Showing posts with label Shooting. Show all posts
Showing posts with label Shooting. Show all posts

Friday 28 April 2017

सीपीएस सीमा त्रिखा ने किया दूसरी रॉयल आेपन नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन

सीपीएस सीमा त्रिखा ने किया दूसरी रॉयल आेपन नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन


फरीदाबाद : 28 अप्रैल(National24news.com) सेक्टर-12 खेल परिसर स्थित रॉयल शूटिंग अकादमी में शुक्रवार को दूसरी रॉयल आेपन नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप की शुरूआत हो गई। चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने किया। उन्होने इस खेल के प्रोत्साहन को एक लाख रुपए अकादमी को देने की घोषणा की। प्रतियोगिता का समापन 30 अप्रैल को देर रात किया जाएगा।

इंटरनेशनल कोच शांतनू ठाकुर ने बताया कि पहले दिन 116 शूटरों ने विभिन्न कैटेगरी के तहत शाम 4 बजे तक भाग लिया है। इस चैंपियनशिप में लगभग 400 शूटर हिस्सा लेंगे। आईएसएसएफ सीनियर मैंन्स 10मी. एयर पिस्टल में अमित भाटी और अमर सिंह दोनो ने 377 का स्कोर किया है जूनियर वर्ग में विकास डागर 362 के स्कोर के साथ अव्वल बने हैं। यूथ वर्ग में अभिषेक आर्य ने 372 का सर्वाधिक स्कोर अभी तक किया है।

जबकि सचिन भाटी 368 स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर बने हैं। एनआर 10मी. एयर पिस्टल  में अशोक कुमार ने 345 का सर्वाधिक स्कोर अभी तक निकाला है। जूनियर वर्ग में रिंकू ने 336 स्कोर के साथ और  यूथ वर्ग में सुशील गोला ने पहले पायदान पर जगह बनाई है। 10मी. एयर राइफल में विकास तंवर 368 के स्कोर के साथ पहले स्थान पर बने हैं। जबकि लड़कियों में सुमिता सोलंकी ने  345 का सर्वाधिक स्कोर अभी तक मारा है। इस मौके पर सरजीत पांचाल, राजेंद्र डागर, ललित डागर, राकेश ठाकुर, इंटरनेशनल कोच तोषिंदर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 सीमा त्रिखा ने बताया कि हरियाणा प्रदेश अपनी दो प्रतिभाओं के लिए पूरे देश में एक बड़ी भागीदारी रखता है एक तो सीमा पर जवान और दूसरा खेल के मैदान में खिलाड़ी हरियाणा प्रदेश ने समय.समय पर देश को एक से एक बढिय़ा खिलाड़ी देकर देश और प्रदेश दोनों का नाम ही रोशन किया है उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं खेल मंत्री अनिल विज खिलाडिय़ों व खेलों को लेकर बहुत ही अग्रणीय भूमिका निभा रहे है और साथ ही समय-समय पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए अलग.अलग प्रकार की नीतियां तैयार कर खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित कर प्रदेश को खेलों में अग्रणीय स्थान पर ले जाने का भरपूर प्रयास कर रहे है और उनके इन प्रयासों को आज प्रदेश के खिलाडी पूरी तरह से सच भी साबित कर रहे है। आज हमारे हरियाणा प्रदेश के विभिन्न जिलो के खिलाडियों ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एवं प्रदेश की पहचान बनायी है जिसका श्रेय हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर एवं खेल मंत्री श्री अनिल विज को जाता है।

Thursday 6 April 2017

ओलंपिक स्तर के कंप्यूटराइज टारगेट का खेल अधिकारी ने किया उद्घाटन

ओलंपिक स्तर के कंप्यूटराइज टारगेट का खेल अधिकारी ने किया उद्घाटन


 फरीदाबाद  6 अप्रैल (National24News.com) सेक्टर-12 के खेल परिसर स्थित शूटिंग रेंज में लगे ओलंपिक स्तर के कंप्यूटराइज टारगेट का कार्यवाहक जिला खेल अधिकारी जीजे बैनर्जी ने टारगेट पर गोली चलाकर उद्घाटन किया। यह टारगेट शूटरों को विदेशी तर्ज पर अभ्यास कराने के लिए लाया गया है। जिससे ऊंचे स्तर पर पहुंचकर वह इंटरनेशनल शूटरों से लोहा ले सकें। टारगेट की कीमत 3 लाख रुपए है। जबकि इसमें सॉफ्टवेयर और लैपटॉप का खर्च अलग से है।

शूटिंग रेंज के कोच इंटरनेशनल शूटर शांतनु ठाकुर ने बताया कि इटली से इस टारगेट को मंगाया गया है। रियो ओलंपिक से पहले इस टारगेट को लाने की योजना बनाई गई थी। लेकिन पैसों की तंगी की वजह से इसका उस दौरान ऑर्डर कैंसिल करना पड़ा। दो टारगेट यहां के लिए मंगाए गए हैं। दूसरा मई में यहां पर लगाया जाएगा। इन कंप्यूटराइज टारगेट को मंगाने में गीतांजली ललित माकन फाउंडेशन ने सपोर्ट किया है। इसलिए ही शूटरों को अब यहां इंटरनेशनल स्तर की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। वह यहां अभ्यास कर इंटरनेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं में दूसरे देशों के शूटरों से लोहा ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि दूसरे टारगेट के उद्घाटन पर फाउंडेशन की चेयरपर्सन अवंतिका माकन उपस्थित होंगी।

ये खास टारगेट्स में
फाइबर से बने इस टारगेट को गोली भेद नहीं सकती। टारगेट्स की सारी प्रक्रिया एक लैपटॉप से जुड़ी होती है।  गोली टारगेट पर लगते ही लैपटॉप में गोली का स्थान शो हो जाता है। खिलाड़ी को ऑन द स्पॉट अंक भी प्राप्त हो जाते हैं। इसमें प्वाइंट एक अंक का भी अंतर खिलाड़ी को पता चल जाता है। खिलाड़ी अपना परिणाम मेल पर भी ले सकता है। और इसमें लगे रोल के माध्यम से टारगेट प्रिंट भी निकलता है।
यह फायदा मिलेगा

खिलाड़ियों का खर्च बचेगा। पेपर का इस्तेमाल कम हो जाएगा। अभी तक टारगेट्स पेपर के बने होते हैं। या फिर कागज के रोल में वह आते हैं। एक रोल की कीमत 700 रुपए मार्केट में इस समय है। जबकि एक टारगेट अगर सस्ता वाला भी खरीदा जाए तो वह 5 रुपए का पड़ता है। 250 गोली पर एक रोल समाप्त हो जाता है। जबकि फरीदाबाद में बनी शूटिंग रेंजों में कागज के 5 और 10 रुपए वाले टारगेट्स का इस्तेमाल होता है। जो एक बार शूट करने पर खराब हो जाता है। टारगेट्स को अपनी जगह पर पहुंचाने के लिए वॉयरमशीन का इस्तेमाल किया जाता है। जिस पर भी खर्च काफी बैठता है। जबकि इस टारगेट से किसी प्रकार की बेइमानी की गुंजाइश नहीं होगी।

Saturday 1 April 2017