फरीदाबाद 30 जुलाई (National24news) फरीदाबाद मेरा घर है और पर्यावरण मंत्री होने के नाते मेरा शहर सबसे ग्रीन होना चाहिए। पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल के इस आह्वान का फरीदाबाद में चले हरित हरियाणा अभियान में पूरा असर नजर आया। स्कूली छात्र,युवा,सरकारी कर्मचारी,उद्योगपति,धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि हर जगह पूरे उत्साह के साथ पौधारोपण अभियान चलाया गया। सुबह 6 बजे ग्रीन राहगिरी कार्यक्रम के साथ हरित हरियाणा अभियान का आगाज हुआ । इस मौके पर पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए रिदमिक योगा,जुंबा नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस मौके पर नगर निगम कमिश्नर सोनम गोयल,डिप्टी कमिश्नर मनमोहन गर्ग,फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रशांत भल्ला,अमिल भल्ला,बीजेपी के कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ,नवदीप चावला समेत शहर की कई बड़ी हस्तियां मौजूद रही। विपुल गोयल ने इस मौके पर कहा कि लोगों का उत्साह दिखाता है कि फरीदाबाद के प्रदूषण स्तर में क्रांतिकारी सुधार देखने को मिलेगा। विपुल गोयल ने कहा कि पर्यावरण मंत्री का शहर सबसे ग्रीन होना चाहिए। उन्होने कहा कि लोगों को अपने बच्चों के जन्मदिन और बुजुर्गो की याद में भी पेड़ लगाने चाहिए और पौधों को बच्चों की तरह पालना चाहिए। उन्होने कहा कि हमें विरासत में जैसा पर्यावरण मिला,उससे ज्यादा पौधों के साथ हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण बचाना होगा। इसके बाद उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने टाउन पार्क में पौधारोपण किया। टाउन पार्क के बाद कोर्ट परिसर के बाहर पर्यावरण मंत्री ने पौधारोपण किया।
पौधारोपण में भी बेटियां रहेंगी सबसे आगे –विपुल गोयल
हरित हरियाणा अभियान के तहत पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने 20 से ज्यादा कार्यक्रमों में शिरकत की जिनमें छात्राओं की सहभागिता ने उद्योग मंत्री को ये कहने पर मजबूर कर दिया कि बेटियां पढ़ाई के साथ पौधारोपण में भी सबसे आगे रहेंगी। पहले आईएमटी में हुए पौधारोपण कार्यक्रम में 1 हजार पौधे लगाने के कार्यक्रम में विपुल गोयल ने छात्राओं का धन्यवाद किया। इसके बाद ओल्ड फरीदाबाद के सरकारी स्कूल में छात्राओं के पर्यावरण पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पौधारोपण के उत्साह ने विपुल गोयल समेत सभी के दिल को छू लिया। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि पर्यावरण के प्रति छात्राओं की ये जागरूकता यहां हुए शिक्षा सुधार को भी दिखाती है। उन्होने कहा कि पौधारोपण में स्कूली छात्र-छात्राओं और अध्यापकों से ज्यादा भागेदारी किसी की नहीं होती।
धार्मिक जगहों पर भी चला हरित हरियाणा अभियान
हरित हरियाणा अभियान को सफल बनाने में धार्मिक संस्थाओं ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। श्री सिद्धदाता आश्रम,बांके बिहारी मंदिर,आर्यसमाज संस्थान,राजस्थान एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीज महोत्सव हर जगह पर विशाल पौधारोपण अभियान चलाया गया जिनमें पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने शिरकत की। इसके अलावा सेक्टर 16 में भी पूजा पाठ के साथ पौधारोपण किया गया । इसके अलावा इंद्रा कॉलोनी,और मॉडर्न डीपीएस स्कूल के सामने भी हरित हरियाणा अभियान चलाया गया।
पर्यावरण मंत्री ने पूर्व सरकारों पर साधा निशाना
पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि उद्योगों के साथ पर्यावरण को बचाना भी बेहद जरूरी है। उन्होने कहा कि पूर्व सरकारे पर्यावरण बचाने के लिए काम करती तो हालात इतने गंभीर नहीं होते। उन्होने कहा कि पहले की सरकारों में सिर्फ कंकरीट के जंगल खड़े किए गए और पौधारोपण के नाम पर सरकारें सोई रही लेकिन हमारी सरकार उद्योगों के विकास के साथ हरियाणा को हरित बनाने के लिए भी उतनी ही गंभीर है। उन्होने कहा कि ढ़ाई करोड़ पौधे लगाना हरियाणा सरकार का सिर्फ अभियान नहीं बल्कि संकल्प है जो हर हाल में पूरा होगा। विपुल गोयल ने कहा कि एक दिन में एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन जिस तरह सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं आगे आई हैं उससे डेढ़ से 2 लाख पौधे लगाने का अनुमान है। फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट के अलावा हरित हरियाणा अभियान में फरीदाबाद पुलिस,रोटरी क्लब समेत कई सामाजिक संस्थाओं ने भी शिरकत की।
0 comments: