Tuesday, 5 September 2017

कस्तूरबा सेवा सदन में सामूहिक रूप से विश्व पोषाहार सप्ताह 2017 का आयोजन


फरीदाबाद : 5 सितंबर (National24news)कस्तूरबा सेवा सदन में एनआईटी-2 ब्लाक व एनआईटी जोन ने सामूहिक रूप से विश्व पोषाहार सप्ताह 2017 का आयोजन किया। जिसमें सहयोगी खाद्य व पोषाहार ईकाई भारत सरकार के प्रभारी नरेश कुमार ने अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए पोषण एवं स्वास्थ्य सम्बंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम में  दोनो ब्लाको की आंगनवाडी कर्यकर्ताओ ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।  कार्यक्रम में आंनवाडी वर्करों के लिए दो प्रतियोगिताओं न्यूट्रीशियल एवं लो कोस्ट रैस्पी एवं पोषाहार प्रश्रोत्तरी का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में एनआईटी ब्लाक की महिला एवं बाल विकास परियोजना धिकारी श्रीमती विमलेश कुमारी ने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को पहले पोषाहार से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी बाद में  उनसे प्रश्रोत्तरी की गई। साथ ही कार्यकर्ताओं को डब्लयू.सी.डी.पी.ओ ने बताया कि कोशिश करें कि खाने को ढककर पकाए ताकि भोजन के पोषक तत्व नष्ट ना हो व खाने को स्वच्छता के साथ पकाए। कार्यक्रम में दोनो ब्लाको की सुपरवाईजर श्रीमती सुरेखा, स्मिता धीमान व सुनीता नागर मुख्य रूप से उपस्थित रही व कार्यक्रमा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

इस कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टीम से डा. रोहित ढाका व डा. सारिका यादव ने भी कार्यक्रम में शिरकत करते हुए वर्करों को पोषाहार से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी।


Share This News

0 comments: