Showing posts with label Sports. Show all posts
Showing posts with label Sports. Show all posts

Saturday 30 March 2019

Manav Rachna 12th Corporate Cricket Challenge : WIN Asian Hospital

Manav Rachna 12th Corporate Cricket Challenge : WIN Asian Hospital

  FARIDABAD : 30 MARCH I The Final Match of  “12th Manav Rachna Corporate Cricket Challenge – 2019”was played at MRIIRS Cricket ground today.  Dr. Amit Bhalla (Vice President, MREI) was the Chief Guest of the inauguration function  along with Dr. N.K.Pandey, Chairman, Asian Hospital, Dr. N.C.Wadhwa (DG, MREI) , Dr. Sanjay Srivastava (Vice Chancellor, MRIIRS) , Dr. M.M.Kathruia (Trustee, Manav Rachna), Dr. M.K.Soni (PVC, MRIIRS) , Dr. V.K.Mahna ( ED,MREI) , Mr. Sarkar Talwar (Director Sports, MRIIRS),  & other Dean & Directors of MREI were also  present . Mr. Bhalla has given a Good Luck Message to both the teams.

The Final match of the tournament was played between Asian Hospital and Honda Motorcycle. Captain of  Asian Hospital won the toss and elected to Bat first. Asian Hospital  Scored 277/5 runs in 20 Overs. For Asian Hospital  team Mr. Karan Scored 89 runs in just 40 balls (6 Fours, 8 Sixes), Imran made 69 runs not out in 21 balls (3 Fours, 8 Sixes), Arjun made 40  runs in 19 balls (3 Fours, 3 Sixes ), Pankaj made 26 runs in 11 balls (4 Fours, 1 Six ) & Rohan Made 22 runs in 9 balls respectively.

For Honda Motorcycle Bowling Mr. Vipin (3-0-48-2), Manjeet (2-0-28-2) Amit Yadav (4-0-40-1) for his team.

In reply  Honda Motorcyle made only  210/10  in 18.1 Overs  and Loose the match by 67 Runs. For Honda Motorcycle team,Mr. VIpin made 77 runs in 35 balls (5 Four, 7 Sixes ) , Preetam made 30 runs in 17 balls (4 fours, 1 Six), Sunny made 27 runs in 19 balls (4 fours, 1 Six) , Padna made 19  runs in 11 balls (4 Fours) respectively.

The Bowling for Asian Hospital team Arjun (4-0-43-2),  Siju (3-0-30-2),Neeraj (3.1-0-26-2), Abhishek (3-0-28-2) Imran (4-0-39-1) for his team  

The Prizes were given away by Dr. B.K.Sinha, IPS (DG, Civil Defence &  Bhondsi Complex) alongwith Dr. Prashant Bhalla, President, MREI,  Dr. Amit Bhalla (Vice President of MREI) , Dr. N.K.Pandey, Chairman, Asian Hospital,, Dr. N.C.Wadhwa (DG, MREI) , Dr. Sanjay Srivastava (Vice Chancellor, MRIIRS) , Dr. I.K.Bhatt (Vice Chancellor, MRU), Dr. M.M.Kathruia (Trustee, Manav Rachna), Dr. M.K.Soni (PVC, MRIIRS) , Dr. V.K.Mahna ( ED,MREI) , Mr. Sarkar Talwar (Director Sports, MRIIRS) , Mr. R.K.Arora, Registrar, MRIIRS & All dean & Director of MREI were present on this occasion . 

The Prizes given away in the Tournament are as follows: 

1. The Winner Trophy - Asian Hospital Team  

2. The Runner Up Trophy - Honda Motorcycle Team  

3. Fair Play Trophy - Aaj Tak Cricket Team

The Details of Individual Prizes as under:-
1. Player of the tournament - Mr. Vikrant Gupta (Aaj Tak) -Team.
2. Best Batsman of the Tournament - Mr. Rohan Rana (Asian Hospital) Team. 
3. Best Bowler of the Tournament - Mr. Amit Yadav (Honda Motorcycle) Team .
4. Man of the match of Final match - Mr.Karan (Asian Hospital) Team

Thursday 28 March 2019

       रवि ठाकुर की जाँबाज बल्लेबाजी, दिल्ली कोल्ट्स सूद क्रिकेट के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में

रवि ठाकुर की जाँबाज बल्लेबाजी, दिल्ली कोल्ट्स सूद क्रिकेट के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में

