Showing posts with label Cricket. Show all posts
Showing posts with label Cricket. Show all posts

Saturday 16 June 2018

फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट ने पलवल को 21 रन और एक पारी से हराया

फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट ने पलवल को 21 रन और एक पारी से हराया

फरीदाबाद : 16  जून I  पाली स्थित रविंदर फागना क्रिकेट मैदान पर आयोजित क्रिकेट इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 19 दो दिवसीय लीग के मैच में फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट और पलवल के बीच खेला गया I जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 76.5  ओवर में 10  विकेट पर 244  रन बनाए और टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए आयुष नेगी ने 57 रन , अंकित कुकरेजा ने 55 रन बनाए गौरव ने 37 रन , वंश ठाकुर ने 35 रन बनाए I पलवल टीम की और से गेंदबाजी करते हुए लक्की भाटी ने 4 विकेट अनूप ने 3 विकेट और योगेश टाइगर ने 2 विकेट ली    

  पलवल पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए 44.5 ओवर में 10 विकेट पर  95 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए देवेंदर डागर ने 57 रन ,मनोज त्यागी ने 12 रन बनाए ।  फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट की और से गेंदबाजी करते हुए राघव गोयल ने 5 विकेट ,दीपेश शर्मा ने 3 विकेट , निर्देश राठौर ने 2 विकेट ली ।

 फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट ने पलवल को 149 रन की लीड दी  


फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट  ने दोबारा दूसरी पारी में पलवल टीम को खेलने के बुलाया  पलवल टीम  ने 61.3 ओवर 10  विकेट पर  128  रन बनाकर हार का समाना करना पड़ा और टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अनूप ने 32 रन और मनोज त्यागी ने 30 रन बनाए I  फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट की और से गेंदबाजी करते हुए राघव गोयल ने 4 विकेट अंकित कुकरेजा ने 2 विकेट ,निर्देश राठोर ने 2 विकेट और सिद्धांत शर्मा और दीपेश शर्मा ने 1 -1 विकेट ली । 

फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट ने पलवल को 21 रन और एक पारी से हराया 

Wednesday 13 June 2018

फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट ने महेंदरगढ़  को 156 रन और एक पारी से हराया

फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट ने महेंदरगढ़ को 156 रन और एक पारी से हराया

फरीदाबाद : 13 मार्च I पाली स्थित रविंदर फागना क्रिकेट मैदान पर आयोजित क्रिकेट इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 19 दो दिवसीय लीग के मैच में फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट और महेंदरगढ़ के बीच खेला गया I जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में  फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 90 ओवर में 8 विकेट पर 340 रन बनाए और टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए गौरव ने 117 रन ,आयुष नेगी ने नाबाद 104 रन बनाए सचिन चौधरी ने 41 रन बनाए I  महेंदरगढ़ की और से गेंदबाजी करते हुए रोहित जांगर ने 3 विकेट योगेश यादव ने 2 विकेट ली ,रजत और मोनीश ने 1 -1 ने विकेट ली    

  महेंदरगढ़  पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए 21.2 ओवर में 10 विकेट पर  83 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक ने 34 रन , रोहित ने 21 रन , तरुण शर्मा ने 17 रन बनाए ।   फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट की और से गेंदबाजी करते हुए दीपेश शर्मा ने 5 विकेट , राघव गोयल और निर्देश राठौर ने 2 -2 विकेट ली ।

 फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट ने महेंदरगढ़  को 257 रन की लीड दी  


फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट  ने दोबारा दूसरी पारी में महेंदरगढ़ को खेलने के बुलाया  महेंदरगढ़   ने 46 .2 ओवर 10  विकेट पर 101 रन बनाकर हार का समाना करना पड़ा और टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए साहिल यादव ने 23 रन ,तरुण शर्मा ने 14 रन ,सचिन यादव ने 10 रन , हरविंदर सिंह ने 10 रन बनाए I   फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट की और से गेंदबाजी करते हुए दीपेश शर्मा और राघव गोयल ने 4 -4 विकेट ली और सिद्धांत शर्मा ने 2 विकेट । 

फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट ने महेंदरगढ़  को 156 रन और एक पारी से हराया 

Saturday 26 May 2018

डिवाईन क्रिकेट अकादमी ने क्रिकेटर्स अकादमी गुडगांव को 13 रन से हराया

डिवाईन क्रिकेट अकादमी ने क्रिकेटर्स अकादमी गुडगांव को 13 रन से हराया

फरीदाबाद : 26 MAY । डिवाईन क्रिकेट मैदान पर आयोजित पहला डिवाईन कप अंडर --19 क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच डिवाईन क्रिकेट  अकादमी  और  क्रिकेटर्स अकादमी गुडगांव  के बीच  खेला गया और यह मैच 40-40 ओवर का खेला गया ,  डिवाईन क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया  डिवाईन क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  39 ओवर मैं 10 विकेट पर 153 रन बनाए टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए सौरव राय ने 71 रन ,शक्षम ने 24 रन बनाए , क्रिकेटर्स अकादमी गुडगांव की और से गेंदबाजी करते हुए अजमेर ने 4 विकेट , अरुण कटारिया ने 2 विकेट ली , क्रिकेटर्स अकादमी गुडगांव  की और से बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर मैं 10 विकेट पर 140 रन बनाए टीम की और से रोहित ने 43 रन ,रोहित कटारिया ने 59 रन बनाए ,  डिवाईन क्रिकेट  अकादमी की और गेंदबाजी करते हुए अंकित कुकरेजा ने 4 विकेट ,प्रियांशु कौशिक ने 3 विकेट ,नितीश मंडल ने 2 विकेट ली और यह मैच डिवाईन क्रिकेट  अकादमी ने क्रिकेटर्स अकादमी गुडगांव को 13 रन से हराया I 

डिवाईन क्रिकेट  अकादमी के खिलाडी अंकित कुकरेजा को  मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

Tuesday 22 May 2018

महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी ने महाराजा उमेद सिंह अकादमी को 86 रन से हराया

महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी ने महाराजा उमेद सिंह अकादमी को 86 रन से हराया

फरीदाबाद : 22 MAY । बीपीटीपी स्थित डिवाईन क्रिकेट मैदान पर आयोजित पहला डिवाईन कप अंडर --19 क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच महाराजा उमेद सिंह क्रिकेट अकादमी और महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी के बीच  खेला गया और यह मैच 40-40 ओवर का खेला गया , महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया , महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवर मैं 10 विकेट पर 232 रन बनाए टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए दीपक नैन ने 59 रन , अक्षय ने 50 रन बनाए , महाराजा उमेद सिंह क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए वैभव रखेजा ने 4 विकेट , कार्तिकेय ने 3 विकेट ली , महाराजा उमेद सिंह क्रिकेट अकादमी की और से बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर मैं 10 विकेट पर 146 रन बनाए टीम की और से कार्तिक यादव ने 38 रन , कार्तिकेय ने 27 रन , महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी की और गेंदबाजी करते हुए शुभम बिश्नोई ने 4 विकेट , हर्ष ने 2 विकेट ली और यह मैच महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी ने महाराजा उमेद सिंह अकादमी को 86 रन से हराया I 
महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी के खिलाडी शुभम बिश्नोई को मैंन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

Sunday 6 May 2018

रावल डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ग्राऊण्ड नन्हें खिलाड़ियों के लिए एक तोहफा

रावल डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ग्राऊण्ड नन्हें खिलाड़ियों के लिए एक तोहफा

फरीदाबादः 6 MAY I जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष रजत भाटिया, जिला महासचिव राजीव यादव ने रावल संस्थान के प्रो.चेयरमैन अनिल रावल के साथ एक एग्रीमैंट पर हस्ताक्षर किये। इस एग्रीमैंट के अनुसार रावल संस्था एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन मिलकर भूपानी में एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैदान का निर्माण करेंगे। इस मैदान पर क्रिकेट खेलने वाले बच्चों के लिए सभी आधुनिक सुविधायें उपलब्ध करवाई जायेंगी। इस मैदान को रावल डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ग्राऊण्ड के नाम से जाना जायेगा। तथा जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए इसी मैदान पर खिलाड़ियों के लिए रावल डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन सीनियर लीग में खेलना आवष्यक होगा। इस लीग में परफाॅरमैन्स के आधार पर जिला स्तरीय टीम बनाई जायेगी।

इंटरनेशनल स्तर का बनाया जाएगा मैदान 

रजत भाटिया ने बताया कि इस मैंदान को इंटरनेशनल स्तर पर बनाया जाएगा ,इस मैंदान मैं 75 यार्ड ( गज ) की बॉण्डरी होगी और ड्रेसिंग रूम और पवेलियन और आदि की सुविधाए रखी जाएगी और पिच का निर्माण ग्रासी स्तर पर कराया जाएगा ताकि गेंदबाजो और बल्लेबाजो को तेज पिच का अनुभव कराए जा सके । 

6 महीने मैं होगा निर्माण 

रजत भाटिया ने बताया कि इस पूरे मैंदान को 6 महीने मैं पूरा कर दिया जाएगा इस मैंदान पर 5 पिच बनाई जाएगी और हर प्रकार की पिच पर सिखने का अनुभव क्रिकेटरों को देगी I 


 रावल संस्था के प्रो. चेयरमैन अनिल रावल को डी सी ए कार्यकारी अध्यक्ष रजत भाटिया तथा महासचिव राजीव यादव ने अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पूर्व भारतीय टैस्ट क्रिकेटर विजय यादव की उपस्थिति में अनुबन्ध पत्र सौपा। अनेक क्रिकेट प्रमियों ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन एवं रावल संस्था के इस प्रयास की सराहना की है। रावल संस्था के चेयरमैन सी.बी.रावल ने बताया कि फरीदाबाद जिले के क्रिकेट खेलने वाले बच्चों के लिए एक वरदान साबित होगा। सी.बी.रावल ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का धन्यवाद किया तथा शुभकामनायें दी।

Tuesday 24 April 2018

  वैनी इलेवन ने जिला क्रिकेट सीनियर लीग का ख़िताब जीता

वैनी इलेवन ने जिला क्रिकेट सीनियर लीग का ख़िताब जीता

फरीदाबाद : 24 APRIL I पाली स्थित रविंदर फागना क्रिकेट मैदान पर आयोजित तीसरी जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के फाइनल मैच मैं वेनी इलेवन और शुभम क्रिकेट अकादमी  के बीच खेला गया  I इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा सड़क परिवहन गुरुग्राम के जनरल मैनेजर महावीर प्रसाद एवं पूर्व भारतीय विकेटकीपर एव हरियाणा रणजी टीम के प्रमुख कोच विजय यादव ,के पी तेवतिया ,गोविन्द गुप्ता ,सौरव विरमानी ,योगेश विरमानी ,नन्दा ठकुराल उपस्थित थे 

जिला क्रिकेट एसोसिएशन एक्जुक्यूटिव प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने बताया कि यह लीग पिछले चार महीनो से चल रही थी इस दौरान 12  टीमों  ने हिस्सा लिया और कुल 33 मैच खेले गए जिसमें 2 ग्रुपों में टीमें विभाजित की गई प्रत्येक टीमों को 5 -5 मैच खेलने को मिले इसमैं आई पी एल खिलाडी ,रणजी खिलाडी और स्टेट खेले खिलाडियों ने हिस्सा लिया  और इसमें दोनों टीमों  को लखानी अरमान शूज कंपनी ने खिलाडियों को शूज स्पोंसर किए और वैनी ने  खिलाडियों को स्पोर्ट्स किट  स्पोंसर किए 

 जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में शुभम क्रिकेट अकादमी ने टीम पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । शुभम क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 68 ओवर में 10 विकेट पर 266 रन बनाए टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए गौरव चितकारा ने 92 गेंदों पर 85 रन ,सौरव राय ने 43 रन , अनिकेत सिंह ने नाबाद 34 रन ,समिक जैन ने 32 रन बनाए I वैनी इलेवन की और से गेंदबाजी करते हुए क्रिशन डागर ने 3 विकेट ,रोहित दुआ 5 विकेट ,कुलदीप ठाकुर और गोपाल नैन ने 1 -1  विकेट ली । 

वैनी इलेवन पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए  74.1 ओवर में  10 विकेट पर 468 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए घातक बल्लेबाजी करते हुए धीरू सिंह ने 186 रन ,कप्तान उदित मोहन ने 122 रन ,वंश ठाकुर ने 59 रन ,कपिल राजपूत ने नाबाद 38 रन बनाए I शुभम क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए विकास गुसाईं ने 3 विकेट ,अंकित कुकरेजा और आकाशदीप भाकर ने 2 -2 विकेट ली ,समिक जैन और फैजान आलम ने 1 -1  विकेट ली ।

वैनी इलेवन  ने शुभम क्रिकेट अकादमी को 202 रन की लीड दी  

 दूसरी पारी में पहले शुभम क्रिकेट अकादमी ने 22 ओवर 2 विकेट पर 92 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा और  वैनी इलेवन ने शुभम क्रिकेट अकादमी को एक पारी से हराया , शुभम क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सौरव राय ने नाबाद 43 रन ,अनिकेत सिंह ने नाबाद 36 रन बनाए I वैनी इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रवीण डागर और रोहित दुआ ने 1 -1 विकेट ली । 



वैनी इलेवन के धीरू सिंह को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 


लखानी अरमान क्रिकेट क्लब के  आकाश अंतिल को  इस लीग मैच मैं सबसे ज्यादा रन  बानने  का अवार्ड दिया गया   

वेनी इलेवन टीम के  कृष्ण डागर  को इस लीग मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का अवार्ड दिया गया 

Sunday 22 April 2018

 हितेन के नाबाद 154, शिवम के नाबाद 131, ओएनजीसी की मेगा जीत

हितेन के नाबाद 154, शिवम के नाबाद 131, ओएनजीसी की मेगा जीत

NEW DELHI 22 APRIL I हितेन दलाल के 100 गेंदों पर सात छक्कों व 17 चौकों की मदद से बने आतिशी नाबाद 154 रन व उत्तर प्रदेश के रणजी खिलाड़ी शिवम चौधरी के 98 गेंदों पर तीन छक्कों व 15 चौकों की मदद से बने नाबाद 132 रनों की बदौलत ओएनजीसी ने सेंट स्टीफ़ेंस मैदान पर खेले जा रहे 28वें अखिल भारतीय वोल्गा ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में 325 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्वामी श्रदानंद कॉलेज को नों विकेट से हराकर सेमी फाइनल प्रवेश किया |

पहले बल्लेबाजी करते हुए स्वामी श्रदानंद कॉलेज ने 40 ओवर में सात विकेट पर 324 रन बनाए | जवाब में ओएनजीसी ने यह लक्ष्य 36.4 ओवर में एक विकेट खोकर पा लिया | मुख्य अतिथि वासदेव गंभीर ने हितेन व शिवम को संयुक्त रूप से बी.डी.एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया | इस मैच में इस टूर्नामेंट के 28 वर्षों के इतिहास में दो रेकॉर्ड भी टूटे | पहली विकेट की साझेदारी का रेकॉर्ड इससे पूर्व ओएनजीसी के ही राधे श्याम गुप्ता (106) व सदाबहार बल्लेबाज रिजवान शमशाद (157) के नाम था, जिन्होने 20 अप्रैल 2006 में श्री गुरु गोबिंद सिंह मैदान पर राम पाल क्रिकेट अकैडमी के विरुध 232 गेंदों में 275 रनों की साझेदारी निभाई थी | पहली बार इस टूर्नामेंट में 325 रनों के लक्ष्य को सफलता से हाँसिल किया गया | इससे पूर्व इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक chase 307 रन था | सोनेट क्रिकेट क्लब ने 22 अप्रैल 2014 को आर.एस.के.पी., पीतमपूरा मैदान  पर राजस्थान क्रिकेट असोसियेशन के विरूध 38.1 ओवर में चार विकेट पर 312 रन बनाकर जीत हाँसिल की थी |

स्वामी श्रदानंद कॉलेज ने मैच की पहली ही गेंद पर अपने ओपनर परवेश दहिया (00) का विकेट खो दिया | दूसरे विकेट के लिए विवेक राणा 75 रन (चार छक्के, आठ चौके, 55 गेंदें) ने शुभम दहिया 131 रन (पाँच छक्के, 12 चौके, 110 गेंदें) के साथ मिलकर 112 गेंदों पर 122 रन जोड़े व टीम को बड़े स्कोर की और अग्रसर किया | एक समय पर कॉलेज की टीम का स्कोर 34.3 ओवर में 6 विकेट पर 267 रन था | रोहन राठी (36) ने मनीष सहरावत (31 नाबाद) के साथ मिलकर अंतिम 33 गेंदों पर 57 रन जोड़े व टीम के स्कोर को 324 रनों तक पहुँचा दिया |  सुमित नरवाल व सारंग रावत से दो-दो विकेट लिए |

जीत के लिए 325 रनों का विशाल लक्ष्य ओएनजीसी के लिए उद्दघाटक बल्लेबाजों शिवम चौधरी व हितेन दलाल जाँबाज बल्लेबाजी करते हुए एकतरफा बना दिया | हितेन को मासपेशियों में खींचाव के चलते मैदान से बाहर आना पड़ा | पहले विकेट के लिए शिवम और हितेन ने 177 गेंदों पर 253 रन व शिवम और सार्थक (31 रन) ने 43 गेंदों पर 71 रन जोड़े व अपनी टीम को धमाकेदार जीत के साथ सेमी फाइनल में जगह दिला दी |

संक्षिप्त स्कोर: स्वामी श्रदानंद कॉलेज 40 ओवर में सात विकेट पर 324 रन (शुभम दहिया 131, विवेक राणा 75, रोहन राठी 36, मनीष सहरावत 31 नाबाद, सुमित नरवाल 2/41 व सारंग रावत 2/71) | ओएनजीसी 36.4 ओवर में एक विकेट पर 328 रन (हितेन दलाल 154 नाबाद, शिवम चौधरी 132 नाबाद व सार्थक रंजन 31) |

Sunday 15 April 2018

 जिला क्रिकेट एसोसिएशन की और से अंडर-14 क्रिकेट टीम ट्रॉयल में 288 बच्चो ने लिया भाग :  रजत भाटिया

जिला क्रिकेट एसोसिएशन की और से अंडर-14 क्रिकेट टीम ट्रॉयल में 288 बच्चो ने लिया भाग : रजत भाटिया

