Showing posts with label Police. Show all posts
Showing posts with label Police. Show all posts

Saturday 20 October 2018

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यपार का धंधा करने वाली 4 लड़कियों को किया गिरफ्तार : भारत भूषण एसएचओ

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यपार का धंधा करने वाली 4 लड़कियों को किया गिरफ्तार : भारत भूषण एसएचओ

फ़रीदाबाद 21 अक्टूबर । स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का अड्डा चलाने वाले स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा । 4 लड़कियां और एक युवक गिरफ्तार । मामला दिल्ली से सटे फरीदाबाद का है जहां पुलिस ने एक शिकायत पर कार्यवाही करते हुए सैक्स रैकेट का धंदा करने वाली चार युवतियों और एक पुरुष ग्राहक को गिरफ्तार किया है । 


  भारत भूषण ( एसएचओ कोतवाली ) : पुलिस की गिरफ्त में नजर आ रही इन चार लड़कियों पर आरोप है कि यह स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का अड्डा चला रहे थी । एसएचओ कोतवाली भारतभूषण के मुताबिक जैसे ही उन्हें सूचना मिली तुरंत उन्होंने रेड पार्टी बनाई और सपा सेंटर पर छापा मारा जहां चार लड़कियों और एक युवक को  आपत्तिजनक हालत में  पाया गया  । पुलिस के मुताबिक  स्पा सेंटर की तलाशी के दौरान काफी संख्या में  कंडोम और  सेक्स पावर बढ़ाने वाली चीजें भी मिली है ।  फिलहाल पुलिस ने 4 लड़कियों और एक ग्राहक  सहित  इन पांचों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने लोगो से ये अपील की है  कि उन्हें कहीं भी स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने की सूचना हो तो पुलिस के साथ शेयर जरूर करे ।  



Monday 15 October 2018

क्राइम ब्रांच के प्रभारी रविंदर ने करीब 19 लाख रुपए नकद व 25 किलो गांजा सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच के प्रभारी रविंदर ने करीब 19 लाख रुपए नकद व 25 किलो गांजा सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद 15 अक्टूबर : पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों के द्वारा त्यौहार के सीजन पर नशाखोरी करने व बेचने वाले आरोपियो के विरुद्ध कार्यवाही करने के दिए गए निर्देश पर श्री लोकेंद्र सिंह उयायुक्त अपराध, के मार्गदर्शन मे कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सैक्टर 85 प्रभारी रविंदर कुमार और उसकी टीम ने एसएचओं मुझेसर के साथ सुयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर शहर में नशे के एक एसे अड्डे पर छापा मारी कर नशीले प्रदार्थ की एक बड़ी खेप पकड़ी है। 

जैसा की विदित है कि शहर के सेक्टर 22 में मछली मार्किट के आस पास नशीले प्रदार्थ जैसे शराब,स्मेक गांजा इत्यादि बेचा जाता है। और पहले भी कई बार पुलिस ने कार्यवाही करते हुये बिजेंदर उर्फ़ लाला को मादक प्रदार्थ बेचने के आरोप में मछली मार्कीट से गिरफ्तार किया है।   

सैक्टर 85 क्राइम ब्रांच प्रभारी रविन्द्र ने बताया की हमारी टीम ने सैक्टर 22 मछली मार्किट के पास बसी झुग्गियो में छापे मारी कर जोनी नाम के एक शक्स को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जा से गांजा शराब इत्यादि बेचकर कमाई गई रकम करीब 19 लाख रूपये,25 किलो मादक प्रदार्थ गांजा,10 पेट्टी अंग्रेजी शराब व् एक देशी कट्टा बरामद किया है।

आरोपी ने पूछताछ पर बतलाया है उसके साथ इस धन्धे मे उसका लड़का लाला भी शामिल है और यह गांजा उड़ीसा बिहार इत्यादि से लाते है और यहाँ लाकर फुटकर में बेचा जाता है।

अवेध रूप से चल रहे इस धन्दे का पर्दाफास कर आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर में 
मुकदमा न- 695  दिनांक 14/10/18  निम्न धाराओ के 20-61-85 NDPS ACT 61-1-14 EX ACT 25-54-59 A.ACT दर्ज  किया गया ।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि आरोपी जोनी नरोना पुत्र लोरेन निवासी शिवाजी नगर झुग्गी सैक्टर 22 मुजेसर को गिरफ्तार कर ,,, 
उसके कब्जे से करीब 25 किलो गांजा, 10 पेट्टी अंग्रेजी शराब , 18 लाख 69 हजार 240 रूपये नकद और एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी को आज कोर्ट पेश कर जेल भेजा जाए भेजा गया।

आरोपी का पुत्र लाला उर्फ वीरेंद्र भी इस धंधे में काफी समय से  सम्मिलित रहा है उसको भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।PRO CP Office Fbd

Saturday 13 October 2018

चाचा चौक से एटीएम उखाड़ने वाले चार अरोर्पी ग्रिफ्तार

चाचा चौक से एटीएम उखाड़ने वाले चार अरोर्पी ग्रिफ्तार

फरीदाबाद, 13 अक्टूबर: पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दिनांक 30.9.18 को पर्वतीय कॉलोनी चाचा चोक स्थित HDFC BANK ATM को रात के समय 10 लोगो द्वारा हथियार से लैश होकर बलेरो गाड़ी द्वारा ATM मशीन को जड़ से उखाड़ कर गाड़ी में लाद कर ले गये थे | 

विरोध करने पर गिरोह के सदस्यों द्वारा हथियार व पत्थरों का प्रयोग किया गया था | 

जिसपर मुकदमा न० 678 दिनांक 30.9.18 धारा 395,397, IPC 25.54.59 A.ACT  थाना सारन फरीदाबाद में दर्ज किया गया था।
श्रीमान पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश पर श्रीमान पुलिस उपायुक्त श्री लोकेन्द्र सिंह के मार्ग दर्शन में कार्य करते हुये निरीक्षक आनन्द कुमार प्रभारी सेक्टर 56 फरीदाबाद ने वारदात के स्थान पर जुटाए गए सबूतों के आधार पर मेवाती गैंग के मुख्य सरगना दिलावर सहित 4 आरोपियों को दिनांक 7.10.18 को  गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस टीम :-INSP.  आनंद कुमार,ASI नरेश कुमार, ASI जसबीर सिंह, EASI दुशियंत, HC सुनील कुमार, CT विक्रम कुमार, CT गिर्राज, CT सुभाष कुमार, CT मोहन श्याम, CT सहाबुदीन,CT  राहुल, CT मनीष, CT सनीम।

प्रभारी क्राइम ब्रांच ने  बताया कि सभी आरोपी दिनांक 14.10.18 तक पुलिस रिमाण्ड पर हैं | अब तक रिमाण्ड के दोरान गिरफ्तार किये गये आरोपियान से घटना में प्रयोग की गई गाड़ी बलेरो पिकप HR55X2269, ATM काट कर निकाली गई रकम में से 45000/- रूपये व ATM मशीन के कुछ पार्ट आरोपियान से बरामद किये गये हैं |

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मुख्य सरगना दिलावर को अपना कर्जा उतारने के लिये पैसो की अवश्यकता थी | जिसने पहले अपने साथियों के साथ मिल कर नगीना से भैस चोरी की | इसके बाद अपने अन्य साथियों के साथ सलाह मशोरा करके ATM मशीन को ही उखाड़ कर पैसे निकलने वालो से मिलकर रात के समय घटना को अंजाम दिया और ATM ले जाने के बाद दिलावर ने ही अपने मुख्य साथी अकरम व तारीफ सिग्गंर को साथ ले कर ATM मशीन को काटने के लिये गैस कटर का इंतजाम अपनी ससुराल गाँव बजाड़ ईलाका थाना नुहं मेवात से किया था।

गिरफ्तार आरोपीयान:-

1. शाहून @ हाकिल पुत्र सरफुदीन निवासी नगीना थाना नगीना जिला नुह {मेवात }

2.  दिलावर पुत्र कमालदीन निवासी गाँव अलीपुर तिगरा थाना फिरोजपुर झिरका जिला नुह {मेवात } को ईलाका थाना नगीना से गिरफ्तार किया गया |

3. तारीफ पुत्र बुद्दू निवासी गाँव सिंगार थाना बिछोर जिला नुहं {मेवात } को रिलाइंस पैट्रोल पंप  पुन्हाना से गिरफ्तार किया गया |

4. तारीफ पुत्र मकशुद @ मग्गर निवासी नगीना थाना नगीना जिला नुह {मेवात } को दिनांक 10.10.18 को गिरफ्तार किया गया था |

Monday 8 October 2018

 बीके हॉस्पिटल में जमकर हुई फायरिंग

बीके हॉस्पिटल में जमकर हुई फायरिंग

फरीदाबाद 8 अक्टूबर । फरीदाबाद में पुलिस और झज्जर के मंजीत महाल गिरोह के बदमाशों में हुई मुठभेड़ ,CCTV में कैद हुई तस्वीरें ,विचाराधीन अपने कैदी साथी को पुलिस से छुड़ा कर भागे बदमाश ,दोनों तरफ़ से हुई जमकर फायरिंग,दो बाइकों पर अपने साथी को लेकर भागे बदमाश।

इस तस्वीर को जरा ध्यान से देखिए । किस तरह मुंह पर कपड़ा बांधे  दो बदमाश फायरिंग करते और भागते हुए नजर आ रहे हैं और साफ दिख रहा है कि किस तरह उनके पीछे एक पुलिसकर्मी भाग रहा है । मामला  दिल्ली से सटे फरीदाबाद के बीके हॉस्पिटल का है  जहा  कुछ बदमाश अपने  साथी को छुड़ाने पहुंचे  और अस्पताल में फायरिंग शुरू कर दी ।  अस्पताल में फायरिंग की आवाज सुनकर  अफरा तफरी मच गई और गोली  एक व्यक्ति को जा लगी ।  इसी बीच बदमाश अपने साथी विकास दलाल को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने में कामयाब हो गए । आरोपी विकास पर 17 हत्याओ के मामले बताये जा रहे है ।  विकास दलाल को आज बीके हॉस्पिटल में दांत के इलाज के लिए लाया गया था जैसे ही डॉक्टर को दिखा कर पुलिसकर्मी विकास को लेकर बाहर निकले वैसे ही विकास के साथी ने  अस्पताल में फायरिंग शुरू कर दी और उसे छुड़ा कर भाग गए । 

सुनील  ,नीमका जेल से आया पुलिसकर्मी - हम उसे दिखाने के लिए बीके हॉस्पिटल आए थे जैसे ही बाहर निकले उसके एक साथी ने फायरिंग शुरू कर दी जबकि 2 साथी बाहर रुके हुए थे इस बीच विकास हमसे हाथ छुड़ा कर भाग गया.


इस दौरान पुलिस और बदमशों में हुई कई राउंड फायरिंग में अस्पताल के गेट पर चाय पी रहे एक शख्स को छाती में गोली लग गई ।  जिसे तुरन्त अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ उसकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया।


दिनदहाड़े हॉस्पिटल में हुई फायरिंग और बदमाश को छुड़ा कर ले जाने के मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं । 

Thursday 4 October 2018

लापता 3 छात्रों को पुलिस टीम द्वारा अंबाला से बरामद कर सकुशल उनके परिजनों को सौंपा

लापता 3 छात्रों को पुलिस टीम द्वारा अंबाला से बरामद कर सकुशल उनके परिजनों को सौंपा

फरीदाबाद ,4 अक्टूबर । 3 अक्टूबर 2018 को घर से अमृतसर गोल्डन टैंपल देखने निकले टैंगोर स्कूल के आठवीं कक्षा के तीन बच्चों के लापता होने की खबर  पर पुलिस ने तुरंत थाना सेक्टर 7 में मुकदमा दर्ज कर मामले को अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। 

श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों ने तीन बच्चों की गुमशुदगी के मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत डीसीपी क्राइम , एसीपी सिटी बल्लभगढ़ को निर्देश देते हुए क्राइम ब्रांच, मिसिंग पर्सन सेल सहित 7 टीम तैयार की गई।

एसीपी सिटी बल्लभगढ़ के नेतृत्व में सभी  टीमों ने तालमेल से कार्य करते हुए पुलिस ने मात्र छह घंटे में अंबाला कैंट से तीनों बच्चों को तलाश कर बरामद किया गया है।

एसीपी सिटी बलबीर सिंह की जीआरपी पुलिस का सहयोग लेकर इन तीनों बच्चों बरामदगी मे अहम भूमिका रही। 

एसीपी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में गुरुवार को एसीपी बलवीर सिंह ने बताया कि सेक्टर-तीन स्थित टैंगोर स्कूल के आठवीं कक्षा के तीन बच्चे अर्जुन, तुषार व अमनदीप उम्र 12-13 साल स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर नहीं पहुंचे। वह मेट्रो स्टेशन से पुरानी दिल्ली स्टेशन पहुंच गए। यह अपने स्कूल बैग में अपने कुछ कपड़े व पैसे भी ले गए। इसके बाद वह जम्मू को जाने वाली उत्तरक्रांति नामक ट्रेन में बैठने के लिए टिकट लेने की जुगत में थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिली। इधर, इन बच्चों के माता-पिता ने पुलिस चौकी सेक्टर 3 में गुम गुमशुदगी लिखवाई थी।
-------------------- 
उत्तर क्रांति ट्रेन में यात्रा कर रही महिला जमीला के सहयोग से बच्चों तक पहुंची पुलिस।

इस प्रकरण में मीडिया और सोशल मीडिया का योगदान भी रहा सराहनीय।

अुर्जन, तुषार व अमनदीप जब रेलवे स्टेशन पर थे, तभी उन्हें जमीला पत्नी जसवंत निवासी मालदा मिली। जिसे लुधियाना जाना था। उन्होंने इन बच्चों से पूछा कि कहां जाओगे। बच्चों को देखकर महिला को शक हो गया। उसने इन बच्चों से कहा कि वह अपने माता-पिता से बात कराओं। इनमें से अमनदीप ने अपने एक अन्य सहपाठी दोस्त अभय से जमीला की बात करा दी।

 पूछताछ में पुलिस ने अभय से बातचीत की तो उसने बताया कि जमीला के फोन से उसके पास फोन आया है। शायद तीनों उसके पास ही है। पुलिस ने तुरंत जमीला से बातचीत कर तीनों को अपने पास रखते हुए अपने साथ ले जाने के लिए कहा। पुलिस महिला के संपर्क में लगातार बनी रही।

 पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों के द्वारा जीआरपी के आला अधिकारियों से बातचीत की गई। आखिर महिला तीनों बच्चों को लेकर उत्तरक्रांति ट्रेन में बैठ गई। इसके बाद जीआरपी की मदद से अंबाला कैंट में ट्रैन को करीब 30 मिनट रूकवाकर देर रात बच्चों को ट्रेन से सकुशल बरामद किया गया। 

------------------------ सेक्टर 3 पुलिस चौकी इंचार्ज रामनाथ और उनकी टीम तीनों बच्चों को लेकर  गुरुवार सुबह फरीदाबाद पहुंची। उसके बाद तीनों बच्चों की उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए  तीनों को उनके माता-पिता के हवाले कर दिया गया। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह