Showing posts with label fashion. Show all posts
Showing posts with label fashion. Show all posts

Tuesday 10 October 2017

महिलाओं को जागरूक कर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना मुख्य कार्य: सीमा गुम्बर

महिलाओं को जागरूक कर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना मुख्य कार्य: सीमा गुम्बर

फरीदाबाद:10 अक्टूबर (National24news)स्टार बज्ज इवेंट संस्था द्वारा किया गया मिसेज इंडिया एथेनिक फरीदाबाद की विजेता इशिता भाटिया चुनी गई। वहीं दूसरे नंबर पर अनुश्री चांदना को मिसेज इंडिया एथेनिक बनाया गया। दिल्ली की प्रिति ओबराय तनवर सैंकेंड रनरअप रही। इंवेंट के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए स्टार बज्ज इवेंट की संयोजिका सीमा गु बर ने बताया कि उनकी संस्था का कार्य महिलाओं को जागरूक कर समाज में अपनी सहभागिता निभाकर देश उत्थान में योगदान दिलाने का है ताकि महिलाएं अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझ सके तथा चारदीवारी से बाहर आकर पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी योग्यता अनुसार समाज को लाभ पहुंचा सके। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में दिल्ली सहित कई जिलों की 35 महिलाओं ने हिस्सा लिया था। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी वे महिलाओं से संबंधित अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित कर चुकी हैं, जिसमें स्वच्छता अभियान व बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान मु यत: शामिल है। 

मिसेज इंडिया एथेनिक चुनी गई इशिता भाटिया ने कहा कि उनका मकसद महिलाओं को अधिक से अधिक शिक्षित करना तथा शादी के बाद वे चारदीवारी में ही अपना जीवन नष्ट न करें इसके लिए महिलाओं की प्रतिभा के अनुसार उन्हें आगे बढ़ाने हेतू सघन अभियान चलाएंगी। एक प्रश्र के उत्तर में दूसरे नंबर पर रही अनुश्री चांदना ने बताया कि आजादी के 70 साल बाद भी महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार हो रही हैं। यह सब पुरूष प्रधान परिवार की सोच के कारण हो रहा है, जबकि महिलाएं भी घरों में रहकर पुरूषों से कम कार्य नहीं करती। उन्होंने बताया कि वे घरेलू हिंसा से पीडित महिलाओं के लिए आवाज बुलंद करती रही हैं और यह कार्य तेजी से बदस्तूर जारी रहेगा। इस अवसर पर डिजानर नीतू राजपूत, डा. पुनीता आहूजा, संदीप सिंघल, कमलेश शाह, सुनील गुंबर तथा राहुल वधावन विशेष रूप से उपस्थित थे।

Thursday 31 August 2017

मिसेज दिल्ली एनसीआर प्रतियोगिता में उतरेंगी महिलायें, महिला सशक्तिकरण व तेजाव पीडितों की जागरूकता के लिये होगी प्रतियोगिता।

मिसेज दिल्ली एनसीआर प्रतियोगिता में उतरेंगी महिलायें, महिला सशक्तिकरण व तेजाव पीडितों की जागरूकता के लिये होगी प्रतियोगिता।


दिवेलिसियस मिसेज दिल्ली-एनसीआर ऑडीशन्स 2 को विजेता को मिलेगी सीधे मिसेज इंडिया 2018 में एंट्री

दिवेलिसियस मिसेज दिल्ली-एनसीआर ऑडीशन्स 2 को विजेता को मिलेगी सीधे मिसेज इंडिया 2018 में एंट्री

फरीदाबाद : 31 अगस्त (National24news) दिवेलिसियस मिसेज दिल्ली-एनसीआर का नव बर में आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी एक प्रैसवार्ता के माध्यम से देते हुए एलीट गु्रप के सीईओ नरेश मदान ने बताया कि इस प्रतियोगिता की विजेता को सीधे मिसेज इंडिया 2018 में डायरेक्ट एंट्री दी जाएगी। इस मौके पर एलीट मिसेज इंडिया 2018 रश्मि सचदेवा, एलीट मिसेज इंडिया 2017 शिरीन सिंह, एलीट मिसेज इंडिया 2017 रनरअप आंचल वढ़ेरा भी मु य रूप से उपस्थित थे।  

रश्मि, शिरीन व आंचल ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त प्रतियोगिता के लिए 2 सित बर को सैक्टर-12 ब्रू एंड बैरेल, सिटी मॉल में सुबह साढ़े ग्यारह बजे से ऑडीशन्स का आयोजन किया जा रहा है। सैक्टर-14 स्थित वीमेन स्लिमिंग व जिम सेंटर रेवोल्युशन इस आयोजन का फिटनेस पार्टनर है जोकि प्रतिभागियों को फिट रहने के टिप्स देगा। इसके अलावा रेड कारपेट से रिया बवेजा व ज्योति गाबा व प्रिटी पैटल्स की संयोजक मंजूषा जुनेजा भी इसमें मु य भूमिका निभाएंगी। 

जो प्रतिभागी इसमें भाग लेना चाहते हैं वह उनसे संपर्क कर सकते हैं। नरेश मदान ने बताया कि यह आयोजन महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। साथ ही साथ एसिड अटैक पीडि़त भी इस आयोजन का हिस्सा होंगी। इस आयोजन का उद्देश्य एसिड अटैक्स के खिलाफ आवाज बुलंद करना है। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आयु सीमा 35 वर्ष से 50 वर्ष रखी गई है। 

Tuesday 29 August 2017

इस तरह के आयोजन प्रतिभा निखारने में कारगर सिद्ध होते है: शिरीन सिंह

इस तरह के आयोजन प्रतिभा निखारने में कारगर सिद्ध होते है: शिरीन सिंह

फरीदाबाद :29 अगस्त (National24news)इस तरह के आयोजन आपकी प्रतिभा को उभारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है यह उदगार मिसेज इण्डिया 2017 शिरीन सिंह ने राजस्थान हेयर एंड ब्यूटी एकेडमी द्वारा आयोजित सेमीनार एवं ब्यूटी कांटेस्ट के अवसर पर एनएच-3 स्थित ब्रेक टाईम होटल में कही। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन राजेश दहिया ने शिरिन सिंह का स्वागत किया। शिरीन ने कहा कि फेशन के इस दौर में हर कोई अपने आपको स्मार्ट दिखाना चाहता है और ऐसे में अगर आपको सही मार्गदर्शन मिलें तो आप एक सफल महिला बन सकती है।  जिसके लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का समय समय पर होना काफी महतवपूर्ण होता है। 
इस अवसर पर चेयरमैन राजेश दहिया ने बताया कि इस सेमिनार में हरियाणा दिल्ली, फरीदाबाद, पलवल व  उत्तर प्रदेश से आए दर्जर्नों प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया। प्रतिभागियों ने ब्राईडल मेकअप, वेस्टन लुक, स्कीन प्राब्लम, हैयर स्टाईल हैयर कंटिग पर प्रकाश डाला और लोगों को ब्यूटी केयर के बारे में जानकारी दी। श्री दहिया ने बताया कि उनकी संस्था पिछले काफी समय से महिला उत्थान के लिए कार्य कर रही है जिसमें उन्हें ब्यूटी टिप्स देकर कारगार बनाते है जिससे वह स्वाबल बी बनकर इस क्षेत्र में जरूरत पढऩे पर अपना रोजगार स्थापित कर अपनी जीवन नैया चला सकें। उन्होंने यह भी बताया कि उनके द्वारा सरकारी स्कूलों में जाकर वहां पढऩे वाली छांत्राओं को भी वह निशुल्क ब्यूटी टिप्स देते है और अपने संस्थान में जरूरतमंद महिलाओं को ब्यूटी पार्लर की निशुल्क कोर्स करवाते है । उनके संस्थान से आज सैंकडों महिलांए ब्यूटी कोर्स सीख कर अपना व्यवसाय कर रही है। इस मौके पर प्रतिभागियों ने अपने द्वारा तैयार की गई ब्राईडल्स को मंच पर उतार कैटवॉक करवाया।
श्री दहिया ने बताया कि इन प्रतिभागियों ने उक्त संस्थान से  मात्र 15 दिनों में इस हुनर को सीखकर यह ब्राईडल तैयार किए है जोकि महिलाओं द्वारा बेहद पंसद किए गए है।  शिरीन सिंह ने सभी प्रतिभागियों में से प्रथम स्थान पर बैच नंबर 7 से  दीप्ती को और बैच नंबर 9 से दूसरा स्थान सोनिया को  और बैच नंबर 10 तीसरा स्थान पर भावना को चुना और उन को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक राकेश कुमार आनंद,राकेश कुमार, पिंटू, प्रिया, कविता, सुरेश, अनिल का विशेष सहयोग रहा।

Sunday 18 June 2017

रैंप पर दिखा युवा फैशन डिजाइनरों के कलेक्शन का 'जलवा'

रैंप पर दिखा युवा फैशन डिजाइनरों के कलेक्शन का 'जलवा'

नई दिल्ली :18जून(National24news) जबरदस्त म्यूजिक, तालियों की गड़गड़ाहट और ड्रेस की एक से बढ़कर एक शानदार कलेक्शन। जेडी फैशन अवॉर्ड 2017 के अंतिम दिन रविवार को जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम के इंडोर हॉल में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जिसमें देशी-विदेशी मॉडल्स ने स्टूडेंट्स फैशन डिजाइनरों के नायाब नमूनों का कलेक्शन पेश किया। 

जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नॉलोजी के फैशन अवॉर्ड 2017 में रविवार को अंतिम दिन स्टूडेंट्स फैशन डिजाइनरों के एक से बढ़्कर एक कई बेहतरीन कलेक्शन देखने को मिले। शो के अंतिम दिन गर्ल्स वियर कलेक्शन पेश किए गए जिसमें डिजाइनरों ने वॉरियर्स वूमन, रिजॉर्ट वियर कलेक्शन, जॉडियक साइन (राशिफल) कलेक्शन समेत अट्रेक्टिव हिजाब कलेक्शन दिखाया। 

शो की शुरुआत रिजॉर्ट कलेक्शन के साथ शुरु की गई जिसमें डिजाइनरों ने मार्केट की तमाम संभावनाओं को तलाशते हुए युवाओं के लिए कलेक्शन पेश किए। शो में ज्यादातार कलेक्शन युवाओं को ध्यान में रखते हुए पेश किए गए जिन्हें दर्शकों ने काफी सराहा। हालांकि, सबसे अट्रेक्टिव कलेक्शन मॉडल टाउन सेंटर के स्टूडेंट्स का 'जॉडियक साइन' रहा। जिसमें युवा फैशन डिजाइनरों की नौ कलेक्शन में भारतीय राशिफल को शानदार तरीके से पेश किया गया। दर्शकों की जबरदस्त तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मॉडल्स ने सभी कलेक्शन पेश किये। इसके अलावा भी डिजाइनरों ने अपनी कलेक्शन में कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए। 

इस मौके पर जेडी ग्रुप के चेयरमैन आरसी दलाल ने बताया कि अवॉर्ड शो में देशभर के जेडी इंटस्टीट्यूट के फैशन डिजाइनरों ने हिस्सा लिया। जिसमें बेहतरीन कलेक्शन पेश करने वाले डिजाइनरों को सम्मानित किया गया। आरसी दलाल के मुताबिक फैशन वर्ल्ड में भारतीय युवाओं का कलेक्शन शानदार रहता है अगर उन्हें बेहतरीन प्लेटफॉर्म मिले। मेरी हमेशा यही कोशिश है कि युवा फैशन डिजाइनरों को ज्यादा से ज्यादा मौका दें। इस मौके हजारों की तादाद में दर्शकों ने पहुंच डिजाइनरों ने हौसला अफजाई किया।