Showing posts with label Sports. Show all posts
Showing posts with label Sports. Show all posts

Sunday 3 February 2019

मानव रचना 12 वीं कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज :  MREI और NDTV ने जीता मुकबाला

मानव रचना 12 वीं कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज : MREI और NDTV ने जीता मुकबाला

फरीदाबाद  03  जनवरी I  12 वीं मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज 2019 का पहला मैच : NDTV और D.D.News के बीच खेला गया। दिन के मुख्य अतिथि सुशील पसरीजा, जयेंद्र वर्मा और श्री अमित सेठ सभी एचओडी, एफसीबीएस एमआरआईआईआरएस थे।

NDTV के कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । D.D.News ने 17.2 ओवर में 176/10 रन बनाए। DDNews टीम के लिए,  आलोक ने 21 गेंदों में 53 रन (7 चौके, 3 छक्के) बनाए, अतुल ने 33 गेंदों में 35 रन (4 चौके, 1 छक्का) बनाए, दिव्यम ने 14 गेंदों में 28 रन बनाए (2 चौके, 3 छक्के) ) और राजेश ने क्रमशः 13 गेंदों (2 चौके, 2 छक्के) में 23 रन बनाए।

NDTV की गेंदबाजी के लिए आलोक रंजन (3.2-0-13-3), सुरेश (3-0-33-3) गगन (4-0-30-1) अपनी टीम के लिए नौशाद (4-0-42-1)

जवाब में NDTV ने आराम से सिर्फ 15.2 ओवर में 179/3 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की। NDTV टीम के लिए श्री गगन ने 18 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए (4 चौके, 6 छक्के), संदीप ने 34 गेंदों में 54 रन (6 चौके, 2 छक्के) बनाए, आलोक रंजन ने 16 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए (4 चौके) , 2 छक्के) और श्री महावीर रावत ने अपनी टीम के लिए क्रमशः 15 गेंदों में 20 रन बनाए।

अपनी टीम के लिए D.D.News बॉलिंग आलोक (4-0-34-1) राजेश (4-0-36-1) मुकेश पाल (3.2-0-36-1) के लिए।

NDTV टीम के श्री आलोक रंजन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने 16 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए और अपनी टीम के लिए 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मैनरी के निदेशक स्पोर्ट्स सरकार तलवार द्वारा दिया गया।

दिन का दूसरा मैच MREI और ACE के बीच खेला गया, इस मैच का उद्घाटन डॉ। डी। के। चड्ढा, चेयर प्रोफेसर, ACE के MRIIRS कप्तान ने टॉस जीता और पहले फील्ड के लिए चुने गए। MREI ने 20 ओवर में 259/4 रन बनाए। MREI टीम के लिए श्री वासिफ खान ने 57 गेंदों में नाबाद 96 रन (6 चौके, 7 छक्के) बनाए, सचिन ने 38 गेंदों में 64 रन बनाए (3 चौके, 6 छक्के), हेमंत ने 15 गेंदों में 56 रन (8 छक्के) बनाए। कुलदीप ने क्रमशः 5 गेंदों में 15 रन बनाए।

ACE टीम के लिए सफल गेंदबाज अशोक (4-0-49-1), दीपक (2-0-38-1), सतीश (2-0-25-1) और किशनवीर (3-0-43-1) थे उनकी टीम के लिए।

जवाब में एसीई ने 19.2 ओवर में केवल 174/10 रन बनाए और 85 रन से मैच हार गया। ACE टीम के लिए श्री किशनवीर ने 15 गेंदों में 28 रन बनाए (2 चौके, 2 छक्के), वरुण ने 13 गेंदों में 28 रन बनाए (2 चौके, 3 छक्के) प्रशांत ने 12 गेंदों में 22 रन बनाए (2 चौके, 2 छक्के) और सतीश क्रमशः 18 गेंदों (2 चौके, 2 छक्के) में नाबाद 22 रन बनाए।

MREI बॉलिंग के लिए पीयूष (4-0-29-3), सचिन (4-0-50-3) दविंदर (3.2-0-46-3) और हेमंत (4-0-17-1) अपनी टीम के लिए थे

MREI टीम के श्री वासिफ खान को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए 57 गेंदों में नाबाद 96 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ब्रिगेडियर द्वारा दिया गया। वी.के.आनंद, रजिस्ट्रार, एचआर, एमआरईआई

Sunday 27 January 2019

भारतीय लड़कियों को इसमें बढ़ाने के लिए सलवार सूट में कर रहीं फाइट….

भारतीय लड़कियों को इसमें बढ़ाने के लिए सलवार सूट में कर रहीं फाइट….

नई दिल्ली : 28 जनवरी I डब्ल्यूडब्ल्यूई के एनएक्सटी प्रोग्राम के तहत सलवार-सूट में फाइट करने वाली पहली भारतीय महिला कविता देवी का इस खेल से जुड़ना एक अचरज ही रहा है। वह इससे पहले साउथ एशियन वेटलिफ्टिंग और वुशु नेशनल चैंपियन थीं। भारत में हुई डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर्स फाइट को वह देखने पहुंची थीं। वहां पर डब्ल्यूडब्ल्यूई की एक महिला रेसलर के ओपन चैलेंज पर यह सलवार-सूट में ही रिंग में उतर गईं। और उसे सिर से उठाकर रिंग में पटक दिया। उन्हें नहीं मालूम था कि डब्ल्यूडब्ल्यूई अधिकारी ट्राईआउट प्रोग्राम के तहत भारत से नए रेसलर्स की खोज भी कर रहे थे। इसके बाद उन्हें दुबई ट्राईआउट प्रोग्राम में आने का न्यौता दिया गया । और वहां डब्ल्यूडब्ल्यूई की ट्रेनिंग के लिए चुन लिया गया। खली से भी उन्होंने ट्रेनिंग प्राप्त की है। आपको बता दें कि कविता भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों फर्स्ट लेडी अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी हैं।

दो साल लगेंगे मुख्य रोस्टर में जाने को

कविता ने बताया कि डब्ल्यूडब्ल्यूई के मुख्य रोस्टर में जाने के लिए एनएक्सटी प्रोग्राम में दो साल की कड़ी ट्रेनिंग कराई जाती है। इसके तहत फाइट एवं चैंपियनशिप भी डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरह ही आयोजित होती हैं। इस प्रोग्राम में रेसलर को मुख्य रोस्टर में लड़ने के तहत परिपक्व किया जाता है। इसलिए ही अभी वह एनएक्सटी प्रोग्राम का हिस्सा हैं। कविता बताती हैं कि इस ट्रेनिंग में कई बार दो साल से ज्यादा का वक्त भी लग सकता है और कम भी। चयनकर्ता जब पूरी तरह से निश्चित हो जाते हैं कि रेसलर मुख्य रोस्टर में लड़ने लायक है, तभी उसे इस प्रोग्राम से मुख्य रोस्टर में डाला जाता है।

सलवार-सूट को इसलिए बनाया ड्रेस

कविता का कहना है कि भारतीय लड़कियां इस खेल में आगे आएं। वह परंपरा और संस्कृति की वजह से पीछे न रह जाएं। इसके लिए ही उन्होंने सलवार-सूट को अपनी ड्रेस बनाया है। ताकि वह दिखा सकें कि सलवार-सूट में भी फाइट हो सकती है। इस खेल में करियर बनाया जा सकता है। जरूरी नहीं कि इस खेल के लिए छोटे-छोटे कपड़े पहने जाएं। इसके लिए ही एक बार फिर भारत में मुंबई में डब्ल्यूडब्ल्यूई ट्राईआउट कराने जा रहा है। जिसके लिए इस बार ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।

कठिन रहा है सफर

जींद माली गांव की रहने वाली कविता ने बताया कि उनका किसान परिवार था। खेल से सब कोसो दूर थे। वह पहली लड़की थीं। जिसने खेल को चुना। शुरू में उन्हें समाज के तानों के साथ परिवार की बेरूखी का भी सामना करना पड़ा। लेकिन उनकी मेहनत की वजह से ही उनको परिवार को धीरे-धीरे सहयोग मिलने लगा। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में पांच भाई-बहन हैं। उनके बड़े भाई संजय ने उन्हें सबसे पहले सपोर्ट किया। सबसे पहले वेटलिफ्टिंग की ट्रेनिंग उन्होंने ली। इसके लिए  जिम गईं। 2008 में इस वजह से ही सशस्त्र सीमा बल में कांस्टेबल की नौकरी भी मिली। शादी होने पर पति गौरव तौमर की सलाह पर वुशु की ट्रेनिंग ली। और उसमें भी दो साल सीनियर नेशनल चैंपियन रही। उन्होंने तब मेडल जीते जब वह एक बच्चे की मां भी थीं। पति के सपोर्ट से ही वह विभिन्न प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीत सकीं। वह बताती हैं कि उनको विभाग की तरफ से सपोर्ट नहीं मिलने की वजह से नौकरी छोड़नी पड़ी। लेकिन वह खुश है कि वह डब्ल्यूडब्ल्यूई का हिस्सा हैं। अब उनका लक्ष्य डब्ल्यूडब्ल्यूई के मुख्य रोस्टर में जगह बनाने का है। 

Tuesday 22 January 2019

राहुल डागर की घातक बल्लेबाजी से डीडी अरावली जीता

राहुल डागर की घातक बल्लेबाजी से डीडी अरावली जीता

फरीदाबाद 22 जनवरी : राहुल डागर की घातक बल्लेबाजी की बदौलत डीडी अरावली क्रिकेट टीम ने आर पी अकादमी दिल्ली के खिलाफ दस विकेट से जीत दर्ज की और यह मैच अरावली इंटरनेशनल स्कूल के ग्राउंड पर खेला गया आर पी क्रिकेट अकादमी की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर मैं 10 विकेट पर  174  रन बनाए कुलदीप ने 60 रन अंशुल ने 34 रन और आर्यमन ने 28 रन बनाए I 

डीडी अरावली क्रिकेट अकादमी की और से आयुष शर्मा ,मोहित मिहिर ने तीन - तीन विकेट ली और राकेश कंडारी व सौरभ भटनागर ने एक -एक विकेट ली इस लक्ष्य पीछा करते हुए डीडी अरावली क्रिकेट अकादमी ने बिना विकेट गवाए 23 ओवर मैं 175 रन बनाकर जीत हासिल की राहुल डागर ने दो छक्के और 18 चोक्के लगाकर 87 गेंदों पर 120 रन बनाए और संचित ने 40 रन बनाए इस मुकाबले मैं राहुल डागर को मैन ऑफ दा मैच दिया गया I 

Monday 21 January 2019

द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सरो ने खेलो इंडिया मे लहराया परचम

द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सरो ने खेलो इंडिया मे लहराया परचम

 फरीदाबाद 21 जनवरी : द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सरो ने एक बार फिर अपने जिले और क्लब का नाम रोशन किया । 13 जनवरी से 21 जनवरी को पुणे में हुई `खेलो इंडियाʼ नेशनल प्रतियोगिता में फरीदाबाद द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब ,डी.पी.एस. स्कूल, सेक्टर 11 के बॉक्सरो एक स्वर्ण पदक तथा तीन कांस्य पदक पर कब्जा किया।

91 किलोग्राम भार वर्ग में हिम्मत सिंह पिता का नाम बंसीलाल ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया हिम्मत सिंह मूल रूप से सदरपुर पलवल का रहने वाला है। हिम्मत सिंह दो बार यूथ नेशनल चैंपियन रह चुका है और दो बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एशियाई खेलों में भाग ले चुका है।
46 किलोग्राम भार वर्ग में अंशुल सरोहा पिता का नाम मुकेश सिंह सरोहा ने कांस्य पदक पर कब्जा किया । अंकुश सरोहा जो कि पर्वतीय कॉलोनी का रहने वाला है और इस साल स्कूल नेशनल गेम्स गुवाहाटी में कांस्य पदक किया था।

52 किलोग्राम भार वर्ग में हर्षित यादव पिता का नाम सुरेंद्र सिंह यादव ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। हर्षित यादव मंझावली का रहने वाला है और इस साल उसने स्कूल नेशनल गेम्स गुवाहाटी में कांस्य पदक प्राप्त किया था।

70 किलोग्राम भार वर्ग में यतींद्र भारद्वाज पिता का नाम हरभजन भारद्वाज ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। जितेंद्र भारद्वाज खेड़ी गांव का रहने वाला है और उसने भी गुवाहाटी स्कूल नेशनल गेम्स में रजत पदक हासिल किया।

फरीदाबाद की बॉक्सिंग को बढ़ाने का श्रेय द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के कोच अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा ओलंपियन व अर्जुन अवॉर्डी जय भगवान व उनके सह कोच सुखविंदर व मुकेश का अहम योगदान है। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल दिए हैं आज द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब में 500 के करीब खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैं और जिनमें से कई सरकारी नौकरी प्राप्त कर चुके हैं।
मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट 12 वीं चैलेंज  : D.D.News और मारुति सुजुकी ने जीता मैच

मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट 12 वीं चैलेंज : D.D.News और मारुति सुजुकी ने जीता मैच

फरीदाबाद 21 जनवरी : मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट 12 वीं चैलेंज का पहला मैच NHPC और D.D.News के बीच खेला गया था। दिन के मुख्य अतिथि एमआरआईआईआरएस के निदेशक खेल  सरकार तलवार थे।  तलवार ने दोनों टीमों को गुड लक संदेश दिया।

D.D.News के कप्तान ने टॉस जीता और पहले फील्ड के लिए चुने गए। एनएचपीसी ने 20 ओवर में 226/9 रन बनाए। NHPC टीम के लिए, श्री मनीष ने 24 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाए (6 चौके, 2 छक्के), भगत ने 19 गेंदों में 41 रन (6 चौके, 2 छक्के) बनाए, दीपक ने 27 गेंदों में 39 रन बनाए (5 चौके, 1) छह) और योगेश ने क्रमशः 14 गेंदों में 19 रन बनाए (1 चौका, 1 छक्का)।

D.D.News की गेंदबाजी के लिए आलोक (4-0-39-3), अशोक (4-0-37-2) अमित (4-0-37-1) और सौरव (2-0-28-1) अपनी टीम के लिए

जवाब में D.D.News ने 20 ओवर में केवल 194/9 रन बनाए और मैच 32 रन से हार गया। DDNews टीम के लिए श्री राजेश ने 23 बॉल्स (3 चौके, 5 छक्के) में 50 रन बनाए, अशोक ने 16 गेंदों में 39 रन (3 चौके, 5 छक्के) बनाए, अमित ने 19 गेंदों में 30 रन बनाए (2 चौके, 2 छक्के) और सौरव ने अपनी टीम के लिए क्रमशः 16 गेंदों में 19 रन बनाए।

NHPC बॉलिंग के लिए रमेश (4-0-41-4), मुकेश (4-0-42-2), शिवेंदर (2-0-15-2) अपनी टीम के लिए।

एनएचपीसी टीम के श्री रमेश को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए और अपनी टीम के लिए 4 ओवर में 41 रन दिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मैनरी के निदेशक स्पोर्ट्स श्री सरकार तलवार द्वारा दिया गया।

दिन का दूसरा मैच मारुति सुजुकी और एचपीसीएल के बीच खेला गया, मारुति सुजुकी के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बैट के लिए चुने गए। मारुति सुजुकी ने 20 ओवर में 285/9 रन बनाए। मारुति सुजुकी टीम के लिए श्री अश्वनी ने 38 गेंदों में 106 रन (1 चौका, 16 छक्के) बनाए और 18 गेंदों में 40 रन बनाए (2 चौके, 5 छक्के), चेतन ने 15 गेंदों में 34 रन बनाए (1 चौका, 4 छक्के) और आशीष मलिक ने क्रमशः 10 गेंदों में 22 रन बनाए।

एचपीसीएल टीम के लिए सफल गेंदबाज हिमांशु (4-0-61-3), अखिल (4-0-44-2), अमित (4-0-51-1) गौरव (3-0-56-1) थे। उसकी टीम ।

जवाब में एचपीसीएल ने 12.1 ओवर में केवल 81/10 रन बनाए और 204 रनों से मैच गंवा दिया। एचपीसीएल टीम के लिए श्री हर्ष ने 16 बॉल्स (3 चौके, 1 छक्का) में 25 रन बनाए, निखिल ने 11 गेंदों (1 चौके, 2 छक्के) में 19 रन बनाए और दिनेश ने 10 गेंदों (3 चौके) में 15 रन बनाए।

मारुति सुजुकी बॉलिंग के लिए मिस्टर विदुर (4-0-31-3), आशीष (2-0-13-3) रोहित (4-0-26-2) अपनी टीम के लिए।

मारुति सुजुकी टीम के अश्वनी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए 38 गेंदों में 106 रन बनाए। श्री स्पोर्ट्स, डायरेक्टर स्पोर्ट्स, MREI द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया