Showing posts with label Cricket. Show all posts
Showing posts with label Cricket. Show all posts

Thursday 28 March 2019

       रवि ठाकुर की जाँबाज बल्लेबाजी, दिल्ली कोल्ट्स सूद क्रिकेट के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में

रवि ठाकुर की जाँबाज बल्लेबाजी, दिल्ली कोल्ट्स सूद क्रिकेट के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में

नई दिल्ली  29 मार्च । रवि ठाकुर के 94 गेंदों पर पाँच छक्कों व छ: चौकों की मदद से बने 94 रन व समर्थ सिंह के 43 गेंदों पर चार छक्कों व पाँच चौकों की मदद से बने ताबड़तोड़ 63 रन और सुल्तान अंसारी (3/42) की शानदार गेंदबाजी के चलते दिल्ली कोल्ट्स क्रिकेट क्लब ने मोहन मीकिंस मैदान पर खेले जा रहे 29वें अखिल भारतीय जेबीआर ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में एल. बी. शास्त्री कोचिंग सेंटर को 106 रनों से हराकर प्री क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया |

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर दिल्ली कोल्ट्स क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 35 ओवरों में 6 विकेट पर 272 रनों का विशाल स्कोर बनाया | जवाब में एल.बी.शास्त्री कोचिंग सेंटर की टीम 29 ओवरों में 166 रनों पर सिमट गई | मुख्य अतिथि राकेश शर्मा ने बी. डी. एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रवि ठाकुर को प्रदान किया |

पहले गेंदबाजी करने का निर्णय कोचिंग सेंटर की टीम को खूब रास आता लगा जब मैच की पहली ही गेंद पर तेज गेंदबाज विक्की सूद ने सौरभ शर्मा (00) को आउट कर दिया | लेकिन इसके बाद रवि ठाकुर ने समर्थ सिंह के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए न केवल 83 गेंदों पर 90 रनों की साझेदारी निभाई बल्कि अपनी टीम को लगे शुरुआती आघात से भी उभारा | तीसरे विकेट के लिए रवि ने कप्तान अनुराग त्यागी (17) के साथ मिलकर 57 रनों की साझेदारी निभाकर अपनी टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया | अंतिम ओवरों में बायें हाथ के युवा बल्लेबाज आर्यन कपूर ने 23 गेंदों पर तीन छक्कों व छ: चौकों की मदद से न केवल 49 रनों की शानदार बल्लेबाजी की बल्कि अपनी टीम के स्कोर को 272 रनों तक पहुँचा दिया |

जीत के लिए 273 रनों का लक्ष्य एल.बी.शास्त्री कोचिंग सेंटर की टीम के लिए नामुमकिन साबित हुआ व पूरी टीम 29 ओवरों में 166 रनों पर सिमट गई | संजय कनोजिया ने 43 गेंदों पर दो छक्कों व आठ चौकों की मदद से सर्वाधिक 66 रनों की पारी खेली | सुल्तान अंसारी ने तीन व संदीप सांगवान से 44 रन देकर दो विकेट लिए |     

Wednesday 27 March 2019

मोहसिन ख़ान का पंजा, रवि ब्रदर्स सूद क्रिकेट के प्री क्वॉर्टर फाइनल में

मोहसिन ख़ान का पंजा, रवि ब्रदर्स सूद क्रिकेट के प्री क्वॉर्टर फाइनल में

नई दिल्ली  27 मार्च ।  दायें हाथ के फिरकी गेंदबाज मोहसिन ख़ान की शानदार गेंदबाजी (8-1-34-5) और बायें हाथ के युवा बल्लेबाज आयुष डॉसेजा के बेहतरीन अर्धशतक 55 रन (पाँच चौके, 71 गेंदें) की बदौलत रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब ने मोहन मीकिन्स ग्राउंड पर आज शुरू हुए 29वें अखिल भारतीय जेबीआर ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में जॉर्डन इंटरनॅशनल क्रिकेट अकैडमी को 30 रनो से हराकर प्री क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली !

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट पर 241 रन बनाए | जवाब में जॉर्डन इंटरनॅशनल की टीम 38.1 ओवर में 211 रनो पर सिमट गई | मुख्य अतिथि मुकेश शर्मा से बी. डी.एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहसिन ख़ान को प्रदान किया ! सुबह मैच से पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्रोणाचार्या गुरचरण सिंह ने किया ! इनके साथ आर.के.त्रिपाठी, पवन गुर्दित्ता, एस.एन.शर्मा, विनीत मलिक, मदन खुराना आदि गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे !  टूर्नामेंट के आयोजक सचिव प्रमोद सूद ने टूर्नामेंट के उद्घाटन की विधिवत घोषणा की !

पहले बल्लेबाजी करते हुए रवि ब्रदर्स की टीम ने अपना पहला विकेट 20 रन के स्कोर पर ही खो दिया था | दूसरे विकेट के लिए शिवम त्रिपाठी (41) ने आयुष डॉसेजा के साथ मिलकर न केवल 59 रनों की साझेदारी निभाई बल्कि अपनी टीम को एक बड़े स्कोर की ओर अग्रसर करने का प्रयास किया | लेकिन इसके बाद राहुल वत्स (3/42) ने न केवल नियमित अंतराल पर विकेट लिए बल्कि रवि ब्रदर्स की टीम को बैकफूट पर धकेल दिया | अंतिम ओवरों में उदित गर्ग (30 नाबाद) व नीरज भाटी (26) ने उपयोगी पारी खेल अपनी टीम के स्कोर को 241 रनों तक पहुँचा दिया |

242 रनों का पीछा करने उतरी जॉर्डन इंटरनॅशनल अकैडमी की टीम ने सधी हुई शुरुआत की और पहले विकेट के लिए विलाश जोशी (28) व शाश्वत डंगवाल (52) ने आठ ओवर में 43 रन जोड़ डाले | इसके बाद मोहसिन ख़ान की घातक गेंदबाजी के चलते जॉर्डन अकैडमी की पूरी टीम 38.1 ओवर में 211 रनों पर सिमट गई | रवि ब्रदर्स की ओर से सकंद अलुवालिया ने 24 रन देकर दो विकेट लिए |

Monday 18 March 2019

मानव रचना 12 वीं कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज : आजतक टीम के विक्रांत गुप्ता ने बनाया शतक बने मैन ऑफ द मैच के हीरो

मानव रचना 12 वीं कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज : आजतक टीम के विक्रांत गुप्ता ने बनाया शतक बने मैन ऑफ द मैच के हीरो

फरीदाबाद 18 मार्च । दिन का पहला क्वार्टर फाइनल मैच एक्सेंचर और नॉर-ब्रेमसे के बीच खेला गया। दिन के मुख्य अतिथि एमआरआईआईआरएस के निदेशक स्पोर्ट्स श्री सरकार तलवार थे। श्री टालवार ने दोनों टीमों को गुड लक मैसेज दिया और कहा कि स्पोर्ट्समैनशिप को बनाए रखना होगा और जीतने के लिए उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलना होगा।

एक्सेंचर के कप्तान ने टॉस जीता और पहले फील्ड के लिए चुने गए। नोर - 19 ओवर में ब्रेमसे ने 155/10 रन बनाए। नॉर के लिए- बर्मेस टीम के लिए, श्री सचिन ने 40 गेंदों में 45 रन बनाए (6 चौके, 1 छक्का) कपिल ने 21 गेंदों में 31 रन (3 चौके, 2 छक्के) बनाए, मनीष ने 11 गेंदों में 17 रन बनाए (2 चौके, 1 छक्का) और मुकेश ने क्रमशः 6 गेंदों (2 छक्के) में 13 रन बनाए।

एक्सेंचर गेंदबाजी के लिए राहुल (4-0-29-4), मनु (4-0-29-2) सौरभ (4-0-39-2) अतुल (2-0-20-1) अपनी टीम के लिए

जवाब में एक्सेंचर ने आराम से केवल 17.4 ओवर में 158/4 रन बनाए और 6 विकेट से मैच जीत लिया। एक्सेंचर टीम के लिए करण ने केवल 61 बॉल्स (10 चौके, 5 छक्के) में 95 रन बनाए, रवि मेहरा ने 22 गेंदों में 2 रन (2 छक्के) बनाए, राहुल ने 10 गेंदों (2 चौके) में नाबाद 15 रन बनाए।

नोर के लिए- ब्रेमसे बॉलिंग गौरव (4-0-22-3) रुबेल (4-0-35-1) अपनी टीम के लिए।

एक्सेंचर टीम के मिस्टर करण को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए सिर्फ 61 गेंदों में नाबाद 95 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री स्पोर्ट्स, डायरेक्टर स्पोर्ट्स, MRIIRS द्वारा दिया गया।

दिन का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच एशियाई अस्पताल और आजतक के बीच खेला गया। एशियाई अस्पताल के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बैट के लिए चुने गए। एशियाई अस्पताल ने 20 ओवर में 221/10 रन बनाए। एशियाई अस्पताल की टीम के लिए श्री आज़ाद ने 27 गेंदों में 51 रन बनाए (4 चौके, 3 छक्के) मनीष ने 21 गेंदों में 47 रन (3 चौके, 4 छक्के) बनाए, पंकज ने 21 गेंदों में 35 रन बनाए (3 चौके, 2 छक्के) इमरान क्रमशः 18 गेंदों (5 फोर, 1 सिक्स) में 32 रन बनाए।

आजतक टीम के लिए सफल गेंदबाज यूनुस (4-0-31-2) जहीर (4-0-44-2) आकाश (3-0-33-2) संजीव (3-0-33-2) और गुलशन थे (3-0-38-2) उनकी टीम के लिए।

जवाब में आजतक ने 20 ओवर में 203/7 रन बनाए और मैच 18 रन से हार गया। आजतक टीम के लिए विक्रांत गुप्ता ने 50 बॉल्स (8 चौके, 10 छक्के) में 107 रन बनाए, आकाश ने 14 गेंदों में 29 रन बनाए (4 चौके, 1 छक्का) संजीव ने 14 गेंदों में 22 रन बनाए (3 फोर) दीपिका ने 19 रन बनाए। क्रमशः 13 गेंदों (2 चौके, 1 छक्का) में रन।

एशियन हॉस्पिटल बॉलिंग के लिए नीरज (4-0-34-2), सिजू (3-0-10-2) अर्जुन (4-0-49-1) इमरान (4-0-35-1) अपनी टीम के लिए

आजतक टीम के श्री विक्रांत गुप्ता को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए सिर्फ 50 गेंदों में 107 रन बनाए। एमआरआईआईआरएस के निदेशक खेल, श्री सरकार तलवार द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Saturday 16 March 2019

Manav Rachna 12th Corporate Cricket : Honda Motorcycle and Wave Infratech Win Match

Manav Rachna 12th Corporate Cricket : Honda Motorcycle and Wave Infratech Win Match


FARIDABAD : 17 MARCH I 1st Quarter Final Match of the day was played between Honda Motorcycle and Honda Car.  The Chief guest of the day was Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS. Mr.Talwar gave Good Luck Message to both the teams and said that the sportsmanship must be maintained and to win, they must play their natural game. 

Captain of  Honda Car won the toss and elected to Bat first. Honda Car  Scored 211/8 runs in 20 Overs. For Honda Car team, Mr Puneet made 79 runs Not out in 43 balls (5 fours, 7 Sixes) Ajay Mishra made 34 runs in 27 balls (3 four, 2 Sixes), Kapil made 30 runs in 13 balls (2 Fours, 3 Sixes) and Sanchit made 28 runs in 11 balls (3 Four, 2 Sixes) respectively. 

For Honda Motorcycle bowling Amit Yadav  (4-0-38-3), Sandeep Bhati (4-0-30-3) Shubham (4-0-33-1) Vipin (4-0-49-1) for his team  

In reply Honda Motorcycle Comfortably made 214/1  runs in  just 14 Overs and Won the match by 9 Wickets. For Honda Motorcycle team Hitesh made 117 runs not out in just 46 Balls (6 Fours, 13 Sixes), Amit Bhardwaj  made 44 runs in 12 balls (1 Four, 6 Sixes), Sunny made 49 runs not out in 27 balls (3 Fours, 4  Sixes) respectively. 

For Honda Car Bowling only Vikram (4-0-48-1) for his team.

Mr. Hitesh  of  Honda Car team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He scored 117 runs not out in just 46 balls for his team. The Man of the match prize given by Dr. Naresh Grover, Dean Academic, MRIIRS. 

The 2nd Quarter Final match of the day was played between Wave Infratech and Supreme Court. The match was inaugurated by Dr. Naresh Grover, Dean Academic, MRIIRS.  Captain of Supreme Court won the toss and elected to Field first. Wave Infratech  Scored 256/6 runs in 20 Overs. For Wave Infratech team  Mr. Ashish played brilliant innings he made 142 runs not out in just 55 balls (8 Fours, 16 Sixes) Manish made 32 runs in 16 balls (1 Four, 4 Sixes), Amit made 18 runs in 10 balls (2 Sixes) Nitin made 17 run in 10 balls (1 Four, 2 Sixes) respectively.

The Successful bowlers for Supreme Court team were Aditya (4-0-30-3) Vishal (4-0-49-1) Madhav (4-0-48-1) Puneet (2-0-23-1) for his team .

In reply Supreme Court made Only 122/10  runs in 12.1 Overs and Loose the match by 134 Runs. For Supreme Court team Mr. Aditya made 37 runs in 18 Balls (3 Fours, 3 Sixes), Saurabh made 27 runs in 8 balls (2 fours, 3 Sixes) Kshitij made 26 runs in 18 balls (4 Four, 1 Six) Sumit made 10 runs in 7 balls (2 Fours) respectively. 

For Wave Infratech Bowling Rahul (4-0-45-4), Sachin (4-0-26-3) Ashish (1.1-0-1-1) for his team 

Mr. Ashish  of  Wave Infratech team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 142 runs not out in just 55 balls and took 1 important wicket for his team.  The man of the match prize given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS.


  

Thursday 14 March 2019

डिलाइट क्रिकेट क्लब ने मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन  को 18 रन से हराया

डिलाइट क्रिकेट क्लब ने मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन को 18 रन से हराया

फरीदाबाद 14 मार्च : रावल क्रिकेट मैदान भूपानी पर आयोजित रावल जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में डिलाइट क्रिकेट क्लब और मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है दो दिनी मैच में मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन टीम ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । डिलाइट क्रिकेट क्लब  ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए 66.2 ओवर में 10 विकेट पर 170 रन बनाए । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए शुभम दिवेदी ने 60 रन  , रेहान राज शर्मा ने 48 रन ,आबिद सैफी ने 16 रन और राहुल यादव ने 14 रन बनाए और डिलाइट क्रिकेट क्लब की और गेंदबाजी करते हुए चर्चिल कुंडू ने 5 विकेट ,मुकल लम्बा ने 2 विकेट और शाहनवाज सैफी ,फरीद खान और विकास कुमार ने 1-1 विकेट ली । 

मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन ने बल्लेबाजी करते हुए 45.4 ओवर में 10  विकेट पर 152 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा । टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मोहित मालिक 46 रन ,फरीद खान ने 32 रन , रोहन भाटी ने नाबाद 17 रन ,विकास कुमार ने 16 रन बनाए और डिलाइट क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए दिनेश कबीरा ने 7 विकेट , अंकित कुकरेजा ने 1 विकेट , आबिद सैफी और सिद्धांत शर्मा ने 1 -1 विकेट ली ।


दिनेश कबीरा को मैंन ऑफ़ दा मैच देते हुए बीसीसी आई लेवल ए इम्पैर हेमंत मुदगिल I