Showing posts with label Sonipat. Show all posts
Showing posts with label Sonipat. Show all posts

Saturday 10 June 2017

युवाओं को वैदिक संस्कृति व संस्कारों से जोड़ पुन: भारत को विश्वगुरू बनाएं : कर्णदेव कंबोज

युवाओं को वैदिक संस्कृति व संस्कारों से जोड़ पुन: भारत को विश्वगुरू बनाएं : कर्णदेव कंबोज


सोनीपत, 10 जून (National24news) खाद्य एवं पूर्ति राज्य मंत्री कर्णदेव कंबोज ने कहा कि भारत को पुन: विश्वगुरू बनाने के लिए संस्कारों को सुधारना होगा। बच्चों को वैदिक संस्कृति और संस्कारों से जोडक़र गांवों की प्राचीन संस्कृति को दोबारा से जिंदा करना होगा। श्री कंबोज शनिवार को हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्य कुलबीर छिक्कारा द्वारा अपने पूर्वजों की याद में वैदिक ज्ञान योग महाविद्यालय जुआं में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। 

श्री कंबोज ने कहा कि पहले गांवों में बच्चे बुजुर्गों के पास बैठकर संस्कार सीखते थे और समाज के हित के लिए आगे बढ़ते थे। आज हमारे पास बच्चों के लिए समय ही नहीं है इसलिए बच्चों को संस्कार खत्म होते जा रहे हैं। हमे दौबारा से समाज की व्यवस्था बदलनी है और वैदिक संस्कृति को जागृत कर पुन: भारत को विश्वगुरू का दर्जा दिलवाना है। 

उन्होंने कहा कि हमने चाचा, ताऊ, फूफा, मामा सहित सभी रिश्तों को खत्म कर अंकल तक सीमित कर दिया है। इससे रिश्तों का अर्थ खत्म हो गया है। हमारी संस्कृति बदल गई और संस्कार गिर गए। अगर हमने इन संस्कारों को नहीं बचाया तो समस्याएं खड़ी हो जाएंगी। स्वामी दयानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने अंधविश्वास को खत्म कर एक जात-पात मुक्त समाज की रचना की थी। सच्चे ज्ञान की खोज में उन्होंने घर छोडक़र समाज को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया था। गुरुकुल परंपरा को पुन: जिंदा करने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि पहले बच्चे गुरुकुलों में पढक़र उस ज्ञान को समाज में प्रचारित करने का काम करते थे और इसी से समाज का उद्धार होता था। आज कितनी भी बड़ी यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर लें वह समाज को कुछ नहीं दे पाता। उन्होंने इस अवसर पर महाविद्यालय के लिए पांच लाख रुपये, गांव की एक गली के लिए एक लाख रुपये और कार्यक्रम में योग का प्रदर्शन करने वाले बच्चों को 51 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। 

इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के चेयरमैन रामचंद्र जांगड़ा ने भी बच्चों को पुन: संस्कारों से जोडऩे का आह्वान किया और कहा कि हमें मैकाले की शिक्षा पद्धति से बाहर निकलना होगा। मैकाले ने कहा था कि मुझे सिर्फ क्लर्क पैदा करने हैं जो सिर्फ अपने बारे में सोचें। इस शिक्षा पद्धति में देश व समाज के लिए कोई स्थान नहीं था और वह तन से तो भारतीय थे लेकिन मन व संस्कारों से अंग्रेज ही थे। उन्होंने कहा कि हमें पुन: गुरुकुल परंपरा को अपनाना होगा और आगे बढऩा होगा। 

इस अवसर पर एचपीएससी के सदस्य कुलबीर सिंह छिक्कारा, मा. सुरजीत सिंह प्रधान, सतबीर सिंह छिक्कारा, भक्त फूलसिंह महिला विश्विद्यालय की वीसी आशा कादियान,  संजीव आर्य, नरेंद्र सिंह बूरा, संजय पूर्व सरपंच, विनोद सरपंच, मुकेश सरपंच, आचार्य सुकामा, आचार्य चंद्रदेव, भजनोपदेशक कंचन, कर्मवीर छिक्कारा, धर्मवीर, सुरेंद्र सिंह पांचाल मंडल अध्यक्ष, परमवीर सैनी सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

Friday 9 June 2017

संत कबीरदास के समाज को दिए योगदान को नहीं भुलाया जा सकता : कविता जैन

संत कबीरदास के समाज को दिए योगदान को नहीं भुलाया जा सकता : कविता जैन

सोनीपत:9 जून(National24news) शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने कहा कि देश के इतिहास में ऐसे अनेकों महापुरूष हुए हैं, जिन्होंने आध्यात्मिक एवं जीवन दर्शन से जुड़े रहस्यों को सीधे और सरल शब्दों में समझाने का प्रयास किया है। इन्हीं में से एक महान कवि कबीरदास को भी कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्रीमती जैन शुक्रवार को वार्ड नंबर तीन स्थित संत कबीरदास भवन का लोकार्पण करने के बाद जिला स्तरीय संत कबीरदास जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। यहां उन्होंने संत कबीर भवन में शैड, शौचालय और रसोईघर बनाने की भी घोषणा की। इसके साथ ही जैनपुर टिकौला गांव को जाने वाली सडक़ का नाम पिछले दिनों सुकमा में शहीद हुए गांव के एएसआई नरेश कुमार के नाम पर रखा जाएगा। 

