Showing posts with label Faridabad News. Show all posts
Showing posts with label Faridabad News. Show all posts

Wednesday 9 January 2019

फरीदाबाद के खिलाड़ी ने लिया किक बॉक्सिंग राष्ट्रीय लेवल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक

फरीदाबाद के खिलाड़ी ने लिया किक बॉक्सिंग राष्ट्रीय लेवल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक

फरीदाबाद 10 जनवरी । 3 जनवरी से 8 जनवरी को देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज मैं वाको इंडिया किक बॉक्सिंग राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें फरीदाबाद के प्रतिभागियों हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया जिसमें जूनियर कैटेगरी 61 किलोग्राम किक लाइट प्रतिस्पर्धा में योगीराज कृष्ण अकैडमी के आशू यादव ने महाराष्ट्र एवं वेस्ट बंगाल को पछाड़ते हुए गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया।।

फरीदाबाद पहुंचने पर खिलाड़ी का भव्य स्वागत किया गया आशू यादव के कोच राम चामलिंग राई ने बताया कि आशू यादव ने पहले भी कई प्रतिस्पर्धा में जिले का नाम रोशन किया है उन्होंने इसका श्रेय उनके अकैडमी को दिया  विषम परिस्थितियों में भी इस खिलाड़ी ने हौसला नहीं आ रहा एवं अपने जिले राज्य का नाम रोशन किया आशू यादव का चयन एशियन प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा स्वागत समारोह में अकैडमी संचालक मनीष आर्य संदीप आर्य श्याम आर्य  बाबा राम केबल आदि मौजूद रहे ।।।

Tuesday 8 January 2019

नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा को दूसरा स्थान

नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा को दूसरा स्थान

फरीदाबाद 8 जनवरी । किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ  फरीदाबाद  की हरियाणा टीम ने उत्तराखंड देहरादुन में आयोजित प्रतियोगिता में 18 गोल्ड मैडल, 13 सिल्वर और 14 ब्रांस मैडलों पर कब्जा जमाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया यह जानकारी एसोसिएशन के उपप्रधान सुनील राजपूत ने दी।  उपप्रधान सुनील राजपूत ने बताया  लड़कियों के 1०-11-12 आयु वर्म में 47 किलोभार वर्ग में युवी राजपूत ने पॉइंट फाइटिंग इवेंट में गोल्ड, अम्बर सेहरावत ने सिल्वर और आरुषि पोपली ने ब्रोंज मैडल प्राप्त किया। 42 किलोभार वर्ग में पॉइंट फाइटिंग इवेंट में सिया बजाज ने गोल्ड मैडल और नव्या खोसला ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया । 32 किलो भार वर्ग में लाइट कांटेक्ट इवेंट में अंतरा बंसल ने गोल्ड, सिया बजाज ने सिल्वर, अविका मांगलिक और भाविका डुडेजा ने ब्रोंज प्राप्त किया। 32 किलोभार वर्ग में पॉइंट फाइटिंग इवेंट अंशी अरोरा ने ब्रोंज मैडल प्राप्त किया किक लाइट इवेंट 42 किलो भार वर्ग में नव्या खोसला ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया।
 काजल सेठी ने 47 किलोभार वर्ग में किक लाइट और लाइट कांटेक्ट इवेंट में 2 गोल्ड मैडल और वान्या दलाल ने सिल्वर और ब्रोंज मैडल प्राप्त किया। लड़कियों के 7-8-9 आयु वर्ग में शीरिन वाधवा ने पॉइंट फाइटिंग इवेंट में सिल्वर, अक्सरा और आदया वशिष्ठ ने ब्रांस  प्राप्त  किया। शिवांश ग्रोवर ने लडक़ों के 7-8-9 आयु वर्ग में पॉइंट फाइटिंग इवेंट में ब्रांस मैडल प्राप्त किया। लडक़ों के 1०-11-12 आयु में 32 किलो भार वर्ग में पॉइंट फाइटिंग  और लाइट कांटेक्ट इवेंट में चित्तूर वेंकटेश्वरन ने 2 गोल्ड मैडल प्राप्त किये। 47 किलोभार वर्ग में पॉइंट फाइटिंग और लाइट कांटेक्ट इवेंट अंश झा ने 2 गोल्ड मैडल प्राप्त किये। लड़कियों के 13-14-15 आयु में 55 किलोभार वर्ग में पॉइंट फाइटिंग इवेंट और म्यूजिकल फार्म  इवेंट में वंशिका सेठी ने 2 गोल्ड मैडल प्राप्त किये। नितिशा कैला ने 45 किलोभर वर्ग में पॉइंट फाइटिंग इवेंट में गोल्ड और लाइट कांटेक्ट इवेंट में सिल्वर मैडल प्राप्त किये। नीहारिका कैला ने 45 किलोभर वर्ग में किक लाइट इवेंट में गोल्ड और पॉइंट फाइटिंग  इवेंट में सिल्वर मैडल प्राप्त किये। 55 किलोभर वर्ग में किक लाइट इवेंट में हर्षिता जमदागिनी ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया। लडक़ों के13.14.15 आयु में 47 किलोभार वर्ग में यश चौहान ने पॉइंट फ ाइटिंग इवेंट में गोल्ड और किक लाइट में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। 57 किलोग्राम में मोक्ष शर्मा ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।  

