Thursday 27 April 2017

प्राकृतिक आपदा की बजह से खराब हुई फसल के लिए मुआवजा दिया -- मुख्यमंत्री मनोहर लाल


चण्डीगढ़: 27अप्रैल(National24news.com)हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बीमित किसानों को न केवल प्राकृतिक आपदा की बजह से खराब हुई फसल के लिए मुआवजा दिया जाता है, बल्कि अपेक्षा से कम फसल होने पर भी उसकी भरपाई बीमित किसान को बीमा कम्पनियों द्वारा की जाती है, जिससे किसान को काफी मदद मिलती है।

मुख्यमंत्री यहां प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, खरीफ-2016 के अन्तर्गत राज्य के लगभग सभी जिलों से आए 27 किसानों को अपेक्षा से कम पैदावार के लिए मुआवजे हेतु चैक बांटने के दौरान किसानों को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ भी उपस्थित थे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत अब किसानों को अपेक्षा से कम फसल होने पर भी बीमा कम्पनियों द्वारा मुआवजा दिया जाता है, जोकि पहले की योजनाओं में नहीं था।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में लगभग 2500 गांवों में कुल 219.70 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जानी है और यह मुआवजा राशि स्थानीय अपदा के आधार पर 3593 किसानों को दिए गये 9.86 करोड़ रुपये की राशि के अतिरिक्त है, जो पहले वितरित किए जा चुके हैं। यह क्लेम फसलों की फसल कटाई प्रयोगों के द्वारा औसत उपज को आधार मानकर तय किया गया है। जिस गांव की पैदावार उससे पूर्व निर्धारित पैदावार से कम होगी, उस गांव के सभी बीमित किसानों को उनके बोये गये बीमित रकवे के अनुसार क्लेम दिया जाएगा। क्लेम की राशि किसानों के बैंक खातों में डाली जा रही है।

श्री धनखड़ ने बताया कि रबी, 2016-17 की फसलों के लिए भी बीमा की प्रक्रिया चल रही है, जिसके तहत गेहूं, चना, सरसों तथा जौं फसलों का बीमा किया गया है। इसके तहत भी ओलावृष्टि, जलभराव तथा भूस्खलन जैसी क्षेत्रीय आपदा से होने वाले नुकसान का खेत स्तर पर आकलन किया गया है, जो अभी दिए जाने की प्रक्रिया में है। क्लेम पाने के लिए किसानों को इस योजना के तहत न किसी दफ्तर के चक्क र काटने पड़े और न ही किसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। रबी की फसलों में कुल 5.75 लाख किसानों का बीमा किया गया है और यह पहली बार है कि किसानों को क्षेत्रीय आपदा से होने वाले नुकसान तथा फसल कटाई प्रयोगों को आधार मानकर औसत उपज में आई कमी की भरपाई इतने कम समय में तथा इतनी बड़ी राशि में वितरित की गई है।

मुख्यमंत्री ने आज 27 किसानों को 62,30,584 रुपये के मुआवजा चैक बांटे। मुख्यमंत्री ने सिरसा जिले के किसान जगदेव सिंह को 1.56 लाख  रुपये और ओम प्रकाश को 1.23 लाख रुपये, भिवानी जिले कि जगदीश को 2.04 लाख रुपये, हरभेजी को 1.79 लाख रुपये, फरीदाबाद जिले के किसान खछेडू को 1.34 लाख रुपये, कुरुक्षेत्र के किसान हरभजन को 3.08 लाख रुपये, कैथल के किसान बलजीत सिंह को 4.24 लाख रुपये, पंचकूला के किसान रजिन्द्र सिंह को 33,860 रुपये, रेवाड़ी कीकिसान श्रीमती कृष्णा देवी को 1.06 लाख रुपये की मुआवजा राशि के चैक वितरित किए।

इसी प्रकार, मुख्यमंत्री ने हिसार के किसान दलजीत सिंह को 3.66 लाख रुपये और सूबे सिंह को 3.40 लाख रुपये, सोनीपत के किसान सोनित मोर को 6.45 लाख रुपये, गुरुग्राम के किसान राजरूप को 1.71 लाख रुपये, करनाल के किसान सतबीर सिंह को 2.92 लाख रुपये, अम्बाला के किसान अशोक कुमार को 1.55 लाख रुपये, जींद के किसान दिलवर सिंह को 12.29 लाख रुपये और अर्जुन सिंह को 4.80 लाख रुपये, महेन्द्रगढ़ के किसान कालू राम को 69,357 रुपये की राशि के चैक वितरित किए।

मुख्यमंत्री ने फतेहाबाद के किसान गजे सिंह को 98,575 रुपये, रोहतक के किसान साहब सिंह को 1.96 लाख रुपये और दयानन्द को 86,059 रुपये, झज्जर के किसान ओम प्रकाश को 63,687  रुपये और कमलेश को 43,791 रुपये, नूह के किसान भगती राम को 24,395 रुपये, पलवल के किसान दूली चन्द को 84,957 रुपये, पानीपत के किसान राम चन्द्र को 79,955 रुपये तथा यमुनानगर के किसान सुखबीर सिंह को 28,288 रुपये की राशि के चैक वितरित किए।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव डा० अभिलक्ष लिखी, भण्डागार निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री बृजेन्द्र सिंह, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भूपेश्वर दयाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Share This News

0 comments: