Showing posts with label Haryana. Show all posts
Showing posts with label Haryana. Show all posts

Tuesday 17 October 2023

 छात्राओं के लिए जज्बा फाउंडेशन की पहल, लगाई पहली सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन

छात्राओं के लिए जज्बा फाउंडेशन की पहल, लगाई पहली सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन

फरीदाबाद:- पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय मे जज्बा फाउंडेशन ने गर्ल्स स्टूडेंट्स की बेसिक जरूरतों का ख्याल रखते हुए महाविद्यालय में पहली सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई है। ये वहां पर लगाई जाने वाली पहली मशीन है इस मशीन में सेनेटरी पैड्स हमेशा रहेंगे स्टूडेंट्स जरुरत के वक्त आपातकालीन स्थिति में इस मशीन से पैड्स खरीद सकती हैं। महाविद्यालय में लगाई गई सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन महाविद्यालय के गर्ल्स कॉमन रूम में लगाई गई है। वेंडिंग मशीन के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ रुचिरा खुलर (प्राचार्या राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद)विशिष्ट अतिथि सौम्या गांधी (सोशल मीडिया इन फूयलेनसर) वुमन सेल की इन्चार्ज चारु मिडा जज्बा फाउंडेशन चेयरमैन हिमांशु भट्ट रहे, वही मशीन के रखरखाव की जिम्मेदारी ‘V_Pad’ की सोनिया तनेजा व कुछ स्टूडेंट्स को दी गई है। इस मशीन में आपातकालीन खरीद के लिए छात्राओं के लिए सैनिटरी पैड हमेशा उपलब्ध रहेंगे।

इस अवसर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रुचिरा खुलर ने छात्राओं को सम्बोधित  करते हुए बताया की एक समय था जब माहवारी की विषम परिस्थितियों में यह पता नहीं होता था की वो क्या करे किस प्रकार से अपना ध्यान रखे परंतु आज काफी अधिक मात्रा में जागरूकता होने की वजह से पहले होने वाली समस्या में कमी आई है। विशिष्ट अतिथि के रूप में आई सौम्या गांधी व योगिता ने कहा कि स्वस्थ रहना है तो व्यक्तिगत सफाई का पूरा ख्याल रखें। खासकर बच्चियों को माहवारी के दौरान उनकी माताशिक्षिका व बड़ी बहनों को उनका ख्याल रखना चाहिए। उन्हें इसके प्रति प्यार से समझाएं। कई बार अगला लोक लाज के कारण वे अपनी समस्याओं को शेयर नही कर पाती हैं। बड़ों का दायित्व है कि इसे लेकर उन्हें सही जानकारी दें। पहले से मानसिक तौर से उन्हें इसके लिए तैयार करें। मशीन लगने से माहवारी के दौरान किशोरियों को महाविद्यालय में भी पैड लेने की सुविधा मिलेगी।

इस अवसर जज्बा फाउंडेशन के चेयरमैन हिमांशु भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया की आज संगठन के द्वारा नेहरू कॉलेज मे पढ़ने वाली छात्राओ की समस्याओ को ध्यान मे रखते हुए V_Pad कंपनी के सहयोग से सैनिटेरी पैड वेंडिंग मशीन लगाने का कार्य किया गया है इस मशीन के माध्यम से छात्राओ को माहवारी जेसी विषम परिस्थितियों मे परेशान होने की जरूरत नहीं होगी ओर वो इस मशीन के माध्यम से पैड प्राप्त कर सकेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से V_Pad की संस्थापक सोनिया तनेजा व उनकी टीम ने  इस दौरान उन्होंने खुद से महाविद्यालय में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन को लगाया। साथ ही शिक्षक और छात्राओं को इसके उपयोग की ट्रेनिंग भी दी। इस अवसर पर क्लिक ए. एस आर से अभिषेक सिंह राजपूतसंभार्ये फाउंडेशन से अभिषेक देशवालगौरव ठाकुरनर्वाद पांचालडिप्टी सिंहराहुल वर्मा,  टीनू शर्मा जज्बा फाउंडेशन चेयरमैन हिमांशु भट्ट आदि का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं। 

