Showing posts with label Haryana News. Show all posts
Showing posts with label Haryana News. Show all posts

Saturday 16 December 2023

 मानव रचना में होगा स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023 का आयोजन, देशभर से 32 टीमें लेंगी हिस्सा

मानव रचना में होगा स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023 का आयोजन, देशभर से 32 टीमें लेंगी हिस्सा

-शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल (एमआईसी) की ओर से होगा राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन

-देश में 47 नोडल केंद्रों में हरियाणा से मानव रचना का हुआ है चयन

फरीदाबाद, 16 दिसंबर, 2023: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआईएच) 2023 की मेजबानी करेगा। 19 से 23 दिसंबर तक देशभर के 47 केंद्रों पर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर श्रेणियों में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए हरियाणा राज्य में जिला फरीदाबाद स्थित मानव रचना को हार्डवेयर श्रेणी के तहत चुना गया है। इसे लेकर संस्थान में तैयारियां जारी है। एमआरआईआईआरएस हैकथॉन और इनोवेशन कार्यक्रमों में लगातार सहयोगी संस्थान रहा है।  

ये प्रतियोगिता शिक्षा मंत्रालयभारत सरकार के इनोवेशन सेल (एमआईसी)अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) और i4c की एक राष्ट्रव्यापी पहल है जोकि छात्रों को सरकारमंत्रालयोंविभागोंउद्योगों और अन्य संगठनों की गंभीर समस्याओं को हल करने के उपाय सुझाने के लिए एक मंच प्रदान करती है। इसका मकसद  छात्रों को नवाचार के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहां वे उन्नत तकनीकों और बेहतरीन विचारों के साथ समस्या से समाधान के लिए मॉडल पेश कर सकें। कार्यक्रम के लिए दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो मीडिया पार्टनर रहेंगे।

32 टीमें लेंगी हिस्सा, 2 सौ से ज्यादा प्रतिभागी लेंगे भाग

संस्थान में आयोजित होने वाले इस कार्य़क्रम में 32 टीमें हिस्सा लेंगीजिनमें 200 से ज्यादा छात्र भाग लेंगे। प्रतियोगिता में छात्र छह समस्याओं के समाधान के लिए समाधान पेश करेंगे। कार्यक्रम का केंद्रीय उद्घाटन 19 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे शिक्षा मंत्रालय की ओर से किया जाएगा। भारत के माननीय प्रधान मंत्री स्मार्ट इंडिया हैकथॉन की शुरुआत पर हर साल छात्रों से संवाद करते हैं उम्मीद है कि उद्घाटन सत्र  की शाम को प्रधानमंत्री प्रतिभागियों से बातचीत करेंगे। हर श्रेणी में विजेताओं को लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

 

 47 नोडल केंद्रों पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता का होगा आयोजन

उच्च शिक्षा के छात्रों के लिए ये प्रतियोगिता साल 2017 से एसआईएच सॉफ्टवेयर और एसआईएच हार्डवेयर संस्करणों में आयोजित की जाती है। पिछले साल 2022 मेंस्कूल स्तर पर नवाचार और समस्या-समाधान दृष्टिकोण की संस्कृति का निर्माण करने के लिए स्कूली छात्रों के लिए स्मार्ट इंडिया हैकथॉन - जूनियर की भी शुरुआत की गई है। एसआईएच 2023 में 25 मंत्रालयों के 51 विभागों से प्राप्त 231 समस्या विवरण पेश किए हैं। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर 12000 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। मेजबानी के लिए 47 उच्च शिक्षण संस्थानों को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन नोडल सेंटर के रूप में चुना है।

Wednesday 13 December 2023

 विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आमजन को मिल रहा योजनाओं का लाभ :  विधायक सीमा त्रिखा

विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आमजन को मिल रहा योजनाओं का लाभ : विधायक सीमा त्रिखा

                        - विधायक सीमा त्रिखा ने की विकसित भारत संकल्प यात्रा, जन संवाद कार्यक्रम शिरकत 

फरीदाबाद, 13 दिसंबर। विधायक सीमा त्रिखा ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की पंक्ति में सबसे आगे खड़ा करना केंद्र व प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की हर पात्र व्यक्ति तक संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। बड़खल विधायक सीमा त्रिखा ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा, जन संवाद कार्यक्रम में एनआईटी 1, फायर ब्रिगेड स्टेशन और एनआईटी 1 मार्किट में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। 


विधायक सीमा त्रिखा ने बताया कि प्रधानमंत्री जो संकल्प लेते हैं उसे पूरा करते हैं। उनका संकल्प है कि वर्ष 2047 में भारत विश्व गुरु का अपना पुराना दर्जा प्राप्त करें। इसका अर्थ है कि वर्ष 2047 में जब भारत अपनी आजादी के 100 साल मना रहा होगा, तब पूरी दुनिया उसे विश्व गुरु के रुप में देख रही होगी। केंद्र और प्रदेश सरकार की जो जन कल्याणकारी योजनाएं चल रही है, उनका लाभ आप तक कैसे पहुंचे यह बताने तथा उनका लाभ आपके दिलाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा आपके द्वार तक पहुंची है। 


उन्होंने कहाकि विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के माध्यम से हर गांव में सैंकड़ों गरीब व पात्र परिवारों को केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। किसी को उज्ज्वला गैस कनैक्शन, किसी को पेंशन प्रमाण पत्र, किसी को आयुष्मान कार्ड, तो किसी को स्वास्थ्य विभाग की सुविधाओं का फायदा मिला है। 


हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की दिलाई गई शपथ :-

विधायक सीमा त्रिखा ने इस मौके पर सभी को भारत देश को 2047 तक आत्म निर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की शपथ दिलवाई।


स्टॉलो का किया अवलोकन :

विधायक सीमा त्रिखा ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया और स्वयं वहां बैठकर लोगों की समस्याओ को सुना। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। 


यह है विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य:-

इस यात्रा के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं शामिल हैं, जिन्हें इस यात्रा के माध्यम से जनता के समक्ष रखा जा रहा है। एलईडी वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर नागरिकों को जागरूक किया गया और मौके पर उपस्थित लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।


यह रहे मौजूद 

इस अवसर पर पूर्व पार्षद दिनेश भाटिया, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण खत्री, एनएच मंडल अध्यक्ष अमित आहूजा, विशंभर भाटिया, खुशबू सिंह, पूजा विरमानी सहित  सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं रेजिडेंट वेलफेयर के जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 

 अवैध हथियार, देशी कट्टे व 2 जिंदा रोंद और 20 एटीएम कार्ड सहित आरोपी सुखराम को किया गिरफ्तार, पुलिस रिमांड के बाद भेजा जेल

अवैध हथियार, देशी कट्टे व 2 जिंदा रोंद और 20 एटीएम कार्ड सहित आरोपी सुखराम को किया गिरफ्तार, पुलिस रिमांड के बाद भेजा जेल

आरोपी पर पूर्व में अवैध हथियार, एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करने के व स्नैचिंग के 8 मामले पलवल और फरीदाबाद में दर्ज हैं। 


आरोपी एटीएम बुथ के आस-पास खडे होकर कम पढ़ लिखे लोगो को बनाते थे शिकार, आरोपी 17 नवम्बर को आया था जेल से जमानत पर


फरीदाबाद- दिसम्बर 13, डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन के द्वारा अपराधियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना एनआईटी प्रभारी सुशीला की टीम ने किसी वारदात को अनजाम देने की फिराक में घुम रहे आरोपी को अवैध हथियार सहित काबू किया है।  


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 10 दिसम्बर की शाम करीब 8 बजे भगत सिंह चौक पर पुलिस टीम गस्त कर रही थी, टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि दो संदिग्ध लडके मोटरसाइकिल पर नीलम चौक के पास खडे है। किसी वारदात को अनजाम दे सकते हैं सुचना पर मुख्य सिपाही इंद्रजीत व सिपाही अविनाश नीलम चौक पर पहुंचे तभी थाना एनआईटी एमएचसी प्रमोद सरकारी काम से थाना कोतवाली जा रहा था को नीलम चौक के पास मिल गया। पुलिस टीम ने मुख्य सिपाही प्रमोद को सूचना के संबंध में बताया तो वह भी उनके साथ आरोपी को काबू करने के लिए चल दिया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी मोटरसाइकिल पर भागने लगे। पुलिस टीम के द्वारा आरोपियो को काबू करने के लिए दौडा तो मुख्य सिपाही प्रमोद (एमएचसी) ने आरोपी को काबू किया एक आरोपी को काबू करते समय मोटरसाइकिल से गिर गया और मुख्य सिपाही प्रमोद का हाथ आरोपी के निचे दब गया और हाथ में चोट लग गई जिससे हाथ में फ्रैक्चर हो गया लेकिन आरोपी को काबू कर लिया । आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा व 2 जिंदा रोंद और  20 ATM कार्ड व 300 रुपये बरामद हुए है। आरोपी के खिलाफ थाना एनआईटी में अवैध हथियार रखने का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस डिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। गिरफ्तार आरोपी सुखराम निवासी गाँव बढराम पलवल का रहने वाला है। आरोपी का मौके से फरार दुसरे साथी के पता ठिकाने के बारे में पूछा गया जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी का रिकॉर्ड चेक करने पर पलवल व फरीदाबाद में अवैध हथियार, एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करने के, स्नैचिंग 8 मामलो का खुलासा हुआ है। जिसमें 5 पलवल में तथा 3 फरीदाबाद के थाना एसजीएम नगर, खेडी पुल और सेक्टर-8 में दर्ज है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एटीएम मशीन के आस-पास खडे होते है और बुजुर्ग महिला व पुरुष व कम पढ़े लिखे व्यक्तियो का इंतजार करते है। जैसे ही कोई व्यक्ति आता है तो आरोपी पिछे खडे होकर पिन देख लेते है। अचानक से एटीएम मशीन की बटन के साथ छेडखानी कर देते है और मदद के नाम पर अपने पास रखे सेम बैंक के एटीएम कार्ड से बदल देते या फिर धक्का मुक्की कर एटीएम गिरा देते है और अपने पास से सेम बैंक के एटीएम को बदल देते है। आरोपी को पूछताछ के लिए 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। आरोपी के अन्य साथियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। 

 शिक्षा वह धन है जिससे जीवन में हम सदैव निरंतर आगे बढ़ सकते हैं :विमल खंडेलवाल

शिक्षा वह धन है जिससे जीवन में हम सदैव निरंतर आगे बढ़ सकते हैं :विमल खंडेलवाल

फ़रीदाबाद,  आईटीआई वूमेन ओल्ड फ़रीदाबाद में तीन महीने के निःशुल्क स्पोकन इंग्लिश पाठ्यक्रम के सफल समापन में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विमल खंडेलवाल ने पहुंच कर  ट्री कैंपस अकादमी ने  के द्वारा छात्रों को पाठ्यक्रम पूरा होने के प्रमाण पत्र वितरित किए एवम् आईटीआई ओल्ड फरीदाबाद को एलईडी टीवी उपहार भी दिया। शिक्षा वह धन है जो जीवन में सदैव हमारे को आगे बढ़ने का कार्य करता है।आईटीआई ओल्ड फ़रीदाबाद परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों, संकाय सदस्यों और ट्री कैंपस अकादमी और आईटीआई ओल्ड फ़रीदाबाद के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। समारोह का मुख्य आकर्षण स्पोकन इंग्लिश पाठ्यक्रम पूरा करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्रों का वितरण था, जो उनकी शैक्षिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

ट्री कैंपस अकादमी, जो गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क अंग्रेजी शिक्षण शिक्षा और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए जानी जाती है, ने इस 3 महीने के स्पोकन इंग्लिश पाठ्यक्रम को निःशुल्क पेश करने के लिए आईटीआई ओल्ड फ़रीदाबाद के साथ सहयोग किया है। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को उनकी रोजगार क्षमता और समग्र संचार क्षमताओं को बढ़ाने के लिए आवश्यक भाषा कौशल के साथ सशक्त बनाना है।

ट्री कैंपस अकादमी के सह-संस्थापक  लोकेश खेतान ने एक विचारपूर्ण भाषण दिया। उन्होंने सुलभ शिक्षा प्रदान करने के लिए अकादमी के समर्पण पर जोर दिया और कहा, "आज, जब हम इन छात्रों की उपलब्धियों को देख रहे हैं, तो यह सकारात्मक बदलाव लाने के लिए शिक्षा की क्षमता में हमारे विश्वास को मजबूत करता है। हमारी प्रतिबद्धता कक्षाओं से परे फैली हुई है, और हम इसे जारी रखेंगे।" हमारे समुदाय में सीखने और विकास के लिए रास्ते बनाएं। इस पहल को सफल बनाने के लिए छात्रों को बधाई और पूरे आईटीआई ओल्ड फ़रीदाबाद परिवार को धन्यवाद।"

आईटीआई ओल्ड फ़रीदाबाद की प्रिंसिपल संतोष ने छात्रों की उपलब्धियों पर खुशी और गर्व व्यक्त करते हुए कहा, "शिक्षा सशक्तिकरण की कुंजी है, और मैं ट्री कैंपस अकादमी के साथ इस सहयोग के माध्यम से हमारे छात्रों को मूल्यवान भाषा कौशल प्राप्त करते हुए देखकर रोमांचित हूं।" .इस पहल ने निस्संदेह पेशेवर दुनिया में उनकी संभावनाओं को बढ़ाया है।"

ट्री कैंपस अकादमी की सह-संस्थापक, सीमा खेतान ने इस अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, "हम शिक्षा की परिवर्तनकारी शक्ति में विश्वास करते हैं। स्पोकन इंग्लिश पाठ्यक्रम सामुदायिक विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है, और हम योगदान करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं।" आईटीआई ओल्ड फ़रीदाबाद के छात्रों की वृद्धि के लिए

ट्री कैंपस एकेडमी एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो सभी के लिए मुफ्त अंग्रेजी सीखने की सुविधा देता है। ट्री कैंपस एकेडमी फाउंडेशन एक NGO है जो दुनिया भर के लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली अंग्रेजी भाषा की शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। ट्री कैंपस फ्री एंड्रॉइड ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। छात्र अंग्रेजी संचार कौशल बढ़ाने के लिए इंटरैक्टिव गेम्स के साथ मुफ्त अंग्रेजी शिक्षण ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।


कार्यक्रम का समापन ट्री कैंपस अकादमी और आईटीआई ओल्ड फ़रीदाबाद के प्रतिनिधियों के भाषणों के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया और निरंतर सीखने और कौशल विकास के महत्व पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के अध्यापक एनजीओ के कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।

Monday 11 December 2023

   मुख्यमंत्री के आदेश के बाद शहर में युद्धस्तर पर चल रहा सफाई अभियान : राजीव जेटली

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद शहर में युद्धस्तर पर चल रहा सफाई अभियान : राजीव जेटली

                           भाजपा नेता ने किया खत्ते की जगह पर हो रहे सौंदर्यीकरण के कार्य का जायजा 

फरीदाबाद। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शहर को कूड़ामुक्त किए जाने के निर्देशों के बाद नगर निगम प्रशासन पूरी तत्परता से शहर को सुंदर बनाने में जुट गया है। इसी कड़ी में वूमेन दयानंद कालेज के सामने और पांच नंबर चौराहे के समीप बने कूड़े के खत्ते को हटाकर उस जगह का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। यहां भव्य प्रकार की लाईटिंग की जाएगी और घास आदि लगाकर इसकी ग्रिलिंग कर इसे सेल्फी प्वाइंट के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जेटली ने इस जगह का दौरा करके यहां हो रहे सौंदर्यकरण के कार्य के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजीव जेटली ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेश के बाद नगर निगम अधिकारी व कर्मचारी शहर की साफ-सफाई में जुट गए है। अब तक शहर से 50-60 खत्तों को समाप्त करके यहां गिरने वाले कूड़े के लिए स्थाई जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशों को नगर निगम आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने एक चैलेंज के रूप में स्वीकारा और खत्तों वाली जगहों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है ताकि कूड़े डालने वाली जगह को अच्छे कार्य के रूप में प्रयोग किया जा सके। श्री जेटली ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्पष्ट किया है कि उन्हें कहीं भी कूड़े के ढेर नहीं दिखने चाहिए और नगर निगम अधिकारी शहर से कूड़े का उठान युद्धस्तर पर करवा रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जब एक जिले के लिए इतनी गंभीरता दिखा रहे है तो उनके पास पूरे प्रदेश के लिए विजन है, वह खुद जिले में साफ सफाई की रिपोर्ट ले रहे है और उस पर कार्य कर रहे है। राजीव जेटली ने कहा कि आने वाले दिनों यह शहर पूरी तरह सुंदर और नए स्वरूप में नजर आएगा क्योंकि निगमायुक्त भी इस कार्य में पूरी तत्परता से जुट हुई है और शहर के सौंदर्यीकरण को बढ़ावा दे रही है।