Showing posts with label Football. Show all posts
Showing posts with label Football. Show all posts

Wednesday 31 May 2017

जिला फुटबाल संघ की बैठक का आयोजन

जिला फुटबाल संघ की बैठक का आयोजन

फरीदाबाद 31 मई जिला फुटबाल संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मेें मुख्य अतिथि के रूप में स्पोर्टस कौसिल हरियाणा के वाईस चेयरमैन दीप भाटिया ने शिरकत की। बैठक में मुख्य रूप से संघ के समाजसेवी बी आर भाटिया, संस्थापक रमेश सब्बरवाल, प्रधान आनंद मेहता, कोषाध्यक्ष एस.रहमान, रविन्द्र भाटिया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 

इस अवसर पर उपस्थित संघ के पदाधिकारियों ने दीप भाटिया को फुटबाल खिलाडियों के लिए कुछ सुविधाओं को दिलाने की पेशकश की  एवं एक फुटबाल कोच की भी जरूरत के बारे में उन्हें बताया। जिस पर उन्होंने कहा कि वह फुटबाल खिलाडियो की हरसंभव सहायता करेंगे और अधिक से अधिक सुविधाएं उन्हें दिलवाने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि खिलाडियो को अधिक से अधिक सुविधाएं दिलाने के लिए स्पोर्टस कौसिल हरियाणा कटिबद्ध है। 

इस मौके पर समाजसेवी बी.आर.भाटिया ने कहा कि जिला फुटबाल संघ ने फरीदाबाद में फुटबाल को जिंदा रखा हुआ है जो कि वाकई में काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि आज संघ  द्वारा जितने भी बच्चो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसका श्रेय इन दोनो को जाता है जिनके प्रयास से आज फरीदाबाद में फुटबाल का क्रेज बडा है इसीलिए इनको सरकार से मिलने वाली सुविधाएं अवश्य दी जाये।

बैठक के अंत में संघ के कोषाध्यक्ष  एस.रहमान ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि दीप भाटिया हमारी इन मांगो को अवश्य मानकर फुटबाल खिलाडियों का हौसला बढायेंगे।


Thursday 25 May 2017

पंजाब स्पोर्टस क्लब द्वारा 17वें फुटबाल समर कैम्प का आयोजन

पंजाब स्पोर्टस क्लब द्वारा 17वें फुटबाल समर कैम्प का आयोजन

फरीदाबाद 25 मई(National24news.com) हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पंजाब स्पोर्टस क्लब द्वारा 17वें समर कैम्प का आयोजन किया गया। इस समर कैम्प का शुभारंभ हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सूरजपाल अम्मू द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष आनन्द मेहता, पंजाब स्पोर्टस क्लब के प्रधान गोपाल शर्मा, पंजाब स्पोर्टस क्लब के वरिष्ठ उपप्रधान एवं जिला फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष एस.रहमान, प्रदीप पीटर्स, संजय खनेजा, गुलजार खान, महेन्द्र भाटिया, प्रदीप सैनी, रविन्द्र भाटिया, रमेश सब्बरवाल, कैलाश गुलाटी, शरण सिंह,  सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस मौके पर अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने कहा कि फुटबाल खेल देश ही नहीं विदेशों में भी काफी तादात में खेला जाता है उन्होंने कहा कि इस खेल को खेलने से जहां शारीरिक एवं मानसिक विकार होता है वही आप स्वस्थ भी रहते है। इस अवसर पर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष आनंद मेहता, पंजाब स्पोर्टस क्ल्ब के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने संयुक्त रूप से कहाकि जिला फुटबाल संघ एवं पंजाब स्पोर्टस क्लब अपने अथक प्रयासों से फरीदाबाद में फुटबाल के अच्छे खिलाडियों को बनाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन दोनो ही क्लबों में खेलने वाले कई खिलाडी आज राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं। 

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष एस.रहमान ने कहा कि इस समर कैमप में लगभग 200 से 250 बच्चे हिस्सा ले रहे है जो कि यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। उन्होंने कहा कि इन खिलाडियों को अच्छे से अच्छा प्रशिक्षण देना ही संघ व स्पोर्टस क्ल्ब का ध्येय है। 


Friday 12 May 2017

 जिला फुटबाल संघ ने अमन एव उसके पिता को 11 हजार की राशि की भेट

जिला फुटबाल संघ ने अमन एव उसके पिता को 11 हजार की राशि की भेट

फरीदाबाद 12 मई(National24news.com) जिला फुटबाल संघ फरीदाबाद की तरफ से प्रधान आनंद मेहता व उनकी टीम ने अमन अण्डर 13 के रिलायंस फाऊडेंंशन में चयन होने पर 11 हजार रूपये की राशि भेंट की। अमन का पिछले दिनो मुम्बई में रिलायंस फाउडेंशन द्वारा आयोजित फुटबाल क्लब में चयन हुआ था। 

इस अवसर पर जिला फुटबाल संघ फरीदाबाद के प्रधान आनंद मेहता ने कहा कि अगर हौसला हो और मेहनत करने की लगन हो तो हर मंजिल को हम पा सकते है और वैसा ही अमन ने भी किया। उन्होने कहा कि अमन जिला फुटबाल संघ एवं पंजाब स्पोर्टस क्लब की तरफ से भी कई प्रतियोगताओं में खेल कर अच्छा प्रदर्शन कर चुका है और आज उसकी इस कामयाबी से जिला फुटबाल संघ एवं पंजाब स्पोर्टस संघ भी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। श्री मेहता ने कहा कि हम फुटबाल खिलाडियों की मदद के लिए हरदम तैयार रहेेंगे इसका मैं आश्वासन देता हूं। 

इस मौके पर कोषाध्यक्ष एस.रहमान ने बताया कि अमन फरीदाबाद स्थित बढख़ल का निवासी है और वह काफी मेहनती होने के साथ साथ काफी कम उम्र का है। अमन का रिलायसं फाउडेंशन में चयन होने से आज फरीदाबाद अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। अमन के पिता सलीम उसकी कामयाबी का महत्वपूर्ण हिस्सा है। सलीम ने ही अमन को हर कदम पर सहयोग किया और उसका हौसला अफजाई करते हुए आज उसे इस मुकाम पर पहुंचाया है। 

इस मौके पर पंजाब स्पोर्टस क्लब के महासचिव एस.रहमान ने कहा कि अमन ने जहां अपने माता पिता का नाम रोशन किया है वही उसने जिला फुटबाल संघ व पंजाब स्पोर्टस क्लब का भी नाम ऊचा किया है और हमें पूर्ण विश्वास है कि अमन जैसे कई और खिलाडी भी इन क्लबों में इसी तरह अच्छा खेल का प्रदर्शन करके अच्छे मुकाम पर पहुंचेंगे। 

इस अवसर पर प्रधान आनंद मेहता, महासचिव अनिल जैन, कोषाध्यक्ष एस रहमान, उपप्रधान गोपाल शर्मा, उपप्रधान बलविन्द्र खत्री, रमेश सब्बरवाल जी, जोगिन्द्र सिंह, मुकेश तोकरी, सतनाम सिंह मंगल, जगवीर सिंह तेवतिया, वसी मिरजा, रफीक अहमद, शहनावाज मंसूरी, शहनवाज सैफी, जाफर खान, प्रवीन डागर, संजय खनेजा, सजीव गर्ग, महेन्द्र भाटिया, प्रदीप शर्मा, प्रदीप राणा, दीनानाथ बोहरा, अनील गेरा, शबीरा शेख, रविन्द्र भाटिया, अजय शर्मा, गुलजार अहमद, अनिल बांगा, दीपक चंदीला, राजेश कुमार सहित अन्य उपस्थितजनों ने अमन को मुबारकबाद दी एवं सभी उपस्थित खिलाडियों को अमन से प्रेरणा लेनी की बात कही।


Thursday 4 May 2017

फुटबॉल प्रतियोगिता में आजाद स्पोर्टस क्लब ने जीता मैच

फुटबॉल प्रतियोगिता में आजाद स्पोर्टस क्लब ने जीता मैच

फरीदाबाद: 4 मई(National24news.com) जिला फुटबाल संघ एवं आजाद स्पोर्टस क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में मिस्टर नवजोत खटाना, मिस्टर दिनेश कुमार एवं आजाद क्लब के बीच खेले गये। जिसमें अंडर 10 का पहला फाईनल मैच पंजाब स्पोर्टस क्लब और गोल  बस्टर के बीच खेला गया। जिसमें पंजाब स्पोर्टस 3-2 से पेनल्टी में जीत हासिल की। यह जानकारी देते हुए जिला फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष एस.रहमान ने बताया कि अंडर 14 का फाईनल मैच पंजाब स्पोर्टस क्लब और सांसर मान्स्टर के बीच हुआ जिसमें पंजाब स्पोर्टस क्लब 1 गोल से विजयी रही। रहमान ने बताया कि अंडर 18 का सेमीफाईनल मैच में  1-0 से जीत हासिल की। दूसरा सेमीफाईनल अंडर 18 में आजाद फुटबाल क्लब व द्गद्बष्द्धद्गह्म् स्नष् के बीच खेला गया जिसमें आजाद फुटबाल क्लब ने यह मैच 2-0 से जीता। अंडर 18 के फाईनल मैच में आजाद क्लब के बीच खेला गया जिसमें आजाद फुटबाल क्लब से 2-0 पेनल्टी से यह मैच जीता। 

रहमान ने बताया कि जिला फुटबाल संघ व आजाद क्लब ने विजेता टीमों का निर्णय लेते हुए अंडर 10में बेस्ट कीपर  तेजस आजाद क्लब, बेस्ट डिफेंडर सौरव लालू आजाद क्लब, बेस्ट प्लेयर यश गोल बस्टर, बेस्ट स्कोरर चिन्मय 2गोल बस्टर को चुना गया इसी तरह अंडर 14 में बेस्ट गोल कीपर नंदिनी पंजाब स्पोर्टस क्लब, बेस्ट डिफेंडर दीपक पंजाब स्पोर्टस क्लब, बेस्ट प्लेयर पुष्कर फरीदाबाद यूनाईटेड, बेस्ट स्कोरर प्रशांत 4 गोल आयशर  स्कूल, को चुना गया। इसी तरह अंडर 18 में बेस्ट गोल कीपर जय डमोनिस एफसी, बेस्ट डिफेंडर पुनीत डमोनिस एफसी, बेस्ट प्लेयर विशु आजाद क्लब व बेस्ट स्कोरर आजाद स्पोर्टस क्लब को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  

इस अवसर पर विजेता टीमों व बेस्ट खिलाडियों को जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष आंनद मेहता, उपाध्यक्ष एस.रहमान, पूर्व पार्षद योगेश ढींगडा, आजाद स्पोर्टस क्लब के अध्यक्ष सतनाम सिंह मंगल, दीना बोहरा , रमेश सब्बरवाल, भाजपा महिला जिलाध्यक्ष अनिता शर्मा, जगवीर तेवतिया, महेन्द्र भाटिया, रविन्द्र भाटिया, अनिल बांगा, जमील खान आदि ने अपने अपने सम्बोधन में मुबारकबाद देते हुए कहा कि फुटबाल को आगे ले जाने में आप सभी अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये जिसमें सहयोग यह क्लब करेंगे। 


Tuesday 2 May 2017

 जिला फुटबाल संघ एवं आजाद फुटबाल क्लब द्वारा  अंडर 10, 14 व 18 प्रतियोगिता

जिला फुटबाल संघ एवं आजाद फुटबाल क्लब द्वारा अंडर 10, 14 व 18 प्रतियोगिता

फरीदाबाद:2मई(National24news.com)एनएच-4 स्थित एयरफोर्स मैदान में जिला फुटबाल संघ एवं आजाद फुटबाल क्लब द्वारा अंडर 10, 14 व 18 प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह जानकारी देते हुए आजाद स्पोर्टस क्लब के प्रधान सतनाम सिंह मंगल एवं जिला फुटबाल सघ के कोषाध्यक्ष एस.रहमान ने देते हुए बताया कि  इस प्रतियोगिता में अण्ंडर 10 के मैच हुए। पहला मैच पंजाब स्पोर्टस क्लब और गोल बस्टर के बीच हुआ जिसमें पंजाब स्पोर्टस क्लब ने 2-0 से इस मैच में विजयी हासिल की। 

दूसरा मैच गोल बस्टर बी और थंडर फुटबाल क्लब के बीच हुआ जिसमें गोल बस्टर ने 2-0 से यह मैच जीता। तीसरा मैच फरीदाबाद यूनाईटेड और डै्रगन क्लब के बीच हुआ जिसे डै्रगन क्लब ने 2-0 से विजयी हासिल की। चौथा मैच आजाद क्लब और हंड्रेड क्लब के बीच हुआ जिसे आजाद क्लब ने 2-0 से जीता। सैमीफाईनल मैच पंजाब स्पोर्टस क्लब और डै्रगन क्लब के बीच हुआ जिसमें दोनों ही टीमों द्वारा कोई गोल नहीं किया गया जो कि बराबरी पर छॅूटा। इसके पश्चात पैनल्टी सूट आउट में पंजाब स्पोर्टस क्लब ने यह मैच 2-1 से जीता। 

इस मौके पर जिला फुटबाल संध के अध्यक्ष आनंद मेहता, जगवीर तेवतिया, रमेश सब्बरवाल ने कहा कि फुटबाल खेल शरीर के व्यायाम के लिए रामबाण साबित होता है। उन्होने उपस्थित टीमों से अपील की कि वह अपने अपने क्षेत्रों से अधिक से अधिक युवाओं को फुटबाल का महत्व बताये और उन्हें अपनी टीम में शामिल करे। इस अवसर पर जिला फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष एस. रहमान ने कहा कि फुटबाल को खेलने वाला खिलाडी सदैव स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि इस खेल में जहां ताकत की आवश्कता होती है वही दिमाग की भी काफी जरूरत होती है और इस खेल को खेलने वाला व्यक्ति ताकत और दिमाग दोनो में अपने आपको अव्वल रखने का प्रयत्न कर सकता है। 

प्रतियोगिता के अंत में आयोजक आजाद स्पोर्टस क्लब के अध्यक्ष सतनाम सिंह मंगल ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार जताया और कहाकि आजाद स्पोर्टस क्लब समय समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओ का आयोजन कर फुटबाल को बढ़ावा देने का काम कर रहा है। 

इस अवसर पर एस.रहमान, आनंद मेहता, रमेश सब्बरवाल, महेन्द्र भाटिया, दीना बोहरा, रविन्द्र भाटिया, अनिल बांगा, चौ. जगवीर तेवतिया, जमील खान आदि मौजूद रहे।