Showing posts with label gurugram. Show all posts
Showing posts with label gurugram. Show all posts

Sunday 15 July 2018

स्किल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने चलाया ड्राइवर्स के लिए अनोखा अभियान

स्किल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने चलाया ड्राइवर्स के लिए अनोखा अभियान

गुरुग्राम 16 जुलाई ।  वर्ल्ड युथ स्किल  के आयोजन पर  हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविदयालय ने अनोखी पहल करते हुए जागरूकता अभियान का आयोजन किया। यु निवेर्सिटी के छात्रों द्वारा आयोजित इस विशेष कार्यक्रम के तहत गुरुग्राम, धारुहेड़ा और फरीदाबाद में विभिन्न स्थानों पर स्किल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए।

इस अवसर पर कुलपति श्री राज नेहरू ने बताया कि नवम्बर 2014 में यूनाइटेड नेशन्स द्वारा 15 जुलाई को वर्ल्ड युथ स्किल डे गके रूप में मनाए जाने की घोषणा की गयी । इसका मुख्य उद्देश्य युवाओ को बदलते परिवेश के अनुरूप स्वयं को कुशल बनाये रखने के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य ने देश की पहली यूनिवर्सिटी स्थापित कर स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में एक विशेष कदम उठाया है जिस से राज्य के युवाओ के कौशल प्रशिक्षण के  विभिन्न अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने बताया कि  गत कुछ वर्षों के आंकडें दर्शातें हैं कि रोड एक्सीडेंट्स में जनहानि बहुत बढ़ रही है और इसका संज्ञान लेते हुए यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इस वर्ष इस अवसर पर वाहन चालकों के लिए एक हैंडबुक तैयार की है और साथ लगभग 2000 वाहन कौशल को इस विषय पर प्रशिक्षण और जागरूक करने का निर्णय लिया।
छात्रों ने  जारूकता रैली का अयोजन किया तत्पश्चात कौशल शपथ ग्रहण की।

इसके बाद ड्राइवर को  हैंडबुक बांटी और आज 2000 ड्राइवर को स्किल के प्रति जागरूक किया  का । उन सभी ने शपथ  ली  कि वो खुद भी स्किल होंगे तथा दुसरो को भी इसके प्रति जागरूक करेंगें ।

Thursday 21 June 2018

Haryana Vishwakarma Skill University Celebrates International Day of Yoga

Haryana Vishwakarma Skill University Celebrates International Day of Yoga

Gurugram 21 June: To commemorate the International Day of Yoga, Haryana Vishwakarma Skill University organized a Yoga practice session at the Government Industrial Training Institute, Gurugram. The event was attended by the students and staff of both the institutions, members of the corporate and volunteers, making it an impressive turnout.

Speaking on the occasion, Shri Raj Nehru, Vice Chancellor Haryana Vishwakarma Skill University said that Yoga is an ancient Indian system of developing of human’s inner ability for a more meaningful and purposeful living. Its about recognizing and realizing self that helps individual to understand others and also connect with them better. He said that yoga is a traditional practice of connecting self with self and self with others that results into physical, mental and social and social harmony. He also emphasized that by practicing yoga it brings a harmony between three 3 H- head, hand and heart that leads to better physical, mental and emotional human being.

Shri Raj Nehru said that Yoga has turned out to be a multi-billion dollar industry. There are many opportunities as a trainer and even as an entrepreneur. He said that Haryana Vishwakarma Skill University is actively considering of launching a few skill courses pertaining to Yoga in future.
Addressing the gathering Ramesh Aggarwal, MD Bikanerwala said that he was pleased to see so many young boys girls turning up for the event and practicing Yoga with such finesse. He expressed his fervent hope that this ancient science will not only be preserved but also spread across the world.

Dharam Rakshit, Hero Motocorp reiterated that Yoga is the need of the hour, when the young generation is faced with so many personal and professional stresses in life. Yoga provides solace to stressed mind and soul.

Varun Shah, Concentrix Ravinder Kumar, Principal ITI said that Yoga is such a vast and comprehensive art and science that it has something to offer to people from every walk of life irrespective of their caste, creed or religion.  

On this occasion, Vice Chancellor felicitated Pranav Dhar, a Kashmiri displaced youth  who is a promising youth . He has won a GOLD  medal  in Marshal Karate  at National leveland is going to represent India in 19th International Milo Karate Championship Kuala lumpur, Malaysia, on 29 Jun and Vice Chancellor Shri Raj Nehru   announced his scholarship trip to Malasiya. He said that these budding youth need to be supported and facilitated for such opportunities so that they can bring laurel to the Nation.

Thanking the guests, participants and the organisers Dr Sunil Gupta, Registrar Haryana Vishwakarma Skill University said India has given Yoga to the world, it is a heritage, which we must cherish, preserve and patronize. Yoga improves cognitive skills in the students and it should be included in the curriculum from an early age. There is need to popularize Yoga with in the country, he said.

Monday 18 June 2018

 मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इंडिया स्कील्स कंपीटिशन वेस्ट के 15 कौशल युवाओं को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इंडिया स्कील्स कंपीटिशन वेस्ट के 15 कौशल युवाओं को किया सम्मानित

चंडीगढ़, 18 जून- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इंडिया स्कील्स कंपीटिशन वेस्ट के हरियाणा प्रदेश के 15 कौशल युवाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य में  कौशल विकास के 150 प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किए जाने की योजना है।

           हरियाणा के मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में वल्र्ड स्कील्स कंपीटिशन:इंडिया स्कील्स वेस्ट 2018 के हरियाणा प्रदेश के 15 विजेता युवाओं को सम्मानित किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने विजेता कौशल युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कौशल विकास के इस क्रम को औरों तक भी पहुचाना है। 

हरियाणा कौशल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव व हरियाणा कौशल विकास मिशन के उपाध्यक्ष श्री टी सी गुप्ता ने कार्यक्रम में बताया कि वल्र्ड स्किल कम्पटीशन कजान (इंडिया स्किल कम्पटीशन वेस्ट) में महाराष्ट्र के बाद हरियाणा ने सर्वाधिक स्थान प्राप्त किए हैं। हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति व हरियाणा कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक श्री राज नेहरू ने कौशल विकास कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने वाले वल्र्ड स्कील्स कंपीटिशन: इंडिया स्कील्स वेस्ट 2018 के प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता कौशल युवाओं में मनोज कुमार (एलेक्ट्रॉनिस), सोनू लाठर (ऑटो बॉडी रिपेयर), रितेश यादव (वेब डिजाइनिंग एंड डेवलपमेंट), रोशन (कार पेंटिंग), विनोद (प्लम्बिंग), प्रिंस कुमार (कुकिंग) जगत यादव (रेस्टुरेंट सेवा) शामिल रहे।

         प्रतियोगिता के उप विजेताओं में अमर (कारपेन्टरी), रोहित यादव (मेक्ट्रोनिक्स), मनीष कुमार (मेक्ट्रोनिक्स), दीपक गुप्ता (रेफरीजेशन), राहुल जांगड़ा (रेफरीजेशन), मुकुल छिकारा (रेस्ट्रोरेन्ट सेवा) रोहित गैदर (कुकिंग), कत्र्तव्य (पेंटिंग एंड डेकोरेशन) शामिल रहे।

         हरियाणा भवन में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के अतिरिक्त स्थानीय आयुक्त श्री विवेक सक्सेना व हरियाणा कौशल विकास मिशन के संयुक्त निदेशक श्री राजपाल सिंह यादव भी मौजूद रहे।

Tuesday 12 June 2018

पॉल्ट्री उद्योग और मक्का की आधुनिक खेती को लेकर उद्योग मंत्री विपुल गोयल की थाईलैंड के डेलिगेशन के साथ हुई बैठक

पॉल्ट्री उद्योग और मक्का की आधुनिक खेती को लेकर उद्योग मंत्री विपुल गोयल की थाईलैंड के डेलिगेशन के साथ हुई बैठक

गुरूग्राम : 12 जून I आधुनिक तकनीक के साथ किस तरह मक्का के उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है और पॉल्ट्री उद्योग के साथ चिकन के व्यापार को कैसे बढावा दिया जा सकता है , इसके लिए थाईलैंड की सीपी फ़ूड्स कंपनी के साथ उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने गुरूग्राम के लीला होटल में अहम बैठक की। इस बैठक में सीपी फ़ूड्स ने चीन सहित कई देशों में चल रहे अपने पॉल्ट्री फार्म पर एक प्रजटेंशन दिया कि किस तरह उन्नत तकनीक से मक्का का उत्पादन बढाने के साथ मुर्गी पालन और चिकन के व्यापार में कंपनी ने सफलता हासिल की है । इस बैठक में उद्योग विभाग के डायरेक्टर अशोक सांगवान और अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह भी मौजूद रहे । 

थाईलैंड की फूड प्रोसेसिंग कंपनी सीपी फूड्स ने दावा किया कि उन्नत तकनीक से सिंचाई के लिए कम पानी का इस्तेमाल करते हुए मक्का का उत्पादन बढाया जा सकता है और किसानों को वो ट्रेनिंग के लिए भी ले जा सकते हैं जहाँ पहले से उनका पोल्ट्री उद्योग स्थापित है । कंपनी ने सोनीपत के आस पास के क्षेत्र में इसके लिए मिट्टी जाँच कर सर्वे अभी करवाया है । उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि कंपनी को 15 दिन में अभी हरियाणा के अन्य क्षेत्रों में मिट्टी जाँच करके और ये आँकड़ा देने को कहा गया है कि प्रति एकड़ किसानों को कितनी वार्षिक आय मक्का की खेती से हो सकती है । उन्होने कहा कि पर्याप्त अनुसंधान के बाद अगली बैठक चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ होगी । विपुल गोयल ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए उन्हे आधुनिक खेती की ओर ले जाना वक्त की जरूरत है ।

Tuesday 10 April 2018

 HVSU ने किया स्किल डेवलपमेंट में स्थापित एक और नया आयाम - विपुल गोयल

HVSU ने किया स्किल डेवलपमेंट में स्थापित एक और नया आयाम - विपुल गोयल

फरीदाबाद 11 अप्रैल।  हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने एचएसआईआईडीसी में आयोजित कार्यक्रम लॉन्च समारोहमें इंडस्ट्री इंटीग्रेटेड ड्यूल एजुकेशन मॉडल के तहत अपने 10 नए पाठ्यक्रम शुरू किए। यह अवसर पर माननीय कैबिनेटमंत्री, हरियाणा श्री विपुल गोयल जी मुख्य अतिथि तथा   श्रीटी सी गुप्ता, आईएएस और श्री राज नेहरू, वीसी एचवीएसयूविशिष्ट 
अतिथि थे

एचवीएसयू द्वारा आयोजित मेगा आयोजन मुख्य अतिथि औरअन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा राष्ट्रीय गान और दीपक प्रकाशसमारोह से शुरू हुआ। श्री विपुल गोयल ने उद्योग एकीकृत दोहरी शिक्षा मॉडल के तहत विश्वविद्यालय के 10 नए पाठ्यक्रमों का शुभारंभ किया। उन्होंने उद्योग एकीकृत ड्यूल एजुकेशन मॉडल के लिए एचवीएसयू प्रक्रिया मैनुअल का भी अनावरण किया। यह मैनुअल संयुक्त रूप से एचवीएसयू और अर्नेस्ट एंड यंग द्वारा तैयार किया गया है। इसके अलावा आज एनआईईएसबीयूडी के सहयोग से एक उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू किया गया था। यह कार्यक्रम राज्य के सक्षम  युवाओ के लिए शुरू किया गया है। ..... उद्योगपतियों  ने इस समरोह में भाग लिया और भावी कार्यक्रमों के लिए एचवीएसयू के साथ हाथ मिलाने की अपनी इच्छा साझा की।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं अपने उद्योग एकीकृत ड्यूएलकौशल शिक्षा मॉडल के तहत 10 नए कौशल विकास(डिप्लोमा, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट) कार्यक्रमों का शुभारंभ, उनके समर्थन और सहयोग के लिए उद्योग भागीदारों कोसम्मान , हरियाणा विश्व कौशल प्रतियोगिता के क्षेत्रीयविजेताओं को पुरस्कृत करना और भारत की पहला उद्योगएकीकृत दोहरी कौशल शिक्षा मानकों और गुणवत्ता पुस्तिकाजारी करना रहा



सत्र 2018-19 सत्र के लिए एचवीएसयू द्वारा लॉन्च किया गएकार्यक्रम मोटर वाहन विनिर्माण और मोटर वाहन मेक्ट्रोनिक्स में बी. वॉक हीरो मोटोकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड के साथ , बी.पी.एम. व् डाटा एनालिटिक्स  में  बी.वॉक कॉन्सेन्ट्रिक्स केसाथ , टूल्स और डाय मैन्युफैक्चरिंगमें बी.वॉक  तथारोबोटिक्स और स्वचालन में बी.वॉक , IQVIA के साथसार्वजनिक स्वास्थ्य में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, जिओ सूचनाविज्ञान में पीजी डिप्लोमा, ट्राईम इंडिया के साथ प्लास्टिकइंजीनियरिंग में एडवांस्ड डिप्लोमा, बीकानेरवाल के साथडिप्लोमा और औद्योगिक इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा आदिशामिल है  विश्वविद्यालय ने 10 वीं कक्षा के छात्रों  से स्नातकस्तर के छात्रों के लिए वभिन्न कोर्सेज शुरू किये हैं जिनमेंभारतीय पारंपरिक भोजन से लेकर स्वचालन और डेटाविश्लेषिकी तक के विस्तृत पाठ्यक्रमों को कवर किया है। 17 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से शुरू होगा औरअधिक विवरण जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट परउपलब्ध होगा।


इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को बधाई देतेहुए माननीय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि यदि हम रोजगारऔर उत्पादकता के प्रति हमारी युवा जनसंख्या की ऊर्जा कोनिर्देशित करना चाहते हैं, तो कौशल शिक्षा की जरूरत है।उद्योग मंत्री ने इंडस्ट्री इंटीग्रेटेड ड्यूल एजुकेशन मॉडल में भागलेने और राज्य में कौशल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए श्रीराज नेहरु के कुलपति एचवीएसयू के दृष्टिकोण और प्रयासोंकी सराहना की।

मंत्री ने उद्योग समेकित दोहरी शिक्षा मॉडल के लिए एचवीएसयू प्रक्रिया मैनुअल जारी किया। इस पुस्तिका को संयुक्त रूप से एचवीएसयू और अर्नेस्ट एंड यंग द्वारा तैयार किया गया है। इसने उद्योग समेकित दोहरी शिक्षा मॉडल के लिए विस्तृत दिशानिर्देश निर्धारित किए हैं जो उच्च कौशल शिक्षा के क्षेत्र में प्रयोग करने की इच्छा रखने वाले सभी लोगों के लिए सहायक होंगे। उन्होंने उद्योग  को आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया और एकीकृत मॉडल में एचवीएसयू के साथ सहयोग करके हरियाणा सरकार के कौशल मिशन में भाग लिया।

श्री गोयल ने अपने उद्योग भागीदारों और प्रशिक्षकों को सम्मानित करने के लिए एचवीएसयू की पहल की सराहना की, जो नौकरी प्रशिक्षण के दौरान एचवीएसयू छात्रों के प्रशिक्षण में हैं। इस में  हीरो मोटोकॉर्प के 21 प्रशिक्षक, कॉन्सेन्ट्रिक्स के दो और अर्नेस्ट एंड यंग के दो प्रतिनिधि प्रशंसा प्रमाणपत्र के साथ उनके बहुमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद दिया 

श्री टीसी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा, कृषि मजदूरों से स्नातकोत्तर पदों के लिए विभिन्न लक्ष्य समूहों के लिए उपयुक्त कौशल पाठ्यक्रम की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि हरियाणा में अन्य सभी तकनीकी और कौशल शिक्षा संस्थाएं एचवीएसयू द्वारा विकसित किए गए मॉडल का अनुकरण करती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि २१ को आईटीआई  मॉडल आईटीआई  में परिवर्तित किया जा रहा है जो कि दोहरी शिक्षा मॉडल पर काम करेंगी , धीरे धीरे अन्य आईटीआई भी मॉडल आईटीआई परिवर्तित हो जाएंगे।

हरियाणा कौशल विकास मिशन के  निदेशक व कुलपति, HVSU   राज नेहरू ने कहा कि आज के परिदृश्य में बेरोजगार युवाओं को नौकरी या स्वयं रोजगार में चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में इतने बड़े युवाओं को प्रशिक्षित करने की तात्कालिकता केवल सक्रिय भागीदारी अकादमिक और उद्योग के साथ हासिल की जा सकती है। और उद्योग एकीकृत ड्यूल एजुकेशन मॉडल गुणवत्ता कौशल प्रशिक्षण हासिल करने का सबसे अच्छा विकल्प है, जो औद्योगिक परिवेश  से रोजगार के लिए युवाओं को तैयार करेगा । उन्होंने श्री रमेश अग्रवाल एमडी- बीकानेर वाला ,  लोकेश, हेड पब्लिक हेल्थ, आईक्यूवीआईए स्वास्थ्य, श्री राकेश सूद एमडी - ट्रिम इंडिया, सुश्री सोनल  डायरेक्टर- कॉन्सट्रिक्स, श्री एम एम सिंह हेड ट्रेनिंग - हीरो मोटोकॉर्प, सुश्री दीप्ति सदेदेव हेड कम्युनिकेशन - जेबएम ग्रुप और ईस्ट वेस्ट ऑटोमेशन से श्री अरविंद कोल उद्योग एकीकृत ड्यूल एजुकेशन मॉडल के तहत विभिन्न कौशल पाठ्यक्रमों को लॉन्च करने के लिए उपस्थित थे  
 इस अवसर पर श्री सुंदर सिंह सरपंच दुधोला भी दुधोला के गणमान्य व्यक्तियों के साथ उपस्थित थे।


विश्व स्तरीय  स्किल २०१९, कज़न  के लिए भारत कौशल हरियाणा 2018 प्रतियोगिता क