 विनायक वासुदेव ने लडक़ों के 69 किलोभार वर्ग में लाइट कांटेक्ट इवेंट में सिल्वर और पॉइंट फाइटिंग इवेंट में ब्रोंज मैडल प्राप्त किये। पियूष शांडिल्य ने 69 किलोभार वर्ग में लाइट कांटेक्ट में सिल्वर और अनमोल जोशी ने ब्रांस मैडल प्राप्त किया। जूनियर गल्र्स में 5० किलोभार वर्ग कोमल ने किक लाइट में सिल्वर और पॉइंट फ ाइटिंग इवेंट में ब्रांस मैडल प्राप्त किया। 6० किलोभार वर्ग में निशा परवीन ने लाइट कांटेक्ट में गोल्ड और किक लाइट इवेंट में ब्रांस मैडल प्राप्त किया। लक्ष्मी सैनी ने सीनियर गल्र्स में 45 किलोभार वर्ग में किक लाइट इवेंट और पॉइंट फाइटिंग  इवेंट में 2 गोल्ड मैडल प्राप्त किये। 

 कामिनी शेट्टी ने 55 किलोभार वर्ग में किक लाइट इवेंट में गोल्ड और पॉइंट फ फाइटिंग इवेंट में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। मनीष ने सीनियर में 63 किलो भार वर्ग में लाइट कांटेक्ट और पॉइंट फाइटिंग इवेंट में 2 ब्रांस मैडल प्राप्त किये। 53 गोल्ड मेडल्स के साथ उत्तराखंड की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरियाणा ने 51 गोल्ड  मेडल्स के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया और महाराष्ट्र की टीम 47 गोल्ड मेडल्स के साथ तीसरे स्थान पर रही। किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ  फरीदाबाद के महासचिव राम भण्डारी, कोच संतोष, राजन, दिव्या ने टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Monday 7 January 2019

 कृष्णपाल गुर्जर ने 1 करोड  35 लाख रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला व उद्घाटन किए

कृष्णपाल गुर्जर ने 1 करोड 35 लाख रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला व उद्घाटन किए

फरीदाबाद 8 जनवरी । कृष्णपाल गुर्जर ने गत साय लगभग 1 करोड  35 लाख रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला व उद्घाटन किए। उन्होंने आज फ़ज्जूपुर खादर में  50 लाख रुपए की लागत से  बने हुए सचिवालय का  उद्घाटन किया। तथा 48 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक केंद्र व 36 लाख रुपए की लागत से बनने वाले जिम का शिलान्यास किया।उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति किसी की आलोचना करते हैं वह काम नहीं करते और काम करने वाले व्यक्ति कभी किसी की आलोचना नहीं करते। उन्होंने कहा कि विकास कार्य ढिंढोरा पीटने से नहीं बल्कि विकास कार्य तो अपने आप में दिखता है