 3 करोड़ 14 लाख की कीमत से स्कूल में बनेगी बहु मंजिला इमारत: सीमा त्रिखा

3 करोड़ 14 लाख की कीमत से स्कूल में बनेगी बहु मंजिला इमारत: सीमा त्रिखा

फरीदाबाद : राजकीय बाल उच्च विद्यालय नं. की बिल्डिग के निर्माण कार्य का सोमवार को स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों एवं इस स्कूल के शुरूआती दौर में लगभग 50 वर्ष पूर्व यहां से अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके छात्रों द्वारा शुभारंभ कराया गया। स्कूल की इस नई बिल्डिंग में करोड़ 14 लाख की लागत से 16 कमरे बनाए जाएंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा स्कूल की बिल्डिंग के निर्माण की घोषणा की थी और सितंबर को विधिवत रूप से इसका उद्घाटन किया था। आज विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने इसको अमलीजामा पहना दिया। 


उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बड़खल विधानसभा क्षेत्र के अन्य स्कूलों के निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपए मंजूर हो रखे हैंजल्द ही उनका भी कार्य शुरू कराया जाएगा। विधायक ने कहा कि एक नंबर मार्किट में स्थित यह स्कूल शहर का बहुत पुराना स्कूल है। सरदार मंजीत सिंह चावलासरदार हरदयाल सिंह एवं गुलशन कपूर ने सन् 1970 में इस स्कूल से अपनी पहली कक्षा से लेकर आठवीं तक की पढाई की और आज इस स्कूल और आज यही लोग इस स्कूल के बिल्डिंग के निर्माण कार्य का नींव अपने हाथों से रख रहे हैं। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बड़खल विधानसभा में चहुंमुखी विकास हो रहे हैं और इसके लिए किसी प्रकार के धन की कोई कमी नहीं है। 


लोगों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके विकास के लिए नए आयाम भी स्थापित किए जा रहे हैं। पूर्ववर्ती सरकारों ने लोगों को केवल बरगलाने का काम किया हैमगर प्रदेश की भाजपा सरकार चहुंमुखी विकास कर रही है। इस मौके पर उनके साथ मंजीत सिंह चावलाचरणप्रीत सिंहहरदयाल सिंहगुलशन कपूरसुमित विजखुशबू सिंहदलजीत सिंहअनिल कपूररविन्द्र भाटियाप्रवीण खत्री बब्बूहर्ष नरूलागौरव बत्रादीपा भाटियापिंकी दुआगगनदीप सिंह रिंकूसंजय अरोड़ानीरज नागपालविशम्भर भाटियामुख्य अध्यापक रणजीत सिंहसुमेर सिंहसोहनपालअंजू त्यागीलक्ष्मी सेतियाकला अध्यापक देवेन्द कुमारराजकुमारसुनील कुमार एवं शारदा देवी मौजूद रही।

आईएमएसएमई आफ इंडिया की एजीएम व अवार्ड सेरेमनी सम्पन्न

आईएमएसएमई आफ इंडिया की एजीएम व अवार्ड सेरेमनी सम्पन्न

 


फरीदाबाद। अतिरिक्त सचिव व डेवलेपमेंट कमिश्नर एमएसएमई भारत सरकार डा. रजनीश ने उद्योग प्रबंधकोंं से आह्वान किया है कि वे अपने संस्थानों की प्रगति के लिये कोलोबोरेशन पर विशेष रूप से ध्यान दें और सरकार द्वारा एमएसएमई सैक्टर को प्रदान की जा रही सुविधाओं का यथासंभव लाभ उठाएं ।

   यहां होटल रेडिसन ब्लू फरीदाबाद में प्रमुख औद्योगिक संगठन आईएमएसएमई आफ इंडिया की 14वीं वार्षिक आम सभा व अवार्ड समारोह में उपस्थित उद्योग प्रबंधकों को संबोधित करते हुए डा० रजनीश ने कहा कि एमएसएमई सैक्टर्स भारत की अर्थव्यवस्था में 30 प्रतिशत, निर्यात में 45 प्रतिशत और रोजगार में कृषि क्षेत्र उपरांत सबसे अधिक योगदान दे रहा है जो इस सैक्टर की सुदृढ़ता को सुनिश्चित करता है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा एमएसएमई सैक्टर के साथ-साथ माइक्रो सैक्टर और अब पीएम विश्वकर्मा योजना पर प्रकाश डालते हुए डा0 रजनीश ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में एमएसएमई सैक्टर्स की जो ग्रोथ हुई है वह निश्वित रूप से सराहनीय है।

एमएसएमई सैक्टर के लिये प्रभावी भूमिका निभा रहे आईएमएसएमई आफ इंडिया और इसके चेयरमैन श्री राजीव चावला की सराहना करते हुए डा0 रजनीश ने कहा कि उन्हें इस एजीएम व अवार्ड सेरामनी में आकर इसलिए भी गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि वास्तव में यह एमएसएमई को रिप्रैजेन्ट करने वाला संगठन दिख रहा है। डा0 रजनीश ने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और गुजरात के औद्योगिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति क्की सराहना करते कहा कि एक मंच पर एमएसएमई सैक्टर के देशभर के प्रतिनिधियों का शामिल होना निश्चित रूप से अपना उदाहरण आप है।



डा0 रजनीश ने कहा कि एमएसएमई ईकाईयां निर्यात में जुटी हुई हैं, प्रोडक्टीविटी पर ध्यान दिया जा रहा है और अब अगला चरण विदेशों में अपने यूनिटों की स्थापना करना है जोकि पावर आफ एमएसएमई को प्रमाणित करता है। कार्यक्रम में उपस्थित गायक बी पराग का विशेष रूप से जिक्र करते हुए डा0 रजनीश ने कहा कि कोलोबोरेशन का एक महत्वपूर्ण उदाहरण बी पराग भी हैं जिन्होंने भी कोलोबोरेशन कर संगीत की दुनिया में और अधिक नाम बनाया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सिडबी के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सिवासुब्रामण्यम रमण ने आयोजन की सफलता के लिये आईएमएसएमई आफ इंडिया व इसके चेयरमैन श्री राजीव चावला को बधाई देते कहा कि जिस प्रकार एक मंच पर भारत भर के एमएसएमई प्रतिनिधियों को एकत्रित किया गया है वह वास्तव में प्रशंसनीय है। श्री रमण ने उद्योग प्रबंधकों से आह्वान किया कि वे सिडबी की योजनाओं का लाभ उठाएं। आपने बताया कि सिडबी बिना कागजी प्रक्रिया के भी ऋण मुहैया कराती है, यही नहीं जीएसटी, इन्कम टैक्स रिटर्न के साथ-साथ  अच्छे क्रेडिट ब्यूरा स्कोर पर पांच मिनट में प्रोसैसिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। डा0 रमण ने बताया कि मौजूदा ग्राहकों को 3 करोड़ रूपये और नये उपभोक्ताओं को 1 करोड़ रूपए की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिये सरल योजनाओं का प्रावधान किया गया है। आपने जानकारी दी कि जिनके पास जीएसटी नम्बर नहीं है केवल उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट से वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं।



आने वाले समय में ग्रीन एनर्जी की आवश्यकता पर बल देते हुए श्री रमण ने बताया कि सिडबी इस हेतु भी वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है।
आईएमएसएमई आफ इंडिया के चेयरमैन श्री राजीव चावला ने आगन्तुकों का स्वागत करते बताया कि संगठन द्वारा आयोजित इस वार्षिक आम सभा की थीम पावर आफ पास्ट एंड फोर्स फॉर द फयूचर रखा गया है। श्री चावला ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि हम एकजुटता से औद्योगिक विकास के प्रति अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करें। आपने कहा कि पैसे को सेविंग अकाउंट की बजाए उसके निवेश के लिये उपयोग किया जाना चाहिए, भले व गोल्ड बॉन्ड के लिए हो, स्टॉक्स के लिये, मशीनरी के लिये अथवा कहीं भी निवेश के लिए हो।
श्री चावला ने बताया कि पिछले वर्ष एसोसिएशन ने अपना टाईम आएगा की थीम के साथ प्रोजैक्ट शुरू किया था और मात्र 12 माह में हम कह सकते हैं कि टाईम आ गया है। आपने कहा कि आज एमएसएमई ईकाईयों द्वारा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जो प्रदर्शन किया जा रहा है वह निश्चित रूप से सराहनीय है। आईएमएसएमई आफ इंडिया द्वारा जारी मिशन फाइव एक्स, मिशन 100 प्लस का उल्लेख करते हुए श्री चावला ने कहा इसके परिणाम कितने साकारात्मक रहे हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब केरल सरकार ने एमएससएमई सैक्टर्स की ग्रोथ के लिये मिशन 1000 प्रोग्राम आरंभ किया गया है। श्री चावला ने कहा कि एमएसएमई सैक्टर कड़ी परिस्थितियों में चुनौतियों का सामना करता है इसके बावजूद देश की अर्थव्यवस्था व रोजगार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आपने कहा कि आज समय बदला है और स्वयं श्री प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व एमएसएमई सैक्टर के हित मेें योजनाएं बनाने के लिये तत्पर है। एमएसएमई की परिभाषा को परिवर्तित किया गया है। आत्मनिर्भरप भारत जैसे प्रोजैक्ट आरंभ किये गये हैं, मेड इन इंडिया जैसी मुहिम धरातल पर है और अब रैम्प द्वारा 6000 करोड़ की फंडिंग के साथ प्रत्येक राज्य में एमएसएमई सैक्टर की ग्रोथ के लिये प्रोजैक्ट चलाए जा रहे हैं। स्टार्टअप प्रोग्राम और एमएसएमई सैक्टर्स के लिये जारी विभिन्न योजनाओं पर विचार व्यक्त करते श्री चावला ने कहा कि ग्रीन एनर्जी और निर्यात के साथ-साथ आज भारतीय एमएसएमई सैक्टर्स विदेशों में अपने यूनिट्स स्थापित कर रहा है, जो हमारे पास्ट की पावर है और हमारे फयूचर को दर्शाता है।
इस अवसर पर विशेष प्रजैन्टेशन सफर की सभी ने मुक्तकंठ से सराहना की जिसमें कोविड वैक्सीन से एशिया कप, चन्द्रायान से अदिति एल वन, जी 20 से एशियन गेम्स तक की उपलब्धियों, एमएसएमई सैक्टर की भूमिका और ग्रेट इंडिया स्टोरी हैज जस्ट बिगन को काफी बेहतरीन रूप से दर्शाया गया।
फीको आईएमएसएमई आफ इंडिया के प्रधान श्री गुरमीत सिंह कुलार ने अपने संबोधन में श्री चावला की सराहना करते कहा कि पंजाब के उद्यमियों ने श्री चावला से काफी कुछ सीखा जिसमें क्लाउट परचेजिंग, आउटर कोलोबोरेशन और प्रोडक्टीविटी की भावना मुख्य रूप से शामिल है।
कार्यक्रम में एमएसएमई सैक्टर्स से जुड़े उद्योगों को विशेष अवार्डों से जिनमें मुख्य रूप से सुप्रसिद्ध गायक बी पराक को जरनी टुवर्ड्स सुपर स्टारडम अवार्ड, जिला रोटरी 3011 गवर्नर जितेन्द्र गुप्ता को ड्रीम, बिलीव, हस्ल, एचीव अवार्ड, अमूल्य मीका के सीएमडी राकेश अग्रवाल को आईकोनिक जनरी फराम माईकरो टू लार्ज कारपोरेशन अवार्ड, मार्स ज्वैलर्स के व्यास ब्रदर्स को मोस्ट मार्डन गोल्ड ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग अवार्ड, फिको आईएम‌एस‌एम‌ई आफ इंडिया के प्रधान गुरमीत सिंह कुलार को लायन आफ पंजाब एम‌एस‌एम‌ई अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जेसीबी पावर, सिडबी, एसबीआई, आईटी साईबर सिक्योरिटी, इन्टर टेक अर्थिंग सोल्यूशन्स, डन एंड बराडस्टरीट व आई वैन्चयूर की प्रेजेंटेशन को सभी ने सराहा।
इससे पूर्व आयोजित बिजनेस सैशन में श्री मणिलाल चौधरी जीएम सिडबी, श्री तपन शर्मा डीजीएम एसबीआई, जेसीबी पावर, चार्टर्ड अकाउंट संगीत गुप्ता, मार्कोनाईट अर्थिंग, साइबर सिक्योरिटी पर विशेष रूप से प्रजैन्टेशन व प्रश्रोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध सिंगर बी पराग द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीतों ने भी समां बांध दिया, जिसकी उपस्थितजनों ने न केवल मुक्तकंठ से सराहना की बल्कि उनके साथ गाकर कार्यक्रम का लुत्फ लिया। कार्यक्रम में गणेश वंदना और देश को समर्पित रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी विशेष रूप से सराहा गया। इस अवसर पर फरीदाबाद, लुधियाना, दिल्ली, अहमदाबाद सहित देश के अन्य भागों से भी एमएसएमई औद्योगिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
जन जागरूकता के लिए मीडिया का योगदान सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण: मुख्यमंत्री मनोहर लाल

जन जागरूकता के लिए मीडिया का योगदान सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण: मुख्यमंत्री मनोहर लाल

 

फरीदाबाद, 17 अक्तूबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि जन जागरूकता में मीडिया का सबसे अहम योगदान है। विधानपालिका, न्यायपालिका व कार्यपालिका के साथ-साथ मीडिया का एक मजबूत चौथे स्तंभ के तौर पर समाज में महत्वपूर्ण स्थान है। ऐसे में सभी मीडियाकर्मियों को सकारात्मक सोच के साथ समाज के हित में सजग रहना होगा। 

मुख्यमंत्री मंगलवार को फरीदाबाद में जिला के पत्रकारों द्वारा पत्रकार पेंशन 15 हजार रुपये करने व सोशल मीडिया पॉलिसी लागू करने पर आयोजित धन्यवाद समारोह में संबोधित कर रहे थे।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि मीडिया का समाज में अहम योगदान है। यह लोगों को सूचनाएं देने के साथ-साथ जागरूक करने का भी काम करता है। मीडिया प्रशासन की कमियों को दिखाकर जनता की समस्याओं को हल करवाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने मीडियाकर्मियों का आह्वान किया कि जहां एक और वह कमियों को दिखाकर सजग करते हैं वहीं उन्हें समाज में चल रही अच्छी चीजों को भी दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह अपने देश व प्रदेश की छवि को समाज में हो रहे अच्छे कार्यों के जरिए बेहतर बनाने का प्रयास करें।

उन्होंने कहा कि हरियाणा ऐसा पहला प्रदेश है, जहां पत्रकारों को अब 15 हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले 11 हजार रुपये करने का प्रस्ताव था लेकिन पत्रकारों के हित को देखते हुए इसे 15 हजार रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद अब सोशल मीडिया भी एक नया वर्ग उभरा है। ऐसे में इनकी ए से लेकर ई तक पांच केटेगरी बनाई गई हैं। इसमें उनके लिए विज्ञापनों का प्रावधान किया गया है ताकि उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो। इसमें मेहनत के दम पर ई केटेगरी से ए में पहुंचने की भी संभावनाएं रहेंगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया भी प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरह तुलनात्मक अध्ययन करते हुए जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़े। 

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर पत्रकारों और पत्रकार पेंशन लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को सम्मानित किया। 

इस मौके पर परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, विधायक श्री नरेंद्र गुप्ता, श्री राजेश नागर, श्री नयनपाल रावत, पुलिस आयुक्त श्री राकेश आर्य, उपायुक्त श्री विक्रम सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

गतिविधियों में भाग लेने पर विद्यार्थियों का होता है सर्वांगीण विकास:- रेनू भाटिया

गतिविधियों में भाग लेने पर विद्यार्थियों का होता है सर्वांगीण विकास:- रेनू भाटिया

 फरीदाबाद,17 अक्तूबर। हरियाणा महिला आयोग की चेयर पर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि प्रतियोगिताओं की गतिविधियों में भाग लेने पर विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। वहीं अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी। यह प्रतियोगिताएं 20 अक्तूबर तक चलेंगी।

 बता दें कि हरियाणा बाल कल्याण परिषद् के तत्वावधान में मानन्द महासचिव रंजीता मेहता के निर्देशानुसार एवं विक्रम सिंह आईएएस उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद के कुशल नेतृत्व में बाल भवन एनआईटी के सभागार में जिला स्तरीय बाल महोत्सव 2023 के उपलक्ष्य में दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ श्रीमति रेनू भाटिया अध्यक्ष हरियाणा राज्य महिला आयोग दीपशिखा प्रज्वलित कर उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रही थी। वहां पहुंचने पर जिला बाल कल्याण परिषद अधिकारी एसएल खत्री ने अतिथियों को पर्यावरण का प्रतीक पौधा देकर उनका अभिनंदन किया।

हरियाणा महिला आयोग की चेयर पर्सन श्रीमति रेनू भाटिया ने इस मौके पर उपस्थित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मंच पर आना ही आत्मविश्वास की बात है। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों के अभिभावकों से आह्वान किया कि वे सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं अन्य गतिविधियों में अपने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों में भाग लेने पर विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है तथा लंबे समय तक विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का भी विकास होता है। विद्यार्थियों द्वारा जो प्रस्तुति दी गई है।और इसके अनुरूप विद्यार्थियों द्वारा जो प्रतियोगिताएं दी गई है। वह काफी सराहनीय है। उन्होंने यह भी कहा कि आज प्रतियोगिताओं के दौरान विद्यार्थियों द्वारा जो प्रस्तुति दी जा रही है। उससे अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होने एक बार फिर सभी बच्चों को प्रतियोगिताओं की शुभकामनाएं देते हुए जीवन में आगे बढऩे का आशीर्वाद दिया।

 बच्चों की मुख्य रूप ये प्रतियोगिताएं हुई आयोजित:- 

इस मौके पर बाल भवन के प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा एकल नृत्य 1,2,3 व 4 ग्रुप, बेस्ट ड्रामेबाज 1 और 2 ग्रुप , स्केचिंग ऑन दा स्पॉट 2,3 व 4 ग्रुप, हस्त लेखन अंगेजी व हिंदी 1और 2 ग्रुप का अवलोकन किया। उन्होने विद्यार्थियों द्वारा जो आकृति बनाई जा रही थी, उसको देखा और सम्बन्धित प्रतिभागी से उस बारे में जानकारी हासिल करते हुए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा भी की।

इस मौके पर जिला बाल कल्याण परिषद् अधिकारी एसएल खत्री ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि हरियाणा बाल कल्याण परिषद् के तत्वावधान में जिला बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद द्वारा बाल महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होने बताया कि यह प्रतियोगिताएं 16 अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक चलेंगी।

मंच संचालन श्री देवेंद्र गोड़ ,डॉ बाँके बिहारी, संजय मिश्रा, रविकांत ने किया।

 प्रतियोगिताओं में ये रहे निर्णायक मंडल:- 

निर्णायक मंडल की भूमिका रविन्द्र मनचन्दा, सतेन्द्र सौरोत, हेमलता, बॉबी गुप्ता, रविकांत, प्रमिता, नरेंद्र, मनोज शास्त्री , श्री मति अंसुल,  ज्योति यादव, सुखबीर दहिया व श्रीमति पम्पा ने निभाई।

 ये महानुभाव रहे उपस्थित:- 

इस मौके पर जिला बाल कल्याण परिषद् के कार्यक्रम अधिकारी अनिल दहिया,एआईपीआरओ संजय कुमार, आजीवन सदस्य लाखन सिंह लोधी, रूप सिंह लोधी, अनिल दलाल डी एम, खादी ग्रामोद्योग के साथ-साथ बाल कल्याण परिषद् के अन्य स्टाफगण मौजूद रहे।

 अब ओला-उबर की तर्ज पर काम करेगा प्रदेश का सरकारी व प्राइवेट एंबुलेंस सिस्टम: मनोहर लाल

अब ओला-उबर की तर्ज पर काम करेगा प्रदेश का सरकारी व प्राइवेट एंबुलेंस सिस्टम: मनोहर लाल


फरीदाबाद, 17 अक्तूबर।  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि मरीजों को तुरंत एंबुलेंस सहायता उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा में ओला व उबर की तरह सिस्टम तैयार किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश की सभी सरकारी व प्राईवेट एंबुलेंस का एक पूल बनाया जाएगा और जरूरत पड़ने पर मरीज को नजदीकी एंबुलेंस की सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।

मुख्यमंत्री मंगलवार को फरीदाबाद में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में पाली गांव में एंबुलेंस व दवाओं की कमी से संबंधित एक शिकायत पर दिशा-निर्देश दे रहे थे। बैठक में 13 मामले रखे गएजिनमें से 10 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जरूरत की 510 दवाएं हैं और इनमें से 65 दवाएं ऐसी हैं जो हर समय अस्पतालों में उपलब्ध रखने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में द फ्रैंड्स सहकारी भवन निर्माण समिति से एक महिला द्वारा लोन के मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने सहकारी समितियां विभाग के जिला रजिस्ट्रार यशपाल व डिलिंग क्लर्क जसबीर को तुरंत सस्पेंड करने के निर्देश भी दिए। इस मामले में मुख्यमंत्री ने पिछली कमेटी मीटिंग में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे लेकिन पूरे मामले में ढील बरती गई।

मुख्यमंत्री ने की घोषणासराय ख्वाजा में शॉपिंग सेंटर के लिए 2001 में प्लान 1.66 एकड़ जगह पर बनेगी स्कूल की योजना बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद जिला के लोगों को एक बड़ा तौहफा भी दिया। उन्होंने सराय ख्वाज़ा (आर्य नगर) के राजकीय स्कूल की जर्जर हालत व बच्चों की संख्या 6 हजार से अधिक को देखते हुए स्कूल का नया भवन दौबारा तैयार करने व साथ लगती 1.66 एकड़ जमीन स्कूल को देने की घोषणा की। इसके लिए उन्होंने वर्ष 2001 में जमीन पर की गई शापिंग कॉम्प्लेक्स की प्लानिंग को भी रद्द करने के निर्देश दिए।

नगर निगम में शामिल गांवों में पांच साल तक नहीं लगेगा हाउस टैक्स

इसके साथ ही नगर निगम में शामिल गांवों में हाउस टैक्स के नोटिस भेजने के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि इन गांवों को शामिल होने के पांच साल तक हाउस टैक्स में छूट दी गई है। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि वह इस छूट के लिए सॉफ्टवेयर में प्रावधान करें और ग्रामीणों को सूचना भेजकर बताएं कि यह हाउस टैक्स नहीं भरना है।

बैठक के दौरान ओम एन्क्लेव में एक जर्जर मकान की छत पर बगैर अनुमति के मोबाईल टावर लगाने व तीसरे टावर की तैयारी करने के मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में मकान मालिक व मोबाईल कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने तुरंत प्रभाव से तीनों मोबाइल टावर हटाने के निर्देश भी दिए।

बल्लभगढ़ में सेक्टरों की जल निकासी की समस्या पर सुनवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने तीन महीने में एनएचएआई द्वारा नई सीवर लाइन डालने और तब तक अस्थाई तौर पर पंप लगाकर पानी आगरा कैनाल में डालने के निर्देश दिए। हीवो सोसायटी में अवैध निर्माण के मामले में उन्होंने कहा कि अभी एडीसी के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया है जिन लोगों को आपत्ति हैवह दर्ज करवा सकते हैं। इसके साथ ही एक भैंस के इंश्योरेंस के पैसे लेकर इंश्योरेंस न करने के मामले में इंश्योरेंस कंपनी को भरपाई करने  के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने देशवासियों को दी बधाईकहा- आज के दिन 17 अक्टूबर 1949 को डॉ. राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में एनआईटी की नींव रखी गई

मुख्यमंत्री ने जिलावासियों को 17 अक्टूबर 1949 की याद दिलाते हुए कहा कि आज के दिन ही 17 अक्टूबर 1949 को प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद ने शहर के एनआईटी,1, 2, 3, 4, 5 की नींव रखी थी। उन्होंने कहा कि विभाजन के बाद अपना सब-कुछ छोडक़र पहुंचे लोगों के लिए यहां जंगल में बसाई गई एक आधुनिक कॉलोनी की शुरूआत थी। पूर्ण योजनाबद्ध ढंग से बसाए गए यह क्षेत्र आज विकास के मामले में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं।

रंजीत कुमार राय को मुख्यमंत्री ने दी एक लाख की आर्थिक मददजन संवाद में बताई थी समस्या

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बैठक से पहले शहर के एतमादपुर निवासी रंजीत कुमार राय को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद उपलब्ध  करवाई। शनिवार को मुख्यमंत्री के आनलाईन संवाद कार्यक्रम के दौरान रंजीत कुमार राय ने अपनी समस्या बताई थी कि उनकी तीन बेटियां हैं और आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उसे आंखों से भी कम दिखाई देता है। इसलिए उन्हें तुरंत आर्थिक मदद की आवश्यकता है। इस पर मुख्यमंत्री ने उपायुक्त विक्रम सिंह को तुरंत उनकी आर्थिक सहायता करने के निर्देश दिए थे। इस पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने मंगलवार को जिला कष्ट निवारण समिति की मीटिंग शुरू होने से पहले ही रंजीत कुमार राय को एक लाख रुपये का चेक सौंपा।

बैठक में परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्माविधायक श्री नरेंद्र गुप्ताश्री राजेश नागरश्री नयनपाल रावतजिला परिषद चैयरमैन विजय सिंहभाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्माअजय गौड़प्रधान सलाहकारअर्बन डेवलपमेंट श्री डीएस ढेसीमुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री राजीव जेटलीमीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठपुलिस आयुक्त राकेश आर्यएफएमडीए के सीईओ श्री एन श्रीनिवासननगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवासनउपायुक्त श्री विक्रम सिंहएचएसवीपी प्रशासक डॉ गरिमा मित्तलअतिरिक्त उपायुक्त आनंद शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Sunday 30 July 2023

सीटी कैल्शियम स्कोरिंग और सीटी एंजियोग्राफी द्वारा बीमारी का शीघ्र पता लगाना दिल के दौरे के कारण होने वाली अचानक मौतों को रोकने की कुंजी है। डॉ एस एस बंसल

सीटी कैल्शियम स्कोरिंग और सीटी एंजियोग्राफी द्वारा बीमारी का शीघ्र पता लगाना दिल के दौरे के कारण होने वाली अचानक मौतों को रोकने की कुंजी है। डॉ एस एस बंसल

फरीदाबाद : आईएमए फरीदाबाद और एसएसबी हार्ट एन्ड मल्टिस्पेस्लिटी  हॉस्पिटल के सौजन्य से एक मेडिकल संगोष्ठी का आयोजन फरीदाबाद नीलम बाटा रोड स्थित  होटल डिलाइट में देर शाम शनिवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएमए फरीदाबाद के प्रेसिडेंट डॉ दिनेश गुप्ता ने की । मंच संचालन वाईस प्रेसिडेंट डॉ अनिल डुडेजा और डॉ कामना बक्शी ने किया। इस मौके पर आईएमए हरियाणा के संरक्षक डॉ नरेश जिंदल और डॉ अनिल गोयल वशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस संगोष्ठी में जानेमाने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एस एस बंसल एवं  न्यूरोसर्जन डॉ भूपेंदर फौजदार मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद थे ।

इस अवसर पर डॉ एस एस बंसल ने लोगो में दिल के दौरे की रोकधाम एवं उपचार के बारे में विस्तार से डॉक्टरों को  जानकारी दी। उन्होंने बताया की दिल के दौरे के कारण बढ़ती अचानक मौतों को रोकने के लिए हृदय रोग का शीघ्र पता लगाना अतिआवश्यक है। उन्होंने आईएमए सदस्यों को बताया कि लगभग 20% से 25% रोगियों में, अचानक मृत्यु दिल के दौरे की पहली कड़ी है। इनमे से  50% लोग दिल का दौरा पड़ने के 1 घंटे के भीतर मर जाते हैं। उन्होंने बताया की दिल का दौरा 50% ब्लॉक के साथ भी हो सकता है  उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जब तक हृदय धमनियों में ब्लॉक 70% से अधिक नहीं हो जाते, तब तक बीमारी आपके शरीर में चुपचाप मौजूद रहती है। और टीएमटी, स्ट्रेस इको, थैलियम और पीईटी सीटी आदि जैसे नियमित परीक्षण हृदय धमनियों में इन ब्लॉकों का पता नहीं लगा पाते । सीटी कैल्शियम स्कोरिंग सभी वयस्क व्यक्तियों में हृदय की रुकावट का पता लगाने के लिए एक सरल और महत्वपूर्ण परीक्षण है। उन्होंने कहा कि सीटी कैल्शियम स्कोरिंग और सीटी एंजियोग्राफी द्वारा बीमारी का शीघ्र पता लगाना दिल के दौरे के कारण होने वाली अचानक मौतों को रोकने की कुंजी है।

दूसरे वक्ता के रूप में मौजूद रहे डॉ. भूपेन्द्र फौजदार ने बताया की ब्रेन की कॉम्प्लेक्स सर्जरी आजकल  मिनिमली इनवेसिव और डायग्नोस्टिक विधि से की जा सकती और इसके परिणाम बहुत ही बेहतर है। उन्होने  बताया  कि एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के  उपयोग से स्पाइन सर्जरी आजकल डे केयर में ही की जा रही है। और किसी भी व्यक्ति को सेम डे ही डिस्चार्ज भी क्या जा सकता है  मरीज अपनी रूटीन लाइफ़ जल्दी ही शुरू कर सकता है

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ अश्वनी वधावन ,डॉ सीमा बंसल , डॉ दीपा गुप्ता ,डॉ कमल अग्रवाल ,डॉ सिद्धांत बंसल  ,डॉ अरविन्द लोहान ,डॉ प्रताप सिंह कँवर ,डॉ राजेश जेटली ,डॉ राजीव जैन ,डॉ कामना बक्शी, डॉ रेनू वधावन , डॉ अनु गुलियानी, डॉ सुनील  भूटानी, डॉ के के जिंदल, डॉ एस सी जैन , डॉ विकास अटवाल ,डॉ प्रदीप बंसल , डॉ सुभाष ललित ,डॉ मीनाक्षी कँवर, डॉ सोनिया अग्रवाल , डॉ अंकुर शर्मा
डॉ विशाल सोनी आदि डॉक्टर उपस्थित रहे