फरीदाबाद 15 April ।   जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने अंडर-14 क्रिकेट टीम बनाने को भूपानी स्थित द क्रिकेट गुरुकुल मैदान पर ट्रॉयल का आयोजन किया। इस ट्रॉयल में जिले से 288 बच्चों ने शिरकत की। जिसमें से करीब 90 बच्चों का चयन कैंप के लिए कर लिया गया है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन एक्जुक्यूटिव प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने बताया कि सलेक्शन कमेटी को टीम के लिए 15 क्रिकेटरो को निकालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन महासचिव राजीव यादव ने बताया कि सभी बच्चों के दस्तावेजों की जांच के बाद ही उन्हें ट्रॉयल का हिस्सा बनाया गया। इसके लिए पहले ही 1 सितंबर 2004 तक के उम्र को तरजीह देने की घोषणा कर दी गई थीं। जिसमें से ही प्रदर्शन के आधार पर फाइनल 15 क्रिकेटर अंडर-14 टीम के लिए चुने जाएंगे।  इस ट्रॉयल के दौरान सलेक्शन कमेटी में पूर्व क्रिकेटर शैलेश पाण्डेय ,पूर्व रणजी खिलाड़ी प्रभाकर झा ,लेवल ए कोच अनिकेत ,पूर्व रेस्ट ऑफ इंडिया खिलाड़ी सुनील चौधरी ,निवेद मिश्रा ,पूर्व रणजी खिलाडी धर्मेंदर फागना ,मनोज भारद्वाज,राकेश भाटिया, उपस्थित थे ।

Saturday 14 April 2018

शुभम क्रिकेट अकादमी ने  लखानी अरमान क्रिकेट क्लब को 46 रन से हराया

शुभम क्रिकेट अकादमी ने लखानी अरमान क्रिकेट क्लब को 46 रन से हराया

फरीदाबाद : 14 APRIL I आर एस क्रिकेट मैदान भूपानी पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के दुसरे सेमी फाइनल मैच शुभम क्रिकेट अकादमी और लखानी अरमान क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । 

शुभम क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 60.4 ओवर में 10 विकेट पर 367 रन बनाए टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए गौरव चितकारा ने 105 गेंदों पर 180 रन , कप्तान साजिद सैफी ने 68 रन , समिक जैन ने 69 रन ,अनिकेत सिंह ने 22 नाबाद रन बनाए I लखानी अरमान क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए राघव गोयल ने 4 विकेट , साहिल संधू ने 3 विकेट , अंकित सिंह ने 2 विकेट ,कन्हैया जी ने 1 विकेट ली । 

लखानी अरमान क्रिकेट क्लब पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए 62 ओवर में 10 विकेट पर 253 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए घातक बल्लेबाजी करते हुए कप्तान आकाश अंतिल ने 108 रन बनाए ,अंकित सिंह ने 39 रन ,रिषभ शर्मा ने 17 रन ,शुभम ने 13 रन बनाए I शुभम क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए फैजान आलम ने 4 विकेट , आकाश दीप भाकर ने 3 विकेट ,अंकित कुकरेजा ने 2 विकेट ली ,समिक जैन ने 1 विकेट ली ।

शुभम क्रिकेट अकादमी ने लखानी अरमान क्रिकेट क्लब  को 114 रन की लीड दी  

 दूसरी पारी में पहले शुभम क्रिकेट अकादमी ने 28.2 ओवर 6 विकेट पर 191 रन बनाकर पारी घोषित की और शुभम क्रिकेट अकादमी ने  लखानी अरमान क्रिकेट क्लब को 46 रन से हराया , शुभम क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अनिकेत सिंह ने 52 रन ,सौरव राय ने 40 रन ,आज़म खान ने 40 रन ,मोहित मालिक ने 12 नाबाद रन ,गौरव चितकारा ने 19 रन बनाए । लखानी अरमान क्रिकेट क्लब  की ओर से गेंदबाजी करते हुए राघव गोयल ने 3 विकेट ,साहिल संधू ने 2 विकेट ,अंकित सिंह ने 1 विकेट ली । 


शुभम क्रिकेट अकादमी ने  लखानी अरमान क्रिकेट क्लब  को 114 +191  TOTAL RUN  ( 305 ) रन का लक्ष्य दिया 

दूसरी पारी में  लखानी अरमान क्रिकेट क्लब  ने 28 ओवर मैं 7 विकेट पर 259  रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा और टीम की और से बल्लेबाजी करते कप्तान आकाश अंतिल ने 63 गेंदों पर 112 रन ,संदीप डागर ने 40 नाबाद रन ,अंकित सिंह ने 22 रन ,शुभम ने 18 रन बनाए शुभम क्रिकेट अकादमी टीम की और से गेंदबाजी करते हुए आकाश दीप भाकर और समिक जैन ने 2 -2 विकेट ली ,फैजान आलम और अनिकेत सिंह ने 1 - 1 विकेट ली I 

शुभम क्रिकेट अकादमी के गौरव चितकारा को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

Wednesday 11 April 2018

ओम नाथ सूद क्रिकेट में गौरव तोमर का विस्फोटक शतक

ओम नाथ सूद क्रिकेट में गौरव तोमर का विस्फोटक शतक

नई दिल्ली  11 अप्रैल।  गौरव तोमर के पाँच छक्कों व 12 चौकों की मदद से बने जाँबाज 127 रन व आरिश आलम के शानदार हरफ़नमौला खेल (2/39 व 43 रन) और शलभ श्रीवास्तव के 60 गेंदों पर आठ चौकोंकि मदद से बने नाबाद 61 रनों की बदौलत डिफेन्स अकाउंट्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने सेंट स्टीफ़ंस मैदान पर खेले जा रहे 28वें अखिल भारतीय वोल्गा ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में हरियाणा क्रिकेट अकैडमी को छ: विकेट से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया |

पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा क्रिकेट अकैडमी ने 40 ओवर में आठ विकेट पर 254 रन बनाए | 255 रनों का लक्ष्य डिफेन्स अकाउंट्स की टीम ने 34.4 ओवर में चार विकेट खोकर आसानी से हाँसिल कर लिया | मुख्य अतिथि सरदार अवल सिंह ने बी.डी.एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गौरव तोमर को प्रदान किया |

पहले गेंदबाजी का निर्णय डिफेन्स अकाउंट्स की टीम को रास न आया व हरियाणा क्रिकेट अकैडमी के ओपनर्स मोहित हुड्‍डा (31) व अमन खत्री (47) ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में न केवल 60 रन जोड़े बल्कि अपनी टीम को एक मजबूत शुरुआत भी दी | एक समय पर हरियाणा क्रिकेट अकैडमी के पाँच विकेट 170 रनों पे खो दिए थे | इसके बाद अखिल कुहार 86 रन (चार छक्के, सात चौके, 70 गेंदे) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 254 रनो तक पहुँचा दिया | चरणजीत सिंह ने 58 रनों पर तीन व आरिश आलम ने 39 रनों पर दो विकेट लिए |

जीत के लिए 255 रनों का लक्ष्य डिफेन्स अकाउंट्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की टीम ने 34.4 ओवर में चार विकेट खोकर पा लिया | गौरव ने आरिश के सात मिलकर दूसरे विकेट के लिए 109 रन जोड़े | चौथे विकेट के लिए गौरव और शलभ श्रीवास्तव के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए न केवल 119 रनों की साझेदारी निभाई बल्कि अपनी टीम को क्वॉर्टर फाइनल में भी प्रवेश दिलवा दिया |

संक्षिप्त स्कोर: हरियाणा क्रिकेट अकैडमी 40 ओवर में आठ विकेट पर 254 रन (अखिल कुहार 86, अमन खत्री 47, मोहित हुड्डा 31, चरणजीत सिंह 3/58 व आरिश आलम 2/39) | डिफेन्स अकाउंट्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड 34.4 ओवर में चार विकेट पर 256 रन (गौरव तोमर 127, शलभ श्रीवास्तव 61 नाबाद व आरिश आलम 43) |  

Thursday 5 April 2018

जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंडर-16 ट्रॉयल का आयोजन 8 अप्रैल को :प्रेजीडेंट रजत भाटिया

जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंडर-16 ट्रॉयल का आयोजन 8 अप्रैल को :प्रेजीडेंट रजत भाटिया

फरीदाबाद : 5 मार्च ।  जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से फरीदाबाद की अंडर-16 टीम बनाने को भूपानी स्थित द क्रिकेट गुरुकुल में 8 अप्रैल रविवार को सुबह 7.00 बजे ट्रॉयल का आयोजन किया जा रहा है। हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट के लिए यह टीम बनाई जानी है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन एक्जुक्यूटिव प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने बताया कि ट्रॉयल के लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाती है। इसलिए इस ट्रॉयल में जिले का कोई भी क्रिकेट खेलने एवं रूचि रखने वाला बच्चा भाग ले सकता है। 

जिनका जन्म 1 सितंबर 2002 या उसके बाद हुआ है वह खिलाडी इस ट्रायल में भाग ले सकता है तक की उम्र को ही तरजीह दी जाएगी। जितने भी बच्चे इस ट्रॉयल से निकाले जाएंगे। उनका कैंप लगाया जाएगा। जिसमें किए गए प्रदर्शन के आधार पर ही 15 क्रिकेटर टीम के लिए चयनित किए जाएंगे। बच्चे अपने दो पासपोर्ट साइज़ की फोटो और ऑरिजनल बर्थ सर्टिफिकेट एवं दूसरे दस्तावेजों को साथ लेकर ही इस ट्रॉयल में पहुंचे। 

Wednesday 4 April 2018

धीरू सिंह की घातक बल्लेबाजी से वैनी इलेवन जीता

धीरू सिंह की घातक बल्लेबाजी से वैनी इलेवन जीता

फरीदाबाद : 4 मार्च । आर एस क्रिकेट मैदान भूपानी पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के पहले सेमी फाइनल मैच वैनी इलेवन और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में वैनी इलेवन ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ।  रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 51.5  ओवर में 10 विकेट पर 159 रन बनाए टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए सतवीर सिंह ने 72 रन , कप्तान दीपक चंदीला ने 31 रन ,राहुल यादव ने नाबाद 14 रन ,मुदित चौधरी ने 11 रन बनाए I  वैनी इलेवन की और से गेंदबाजी करते हुए प्रवीण डागर ने 3 विकेट , गोपाल नैन ने 3 विकेट ,रोहित दुआ ने 2 विकेट ,क्रिशन डागर और कपिल राजपूत ने 1 -1 विकेट ली । 

वैनी इलेवन पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए 72.2 ओवर में 10 विकेट पर  328  रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए घातक बल्लेबाजी करते हुए धीरू सिंह ने 175 रन बनाए ,गोपाल नैन ने 44 रन ,वंश ठाकुर ने 32 रन ,कप्तान उदित मोहन ने 7 रन बनाए I रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए दिविज अरोड़ा ने 3 विकेट ,अजय मौर्य और दिलीप गौतम ने 2 -2 विकेट ली ,वैभव सिंह और मुदित चौधरी ने 1 -1 ने विकेट ली ।

वैनी इलेवन ने रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी को 169 रन की लीड दी  

 दूसरी पारी में पहले रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने 38 ओवर 4 विकेट पर 200 रन बनाए और वैनी इलेवन ने रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया  , रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए जय कालरा ने 44 रन ,सतवीर सिंह ने 40 रन ,निवेद मिश्रा ने 37 रन ,अंकित फागना ने नाबाद 35 रन कप्तान दीपक चंदीला ने 30 रन बनाए । वैनी इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान उदित मोहन ने 2 विकेट ,गोपाल नैन और रोहित दुआ ने 1 -1 विकेट ली । 


रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने वैनी इलेवन को 31 रन का लक्ष्य दिया 

दूसरी पारी में  वैनी इलेवन ने 7.4 ओवर मैं 1 विकेट पर 32 रन बनाकर जीत हासिल की और टीम की और से बल्लेबाजी करते वंश ठाकुर ने नाबाद 17 रन बनाए ,विपुल कौशिक ने नाबाद 11 रन बनाए ,प्रवीण डागर ने 3  बनाए रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की और से गेंदबाजी करते हुए दिविज अरोड़ा ने 1 विकेट ली I 

वैनी इलेवन के धीरू सिंह को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

Tuesday 27 March 2018

भूपानी मैं बनेगा इंटरनेशनल लेवल का डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन का क्रिकेट मैदान  :  रजत भाटिया

भूपानी मैं बनेगा इंटरनेशनल लेवल का डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन का क्रिकेट मैदान : रजत भाटिया

फरीदाबाद :27 मार्च ।  भूपानी गॉव मैं डीसीए ने अपना मैदान बनाने जा रही है जगह को फाइनल कर दिया गया है बैठक मैं सभी डीसीए के पदाधिकारियों ने मैदान के फाइनल निर्णय पर महोर लगा दी है डीसीए प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने बताया कि हम ऐसा मैदान चाहते हैं। जहां पर क्रिकेटर आसानी से पहुंच सके। इसके लिए ही काफी जगहों को देखा गया था । और दो जगह शॉर्टलिस्ट की गई थी  और अब भूपानी मैं जगह फाइनल कर दी गई है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 

इंटरनेशनल स्तर का बनाया जाएगा मैदान 

7.5 एकड़ मैं बनेगा डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन का क्रिकेट मैदान 


रजत भाटिया ने बताया कि इस मैंदान को इंटरनेशनल स्तर पर बनाया जाएगा ,इस मैंदान मैं 70 यार्ड ( गज ) की बॉण्डरी होगी और ड्रेसिंग रूम और पवेलियन और आदि की सुविधाए रखी जाएगी और पिच का निर्माण ग्रासी स्तर पर कराया जाएगा ताकि गेंदबाजो और बल्लेबाजो को तेज पिच का अनुभव कराए जा सके । 

महासचिव राजीव यादव ने बताया कि मैदान का निर्माण होने के बाद डिस्ट्रिक लीग मैच और डिस्ट्रिक्ट ट्रॉयल भी अपने मैदान पर ही होंगे । अब डिस्ट्रिक की कोई भी एक्टिविटी अपने मैदान पर ही करेगी । वैसे हमारे क्रिकेटर आगे निकल कर आ रहे हैं। और हरियाणा की ओर से बेहतर प्रदर्शन भी कर रहे हैं। 

6 महीने मैं होगा निर्माण 

रजत भाटिया ने बताया कि इस पूरे मैंदान को 6 महीने मैं पूरा कर दिया जाएगा इस मैंदान पर 5 पिच बनाई जाएगी और हर प्रकार की पिच पर सिखने का अनुभव क्रिकेटरों को देगी I 

Saturday 24 March 2018

आकाशदीप भाकर की घातक गेंदबाजी से शुभम क्रिकेट अकादमी जीती

आकाशदीप भाकर की घातक गेंदबाजी से शुभम क्रिकेट अकादमी जीती


फरीदाबाद : 25 मार्च I बीपीटी स्थित डिवाईन क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में शुभम क्रिकेट अकादमी और डिलाइट 24 क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया I जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में शुभम क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । शुभम क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 55.5 ओवर में 10 विकेट पर 319 रन बनाए और टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान साजिद सैफी ने 16 रन , घातक बल्लेबाजी करते हुए अनिकेत सिंह ने 83 गेंदों पर 99 नाबाद रन बनाए ,सौरभ राय ने 69 रन ,मोहित मालिक ने 29 रन ,राहुल यादव ने 24 रन ,आकाशदीप भाकर ने 27 रन  बनाए I  डिलाइट क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए कमल गोयल ने 4 विकेट ,आशीष रावत ने 2 विकेट ,दीपक भडाना और अभिषेक त्यागी ने 1 -1 विकेट ली      

डिलाइट क्रिकेट क्लब की पहली पारी बल्लेबाजी करते हुए 31.3 ओवर में 10 विकेट पर 154 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए दीपक भडाना ने 32 रन ,नामिष सचदेवा ने 27 रन ,विपिन कुमार ने 22 रन ,आशीष रावत ने 20 नाबाद रन बनाए I  शुभम क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए आकाशदीप भाकर ने 6 विकेट ,आशीष तेबतिया और दिनेश कबीरा ने 1 -1 विकेट और अंकित भडाना और अंकित कुकरेजा ने 1 -1 विकेट ली 

शुभम क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 165 रन की लीड दी   


दूसरी पारी में पहले शुभम क्रिकेट अकादमी ने  34  ओवर 9  विकेट पर 189  रन बनाए और टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए  अभिषेक ठाकुर ने 41 रन ,विकास गोसाई ने 64 रन ,मोहित मालिक ने नाबाद 20 रन ,राहुल यादव ने 17 रन बनाए I  डिलाइट क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए कप्तान ध्रुव पराशर ने 2 विकेट ,कमल गोयल और दीपक भडाना ने 2 -2 विकेट ,आशीष रावत ने 3 विकेट ली । 

शुभम क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लबको 189 +165 टोटल 354 का लक्ष्य दिया    

डिलाइट क्रिकेट क्लब ने 34.2 ओवर मैं 10 विकेट पर 161 रन बनाए और शुभम क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 193 रन से हराया और टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए नामिष सचदेवा ने 28 रन ,अनिरुध घोष ने 25 रन ,आशीष रावत ने 24 रन ,कमल गोयल ने 35 रन बनाए और शुभम क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए दिनेश कबीरा ने 5 विकेट ,आशीष तेबतिया ने 2 विकेट ,अनिकेत सिंह ने 2 विकेट ,आकाशदीप भाकर ने 1 विकेट ली I  

शुभम क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लबको 193  रन से हराया   

शुभम क्रिकेट अकादमी के खिलाडी आकाशदीप भाकर को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

शुभम क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 193 रन  से हराया    


महासचिव राजीव यादव खिलाडी आकाशदीप भाकर को  मैन ऑफ़ दा मैच देते हुए  

Saturday 17 March 2018

दा क्रिकेट गुरुकुल के जितेंद्र पाल का कोलकता नाइट्स राइडर शिविर में चयन

दा क्रिकेट गुरुकुल के जितेंद्र पाल का कोलकता नाइट्स राइडर शिविर में चयन

फरीदाबाद, 17 मार्च। शहर की दा क्रिकेट गुरुकुल अकादमी में अभ्यास कर रहे जितेंद्र पाल का चयन कोलकता नाइट्स राइडर टीम शिविर के लिए हुआ है। यह शिविर 19 से 28 मार्च तक कोलकाता में आयोजित होगा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रजत भाटिया ने बताया कि जितेंद्र पाल शिविर के लिए 18 तारीख को रवाना होगा।

हरियाणा रणजी एवं इंडिया ए कोच विजय यादव ने कहा कि जितेंद्र पाल के इस शिविर के साथ ही आईपीएल के लिए उसका रास्ता साफ हो गया है। जितेंद्र पाल से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

लेवल ए कोच अनिकेत ने बताया की जितेंदर पाल भिवानी का रहने वाला है और पिछले सात साल से दा क्रिकेट गुरुकुल अकादमी में अभ्यास कर रहा है। जितेंद्र पाल आल राउंडर और आॅफ स्पिनर गेंदबाज है। शिविर में उसका चयन आॅफ स्पिनर के तौर पर हुआ है। और  जितेंद्र पाल ने 8 साल से क्रिकेट खेलना शुरू किया था और  जितेंद्र पाल पिछले 6 सालो से भिवानी से डिस्ट्रिक्ट से खेल रहा है और हरियाणा से स्टेट खेल रहा है

Friday 16 March 2018

टीसीए कप में वायजर और चेयरमैन-11 विजयी रही

टीसीए कप में वायजर और चेयरमैन-11 विजयी रही

फरीदाबाद 16 मार्च। तिगांव स्थित नचौली क्रिकेटर्स एरिना मैदान में टीसीए कप  के पहला मैच वायर्जर क्लब व आजाद क्लब के बीच खेला गया। जिसमें वायजर क्लब ने विजयश्री हासिल की। आजाद क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरो में 155 रनो का लक्ष्य वायजर क्लब को दिया। आजाद क्लब की और से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए जे.पी. ने 74, सुमित ने 25 रनो की शानदार पारी खेली। वायजर की और से रविन्द्र रतरा ने 4 ओवरो ममेें 25 रन देकर 1 विकेट और आकाश ने 4 ओवर मे 35 रन देकर 2 विकेट लिये।
वायजर क्लब ने 155 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.3 ओवरो में ही लक्ष्य को पूरा किया और अपनी टीम को जीत दिलाई। वायजर क्लब की और से शिव ने  39, कृष्णा ने 37, अनुभव सहित रविन्द्र रतरा ने 36 रनो का योगदान देकर अपनी टीम को विजयश्री दिलवाई। रविन्द्र को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरा मैच चेयरमैन-11 व एनआईटी टाईटन के बीच खेला गया।  जिसमें चेयरमैन-11 विजय रही। टॉस जीत कर चेयरमैन-11 ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 203 रनो का लक्ष्य एनआईटी टाईटन क्लब को दिया। चेयरमैन-11 की तरफ से उदय ने 44 गेंदो पर 92 रनो की शानदार बारी खेली और नॉट आऊट रहे। अमित ने 48 और आशीष ने 38 रनो का योगदान दिया। एनआईटी टाईटन की तरफ से नितिन ने 4 ओवरो में 30 रन देकर 2 विकेट लिये।एनआईटी टाईटन ने 203 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.3 ओवरो में ही अपनी सभी विकेट खोकर मात्र 123 रनो को ही जुटा पायी और यह मैच हार गयी। जिसमें मन्नु ने 36 और नितिन ने 25 रन बनाये इसके अलावा टीम का कोई बल्लेबाजी अच्छा प्रदर्शन नही कर पाया। चेयरमैन-11 की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए नवीन ने 3.3 ओवरो में 25 रन देकर 5 विकेट लिये। नवीन को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया। इन दोनो मैचो के बाद अब चेयरमैन 11 और एस.एण्ड.जी टीसीए कप के सेमीफाईनल में पहुंच चुकी है।


Wednesday 14 March 2018

आकाश अंतिल की शतकीय पारी से लखानी अरमान क्रिकेट क्लब जीता

आकाश अंतिल की शतकीय पारी से लखानी अरमान क्रिकेट क्लब जीता

फरीदाबाद : 14 मार्च I भूपानी स्थित आर एस क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में लखानी अरमान क्रिकेट क्लब और   डी सी ए कॉमबेंड इलेवन के बीच खेला गया I जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में  लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।  लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 65.3 ओवर में 6 विकेट पर 334 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान आकाश अंतिल ने घातक बल्लेबाजी करते हुए 134 गेंदों पर 126 रन बनाए ,सचिन चौधरी ने 77 रन ,दक्ष कालरा ने 71 रन ,ऋषभ शर्मा ने 16 रन ,साहिल संधू ने 13 रन  बनाए I  डी सी ए कॉमबेंड इलेवन की और से गेंदबाजी करते हुए कप्तान कुनाल सूद ने 4 विकेट ली ,रोहित राणा ने 2 विकेट ली    

 डी सी ए कॉमबेंड इलेवन पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए 34.4 ओवर में 10 विकेट पर  143 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उत्कर्ष यादव ने 28 रन ,रोशन राजपूत ने 21 रन ,सलमान खान ने 37 रन ,वैभव यादव ने 9 रन बनाए । लखानी अरमान क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए उदय कुंडू ने 3 विकेट ,साहिल संधू और राघव गोयल ,कप्तान आकाश अंतिल ने 2 -2 विकेट ली अंकित सिंह ने 1 विकेट ली ।

लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने  डी सी ए कॉमबेंड इलेवन को 191 रन की लीड दी  


दूसरी पारी में पहले लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने 22 ओवर 4 विकेट पर 148 रन बनाकर पारी घोषित करी और टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान आकाश अंतिल ने 23 रन ,घातक बल्लेबाजी करते हुए अंकित सिंह ने 45 रन बनाए और सचिन चौधरी ने घातक बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 70 रन बनाए I डी सी ए कॉमबेंड इलेवन की और से गेंदबाजी करते हुए रोहित राणा ने 4 विकेट ली । 

लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने  डी सी ए कॉमबेंड इलेवन को 148 +191 टोटल  339 का लक्ष्य दिया    

डी सी ए कॉमबेंड इलेवन ने  43.1 ओवर मैं 10 विकेट पर 216 रन बनाए और लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने डी सी ए कॉमबेंड इलेवन को 123 रन से हराया टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए उत्कर्ष यादव ने 44 रन ,मुद्दस्सर अली ने 30 रन ,साहिल संधू ने 24 रन ,कप्तान कुनाल सूद ने 18 रन सलमान खान ने 19 रन बनाए और लखानी अरमान क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए साहिल संधू ने 2 विकेट ,अंकित सिंह की घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट ली ,उदय कुंडू ने 1 विकेट और राघव गोयल ने 2 विकेट ली I  

लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने डी सी ए कॉमबेंड इलेवन को 123 रन से हराया   

लखानी अरमान क्रिकेट क्लब  के खिलाडी कप्तान आकाश अंतिल को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

Monday 12 March 2018

वैनी इलेवन ने डी सी ए कॉमबेंड इलेवन को  2 रन और एक इनिंग की पारी से हराया

वैनी इलेवन ने डी सी ए कॉमबेंड इलेवन को 2 रन और एक इनिंग की पारी से हराया

फरीदाबाद : 12 मार्च I आर एस क्रिकेट मैदान भूपानी पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में वैनी इलेवन और  डी सी ए कॉमबेंड इलेवन  के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में वैनी इलेवन ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ।  डी सी ए कॉमबेंड इलेवन ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में  32  ओवर में 10 विकेट पर 74 रन बनाए टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए कुनाल सूद ने 22 रन ,सलमान खान ने 19 रन बनाए I  वैनी इलेवन की और से गेंदबाजी करते हुए कप्तान उदित मोहन ने 1 विकेट , क्रिशन डागर ने 7 ओवर मैं 8 रन देकर 4 विकेट ली ,प्रवीण डागर और कपिल राजपूत ने 2 -2 विकेट ली । 

वैनी इलेवन पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए 45.4 ओवर में 10 विकेट पर 207  रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान उदित मोहन ने 135 गेंदों पर 100 रन बनाए ,प्रवीण डागर ने 41 रन ,कपिल राजपूत ने 14 रन,प्रवीण सिंह ने 14 रन बनाए ,  डी सी ए कॉमबेंड इलेवन की और से गेंदबाजी करते हुए सलमान खान और लक्ष्य अधाना ने 3 -3 विकेट ली ,कुनाल सूद और देव ने 1 -1 विकेट ली ।

वैनी इलेवन ने  डी सी ए कॉमबेंड इलेवन को 133 रन की लीड दी  

 दूसरी पारी में पहले  डी सी ए कॉमबेंड इलेवन ने 41.5 ओवर 10 विकेट पर 131 रन बनाए और  वैनी इलेवन ने डी सी ए कॉमबेंड इलेवन को  2 रन और एक इनिंग की पारी से हराया  ,  डी सी ए कॉमबेंड इलेवन टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए साहिल हुसैन ने 36 रन , कुनाल सूद ने 23 रन , वैभव यादव ने 14 रन बनाए । वैनी इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए क्रिशन डागर ने 4 विकेट ,रोहित दुआ ने 3 विकेट ,कप्तान उदित मोहन और कुलदीप ठाकुर ने 1 -1 विकेट ली । 


वैनी इलेवन के कप्तान उदित मोहन को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 
जल्द ही होगा डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन का अपना ग्राउंड :  रजत भाटिया

जल्द ही होगा डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन का अपना ग्राउंड : रजत भाटिया

फरीदाबाद : 12 मार्च I फरीदाबाद डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन ने क्रिकेट ग्राउंड की जमीन की तालाश शुरू कर दी है , इसके लिए ही डीसीए अपने खुद के क्रिकेट मैदान का निर्माण करने जा रही है। दो जगहों को चिंहित कर फाइनल किया गया है। जल्द ही बैठक कर एक मैदान पर फैसला लेकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। डीसीए प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने बताया कि हम ऐसा मैदान चाहते हैं। जहां पर क्रिकेटर आसानी से पहुंच सके। इसके लिए ही काफी जगहों को देखा गया। और अभी दो जगह शॉर्टलिस्ट की गई हैं।डीसीए अधिकारिक बैठक कर उसमें से एक जगह को फाइनल कर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

 - दो जगह हुई हैं शॉर्टलिस्ट

- जल्द ही बैठक कर मैदान निर्माण को लिया जाएगा फैसला

इस प्रकार दिया जाएगा मंच

रजत भाटिया ने बताया कि अभी तक डीसीए का खुद का मैदान नहीं था।  जिस ग्राउंड में 70 यार्ड ( गज ) की बॉण्डरी निकल कर आई गई उस ग्राउंड प्रत्मिकता दी जायगी । दूसरे मैदानों को लीज़ पर लेकर काम चलाया जाता था। लेकिन जब खुद का मैदान डीसीए का हो जाएगा तो डीसीए की खुद के ही ग्राउंड पर मैच होंगे । 

महासचिव राजीव यादव ने बताया कि मैदान का निर्माण होने के बाद डिस्ट्रिक लीग मैच अपने मैदान पर ही होंगे।  डिस्ट्रिक्ट ट्रॉयल भी अपने मैदान पर ही होंगे । अब डिस्ट्रिक की कोई भी एक्टिविटी अपने मैदान पर ही करेगी । वैसे हमारे क्रिकेटर आगे निकल कर आ रहे हैं। और हरियाणा की ओर से बेहतर प्रदर्शन भी कर रहे हैं। हमने फरीदाबाद की स्थिति को देखते हुए भूपानी, बीपीटीपी और पर दो जगह शॉर्टलिस्ट की हैं। इसमें से ही एक जगह मैदान बनाने पर विचार किया जा रहा है ।

Saturday 10 March 2018

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब को 107 रन से हराया

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब को 107 रन से हराया

 फरीदाबाद 10  मार्च।  बीपीटी स्थित डिवाईन क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब ने पहले टॉस जीत कर  गेंदबाजी करने का निर्णय लिया रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में  36.4  ओवर में 10 विकेट पर 149  रन बनाए टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए राहुल यादव ने 85 रन ,जय कालरा ने 12 रन ,चिराग कपूर ने 18 रन बनाए I बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए अंकुर शर्मा ने 4 विकेट ,हितिन बत्रा ने 3 विकेट ,हर्षवर्धन सिंह ने 2 विकेट ,मनीष भाटी ने 1 विकेट ली  

बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए  41.2 ओवर में 10  विकेट पर 138  रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान राहुल दलाल ने 11 रन ,आकाशदीप ने 30 रन ,अर्जुन शर्मा ने 30 रन ,आयुष नेगी ने 17 रन बनाए । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए दिविज अरोड़ा ने 11 ओवर मैं 32 रन देकर 5 विकेट ली ,दिलीप गौतम ने 2 विकेट ,मुदित चौधरी और कप्तान दीपक चंदीला ने 1 -1 विकेट ली ।

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब ने  को 11 रन की लीड दी  


दूसरी पारी में पहले रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने  53 ओवर 7 विकेट पर  309 रन बनाए और टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अंकित फागना ने 77 रन ,अचल सिंघला ने 64 रन ,राहुल यादव ने 59 रन ,सतवीर सिंह ने 46 रन ,कप्तान दीपक चंदीला ने 15 रन बनाए I बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए कप्तान राहुल दलाल ने 2 विकेट ,मनीष भाटी ने 2 विकेट ,अंकुर शर्मा और हर्ष वर्धन ,आबिद सैफी ने 1 -1 विकेट ली । 

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब  को  309 +11  टोटल 320 रन का लक्ष्य दिया    

बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब ने  43.3 ओवर में 10 विकेट पर 213 रन बनाए टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अर्जुन शर्मा ने 70 रन ,कप्तान राहुल दलाल ने 43 रन ,त्रिभुवन यादव ने 21 रन ,हर्षवर्धन ने 16 रन बनाए और  रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की और से गेंदबाजी करते हुए कप्तान दीपक चंदीला ने 2 विकेट ,दिलीप गौतम ने 3 विकेट ,दिविज अरोड़ा ने 2 विकेट ,मुदित चौधरी और अचल सिंघला ने 1 -1 विकेट ली 

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब को 107 रन से हराया  

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी के खिलाडी राहुल यादव को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I