Showing posts with label faridabad. Show all posts
Showing posts with label faridabad. Show all posts

Friday 20 October 2023

 श्री धार्मिक लीला के मंच पर माता शबरी का श्रीराम से मिलन व बाली वध हुआ -हरीश चन्द्र आज़ाद

श्री धार्मिक लीला के मंच पर माता शबरी का श्रीराम से मिलन व बाली वध हुआ -हरीश चन्द्र आज़ाद

फरीदाबाद  श्री धार्मिक लीला कमेटी के निर्देशक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि कल रात रामलीला के मंच पर माता शबरी का श्रीराम से मिलनश्रीराम  हनुमान और सुग्रीव से मिलन तथा बाली का वध हुआ। मंचन की शुरूआत मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी राजीव जेटली  समाजसेवी रेनू भाटिया और राजन भाटिया ने ज्योति प्रज्वलित करके करी। मंच पर इन सभी आतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

निर्देशक हरीश आज़ाद ने बताया कि प्रथम दृश्य में माता शबरी बनी रिया खरबंदा का प्रभूराम से मिलन हुआ और अपने प्रभूराम को सामने देखकर शबरी प्रसन्न  व्याकुल हो जाती है। फिर उनको मीठे बेर स्वयं चख-चख कर खिलाती है तथा सीता को ढूंढने के लिये सुग्रीव का स्थान बताती हैं। अगले दृश्य में श्रीराम का हनुामन  सुग्रीव से मिलन होता है जहाँ सुग्रीव उन्हें बताता है कि रावण सीता का हरण करके ले गया है। फिर सुग्रीव बाली का अत्याचार बताते हैं तो श्रीराम उन्हें बाली से लडऩे भेजते हैं।

अगले दृश्य में बाली  सुग्रीव का भंयकर युद्व होता है लेकिन श्रीराम दोनों भाईयों की शक्ल एक जैसी होने की बजह से बाली को नहीं पहचान पाते इसलिये किसी तरह से सुग्रीव जान बचाकर भागकर राम के पास आता है तो श्रीराम उन्हें माला पहनाकर भेजते है। अगले दृश्य में फिर से बाली सुग्रीव युद्व होता है जिसमें बाली राम द्वारा मार गिराये जातें है और दर्शक जय श्रीराम के जयकारे लगाते हैं। बाली बने नरेश चावला का डायलॉग छीन लूँ दुश्मन का आधा बल यह मुझे वरदान है युद्व भूमि में तो बाली भगवान का भी भगवान है दर्शकों की तालियाँ बटोरता है तो सुग्रीव बने अमित नागपाल ने भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी। हनूमान का किरदार निभा रहे रोहित खरबंदा ने भी कमाल का अभिनय किया।

आज दर्शकों पे प्रथम पुरस्कार के लिये राम का अभिनय कर रहे जितेश गेरा  शबरी बनी रिया खरबंदा को वोटिंग की तथा दूसरे पुरस्कार के लिये बाली बने नरेश चावला को वोटिंग करी तथा पर्दे के पीछे बेहतरीन सेवा के लिये करण भाटिया  प्रिन्स रहेजा को सम्मानित किया गया।

 

Tuesday 17 October 2023

 मानव रचना में यूके से पहुंचे प्रतिनिधियों ने आगामी योजनाओं की रणनीति बनाई

मानव रचना में यूके से पहुंचे प्रतिनिधियों ने आगामी योजनाओं की रणनीति बनाई

फरीदाबाद17 अक्तूबर2023: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) में यूनाइटेड किंगडम के यूनाइटेड किंगडम इलीट स्पोर्ट्स ग्रुप (यूकेईएसजी) और हवंत एंड साउथ डाउन्स कॉलेज (एचएसडीसी) से प्रतिनिधि मंडल तीन दिवसीय शैक्षणिक दौरे के लिए पहुंचा। इसके तहत प्रतिनिधियों ने दोनों देशों के बीच शिक्षा, संस्कृति और खेलकूद के आदान-प्रदान के लिए विचार साझा किए और भावी योजनाओं पर बातचीत की। प्रतिनिधि मंडल में यूकेईएसजी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री लकबीर सिंहएचएसडीसी से अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम निदेशक श्री एरोन बटसन और एचएसडीसी से एजुकेशनल विजिट कोऑर्डिनेटर बॉबी क्राउन शामिल रहे।

 

प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को स्वागत परंपरा के मुताबिक तिलक लगाकर किया गया। इसके बाद हुई बातचीत में एचएसडीसी और यूकेईएसजी के प्रतिनिधियों ने मानव रचना के छात्रों के लिए आगामी छात्र दौरे की रणनीति तैयार की। साथ ही यूके सरकार की ओर से शुरू की गई टूरिंग योजना को लेकर भी चर्चा की गई। ये योजना एक अंतरराष्ट्रीय गतिशीलता अनुदान कार्यक्रम है, जिसके तहत  छात्रों को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक और प्रशिक्षण अवसरों के लिए आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है। इसमें छात्रों को वैश्विक स्तर पर अनुभव प्राप्त करने का मौका मिलता है। इस बैठक में फैसला लिया गया कि एचएसडीसी और मानव रचना दोनों के छात्रों को सीखने के बेहतरीन मौके देने के साथ ही अत्याधुनिक खेल और शिक्षा बुनियादी ढांचे का उपयोग करते हुए अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्रदान किए जाएंगे। इस दौरे के दौरान प्रतिनिधियों ने न केवल मानव रचना परिसर में उत्कृष्ट सुविधाओं का जायजा लिया, बल्कि भारत के समृद्ध इतिहास और संस्कृति के प्रतीक ताजमहल की यात्रा भी की।

 

इस कार्यक्रम से पहले खेल और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए एमआरआईएस मोहाली और एमआरआईएस लुधियाना के 20 उत्साही युवा छात्रों का समूह यूके में आठ दिनों की यात्रा पर गया था। इस दौरान उन्होंने शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक विभिन्नता से जुड़े बेहतरीन अनुभवों को हासिल किया था।

 

इस दौरान मानव रचना के उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ने कहा कि यूके और मानव रचना के शैक्षणिक संस्थानों के साथ इस साझेदारी के जरिए दोनों देशों के छात्रों को सीखने के अमूल्य अवसर प्राप्त होंगे। विदेशी छात्रों को संस्थान शिक्षा और खेलकूद के साथ ही भारतीय संस्कृति और परंपरा को भी समझने का मौका मिलेगा। खेल छात्रों के समग्र विकास का एक अभिन्न अंग है और मानव रचना में हर खेल को बढ़ावा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि ये साझेदारी भविष्य में छात्रों के लिए खेलों में भी बेहतरीन मार्ग तैयार करेगी।

 

इस मौके पर एमआरईआई के खेल निदेशक श्री सरकार तलवार ने कहा कि दो देशों के बीच शैक्षणिक भागीदारी से छात्रों को वैश्विक स्तर की जानकारी पाने और बेहतर प्रदर्शन का मौका मिलता है। इससे पहले भी संस्थान के छात्रों को साझेदारी के तहत यूके जाकर शैक्षणिक अनुभव पाने का मौका मिल चुका है।

 

यूके एलीट स्पोर्ट्स ग्रुप (यूकेईएसजी) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री लकबीर सिंह ने कहा कि हमारे हालिया यूकेईएसजी भारत दौरे के दौरान हेवंत और साउथ डाउन्स कॉलेज - हैम्पशायरयूके की 2023 व 2024 टूरिंग योजना के बारे में जानकारी दी और ये सत्र बेहतरीन रहा। इस दौरान संस्थान के सहकर्मियों से मुलाकात करना, सुविधाओं की जानकारी लेना और संबंधित संकाय सदस्यों के साथ कार्यशाला का आयोजन करना काफी ज्ञानवर्धक रहा। 

 छात्राओं के लिए जज्बा फाउंडेशन की पहल, लगाई पहली सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन

छात्राओं के लिए जज्बा फाउंडेशन की पहल, लगाई पहली सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन

फरीदाबाद:- पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय मे जज्बा फाउंडेशन ने गर्ल्स स्टूडेंट्स की बेसिक जरूरतों का ख्याल रखते हुए महाविद्यालय में पहली सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई है। ये वहां पर लगाई जाने वाली पहली मशीन है इस मशीन में सेनेटरी पैड्स हमेशा रहेंगे स्टूडेंट्स जरुरत के वक्त आपातकालीन स्थिति में इस मशीन से पैड्स खरीद सकती हैं। महाविद्यालय में लगाई गई सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन महाविद्यालय के गर्ल्स कॉमन रूम में लगाई गई है। वेंडिंग मशीन के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ रुचिरा खुलर (प्राचार्या राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद)विशिष्ट अतिथि सौम्या गांधी (सोशल मीडिया इन फूयलेनसर) वुमन सेल की इन्चार्ज चारु मिडा जज्बा फाउंडेशन चेयरमैन हिमांशु भट्ट रहे, वही मशीन के रखरखाव की जिम्मेदारी ‘V_Pad’ की सोनिया तनेजा व कुछ स्टूडेंट्स को दी गई है। इस मशीन में आपातकालीन खरीद के लिए छात्राओं के लिए सैनिटरी पैड हमेशा उपलब्ध रहेंगे।

इस अवसर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रुचिरा खुलर ने छात्राओं को सम्बोधित  करते हुए बताया की एक समय था जब माहवारी की विषम परिस्थितियों में यह पता नहीं होता था की वो क्या करे किस प्रकार से अपना ध्यान रखे परंतु आज काफी अधिक मात्रा में जागरूकता होने की वजह से पहले होने वाली समस्या में कमी आई है। विशिष्ट अतिथि के रूप में आई सौम्या गांधी व योगिता ने कहा कि स्वस्थ रहना है तो व्यक्तिगत सफाई का पूरा ख्याल रखें। खासकर बच्चियों को माहवारी के दौरान उनकी माताशिक्षिका व बड़ी बहनों को उनका ख्याल रखना चाहिए। उन्हें इसके प्रति प्यार से समझाएं। कई बार अगला लोक लाज के कारण वे अपनी समस्याओं को शेयर नही कर पाती हैं। बड़ों का दायित्व है कि इसे लेकर उन्हें सही जानकारी दें। पहले से मानसिक तौर से उन्हें इसके लिए तैयार करें। मशीन लगने से माहवारी के दौरान किशोरियों को महाविद्यालय में भी पैड लेने की सुविधा मिलेगी।

इस अवसर जज्बा फाउंडेशन के चेयरमैन हिमांशु भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया की आज संगठन के द्वारा नेहरू कॉलेज मे पढ़ने वाली छात्राओ की समस्याओ को ध्यान मे रखते हुए V_Pad कंपनी के सहयोग से सैनिटेरी पैड वेंडिंग मशीन लगाने का कार्य किया गया है इस मशीन के माध्यम से छात्राओ को माहवारी जेसी विषम परिस्थितियों मे परेशान होने की जरूरत नहीं होगी ओर वो इस मशीन के माध्यम से पैड प्राप्त कर सकेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से V_Pad की संस्थापक सोनिया तनेजा व उनकी टीम ने  इस दौरान उन्होंने खुद से महाविद्यालय में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन को लगाया। साथ ही शिक्षक और छात्राओं को इसके उपयोग की ट्रेनिंग भी दी। इस अवसर पर क्लिक ए. एस आर से अभिषेक सिंह राजपूतसंभार्ये फाउंडेशन से अभिषेक देशवालगौरव ठाकुरनर्वाद पांचालडिप्टी सिंहराहुल वर्मा,  टीनू शर्मा जज्बा फाउंडेशन चेयरमैन हिमांशु भट्ट आदि का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं। 

 3 करोड़ 14 लाख की कीमत से स्कूल में बनेगी बहु मंजिला इमारत: सीमा त्रिखा

3 करोड़ 14 लाख की कीमत से स्कूल में बनेगी बहु मंजिला इमारत: सीमा त्रिखा

फरीदाबाद : राजकीय बाल उच्च विद्यालय नं. की बिल्डिग के निर्माण कार्य का सोमवार को स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों एवं इस स्कूल के शुरूआती दौर में लगभग 50 वर्ष पूर्व यहां से अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके छात्रों द्वारा शुभारंभ कराया गया। स्कूल की इस नई बिल्डिंग में करोड़ 14 लाख की लागत से 16 कमरे बनाए जाएंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा स्कूल की बिल्डिंग के निर्माण की घोषणा की थी और सितंबर को विधिवत रूप से इसका उद्घाटन किया था। आज विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने इसको अमलीजामा पहना दिया। 


उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बड़खल विधानसभा क्षेत्र के अन्य स्कूलों के निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपए मंजूर हो रखे हैंजल्द ही उनका भी कार्य शुरू कराया जाएगा। विधायक ने कहा कि एक नंबर मार्किट में स्थित यह स्कूल शहर का बहुत पुराना स्कूल है। सरदार मंजीत सिंह चावलासरदार हरदयाल सिंह एवं गुलशन कपूर ने सन् 1970 में इस स्कूल से अपनी पहली कक्षा से लेकर आठवीं तक की पढाई की और आज इस स्कूल और आज यही लोग इस स्कूल के बिल्डिंग के निर्माण कार्य का नींव अपने हाथों से रख रहे हैं। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बड़खल विधानसभा में चहुंमुखी विकास हो रहे हैं और इसके लिए किसी प्रकार के धन की कोई कमी नहीं है। 


लोगों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके विकास के लिए नए आयाम भी स्थापित किए जा रहे हैं। पूर्ववर्ती सरकारों ने लोगों को केवल बरगलाने का काम किया हैमगर प्रदेश की भाजपा सरकार चहुंमुखी विकास कर रही है। इस मौके पर उनके साथ मंजीत सिंह चावलाचरणप्रीत सिंहहरदयाल सिंहगुलशन कपूरसुमित विजखुशबू सिंहदलजीत सिंहअनिल कपूररविन्द्र भाटियाप्रवीण खत्री बब्बूहर्ष नरूलागौरव बत्रादीपा भाटियापिंकी दुआगगनदीप सिंह रिंकूसंजय अरोड़ानीरज नागपालविशम्भर भाटियामुख्य अध्यापक रणजीत सिंहसुमेर सिंहसोहनपालअंजू त्यागीलक्ष्मी सेतियाकला अध्यापक देवेन्द कुमारराजकुमारसुनील कुमार एवं शारदा देवी मौजूद रही।

आईएमएसएमई आफ इंडिया की एजीएम व अवार्ड सेरेमनी सम्पन्न

आईएमएसएमई आफ इंडिया की एजीएम व अवार्ड सेरेमनी सम्पन्न

 


फरीदाबाद। अतिरिक्त सचिव व डेवलेपमेंट कमिश्नर एमएसएमई भारत सरकार डा. रजनीश ने उद्योग प्रबंधकोंं से आह्वान किया है कि वे अपने संस्थानों की प्रगति के लिये कोलोबोरेशन पर विशेष रूप से ध्यान दें और सरकार द्वारा एमएसएमई सैक्टर को प्रदान की जा रही सुविधाओं का यथासंभव लाभ उठाएं ।

   यहां होटल रेडिसन ब्लू फरीदाबाद में प्रमुख औद्योगिक संगठन आईएमएसएमई आफ इंडिया की 14वीं वार्षिक आम सभा व अवार्ड समारोह में उपस्थित उद्योग प्रबंधकों को संबोधित करते हुए डा० रजनीश ने कहा कि एमएसएमई सैक्टर्स भारत की अर्थव्यवस्था में 30 प्रतिशत, निर्यात में 45 प्रतिशत और रोजगार में कृषि क्षेत्र उपरांत सबसे अधिक योगदान दे रहा है जो इस सैक्टर की सुदृढ़ता को सुनिश्चित करता है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा एमएसएमई सैक्टर के साथ-साथ माइक्रो सैक्टर और अब पीएम विश्वकर्मा योजना पर प्रकाश डालते हुए डा0 रजनीश ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में एमएसएमई सैक्टर्स की जो ग्रोथ हुई है वह निश्वित रूप से सराहनीय है।

एमएसएमई सैक्टर के लिये प्रभावी भूमिका निभा रहे आईएमएसएमई आफ इंडिया और इसके चेयरमैन श्री राजीव चावला की सराहना करते हुए डा0 रजनीश ने कहा कि उन्हें इस एजीएम व अवार्ड सेरामनी में आकर इसलिए भी गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि वास्तव में यह एमएसएमई को रिप्रैजेन्ट करने वाला संगठन दिख रहा है। डा0 रजनीश ने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और गुजरात के औद्योगिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति क्की सराहना करते कहा कि एक मंच पर एमएसएमई सैक्टर के देशभर के प्रतिनिधियों का शामिल होना निश्चित रूप से अपना उदाहरण आप है।



डा0 रजनीश ने कहा कि एमएसएमई ईकाईयां निर्यात में जुटी हुई हैं, प्रोडक्टीविटी पर ध्यान दिया जा रहा है और अब अगला चरण विदेशों में अपने यूनिटों की स्थापना करना है जोकि पावर आफ एमएसएमई को प्रमाणित करता है। कार्यक्रम में उपस्थित गायक बी पराग का विशेष रूप से जिक्र करते हुए डा0 रजनीश ने कहा कि कोलोबोरेशन का एक महत्वपूर्ण उदाहरण बी पराग भी हैं जिन्होंने भी कोलोबोरेशन कर संगीत की दुनिया में और अधिक नाम बनाया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सिडबी के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सिवासुब्रामण्यम रमण ने आयोजन की सफलता के लिये आईएमएसएमई आफ इंडिया व इसके चेयरमैन श्री राजीव चावला को बधाई देते कहा कि जिस प्रकार एक मंच पर भारत भर के एमएसएमई प्रतिनिधियों को एकत्रित किया गया है वह वास्तव में प्रशंसनीय है। श्री रमण ने उद्योग प्रबंधकों से आह्वान किया कि वे सिडबी की योजनाओं का लाभ उठाएं। आपने बताया कि सिडबी बिना कागजी प्रक्रिया के भी ऋण मुहैया कराती है, यही नहीं जीएसटी, इन्कम टैक्स रिटर्न के साथ-साथ  अच्छे क्रेडिट ब्यूरा स्कोर पर पांच मिनट में प्रोसैसिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। डा0 रमण ने बताया कि मौजूदा ग्राहकों को 3 करोड़ रूपये और नये उपभोक्ताओं को 1 करोड़ रूपए की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिये सरल योजनाओं का प्रावधान किया गया है। आपने जानकारी दी कि जिनके पास जीएसटी नम्बर नहीं है केवल उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट से वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं।