उन्होंने कहा कि संत कबीर ने अंधविश्वास, जात-पात, रूढि़वादी तथा सामाजिक एवं आर्थिक गुलामी से जकड़े समाज को नया रास्ता दिखाया। ऐसी स्थिति में एक ऐसे पथ-प्रदर्शक की आवश्यकता थी, जो जनता को न केवल सही रास्ता दिखा सके बल्कि उनके मूलभूत प्रश्नों का हल भी सरल भाषा में कर सके। 

उन्होने कहा कि हरियाणा सरकार ने संत रविदास, कबीरदास, गुरू बंदा बहादुर एवं डां. भीमराव अम्बेडकर सहित अन्य महापुरूषों की जयंती सरकारी तौर पर मनाने का निर्णय लिया है। इससे न केवल महापुरूषों के सम्मान में वृद्घि होती है बल्कि लोगों को उनके विषय में विस्तार से जानने का भी अवसर मिलता है। हरियाणा सरकार द्वारा सभी क्षेत्रों एवं वर्गों का समान विकास करवाने के लिए अनेक योजनाएं बनाई जा रही है। इसके अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए भी अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। इसके लिए विभाग के वर्ष 2017-18 के बजट में 724.97 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जोकि वर्ष 2016-17 से 7.50 प्रतिशत अधिक है। 

इस वर्ग की विधवाओं/निराश्रित महिलाओं/ लड़कियों के लिए सिलाई का एक वर्षीय प्रशिक्षण देकर स्वरोजग़ार उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्हें कच्चा सामान खरीदने के लिए 150 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये करने का निर्णय लिया है तथा 100 रुपये का मासिक भत्ता दिया जाता है। इसके साथ ही सरकार ने सिलाई प्रशिक्षण के लिए दिए जाने वाले मासिक वजीफे में 500 रुपये की वृद्घि करने की भी घोषणा की है। इस समय राज्य में कुल 64 कल्याण केन्द्र चलाये जा रहे हैं। इस वर्ग के 1.50 लाख रूपये से कम पारिवारिक आय वाले बेरोजगार युवकों को कम्पयूटर के माध्यम से टंकण तथा डाटा एन्ट्री में कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाता है। 

हरियाणा श्रम विभाग ने श्रमिकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की है। दिव्यांग पैंशन को 300 से बढाकर 3000 रुपये तक किया गया है। कन्यादान सहायता राशि को शादी से तीन दिन पहले दिये जाने का प्रावधान किया गया है। विभाग द्वारा पंजीकृत 60 हजार महिला श्रमिकों को सिलाई मशीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हाथों से वितरित करवाई जाएगी। इसके अलावा श्रमिकों को सस्ती दर पर मात्र 10 रुपये में कैंटीन में भोजन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 6 जिलों में कैंटीन खोली जा रही है। 
केन्द्र सरकार ने भी श्रमिकों के कल्याण के लिए नये नियम एवं योजनाएं बनाई है जिनमें ईएसआई सुविधा, श्रमिक महिलाओं को 26 सप्ताह का अवकाश, दूसरे बच्चे पर 12 सप्ताह का अवकाश आदि क्रांतिकारी कदम शामिल है। हरियाणा सरकार देश व प्रदेश के महान पुरूषों के नामों पर अनेक योजनाएं शुरू कर रही है। इससे न केवल महापुरूषों के तेज से समाज को गति मिलती है बल्कि उन योजनाओं से भी समाज उन्नति करता है। आज उनकी जयंती के अवसर पर हमें भी समाज सेवा के लिए प्रण लेना चाहिए, 

जिससे लोगों के जीवन को सार्थक बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत 1575 लाभपात्रों को 4 करोड़ 27 लाख 30 हजार रुपए, एससी वर्ग के लोगों को घर मरम्मत के लिए 27 लाख 75 हजार, मुख्यमंत्री सहायता एट्रोसिटी एक्ट के तहत 9 लाख 92 हजार 500, डा. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना  के तहत 13 लाख 68 हजार, पोस्ट मैट्रिक स्कीम के तहत 6 करोड़ 87 लाख 69 हजार 417 रुपये और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना ओबीसी के तहत 10 लाख 57 हजार 300 रुपये देने का लक्ष्य तय किया गया है। 

इस दौरान भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने संत कबीर जयंती की बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश व केंद्र सरकार भी प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए कार्य कर रही हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से प्रधानमंत्री बीमा योजना जैसी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। इसके बाद ही उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में सभी को घर देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की शुरूआत की गई है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त के मकरंद पांडुरंग ने कहा कि संत कबीर दास एक ऐसी शख्शियत थे जिसने कभी शास्त्र नही पढ़ा फिर भी ज्ञानियों की श्रेणी में सर्वोपरी थे। कबीर, एक ऐसा नाम जिसे फकीर भी कह सकते हैं और समाज सुधारक भी। 

श्री पांडुरंग ने कहा कि संत कबीर को बचपन से ही साधु संगति बहुत प्रिय थी। कपड़ा बुनने का पैतृक व्यवसाय वो आजीवन करते रहे। बाह्य आडम्बरों के विरोधी कबीर निराकार ब्रह्म की उपासना पर जोर देते हैं। कबीर का बचपन बहुत सी जङ़ताओं एवं रूढीयों से जूझते हुए बीत रहा था। वे सदैव सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध थे और इसे कैसे दूर किया जाये इसी विचार में रहते थे। जीवन में गुरू के महत्व का वर्णन कबीर दास जी ने अपने दोहों में पूरी आत्मियता से किया है।  कबीर जाति-पाति और ऊच-नीच के बंधनो से परे फक्कड़ अलमस्त और क्रांतिदर्शी थे। उन्होने र

Wednesday 7 June 2017

स्वच्छता ही अच्छे स्वास्थ्य का राज : डा. जावा

स्वच्छता ही अच्छे स्वास्थ्य का राज : डा. जावा


सोनीपत, 07 जून (National24news.com) बाल कल्याण विभाग एवं सर्व शिक्षा अभियान के संयुक्त तत्वाव्धान में राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय मण्डी में आयोजित समर कैंप में बुधवार को बच्चों को योगा, सामाजिक व्यवहार एवं चरित्र निर्माण के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व डिप्टी सिविल सर्जन बीआर जावा व डिप्टी डीईओ सतीश कुमार सौलंकी रहे। 

    इस दौरान संबोधित करते हुए श्री जावा ने बच्चों को स्वच्छ रहने के लिए दिन प्रतिदिन के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि हमारे स्वस्थ शरीर के लिए सबसे पहली आवश्यकता स्वच्छता है। अगर हम अपने घर, आंगन, गली और खुद के शरीद की स्वच्छता रखेंगे तो हम कभी भी बीमारियों का शिकार नहीं हो सकते। डिप्टी सिविल सर्जन सतीश कुमार सौलंकी ने बच्चों को योगा, सामाजिक व्यवहार, चरित्र निर्माण इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों की भागीदारी के साथ विस्तृत चर्चा की। एसएसए विभाग से उप अधीक्षक रविंद्र दहिया, स्कूल की मुखिया शशी बाला, जिला बाल कल्याण परिषद के सदस्य मनोज दहिया और बाल भवन के स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे। 

Wednesday 3 May 2017

उपायुक्त शिव प्रसाद शर्मा ने सभी बैंक ग्राहकों से अपने बचत खातों को आधार व मोबाइल नम्बर से जोडऩे का आह्वान किया

उपायुक्त शिव प्रसाद शर्मा ने सभी बैंक ग्राहकों से अपने बचत खातों को आधार व मोबाइल नम्बर से जोडऩे का आह्वान किया

सोनीपत:3 मई (National24news.com)अतिरिक्त उपायुक्त शिव प्रसाद शर्मा ने सभी बैंक ग्राहकों से अपने बचत खातों को आधार व मोबाइल नम्बर से जोडऩे का आह्वान किया है और कहा है कि लेन देन में पारदर्शिता के लिए यह अब जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है कि सभी ग्राहकों के आधार व मोबाइल नम्बर उनके बैंक खातों से लिंक होना अनिवार्य है। 
 शर्मा ने कहा कि जिला के 60 प्रतिशत बैंक ग्राहकों के बचत खाते आधार व मोबाइल से लिंक हो चुके हे जबकि 40 प्रतिशत ग्राहकों को अभी लिंक करना है। इसलिए शेष बचे ग्राहक अपने-अपने बैंकों में जाएं और अपने खाते को लिंक करवाए। उन्होंने कहा कि आधार व मोबाइल नम्बर का बैंक खातों से जुडाव होने पर ग्राहकों को लाभ मिलेगा क्योंकि ऐसा होने पर कोई भी व्यक्ति फ्रॉड नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि जब ग्राहक का मोबाइल नम्बर बैंक खाते के साथ जुड जाता है तो संबंधित ग्राहक को हरेक लेन देन की जानकारी एसएमएस के माध्यम से मिलती रहती है। 

उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकार योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए भी ग्राहक का आधार नम्बर व मोबाइल नम्बर उसके बैंक खाते से जुडा होना अनिवार्य है। श्री शर्मा ने कहा कि ऐसा होने से ग्राहक मोबाइल बैंकिंग में सक्ष्म हो जाएगा और मोबाइल के जरिए तभी लेन देन से सम्भव है जब ग्राहक का खाता आधार व मोबाइल नम्बर से लिंक हो।