नई दिल्ली  29 मार्च । रवि ठाकुर के 94 गेंदों पर पाँच छक्कों व छ: चौकों की मदद से बने 94 रन व समर्थ सिंह के 43 गेंदों पर चार छक्कों व पाँच चौकों की मदद से बने ताबड़तोड़ 63 रन और सुल्तान अंसारी (3/42) की शानदार गेंदबाजी के चलते दिल्ली कोल्ट्स क्रिकेट क्लब ने मोहन मीकिंस मैदान पर खेले जा रहे 29वें अखिल भारतीय जेबीआर ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में एल. बी. शास्त्री कोचिंग सेंटर को 106 रनों से हराकर प्री क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया |

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर दिल्ली कोल्ट्स क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 35 ओवरों में 6 विकेट पर 272 रनों का विशाल स्कोर बनाया | जवाब में एल.बी.शास्त्री कोचिंग सेंटर की टीम 29 ओवरों में 166 रनों पर सिमट गई | मुख्य अतिथि राकेश शर्मा ने बी. डी. एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रवि ठाकुर को प्रदान किया |

पहले गेंदबाजी करने का निर्णय कोचिंग सेंटर की टीम को खूब रास आता लगा जब मैच की पहली ही गेंद पर तेज गेंदबाज विक्की सूद ने सौरभ शर्मा (00) को आउट कर दिया | लेकिन इसके बाद रवि ठाकुर ने समर्थ सिंह के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए न केवल 83 गेंदों पर 90 रनों की साझेदारी निभाई बल्कि अपनी टीम को लगे शुरुआती आघात से भी उभारा | तीसरे विकेट के लिए रवि ने कप्तान अनुराग त्यागी (17) के साथ मिलकर 57 रनों की साझेदारी निभाकर अपनी टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया | अंतिम ओवरों में बायें हाथ के युवा बल्लेबाज आर्यन कपूर ने 23 गेंदों पर तीन छक्कों व छ: चौकों की मदद से न केवल 49 रनों की शानदार बल्लेबाजी की बल्कि अपनी टीम के स्कोर को 272 रनों तक पहुँचा दिया |

जीत के लिए 273 रनों का लक्ष्य एल.बी.शास्त्री कोचिंग सेंटर की टीम के लिए नामुमकिन साबित हुआ व पूरी टीम 29 ओवरों में 166 रनों पर सिमट गई | संजय कनोजिया ने 43 गेंदों पर दो छक्कों व आठ चौकों की मदद से सर्वाधिक 66 रनों की पारी खेली | सुल्तान अंसारी ने तीन व संदीप सांगवान से 44 रन देकर दो विकेट लिए |     

Wednesday 27 March 2019

मोहसिन ख़ान का पंजा, रवि ब्रदर्स सूद क्रिकेट के प्री क्वॉर्टर फाइनल में

मोहसिन ख़ान का पंजा, रवि ब्रदर्स सूद क्रिकेट के प्री क्वॉर्टर फाइनल में

नई दिल्ली  27 मार्च ।  दायें हाथ के फिरकी गेंदबाज मोहसिन ख़ान की शानदार गेंदबाजी (8-1-34-5) और बायें हाथ के युवा बल्लेबाज आयुष डॉसेजा के बेहतरीन अर्धशतक 55 रन (पाँच चौके, 71 गेंदें) की बदौलत रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब ने मोहन मीकिन्स ग्राउंड पर आज शुरू हुए 29वें अखिल भारतीय जेबीआर ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में जॉर्डन इंटरनॅशनल क्रिकेट अकैडमी को 30 रनो से हराकर प्री क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली !

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट पर 241 रन बनाए | जवाब में जॉर्डन इंटरनॅशनल की टीम 38.1 ओवर में 211 रनो पर सिमट गई | मुख्य अतिथि मुकेश शर्मा से बी. डी.एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहसिन ख़ान को प्रदान किया ! सुबह मैच से पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्रोणाचार्या गुरचरण सिंह ने किया ! इनके साथ आर.के.त्रिपाठी, पवन गुर्दित्ता, एस.एन.शर्मा, विनीत मलिक, मदन खुराना आदि गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे !  टूर्नामेंट के आयोजक सचिव प्रमोद सूद ने टूर्नामेंट के उद्घाटन की विधिवत घोषणा की !

पहले बल्लेबाजी करते हुए रवि ब्रदर्स की टीम ने अपना पहला विकेट 20 रन के स्कोर पर ही खो दिया था | दूसरे विकेट के लिए शिवम त्रिपाठी (41) ने आयुष डॉसेजा के साथ मिलकर न केवल 59 रनों की साझेदारी निभाई बल्कि अपनी टीम को एक बड़े स्कोर की ओर अग्रसर करने का प्रयास किया | लेकिन इसके बाद राहुल वत्स (3/42) ने न केवल नियमित अंतराल पर विकेट लिए बल्कि रवि ब्रदर्स की टीम को बैकफूट पर धकेल दिया | अंतिम ओवरों में उदित गर्ग (30 नाबाद) व नीरज भाटी (26) ने उपयोगी पारी खेल अपनी टीम के स्कोर को 241 रनों तक पहुँचा दिया |

242 रनों का पीछा करने उतरी जॉर्डन इंटरनॅशनल अकैडमी की टीम ने सधी हुई शुरुआत की और पहले विकेट के लिए विलाश जोशी (28) व शाश्वत डंगवाल (52) ने आठ ओवर में 43 रन जोड़ डाले | इसके बाद मोहसिन ख़ान की घातक गेंदबाजी के चलते जॉर्डन अकैडमी की पूरी टीम 38.1 ओवर में 211 रनों पर सिमट गई | रवि ब्रदर्स की ओर से सकंद अलुवालिया ने 24 रन देकर दो विकेट लिए |

Wednesday 20 March 2019

सर्बियन ओपन किकबॉक्सिंग कप में राष्ट्रीय खिलाडी रविंदर सिंह ने देश के लिए कांस्य पदक जीता

सर्बियन ओपन किकबॉक्सिंग कप में राष्ट्रीय खिलाडी रविंदर सिंह ने देश के लिए कांस्य पदक जीता

फरीदाबाद 20 मार्च । सर्बिया मैं 15 से 17 मार्च 2019 तक सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में संपन्न "सर्बियन ओपन किकबॉक्सिंग कप" में इंडियन आर्मी, आसाम में सिपाही के पद पर तैनात किकबॉक्सिंग खेल के राष्ट्रीय खिलाडी  रविंदर सिंह ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देश के लिए कांस्य पदक जीता. 

'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के संस्थापक महासचिव एवं 'वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ' के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की श्री रविंदर सिंह उनके नेतृत्व में सर्बिया के लिए गए थे एवं जाने के पूर्व फरीदाबाद के मुख्य प्रशिक्षण केंद्र ऍन आई टी में लगभग 20 दिनों का  अभ्यास भी किया था. श्री रविंदर सिंह ने उक्त प्रतियोगिता में किकबॉक्सिंग खेल के 'के वन रूल्स' इवेंट्स के 81 कि. ग्रा. वजन वर्ग में भाग लिया एवं अल्जेरिया के बौडमारेने राबह को क़्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफइनल में जगह बनाई दूसरे दिन मेजबान सर्बिया के खिलाड़ी समिलिक जोवन से कुछ ही अंतर से हारकर देश के लिए कांस्य पदक जीता. इस प्रतियोगिता में विश्व के विभिन्न देशों के जाने माने खिलाडियों ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता का आयोजन 'वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ किकबॉक्सिंग ओर्गनइजेशन्स' के दिशा निर्देशानुसार 'सर्बियन किकबॉक्सिंग महासंघ' द्वारा किया गया था.     

मुख्य रूप से पंजाब के संगरूर जिले के रहने वाले श्री रविंदर सिंह ने बताया की फरीदाबाद के प्रशिक्षण केंद्र में उच्च स्तर की प्रशिक्षण सुविधाएँ हैं इस वजह से उन्होंने यहाँ पर प्रशिक्षण लेने का निर्णय लिया. लगभग 12  वर्षों से किकबॉक्सिंग खेल को खेल रहे हैं  उन्होंने यह भी बताया की यह खेल आत्मरक्षा के साथ साथ शारीरिक स्वस्थ्य के लिए भी काफी लाभदायक है. 

आज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे दिल्ली पहुंचने पर मुख्य प्रशिक्षक श्री संतोष कुमार अग्रवाल एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री रविंदर सिंह का स्वागत इंडियन आर्मी यूनिट 12 सिखलाई दिल्ली के अधिकारीयों सूबेदार श्री जसपाल सिंह, हवलदार श्री जसपाल सिंह, नायक श्री वीरपाल सिंह एवं लांस नायक श्री हरजीत सिंह द्वारा किया गया. 

श्री रविंदर सिंह की जीत पर प्रधान सचिव खेल एवं युवा मामले विभाग, हरियाणा सरकार एवं 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के प्रदेश अध्यक्ष श्री आनंद मोहन शरण, आई. ऐ. एस., इंडियन आर्मी के यूनिट 12  सिखलाई के कमांडिंग अफसर कर्नल मनीष जैन एवं फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल ने अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं.

Monday 18 March 2019

मानव रचना 12 वीं कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज : आजतक टीम के विक्रांत गुप्ता ने बनाया शतक बने मैन ऑफ द मैच के हीरो

मानव रचना 12 वीं कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज : आजतक टीम के विक्रांत गुप्ता ने बनाया शतक बने मैन ऑफ द मैच के हीरो

फरीदाबाद 18 मार्च । दिन का पहला क्वार्टर फाइनल मैच एक्सेंचर और नॉर-ब्रेमसे के बीच खेला गया। दिन के मुख्य अतिथि एमआरआईआईआरएस के निदेशक स्पोर्ट्स श्री सरकार तलवार थे। श्री टालवार ने दोनों टीमों को गुड लक मैसेज दिया और कहा कि स्पोर्ट्समैनशिप को बनाए रखना होगा और जीतने के लिए उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलना होगा।

एक्सेंचर के कप्तान ने टॉस जीता और पहले फील्ड के लिए चुने गए। नोर - 19 ओवर में ब्रेमसे ने 155/10 रन बनाए। नॉर के लिए- बर्मेस टीम के लिए, श्री सचिन ने 40 गेंदों में 45 रन बनाए (6 चौके, 1 छक्का) कपिल ने 21 गेंदों में 31 रन (3 चौके, 2 छक्के) बनाए, मनीष ने 11 गेंदों में 17 रन बनाए (2 चौके, 1 छक्का) और मुकेश ने क्रमशः 6 गेंदों (2 छक्के) में 13 रन बनाए।

एक्सेंचर गेंदबाजी के लिए राहुल (4-0-29-4), मनु (4-0-29-2) सौरभ (4-0-39-2) अतुल (2-0-20-1) अपनी टीम के लिए

जवाब में एक्सेंचर ने आराम से केवल 17.4 ओवर में 158/4 रन बनाए और 6 विकेट से मैच जीत लिया। एक्सेंचर टीम के लिए करण ने केवल 61 बॉल्स (10 चौके, 5 छक्के) में 95 रन बनाए, रवि मेहरा ने 22 गेंदों में 2 रन (2 छक्के) बनाए, राहुल ने 10 गेंदों (2 चौके) में नाबाद 15 रन बनाए।

नोर के लिए- ब्रेमसे बॉलिंग गौरव (4-0-22-3) रुबेल (4-0-35-1) अपनी टीम के लिए।

एक्सेंचर टीम के मिस्टर करण को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए सिर्फ 61 गेंदों में नाबाद 95 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री स्पोर्ट्स, डायरेक्टर स्पोर्ट्स, MRIIRS द्वारा दिया गया।

दिन का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच एशियाई अस्पताल और आजतक के बीच खेला गया। एशियाई अस्पताल के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बैट के लिए चुने गए। एशियाई अस्पताल ने 20 ओवर में 221/10 रन बनाए। एशियाई अस्पताल की टीम के लिए श्री आज़ाद ने 27 गेंदों में 51 रन बनाए (4 चौके, 3 छक्के) मनीष ने 21 गेंदों में 47 रन (3 चौके, 4 छक्के) बनाए, पंकज ने 21 गेंदों में 35 रन बनाए (3 चौके, 2 छक्के) इमरान क्रमशः 18 गेंदों (5 फोर, 1 सिक्स) में 32 रन बनाए।

आजतक टीम के लिए सफल गेंदबाज यूनुस (4-0-31-2) जहीर (4-0-44-2) आकाश (3-0-33-2) संजीव (3-0-33-2) और गुलशन थे (3-0-38-2) उनकी टीम के लिए।

जवाब में आजतक ने 20 ओवर में 203/7 रन बनाए और मैच 18 रन से हार गया। आजतक टीम के लिए विक्रांत गुप्ता ने 50 बॉल्स (8 चौके, 10 छक्के) में 107 रन बनाए, आकाश ने 14 गेंदों में 29 रन बनाए (4 चौके, 1 छक्का) संजीव ने 14 गेंदों में 22 रन बनाए (3 फोर) दीपिका ने 19 रन बनाए। क्रमशः 13 गेंदों (2 चौके, 1 छक्का) में रन।

एशियन हॉस्पिटल बॉलिंग के लिए नीरज (4-0-34-2), सिजू (3-0-10-2) अर्जुन (4-0-49-1) इमरान (4-0-35-1) अपनी टीम के लिए

आजतक टीम के श्री विक्रांत गुप्ता को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए सिर्फ 50 गेंदों में 107 रन बनाए। एमआरआईआईआरएस के निदेशक खेल, श्री सरकार तलवार द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।