आने वाले समय में ग्रीन एनर्जी की आवश्यकता पर बल देते हुए श्री रमण ने बताया कि सिडबी इस हेतु भी वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है।
आईएमएसएमई आफ इंडिया के चेयरमैन श्री राजीव चावला ने आगन्तुकों का स्वागत करते बताया कि संगठन द्वारा आयोजित इस वार्षिक आम सभा की थीम पावर आफ पास्ट एंड फोर्स फॉर द फयूचर रखा गया है। श्री चावला ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि हम एकजुटता से औद्योगिक विकास के प्रति अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करें। आपने कहा कि पैसे को सेविंग अकाउंट की बजाए उसके निवेश के लिये उपयोग किया जाना चाहिए, भले व गोल्ड बॉन्ड के लिए हो, स्टॉक्स के लिये, मशीनरी के लिये अथवा कहीं भी निवेश के लिए हो।
श्री चावला ने बताया कि पिछले वर्ष एसोसिएशन ने अपना टाईम आएगा की थीम के साथ प्रोजैक्ट शुरू किया था और मात्र 12 माह में हम कह सकते हैं कि टाईम आ गया है। आपने कहा कि आज एमएसएमई ईकाईयों द्वारा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जो प्रदर्शन किया जा रहा है वह निश्चित रूप से सराहनीय है। आईएमएसएमई आफ इंडिया द्वारा जारी मिशन फाइव एक्स, मिशन 100 प्लस का उल्लेख करते हुए श्री चावला ने कहा इसके परिणाम कितने साकारात्मक रहे हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब केरल सरकार ने एमएससएमई सैक्टर्स की ग्रोथ के लिये मिशन 1000 प्रोग्राम आरंभ किया गया है। श्री चावला ने कहा कि एमएसएमई सैक्टर कड़ी परिस्थितियों में चुनौतियों का सामना करता है इसके बावजूद देश की अर्थव्यवस्था व रोजगार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आपने कहा कि आज समय बदला है और स्वयं श्री प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व एमएसएमई सैक्टर के हित मेें योजनाएं बनाने के लिये तत्पर है। एमएसएमई की परिभाषा को परिवर्तित किया गया है। आत्मनिर्भरप भारत जैसे प्रोजैक्ट आरंभ किये गये हैं, मेड इन इंडिया जैसी मुहिम धरातल पर है और अब रैम्प द्वारा 6000 करोड़ की फंडिंग के साथ प्रत्येक राज्य में एमएसएमई सैक्टर की ग्रोथ के लिये प्रोजैक्ट चलाए जा रहे हैं। स्टार्टअप प्रोग्राम और एमएसएमई सैक्टर्स के लिये जारी विभिन्न योजनाओं पर विचार व्यक्त करते श्री चावला ने कहा कि ग्रीन एनर्जी और निर्यात के साथ-साथ आज भारतीय एमएसएमई सैक्टर्स विदेशों में अपने यूनिट्स स्थापित कर रहा है, जो हमारे पास्ट की पावर है और हमारे फयूचर को दर्शाता है।
इस अवसर पर विशेष प्रजैन्टेशन सफर की सभी ने मुक्तकंठ से सराहना की जिसमें कोविड वैक्सीन से एशिया कप, चन्द्रायान से अदिति एल वन, जी 20 से एशियन गेम्स तक की उपलब्धियों, एमएसएमई सैक्टर की भूमिका और ग्रेट इंडिया स्टोरी हैज जस्ट बिगन को काफी बेहतरीन रूप से दर्शाया गया।
फीको आईएमएसएमई आफ इंडिया के प्रधान श्री गुरमीत सिंह कुलार ने अपने संबोधन में श्री चावला की सराहना करते कहा कि पंजाब के उद्यमियों ने श्री चावला से काफी कुछ सीखा जिसमें क्लाउट परचेजिंग, आउटर कोलोबोरेशन और प्रोडक्टीविटी की भावना मुख्य रूप से शामिल है।
कार्यक्रम में एमएसएमई सैक्टर्स से जुड़े उद्योगों को विशेष अवार्डों से जिनमें मुख्य रूप से सुप्रसिद्ध गायक बी पराक को जरनी टुवर्ड्स सुपर स्टारडम अवार्ड, जिला रोटरी 3011 गवर्नर जितेन्द्र गुप्ता को ड्रीम, बिलीव, हस्ल, एचीव अवार्ड, अमूल्य मीका के सीएमडी राकेश अग्रवाल को आईकोनिक जनरी फराम माईकरो टू लार्ज कारपोरेशन अवार्ड, मार्स ज्वैलर्स के व्यास ब्रदर्स को मोस्ट मार्डन गोल्ड ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग अवार्ड, फिको आईएम‌एस‌एम‌ई आफ इंडिया के प्रधान गुरमीत सिंह कुलार को लायन आफ पंजाब एम‌एस‌एम‌ई अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जेसीबी पावर, सिडबी, एसबीआई, आईटी साईबर सिक्योरिटी, इन्टर टेक अर्थिंग सोल्यूशन्स, डन एंड बराडस्टरीट व आई वैन्चयूर की प्रेजेंटेशन को सभी ने सराहा।
इससे पूर्व आयोजित बिजनेस सैशन में श्री मणिलाल चौधरी जीएम सिडबी, श्री तपन शर्मा डीजीएम एसबीआई, जेसीबी पावर, चार्टर्ड अकाउंट संगीत गुप्ता, मार्कोनाईट अर्थिंग, साइबर सिक्योरिटी पर विशेष रूप से प्रजैन्टेशन व प्रश्रोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध सिंगर बी पराग द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीतों ने भी समां बांध दिया, जिसकी उपस्थितजनों ने न केवल मुक्तकंठ से सराहना की बल्कि उनके साथ गाकर कार्यक्रम का लुत्फ लिया। कार्यक्रम में गणेश वंदना और देश को समर्पित रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी विशेष रूप से सराहा गया। इस अवसर पर फरीदाबाद, लुधियाना, दिल्ली, अहमदाबाद सहित देश के अन्य भागों से भी एमएसएमई औद्योगिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।