Showing posts with label Faridabad News. Show all posts
Showing posts with label Faridabad News. Show all posts

Tuesday 28 April 2020

किकबॉक्सिंग खेल का राष्ट्रीय स्तर पर होगा "इ-टूर्नामेंट  : संतोष अग्रवाल

किकबॉक्सिंग खेल का राष्ट्रीय स्तर पर होगा "इ-टूर्नामेंट : संतोष अग्रवाल

FARIDABAD : 29 APRIL I जहाँ एक तरफ पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है और इससे लड़ने के उपाय ढूंढ रहा है. पुरे देश में लॉकडाउन है सभी खिलाडी एवं प्रशिक्षक इसका बखूबी पालन कर रहे हैं. दूसरी तरफ 'वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ' ने किकबॉक्सिंग का ऑनलाइन 'इ टूर्नामेंट' दिनांक 29 अप्रैल से 3 मई तक करवाने करवाने का निर्णय लिया है. 

"वाको इन्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ" के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की खिलाडियों को सक्रिय भूमिका में रहना बहुत ही आवश्यक है एवं इसके साथ साथ अपना वजन / फिटनेस / इम्युनिटी सिस्टम भी मेन्टेन रखना आवश्यक है. इस हेतु किकबॉक्सिंग महासंघ ने जर्मनी की सॉफ्टवेयर कंपनी "सपोर्टडॉटा" के सहयोग से किकबॉक्सिंग खेल का ऑनलाइन "राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग इ टूर्नामेंट" आयोजित करने का निर्णय लिया है. स्टे होम स्टे सेफ की अवधारणा का सम्मान करते हुए तथा लॉकडाउन के दौरान खिलाडियों को खेल से जोड़े रखने के लिए यह एक अच्छा प्रयास है.  

इस इ टूर्नामेंट में किकबॉक्सिंग खेल के केवल 'म्यूजिकल फॉर्म्स' इवेंट को शामिल किया गया है जिसमें खिलाडी व्यक्तिगत रूप से अपने घर पर ही रहकर म्यूजिक की धुन पर किकबॉक्सिंग खेल की गतिविधि को मोबाइल या अन्य माध्यम से वीडियो बनाकर अपनी जिला एवं राज्य संघ को भजेगा एवं राज्य संघ द्वारा नियुक्त अधिकारी उस वीडियो को 'सपोर्टडॉटा' पोर्टल पर अपलोड कर देगा, इसके उपरांत फेडरेशन द्वारा नियुक्त पांच रेफ़री का पैनल अपना-अपना ऑनलाइन स्कोर खिलाडियों को देंगे और जिसका स्कोर ज्यादा होगा वह विजेता होगा. इस पूरी प्रतियोगिता को पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ आयोजित करने के लिए सभी राज्य संघों को निर्देश जारी कर दिया गया है एवं सभी राज्य संघों की एक ऑनलाइन मीटिंग भी की जा चुकी है. इस प्रतियोगिता को आकर्षक बनाने के लिए सभी प्रबंध कर लिए गए हैं.

म्यूजिकल फॉर्म्स के चार इवेंट्स सम्मिलित किये गए हैं:
1. इ म्यूजिकल फॉर्म्स सॉफ्ट स्टाइल
2. इ म्यूजिकल फॉर्म्स सॉफ्ट स्टाइल वेपन्स
3. इ म्यूजिकल फॉर्मस हार्ड स्टाइल
4. इ म्यूजिकल फॉर्म्स हार्ड स्टाइल वेपन्स

इसमें 6 आयु वर्ग निर्धारित किये गए हैं जो निम्न हैं:
10 वर्ष से निचे
13 वर्ष से निचे
16 वर्ष से निचे
19 वर्ष से निचे
19 वर्ष से अधिक
35 वर्ष से अधिक (मास्टर्स)

इसके साथ ही इस प्रतियोगिता को पूरी तरह निःशुल्क रखा गया है.
भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन 'इ प्रमाण पत्र' जारी कर दिए जाएंगे.

लॉकडाउन :  विधायक सीमा त्रिखा ने किया रक्त दान

लॉकडाउन : विधायक सीमा त्रिखा ने किया रक्त दान

 फरीदाबाद : 28 अप्रैल I  गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, सेक्टर 15 गुरुद्वारे में शिक्षा विभाग, भारत स्काउट गाइड एवं रेडक्रॉस व महावीर इंटरनेशनल, रोटरी क्लब और सर्वोदय हॉस्पिटल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बड़खल विधानसभा एमएलए श्रीमती सीमा त्रिखा, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, सेक्टर 15 के प्रधान श्री खजान सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सतिंदर कौर वर्मा और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती शशि वाला अहलावत ने रक्तदान कर रक्तदान शिविर शुरू करवाया। रक्तदान शिविर में रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्री विकास और सहायक पुरुषोत्तम सैनी ने भी रक्तदान करने वालों का हौसला बढ़ाया। उल्लेखनीय है कि यह शिविर डी ओ सी सरोज बाला द्वारा संयोजित किया जा रहा है यह रक्तदान थेलेसिमिक रोगियों के इलाज में काम लिया जाएगा। इस से पूर्व शिक्षा विभाग ने रेडक्रॉस व सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के सहयोग से 22.04.2020 को भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। 

 शिविर में सबसे पहले जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती शशि अहलावत ने रक्तदान कर दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया। रक्तदान शिविर में रक्तदान कर रहे रोवर्स, स्काउट्स और अन्य अध्यापकों को उत्साहित कर रहे राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद के प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि इस शिविर में डी ई ई ओ शशि अहलावत, डी ओ सी सरोज बाला, देश राज, देवेन्द्र गौड़, संदीप दीक्षित, मोती लाल, हेमंत, रितेश खुशवाह, सचिन मिश्रा्, सचिन सेन, प्रियम राज, प्रतीक गोयल, रंजन पांडे, गौरव तंवर, विकास, चमन, सीमा, निशा, देशराज गोला के सुपुत्र  चमन गोला ने रक्तदान कर पुण्य लाभ कमाया। इस अवसर पुष्पा शर्मा का शिविर संचालन में विशेष सहयोग रहा। शिविर में महावीर इंटरनेशनल से उमेश अरोड़ा का सराहनीय सहयोग और मार्गदर्शन रहा। हसला जिला अध्यक्ष एस के दलाल सहित शिक्षा विभाग से अनेक अध्यापक भी उपस्थित रहे। शिक्षा विभाग की ओर से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, सेक्टर 15 के प्रधान श्री खजान सिंह संधू और उन की पूरी टीम और पदाधिकारियों का सुंदर व पवित्र प्रांगण उपलब्ध करवाने के लिए आभार व्यक्त किया। विधायिका श्रीमती सीमा तिरखा, डी ई ओ सतेंद्र कौर वर्मा, डी ई ई ओ शशि अहलावत, प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा तथा डी ओ सी सरोज बाला ने शिविर में रक्तदान करने पर सभी रोवर्स, रेंजर्स, स्काउट्स, अध्यापकों और अन्यजनो का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।
विधायक नीरज शर्मा ने कोरोना महामारी आपदा के बीच काम कर रहे कोरोना योद्धा पुलिस कर्मियों को  च्यवनप्राश, खाद्य सामग्री, सेनेटाइजर, मास्क जैसी चीजें डीसीपी अर्पित जैन को सौंपी

विधायक नीरज शर्मा ने कोरोना महामारी आपदा के बीच काम कर रहे कोरोना योद्धा पुलिस कर्मियों को च्यवनप्राश, खाद्य सामग्री, सेनेटाइजर, मास्क जैसी चीजें डीसीपी अर्पित जैन को सौंपी

फरीदाबाद, 28 अप्रैल। एनआईटी-86 विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज शर्मा, उनके बड़े भाई एवं नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर पं.मुकेश शर्मा, समाजसेवी मुनेश शर्मा तथा टीम पंडि़त के सदस्यों ने आज सारन थाना परिसर में एनआईटी के डीसीपी अर्पित जैन को पुलिस कर्मचारी (कोरोना वॉरियर्स)के लिए च्यवनप्राश, मास्क, सैनेटाईजर व बिस्कुटों के पैकेट भेंट किए है। इस मौके पर एसीपी बडख़ल सुखबीर सिंह, एसीपी एनआईटी गजेन्द्र सिंह मौजूद थे।

