Saturday 6 May 2017

बिजली निगम की ओर से लगाया गया खुला दरबार फ्लॉप रहा


फरीदाबाद :6 मई(National24news.com) ग्राम बड़खल में शनिवार को लगाया गया बिजली निगम की ओर से लगाया गया खुला दरबार जागरुकता के आभाव फ्लॉप रहा। अधिकारी और उनका स्टाफ तो गांव के सरकारी स्कूल में पहुंच गया, लेकिन गांव का एक भी उपभोक्ता वहां नहीं पहुंचा। माना जा रहा है कि उपभोक्ताओं तक विधिवित रूप से सूचना नहीं पहुंच सकी, इसके चलते उपभोक्ता खुले दरबार का फायदा नहीं उठा सकें।

अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता की ओर से शुक्रवार को बड़खल गांव में बिजली निगम का खुला दरबार लगाने के आदेश जारी किए, ताकि बिजली निगम की ओर से जारी ब्याज माफी स्कीम और स्वैच्छा से मीटर बदलने की योजनाओं के बारे में उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा सके। लेकिन निगम की यह योजना विधिवत संदेश न पहुंचने के कारण धरी की धरी रह गई। इस गांव के लगभग साढे चार सौ उपभोक्ताओं पर विभाग का दो करोड़ से अधिक का बकाया है।
Share This News

0 comments: