Showing posts with label Health. Show all posts
Showing posts with label Health. Show all posts

Friday 5 October 2018

मेट्रो अस्पताल के डा. सुजॉय भट्टाचार्य को सर्बिया देश ने दिया सर्जरी करने का सर्टिफिकेट

मेट्रो अस्पताल के डा. सुजॉय भट्टाचार्य को सर्बिया देश ने दिया सर्जरी करने का सर्टिफिकेट

फरीदाबाद, 5 अक्तूबर । चिकित्सा क्षेत्र में अग्रणीय मेट्रो अस्पताल के सुप्रसिद्ध हड्डी एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट विशेषज्ञ डा. सुजॉय भट्टाचार्य को सर्बिया देश ने 6 महीने की सर्जरी करने का सर्टिफिकेट दिया है, जिसके अंतर्गत वह सर्बिया और बैलग्रेड के यूनिवर्सिटी अस्पताल में सर्जरी कर पाएंगे।  डा. सुजॉय द्वारा गत 19 सितंबर को नोवी सेड यूनिवर्सिटी अस्पताल में दो आप्रेशन भी किए गए थे, जिन्हें वहां के स्वास्थ्य मंत्री सहित सैकड़ों लोगों ने लाईव देखा था। डा. सुजॉय भट्टाचार्य की तकनीक तथा ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के क्षेत्र में उनकी कुशलता को वहां के डाक्टरों एवं नागरिकों द्वारा काफी सराहना गया। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह फरीदाबाद के पहले चिकित्सक है, जिन्हें विदेशों में आप्रेशन करने की अनुमति मिली है। इसके अलावा सर्बिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में उन्हें वरिष्ठ फेकल्टी के रुप में आमंत्रित किया गया। पूर्वी यूरोप का यह एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन था, 

जिसमें इटली, स्पेन, हंगरी, स्लावोनिया, मोंटेनेग्रो और जर्मनी से वरिष्ठ डाक्टरों ने हिस्सा लिया। नीलम-बाटा रोड स्थित होटल डिलाईट में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान डा. सुजॉय ने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में भारत पूरे विश्व में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है, पहले जहां विदेशों से डाक्टरों को यहां बुलाया जाता था और यहां के डाक्टर उनसे सर्जरी के बारे में जानकारी लेते थे परंतु अब भारत के डाक्टर विदेशों में जाकर वहां के डाक्टरों को जानकारी देते है और यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि 20 सालों के अनुभव के दौरान वह अब तक करीब 10 हजार सर्जरीं कर चुके है, जिनमें 7 हजार सर्जरियां घुटने बदलने की थी। एक सर्जरी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में रहने वाली 104 वर्षीय महिला का उन्होंने कूल्हे का आप्रेशन किया था, जबकि उनके दोनों घुटने पूरी तरह से ठीक थे और आगे भी कई सालों तक उनके घुटनों में दिक्कत आने की संभावना कम थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बढ़ते घुटनों की दिक्कतों का मुख्य कारण गलत खानपान, बढ़ता वजन व लोगों का जागरुक  ना होना है। उन्होंने बताया कि घुटनों को दुरुस्त रखने के लिए प्रतिदिन तीन से चार किलोमीटर पैदल चलना चाहिए और बढ़ती उम्र के पड़ाव के दौरान समय-समय पर अपनी डाक्टरी जांच करवानी चाहिए। 

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मेट्रो अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डा. नीरज जैन ने डा. सुजॉय की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि डा. सुजॉय अब विदेशों में भी लोगों को चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर नेविगेशन के क्षेत्र में भी डा. सुजॉय दिल्ली-एनसीआर में सबसे ज्यादा सर्जरी कर चुके है, उससे उनकी कार्य कुशलता एवं ख्याति विदेशों तक फैल चुकी है। मालूम हो कि डा. सुजॉय कई अंतर्राष्ट्रीय डाक्टरों एवं सर्जनों के साथ जुड़े है, जिसमें वह एक दूसरे के साथ तकनीकी ज्ञान का आदान-प्रदान करते रहते हैं। यह डाक्टर एवं सर्जन अमेरिका, जर्मनी, यू.के. एवं आस्ट्रेलिया जैसे प्रमुख देशों से है। इस अवसर पर मेडिकल सुपरीडेंट डा. सीमा महेंद्रा, जनरल मैनेजर योगेश शर्मा सहित उनकी टीम के सभी सदस्य मौजूद थे। 

Saturday 29 September 2018

खानपान पर संतुलन कर अपने हृदय को रखे स्वस्थ्य - डॉ. ऋषि गुप्ता

खानपान पर संतुलन कर अपने हृदय को रखे स्वस्थ्य - डॉ. ऋषि गुप्ता

Faridabad 29  सितम्बर । एशियन अस्पताल ने विश्व हृदय दिवस के मौके पर 150 लोगों का फ्री लिपिड प्रोफाइल टेस्ट, हेल्थ वाक व् लेक्चर का आयोजन किया गया I इस मौके पर कार्डियक विभाग के चेयरमैन डॉ. ऋषि गुप्ता, प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-उप डायरेक्टर डॉ. प्रबशरण आहुजा, हृदय विभाग की वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. सिम्मी मनोचा, डॉ. उमेश कोहली मौजूद रहे I 

एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋषि गुप्ता ने बताया की आमतौर पर मन जाता है कि हृदय रोगियों को अधिक वसा युक्ता खाद्य पदार्थों से बचना चाहिए लेकिन यहाँ देखा गया है कि हमारे देश मैं लोग कार्बोहायड्रेट युक्त भोजन का अधिक सेवन करते हैं और तला हुआ मसालेदार भोजन ज़्यादा खाते हैं जिससे उनके शरीर मैं कोलेस्ट्रॉल कि मात्रा बढ़ती है और हृदय धमनिया ब्लॉक होने लगती हैं I

 हम सलाह देते हैं कि आप अपने भोजन मैं कार्बोहायड्रेट जैसे कि रोटी चावल आदि कम खाए और अपनी डाइट मैं फल, सब्जिया, सलाद, अधिक मात्रा मैं शामिल करें I व्यायाम के लिए समय निकाले और इसे अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा माने, प्रतिदिन आधा घंटा सैर जरूर करें अगर एक बार में समय न निकल पाएं तो सुबह 15  मिनट और शाम 15  मिनट समय निकाले I  अक्सर देखा गया है की लोग रात के खाने के बाद सैर करते हैं लेकिन ऐसा करना सही नहीं है क्यूकि खाना खाने के बाद खून का अधिकतर प्रभाव पेट का खाना पचाने में होता है और ऐसे समय में सैर करने से दिल पर अधिक जोर पड़ता है I
डॉ. सिम्मी मनोचा ने बताया कि आजकल के समय  में हृदय की बीमारियां कम उम्र में हो रही हैं इसलिए 35 साल की उम्र के बाद प्रतिवर्ष प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-उप करना चाहिए और यदि आपका कोलेस्ट्रॉल ज़्यादा हैं वर्ष में कम से कम 3 बार कोलेस्ट्रॉल टेस्ट कराये और जीवनशैली में बालव करें I 

Friday 7 September 2018

मानव रचना में मुफ्त आँख जांच शिविर का आयोजन

मानव रचना में मुफ्त आँख जांच शिविर का आयोजन

फरीदाबाद, 7 सितंबर: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज में फ्री आई चेक-अप कैंप लगाया गया। फैकल्टी ऑफ अप्लाइड साइंसिस में स्पोक्ट्रा आईकेयर के सहयोग से लगाए गए कैंप में करीब 200 लोगों ने मुफ्त में आंखों की जांच करवाई। MRIIRS के रजिस्ट्रार आरके अरोड़ा ने कैंप की शुरुआत की। उन्होंने खुद भी इस दौरान आई चेक-अप करवाया। कैंप में स्टूडेंट्स के अलावा बाकी एंप्लाइज ने भी अपनी आंखों की जांच करवाई। इस दौरान सभी को डॉक्टर्स ने लैपटॉप पर काम करने के लिए दौरान दूरी बनाने, ब्राइटनेस को आंखों के मुताबिक सेट करने और समय-समय पर पलक झपकाने की सलाह दी।

फैकल्टी ऑफ अप्लाइड साइंसिस की डीन डॉ. सरिता सचदेवा ने इस दौरान बताया कि, भारत सरकार की ओर से हर साल लगाए जाने वाले नेशनल न्यूट्रिशन वीक के तहत आज आखिरी दिन फ्री आई चेक-अप कैंप लगाया गया है। इस कैंप से कई लोगों को लाभ मिला है।

नेशनल न्यूट्रिशन वीक के आखिरी दिन सात्विक फूड्स के फाउंडर अभिषेक बिसवास ने छात्रों को सात्विक खाने पर खास लेक्चर भी दिया। इसके अलावा पांचवां इंटर स्कूल मानव रचना न्यूट्रिशन अपडेट क्विज का भी आयोजन किया गया। इसमें दिल्ली-एनसीआर के 16 स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया।

ये रहे विजेता

अग्रवाल पब्लिक स्कूल- विनर

विद्या मंदिर स्कूल- फर्स्ट रनर अप

केंद्रीय विद्यालय, नंबर-2- सेकेंड रनर अप

Tuesday 4 September 2018

डॉक्टर इशिता कपूर ने कैंप मैं 400 चरम रोग मरीजों का निशुल्क इलाज किया

डॉक्टर इशिता कपूर ने कैंप मैं 400 चरम रोग मरीजों का निशुल्क इलाज किया

फरीदाबाद 4 सितंबर ।  फरीदाबाद सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में आर के अस्पताल 3 से 59 BP एनआईटी फरीदाबाद में एक विशाल निशुल्क चरम रोग कैंप का आयोजन किया गया इस गेम में डॉक्टर इशिता कपूर के द्वारा चरम रोग के विभिन्न प्रकार के मरीजों ( जैसे मस्से ,पीपल्स ,काली, झाइयां ,दाद, खुजली ,गंजापन, सफेद निशान , झुरिया ,सफेद निशान गुप्त रोग का निशुल्क परामर्श दिया गया और साथ में सभी मरीजों को समझाया गया कि भविष्य में इन बीमारियों से बचने के लिए क्या क्या उपाय करें इस अवसर पर अस्पताल की चरम रोग विशेषक डॉक्टर इशिता कपूर ने बताया कि कैंप में लगभग 397 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया 

आर के अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर ने सभी मरीजों का धन्यवाद किया और बताया कि आर के अस्पताल विभिन्न विभिन्न समय पर अलग-अलग प्रकार के कैंप का आयोजन करता आया है और भविष्य में भी करता रहेगा

आईएमए फरीदाबाद के डॉक्टर ने केरल बाढ़ राहत के लिए चेक डी सी अतुल देवेदी को देते हुए : डॉ पुनीता हसीजा

आईएमए फरीदाबाद के डॉक्टर ने केरल बाढ़ राहत के लिए चेक डी सी अतुल देवेदी को देते हुए : डॉ पुनीता हसीजा

फरीदाबाद 4 सितंबर ।  आईएमए फरीदाबाद के सदस्यों ने केरल बाढ़ राहत के लिए 4.5 लाख रुपये एकत्र किए। आईएमए फरीदाबाद के  सदस्यों ने डी सी, श्री अतुल देवेदी जी से मुलाकात की, और केरल राहत  (flood relief) के लिए  दो लाख पच्चीस हजार रुपये की राशी सौंपी

डॉ पुनीता हसीजा (अध्यक्ष आईएमए फरीदाबाद), डॉ सुरेश अरोड़ा  ( पूर्व अध्यक्ष आईएमए फरीदाबाद), डॉ अजय कपूर (सीनियर उपाध्यक्ष आईएमए फरीदाबाद) 
डॉ शिप्रा गुप्ता (माननीय सचिव आईएमए फरीदाबाद), डॉ राजीव जैन (कोषाध्यक्ष आईएमए फरीदाबाद)

दो लाख पच्चीस हजार  केरल बाढ़ राहत  (flood relief) के लिए आईएमए Haryana and IMA मुख्यालय दिल्ली के माध्यम से भेजा गया.