उपस्थित पुलिस कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि आज इस महामारी में कोरोना वॉरियर्स (पुलिस कर्मचारी) जी-जान से लगे हुए है। इन्हीं की बदौलत आज प्रदेश की जनता अपने घरों में पूरी तरह से सुरक्षित है। पुलिस कर्मचारियों में रोगों से लडऩे की क्षमता के लिए टीम पंडि़त के सदस्यों की सलाह पर  एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के पांचों थानों व इनके अन्तर्गत पडऩे वाली चौकियों में  तैनात पुलिस कर्मचारियों के लिए च्यवनप्राश, मास्क, सैनेटाईजर व बिस्कुटों के पैकेट भेंट किए गए है, ताकि वह इस महामारी से बच सकें।

डीसीपी एनआईटी अर्पित जैन ने कहा कि विधायक नीरज शर्मा व उनके टीम द्वारा भेंट किए गए सभी पैकेटों को क्षेत्र के पुलिस कर्मचारियों तक एक से दो दिन के अंदर पहुंचा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में पुलिस का प्रत्येक जवान अपनी व अपने परिवार की परवाह किए गए दिन-रात ड्यूटी पर डटा हुआ है। उन्होंने प्रत्येक नागरिक से सोशल डिस्टेसिंग रखने तथा मास्क लगने की अपील की है। इसी से बचाव संभव है।
नगर निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर पं. मुकेश शर्मा ने कहा कि टीम पंडि़त का हमेशा प्रयास रहा है कि वह सुख-दुख में एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक परिवार के साथ खड़ा  है। 

शर्मा ने कहा कि यह सभी सामान थाना सारन, थाना डबुआ, थाना सैक्टर-58, थाना धौज, थाना मुजेसर के अलावा पर्वतीय कालेानी चौकी, संजय कालोनी चौकी, पाली चौकी, सिकरोना चौकी, सैक्टर-55 चौकी के पुलिस कर्मचारियो को दिया जाएगा। इस मौके पर राधे-राधे बाबूजी, नव प्रयास सेवा संगठन के अध्यक्ष सुनील यादव, महेेश सैनी, रितेश अरोड़ा, मिशन जागृति से प्रवेश मलिक, रवि चौहान, संजय शर्मा, आदेश यादव, श्रीनिवास, राममेहर, राकेश देशवाल सहित टीम पंडि़त के सदस्य मौजूद थे।

Saturday 25 April 2020

एशियन हॉस्पिटल ने मजदूरी करने वाले श्रमिकों को पका हुआ भोजन प्रदान

एशियन हॉस्पिटल ने मजदूरी करने वाले श्रमिकों को पका हुआ भोजन प्रदान

फरीदाबाद : 25 अप्रैल I  एशियन हॉस्पिटल, फरीदाबाद के सहयोग से विद्या जगत कैंसर फाउंडेशन "फीड द हंग्री" कार्यक्रम के माध्यम से लॉकडाउन के इस दौर में पीड़ित लोगों को पका हुआ भोजन उपलब्ध करा रहा है।  संगठन दैनिक मजदूरी करने वाले श्रमिकों को पका हुआ भोजन प्रदान कर रहा है जो वर्तमान में बेरोजगार हैं। 31 मार्च से उन्हें भोजन परोसा जा रहा है, प्रतिदिन 1000 लोगों को भोजन दिया जाता है और यह तब तक जारी रहेगा जब तक तालाबंदी समाप्त नहीं हो जाती I  

Wednesday 22 April 2020

फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने लिखा पत्र  , एमएसएमई सेक्टर को विशेष प्रोत्साहन देने का आग्रह : एच. के. बत्रा

फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने लिखा पत्र , एमएसएमई सेक्टर को विशेष प्रोत्साहन देने का आग्रह : एच. के. बत्रा

फरीदाबाद : 22 अप्रैल I फरीदाबाद। वैश्विक महामारी कोरोना से जहां आज पूरा विश्व प्रभावित है वही सूक्ष्म लघु एवं मध्य स्तरीय उद्योगों में भी इस महामारी की मार साफ तौर पर देखी जा सकती है। इन उद्योगों को इस महामारी की मार से राहत दिलाने के उद्देश्य से फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान एच.के. बत्रा ने आज केंद्र व राज्य सरकारों से गुहार लगाई है कि इन उद्योगों को कुछ राहत दी जाए ताकि यह उद्योग इस महामारी के बाद भी सुचारू रूप से चल सके। गत दिनों हुई फिक़्क़ी कार्यकारिणी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक में सभी सदस्यों के साथ चर्चा के दौरान बहुत से सुझाव सामने आए उनके आधार पर जारी अपने 10 सूत्रीय मांग पत्र में एच. के. बत्रा और  महासचिव आशीष जैन ने  मांग की है कि सरकार को उन लगभग 14 हजार लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों को भी अपना व्यवसाय करने की इजाजत देनी चाहिए जिनके पास सभी प्रकार के लाइसेंस है तथा जो सभी प्रकार के टैक्स राज्य में केंद्र सरकारों को दे रहे हैं लेकिन वह मान्यता प्राप्त उद्योगी क्षेत्रों में नहीं है। इसके साथ ही फिक्की के प्रधान एच.के. बत्रा ने मांग की है कि जो इस वैश्विक महामारी के कारण उद्योग चलाने के लिए नई गाइड लाइन जारी की गई है 
उनमें जिस प्रकार से किसी मजदूर कोराना होने की स्थिति में उद्योगपति के खिलाफ मामला दर्ज करने का प्रावधान किया है उसको वापस लिया जाए क्योंकि इससे उद्योगपतियों में दहशत व्याप्त है। एच के बत्रा ने वैश्विक महामारी के दौरान इन कारखानों में कार्यरत मजदूरों व स्टाफ के वेतन को लेकर भी तीन सुझाव सरकारों को दिए हैं श्री बत्रा के अनुसार या तो सरकार और उद्योगपति दोनों 50-50 प्रतिशत वेतन सांझा करें या फिर सरकार उद्योगपति तथा कर्मचारी तीनों 33-33 प्रतिशत वेतन सांझा करें और उद्योगपति मजदूरों को नुकसान होने वाले इस 33% वेतन को आगे ओवरटाइम में एडजेस्ट कर दे यही नहीं एच के बत्रा ने यह भी सुझाव दिया है कि फिलहाल प्रत्येक कर्मचारी को उद्योगपति 25-100 प्रति परिवार के हिसाब से भोजन के लिए दे दे और फिर जब उद्योग निकट भविष्य में पूर्ण रूप से काम करने लगेंगे तो सुरेश वेतन का भुगतान कर दिया जाए।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में फिक्की प्रधान ने सरकार से अनुरोध किया है कि वर्किंग कैपिटल तथा उद्योगों के लोन पर ब्याज को जून माह तक हटाया जाए इसके साथ ही वर्किंग कैपिटल को 25 प्रतिशत तक बिना किसी अतिरिक्त जमानत के बढ़ा दिया जाए। इसी प्रकार उन्होंने सरकार से मांग की है कि कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड के लिए सरकार ने जो 100 कर्मचारियों की सीमा तय की है उसको 250 किया जाए और इसमें 90% कर्मचारी 15000 प्रति माह के वेतन वाले होने चाहिए की शर्त को भी हटाया जाए साथ ही उन्होंने इस योजना को भी 30 जून तक बढ़ाने की मांग की है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में एच.के. बत्रा ने सरकार से मांग की है कि अगले 3 माह तक अर्थात 30 जून तक बढ़ाया जाए। उन्होंने सरकार से मांग की कि अगले 3 माह तक बिजली के बिल फिक्स भेजे जाने चाहिए। उन्होंने 9 रूपये प्रति किलो वाट बिजली की दर को घटाकर 5 रूपये प्रति किलो वाट करने की भी मांग की उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष के लिए आयकर की दर भी सरकार को घटा नहीं चाहिए। वही व्यवसायिक वाहनों के इंश्योरेंस तथा परमिट को भी 15 महीने बढ़ाने की मांग एच.के. बत्रा ने सरकार से की है।