटीएस सेक्टर कौशल परिषद और श्री अनिल कुमार, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र आदि विशेषज्ञों द्वारा विचार साँझा किये गए I

दूसरे सत्र "बिल्डिंग अप इको-सिस्टम -कुशल ट्रेनिंग प्रदाता परिप्रेक्ष्य" का संचालन संजय भारद्वाज ने किया । इस सत्र में  श्री पार्थ सारथी मोहंती, उपाध्यक्ष, तकनीकी एमजीआरएम नेट लिमिटेड, धरम रक्षित, जीएम-एचआर हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड, धरुहेड़ा प्लांट, प्रो (डा।) ब्रिजेश गुप्ता, ब्रैनेट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, रजीव गुलाटी, हार्ट्रोन वर्कस्टेशन और सुश्री चिंकी गर्ग, वेबटेक यूनिवर्सल लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड ने भाग लिया तथा अपने विचार रखेI

कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ सुनील गुप्ता ने  सभी का धन्यवाद  किया।
Share This News

0 comments: