Showing posts with label Faridabad News. Show all posts
Showing posts with label Faridabad News. Show all posts

Thursday 17 January 2019

मानव रचना के छात्र पहुंचे माइक्रोसॉफ्ट इमैजिन कप के सेमी-फाइनल में

मानव रचना के छात्र पहुंचे माइक्रोसॉफ्ट इमैजिन कप के सेमी-फाइनल में

फरीदाबाद 17 जनवरी: मानव रचना के छात्र एक बार फिर विदेश में भारत का झंडा लहराना के लिए तैयार हैं। बी.टेक सीएसई के छात्रों ने माइक्रोसॉफ्ट इमैजिन कप-2019 के सेमी फिनाल राउंड में जगह बनाई है। अब छात्र 12 फरवरी को सिडनी में होने वाले ग्रांड फिनाले में हिस्सा लेंगे। छात्रों की ओर से एक ऐसा  स्मार्ट मास्क बनाया गया है जो प्रदूषण से बचाएगा साथ ही अस्थमा पेशेंट्स के लिए इन्हेलर का भी काम करेगा।  इस मास्क का नाम ‘कायली’ है।

मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के बी.टेक सीएसई (छठे सेमेस्टर) के छात्रों वासू कौशिक, आकाश भड़ाना और भरत सुंदल ने यह मास्क अपने मेंटर उमेश दत्ता की देखरेख में पूरा किया है।

आपको बता दें, सेमी फाइनल में एशिया के 12 देशों का चयन हुआ है, जिसमें सिर्फ भारत ऐसा देश है जिसके तीन प्रोजेक्ट शामिल हैं और इनमें से एक प्रोजेक्ट मानव रचना के छात्रों का है। माइक्रोसॉफ्ट इमैजिन कप को जीतने वाले को एक लाख यूएस डॉलर का ईनाम दिया जाएगा।

Sunday 13 January 2019

आकाश आंतिल की बदौलत से रावल क्रिकेट अकादमी ने जीता टी-20 मुकाबला

आकाश आंतिल की बदौलत से रावल क्रिकेट अकादमी ने जीता टी-20 मुकाबला

फरीदाबाद, 13 जनवरी I  जाजरू गांव में रविवार को आयोजित हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले रावल क्रिकेट अकादमी ने मुकाबला जीत लिया। ड्रीम क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 119 रन बनाए। टीम के बल्लेबाज मोहित ने 45 गेंद पर 52 रन बनाए। इसके अलावा सन्नी ने 20 गेंद पर 21 रन बनाए। रावल क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए विवेक यादव ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। आकाश आंमिल ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए। रावल क्रिकेट अकादमी की ओर से लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर में 120 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम के बल्लेबाज आकाश आंतिल ने 47 गेंद पर 74 रन बनाए। घनश्याम ने 22 गेंद पर 21 रन बनाए। रावल क्रिकेट अकादमी ने नौ विकेट से मैच जीत लिया। विजेता टीम के आकाश आंतिल को मैन आफ द मैच दिया गया।
मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज : मारुति सुजूकि और होंडा कार की टीम ने जीते मुकाबले

मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज : मारुति सुजूकि और होंडा कार की टीम ने जीते मुकाबले

 फरीदाबाद 13 जनवरी ।  मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में चल रहे 12वें कॉर्पेरेट क्रिकेट चैलेज के दूसरे दिन मारुति सुजूकि और एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन के बीच पहला मैच खेला गया। इस दौरान मारुति सुजूकि ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। मारुति सुजूकि ने 20 ऑवर में पाँच विकेट खोकर 308 रन बनाए। एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन की टीम 16 ऑवर में 115 रन बनाकर आल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच मारुति सुजूकि के अंकित मैनी बने।
दूसरा मैच
होंडा कार और एनएचएआई के बीच दूसरा मैच खेला गया। इस दौरान एनएचएआई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। एनएचएआई ने 18 ऑवर में सभी विकेट खोकर 144 रन बनाए, जिसे होंडा कार टीम ने चार विकेट खोकर 13 ऑवर में 149 रन बनाकर जीत हासिल की। होंडा कार के प्रमोद ने मैन ऑफ द मैच की शील्ड अपने नाम की।

Saturday 12 January 2019

क्रिकेट : 12वें मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आगाज

क्रिकेट : 12वें मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आगाज

फरीदाबाद 12 जनवरी । मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में 12वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आगाज हो गया है। पहला मैच टीसीएस और लीगल टाइटंस (एस.सी.) के बीच खेला गया। मानव रचना की मुख्य संरक्षक सत्या भल्ला ने कॉर्पेरेट क्रिकेट चैलेंज का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा, डॉ. ओपी भल्ला ने मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज की शुरुआत आज से 12 साल पहले की थी। उनका मानना था कि, नौकरी के स्ट्रेस और पर्फॉर्मेंस को लेकर आजकल के युवा स्ट्रेस और टेंशन में रहते हैं, लेकिन क्रिकेट खेलकर सभी अपना स्ट्रेस रिलीज कर सकते हैं। ,

एमआरईआई के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला और उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ने पहला मैच खेलने वाली टीम टीसीएस और लीगल टाइटंस (एस.सी) का स्वागत किया और सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि मानव रचना सिर्फ अकैडमिक्स ही नहीं बल्की छात्रों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। इस मौके पर डायरेक्टर स्पोर्ट्स सरकार तलवार, मानव रचना के ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


पहले मैच में टॉस जीतकर टीसीएस ने पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। लीगल टाइटंस की टीम ने दस विकेट खोकर  18.1 ऑवर में 139 रनों का लक्ष्य दिया। उधर, टीसीएस की टीम 20 ऑवर में सभी विकटें गंवाकर 133 रन ही बना पाई। पहला मैच बेहद रोमांचक रहा, लीगल टाइटंस की टीम के इरफान खान ने अंत के ऑवर्स के दौरान चार विकेट लेकर पूरा मैच बदल दिया और मैन ऑफ द मैच बनने में कामयाब रहे। मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव ने उन्हें शील्ड देकर सम्मानित किया।

दूसरे मैच में जेसीबी ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। आकाशदर्शन की टीम 89 रन बनाकर आल आउट हो गई, जेसीबी ने 8.2 आवर में लक्ष्य पूरा कर मैच जीत लिया। जेसीबी के प्रदीप मैन ऑफ द मैच रहे। 

रविवार को पहला मैच मारुति सुजूकि और एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन और दूसरा मैच होंडा कार और एनएचएआई के बीच खेला जाएगा। 

Thursday 10 January 2019

 फरीदाबाद की रिया ने 3 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीते

फरीदाबाद की रिया ने 3 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीते

फरीदाबाद 11 जनवरी ।  फरीदाबाद की छोरी ने 3 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल झटक कर नेशनल गेम्स में दिलवाया हरियाणा को अव्वल स्थान। स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा की टीम को फरीदाबाद की छोरी रिया ने तीरंदाजी में ना केवल अव्वल स्थान दिलवाया है, बल्कि रिया तेवतिया नामक एक छोरी ने 3 गोल्ड मेडल और 1 सिल्वर मेडल इन राष्ट्र खेलों में झटका है। रिया इससे पहले भी एशियन गेम में अपना जलवा दिखा चुकी है।


 रिया तेवतिया, विजेता खिलाड़ी : गोल्ड और सिल्वर मेडल बल्लभगढ़ के डीएवी स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ने वाली रिया तेवतिया के हैं जो उसने 3 जनवरी से 9 जनवरी तक स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल गेम्स के तीरंदाजी में झटके हैं। तीरंदाजी में रिया के जलवेेे रहे हैं। एशिया स्तर पर भी आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में रिया ने कई मेडल हासिल किए थे। रिया की मानेे तो इन नेशनल गेम्स में उसने 3 गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल हासिल किया है। रिया की माने तो हरियाणाा की टीम को ओवरऑल ट्रॉफी भी मिली है और टीम को विजेता घोषित किया गया है।

 दीपक अहलावत, जिला तीरंदाज कोच व रिया के कोच :  रिया के कोच और खेल विभाग के जिला तीरंदाज दीपक अहलावत की माने तो रिया के तीन गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल के कारण ही हरियाणा की टीम को ओवरऑल ट्रॉफी मिली है। उनकी मानें तो दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स में 3 जनवरी से 9 जनवरी तक यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें हरियाणा के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। दीपक की मानें तो इससे पहले भी दिया कई मेडल हासिल कर चुकी है।