 उन्होंने कहा कि पहली सरकार ने किसानों की नहीं सुनी और जब से केंद्र व प्रदेश में हमारी सरकार आई है तब से हमने किसानों की जमीन का मुआवजा 24 लाख से बढ़ाकर 75 लाख रुपए करवा दिया है ।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खादर को आने वाली सभी सड़कों का सौंदर्यीकरण हो चुका है  व यमुना पर बनने वाले पुल की डीपीआर जल्द  हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सारी सड़के 12 फुट से बढ़ाकर 18 फुट कर दी गई हैं ।फरीदाबाद के तमाम गांवों को 24 घंटे बिजली दी जा गई है ।उन्होंने कहा कि ईस्टर्न पैरा फिल व  कुंडली मानेसर रोड तैयार हो चुकी हैं जिससे जनता को आवागमन में काफी सुविधा मिल रही है। उन्होंने ग्राम वासियों द्वारा रखी गई मांगों को जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया।

उन्होने कहा की  जब से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार बनी है तब से सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य कराए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि उनकी लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य बहुत तीव्र गति से हो रहे  हैं। 

केन्द्रीय मंत्री ने  कहा कि देश व प्रदेश में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार आई है। उन्होंने कहा कि साढे 4 सालों में चहुंमुखी विकास कार्य करवाए गए हैं, जिनमें बिजली, पानी, स्वच्छ पेयजल ,बिजली सप्लाई ,सड़कों का निर्माण, नए स्कूल, स्कूलों का अपग्रेडेशन करवाना, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय की स्थापना सहित नए पुलों के निर्माण सहित विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। 

इस अवसर पर उनके साथ उत्तर प्रदेश जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह,  भाजपा नेता  नयनपाल रावत,  राजेश रावत , राजेश भाटी,  अशोक तंवर, भगवान सिंह रघुवंशी,  नाहर सिंह, फज्जुपुर खादर की सरपंच  मंजू बाला  के अलावा  अनेकों गांव के सरपंच गणमान्य व्यक्ति  उपस्थित थे।
पूर्व मंत्री स्व0 पंडित शिवचरण लाल शर्मा मैमोरियल : सीनियर क्रिकेट क्लब संजय कॉलोनी में 8 रन से जीत हासिल की

पूर्व मंत्री स्व0 पंडित शिवचरण लाल शर्मा मैमोरियल : सीनियर क्रिकेट क्लब संजय कॉलोनी में 8 रन से जीत हासिल की

फरीदाबाद, 7 जनवरी। सेक्टर-56 में पूर्व मंत्री स्व0 पंडित शिवचरण लाल शर्मा मैमोरियल के द्वारा हो रहे क्रिकेट टूर्नामेन्ट में सीनियर क्रिकेट क्लब संजय कॉलोनी और न्यू राइजिंग क्रिकेट क्लब संजय कॉलोनी टीमों के बीच मैच हुआ। गौड ब्राह्मण सभा के प्रधान सत्यनारायण शर्मा ने मैच शुरू होने से पहले टॉस किया और पूर्व मंत्री के सुपुत्र एवं समाजसेवी मुनेश पंडित ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उन्हें जीत की बधाई दी। सीनियर क्रिकेट क्लब संजय कॉलोनी की टीम ने बल्लेबाजी का फैसला लिया जिसमें उन्होंने 20 ऑवर में चार विकेट देकर 174 रन बनाए। 

मैच में मुख्य अतिथि के रूप में रमेश चंदीला जी, बिज्जू चंदीला जी,  दीपक रावत का जी का सृष्टि बचाओ संगठन के पदाधिकारी संतोष शर्मा ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।  मंच का संचालन रिंकू दलाल जी ने  किया। टूर्नामेंट मैच में न्यू राइजिंग क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 8 विकेट देकर केवल 166 रन ही बना पाई जिससे सीनियर क्रिकेट क्लब संजय कॉलोनी में 8 रन से न्यू राइजिंग क्रिकेट क्लब को हराकर जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच का खिताब हरिंदर  को मिला।  उन्होंने 25 बोलों में 45 रन बनाए। रमेश चंदीला जी ने उन्हें मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया। अगला मैच 13 जनवरी को होगा जिसमें पहला मैच सैफी स्पोट्र्स क्लब पर्वतीय कॉलोनी वर्सेस बाबा क्रिकेट एकेडमी नगला दूसरा मैच सिगनेचर क्रिकेट क्लब सेक्टर 55 वर्सेस राइजिंग स्टार 3 जवाहर कॉलोनी के बीच होगा।

इस अवसर पर रमेश चंदीला, बिज्जु चंदीला, दीपक रावत, राज सिंह तंवर हरवीर मावी जाहिद खान, रमेश छोकर, राजेंद्र शर्मा, संजय बघेल, चाहत चंदीला, रविंद्र ठाकुर, गगन चंदीला, डॉ यशपाल सोलंकी, सुदेश सक्सेना, अकबर, आशु, रिंकू दलाल, रविंद्र बघेल, मनोज, सत्य नारायण शर्मा, पंकज शर्मा, वरुण पंडित, गोपू पंडित, सुरेश पंडित, सृष्टि बचाओ के पदाधिकारीगण  संतोष शर्मा, भगवान प्रसाद भारद्वाज सारांश वशिष्ठ तथा न्यू राइजिंग क्रिकेट क्लब के कैप्टन यशपाल सोलंकी, सुनील कुमार, राय, विकास, मोनू, राहुल सिंह, संतोष कुमार यादव, मदन सिंह, नेगी प्रमोद मंडोलिया, गौरव, शुभम, मनीष के अलावा सीनियर क्रिकेट क्लब के कप्तान सिमरनजीत सिंह सुजीत उमेश शिव कुमार अमित पाल अभिषेक महेश कांत कुमार पाल करण राणा विकास राणा विकास भट्ट मौजूद थे।

Saturday 5 January 2019

आईएमए ने एनएमसी बिल के खिलाफ उपायुक्त को ज्ञापन सौपा

आईएमए ने एनएमसी बिल के खिलाफ उपायुक्त को ज्ञापन सौपा

फरीदाबाद  6 जनवरी।। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन की टीम द्वारा फरीदाबाद के उपायुक्त अतुल द्धिवेदी को प्रधान डा. पुनीता हसीना के नेतृत्व मेें एनएमसी बिल के खिलाफ  देशव्यापी विरोध के बारे में अवगत कराया एवं एनएमसी बिल के नकारात्मक परिणमो के बारे में उनसे विस्तृत चर्चा भी की एवं उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में डा. अजय कपूर उपाध्यक्ष, डा. शिप्रा गुप्ता सचिव, सहित डा् सुरेश अरोडा आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर आईएमए की अध्यक्ष डा. पुुनीता हसीजा ने कहा कि हम सभी को देशहित व प्रदेश हित में कार्य करने है और स्वास्थ्य सेवाओं को जन जन तक पहुंचाना है उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को गरीब, असहाय लोगों के तक पहुंचाने में आईएमए पूरी तरह से कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आईएमस समय समय पर निशुल्क चिकित्सा शिविर, दवाईया वितरित सहित अन्य समाजसेवा के कार्यो में सदैव संलिप्त रहता है।
इस मौके पर उपायुक्त अतुल द्धिवेदी ने पूर्ण आश्वासन दिया कि वह आपकी बात को पहुंचाने में पूर्ण सहयोग करेंगे और आपपकी इस मांग को पूरा करने का भी प्रयास करेंगे।