Showing posts with label Football. Show all posts
Showing posts with label Football. Show all posts

Friday 21 April 2017

जिला फुटबॉल संघ ने दो खिलाडियों को सम्मानित किया

जिला फुटबॉल संघ ने दो खिलाडियों को सम्मानित किया

फरीदाबाद 21 अप्रैल(National24News.com)जिला फुटबाल संघ एवं पंजाब स्पोर्टस क्लब द्वारा राजा नाहर सिंह फुटबाल मैदान में एक समारोह में उन दो खिलाडियों को सम्मानित किया गया जिनका राष्ट्रीय अण्डर 19 की टीम में चयन हुआ है। इस समारोह में जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष आनंद मेहता, पंजाब स्पोर्टस क्लब के प्रधान गोपाल शर्मा, संस्थापक रमेश  सब्बरवाल, कोषाध्यक्ष एस.रहमान, आजाद स्पोर्टस क्लब के प्रधान सतनाम सिंह मंगल, संजय खनेजा, कोच कलदीप सिंह व मोहित भाटिया सहित दोनो क्लब के अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए आनंद मेहता ने कहा कि जिला फुटबाल संघ का एक सपना है कि फरीदाबाद के फुटबाल खिलाड़ी देश व प्रदेश का नाम रोशन करे जिसके लिए क्लब सदैव इन खिलाडिय़ों की जरूरतों सहित इनको आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाता है। इस अवसर पर पंजाब स्पोर्टस क्लब के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि पंजाब स्पोर्टस क्लब ने फुटबाल को जीवित रखने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि पंजाब स्पोर्टस क्लब समय समय पर फुटबाल प्रतियोगिता करवाकर उन खिलाडियों को आगे लाने का प्रयास कर रहा है जो कि फुटबाल के काफी अच्छी खिलाडी है।

समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष एस.रहमान ने कहा कि अमन पुत्र सलीम निवासी बडख़ल का दिल्ली डायमोस क्लब में चयन हुआ है इसी तरह गर्वित गुलाटी निवासी सैक्टर 17 का राष्ट्रीय अण्डर 19 टीम में चयन हुआ है। यह दोनो ही खिलाडी  फरीदाबाद के है जो कि हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि जिला फुटबाल संघ एवं पजाब स्पोर्टस क्लब द्वारा फुटबाल खेल को आगे बढ़ाने में जो महत्वपूर्ण भूमिका निभाइ्र्र है उसी का प्रतिफल है कि आज हमारे क्लबो के खिलाडियोंं का आज चयन हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह खिलाडी देश प्रदेश सहित फरीदाबाद व हमारे क्लबो का नाम रोशन करेंगे इसका हमें पूर्ण विश्वास है। 

इस अवसर पर प्रदीप शर्मा, रविन्द्र भाटिया, संजीव गर्ग, एच.बी.भाटिया, सलीम खान, मनोज गुलाटी प्रेम कपूर, लक्ष्मण चाचा, संजय खनेजा, प्रवीण डागर, शमशेर खान सहित अन्य क्लब के पदाधिकारियों ने दोनो ही खिलाडियों को उनकी उपलब्धि पर मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी। 


Monday 3 April 2017

फरीदाबाद 3 अप्रैल (National24News.com) । डीएफए के नेतृत्व में नाहर सिंह फुटबाल मैदान में एक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन ईलाईट क्लब के यश ओर निखिल द्वारा किया गया था जिसमें 16 टीमों ने हिस्सा लिया यह प्रतियोगिता 1 अप्रैल से 2 अप्रैल तक चली जिसमें चार्मसवुड फुटबाल क्लब ने प्रतियोगिता पर अपना कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता टीम को ट्राफी प्रदान करते हुए पंजाब स्पोर्टस क्लब के प्रधान गोपाल शर्मा ने कहा कि फुटबाल खेल को आगे बढ़ाने में यश और निखिल ने जो इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है वह वाकई में एक अच्छा प्रयास है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं समय समय पर होनी चाहिए ताकि फुटबाल में रूचि रखने वाले खिलाडी आगे आ सके और फुटबाल का नाम भी क्रिकेट की तरह हर की जुबां पर हो।

इस अवसर पर फरीदाबाद फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष एस.रहमान ने कहा कि इस प्रतियोगिता में 16 टीमों ने हिस्सा लिया और सभी टीमों के खिलाडियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में एक टीम को विजेता होना होता है और वह चार्मसवुड क्लब की हुई है। उन्होंने कहा कि जिन भी टीमों ने हिस्सा लिया वह सभी खिलाडी इस बात का अफसोस ना करे कि वह हारे क्यों है बल्कि इस बात पर ज्यादा ध्यान दे कि उन्हें हार किन किन कारणों से मिली है और उन कारणों में सुधार लाकर अपने आपको विजेता की श्रेणी में ला  खड़ा करे।

रहमान ने बताया कि प्रतियोगिता में चार्मसवुड की टीम प्रथम एवं उपविजेता का खिताब डीएफए को मिला। उन्होंने दोनो ही टीमों के खिलाडियों को मुबारकबाद दी। रहमान ने बताया कि इस प्रतियोगता में क्वार्टर फाईनल में पहुंचने वाली टीमों में चार्मसवुड एफसी, गोल बस्र्टड एफसी, डिस्ट्रिक फुटबाल ए, फरीदाबाद हीरोज, फरीदाबाद यूनाईटिड, गासिस एफसी थी। सेमीफाईनल में पहुंचने वाली टीमों में फरीदाबाद हॉस , डीएफए, गोल बस्र्टड एफसी, चार्मसवुड एफसी व फाईनल में चार्मसवुड एफसी एवं डीएफए के बीच मैच खेले गये। 
एस.रहमान ने बताया कि इस पूरी प्रतियोगिता का आयोजन निखिल कुमार डिस्ट्रिक एलाईट स्पोर्ट एवं यश  द्वारा किया गया था। इस अवसर पर जितेन्द्र ग्रोवर, साहिल, प्रेम सब्बरवाल, प्रदीप शर्मा पीटर, संजय खनेजा, गुलजार अहमद रविन्द्र भाटिया सहित अन्य क्लब के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।