Showing posts with label Faridabad News. Show all posts
Showing posts with label Faridabad News. Show all posts

Saturday 16 December 2023

विजय दिवस भारत और बांग्लादेश के नागरिकों के दिलों में समान रूप से देशभक्ति और गर्व की गहरी भावना  : कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा

विजय दिवस भारत और बांग्लादेश के नागरिकों के दिलों में समान रूप से देशभक्ति और गर्व की गहरी भावना : कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा


                                                                                                          

  त्रिखा कालोनी में परिवार पहचान पत्र में त्रुटि दूर करने के लिए लगाया गया विशाल कैम्प:-

हरियाणा में 2025 तक नई शिक्षा नीति को लागू करने पर बच्चो को मिलेगा  शिक्षा के साथ साथ रोजगार परक और आध्यात्मिक शिक्षा का ज्ञान:-

फरीदाबाद/ बल्लबगढ़,16 दिसम्बर । मूलचंद शर्मा कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार की अध्यक्षता में  त्रिखा कालोनी में परिवार पहचान पत्र में त्रुटि दूर करने के लिए विशाल कैम्प लगाया गया। प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ विधानसभा क्षेत्र की त्रिखा कालोनी स्थित सरकारी मिडिल स्कूल (पार्क) में परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए लगाए गए विशाल कैंप का उद्घाटन किया। वहीं इस कैंप में सम्बंधित विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहें।

कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा की कल 17 दिसंबर को सुभाष कालोनी में यह कैंप लगाया जाएगा और उसके बाद सेक्टर- 2 में कैंप का आयोजन किया जायेगा। ताकि लोगो को पीपीपी से संबंधित आने वाली दिक्कत न आए। 

  कैम्प शासन और प्रशासन ने यह दी सुविधाएं:- 

 जिसमें बल्लभगढ़ विधान सभा क्षेत्र से सम्बंधित लोग परिवार पहचान पत्र,बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन, आधार कार्ड, उज्जवल योजना जैसे कार्यों से संबंधित समस्याओं को दर्ज करवा कर उनका समाधान करवा सकते हैं। यह कैंप आज शाम तक चलेगा।

 तत्पश्चात प्रदेश के माननीय कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंस और श्री राम एजुकेशनल सोसायटी द्वारा सेक्टर- 12 में आयोजित भारत पाक विजय दिवस कार्यक्रम में शिरकत की।

इस मौके पर उन्होंने विभिन्न स्कूलों से आए हजारों स्कूली बच्चों को शिक्षाविदों को संबोधित करते हुए कहा की देश के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में

हरियाणा के आदरणीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी हरियाणा में साल 2025 तक नई शिक्षा नीति को लागू करने जा रहे हैं,जिसमे बच्चो को शिक्षा के साथ साथ रोजगार परक और आध्यात्मिक शिक्षा का ज्ञान दिया जायेगा।

 हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि भारत में हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है। आज ही के दिन 16 दिसम्बर को 1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान पर जीत हासिल की थी। भारत ऐतिहासिक युद्ध में जीत हासिल करने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर इस दिन को मनाता है।

यह विजय दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि है  कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि समर्पण और उसके निहितार्थ विजय दिवस पर भारत उस महत्वपूर्ण क्षण को याद करता है।   हरियाणा के उच्चतर शिक्षा, परिवहन और खनन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि विजय दिवस 2023 का स्मरणोत्सव और विशेष महत्व है।  क्योंकि विजय दिवस भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए बलिदानों को याद करते हुए चिंतन और श्रद्धांजलि का दिन है। यह दिन अत्यधिक सांस्कृतिक 

और राजनीतिक महत्व रखता है, जो भारत और बांग्लादेश के बीच मजबूत संबंधों पर जोर देता है।  कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि भारत- पाकिस्तान युद्ध के दौरान अपने सशस्त्र बलों द्वारा प्रदर्शित बहादुरी और ताकत को श्रद्धांजलि देता है।

 कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि जैसे ही छात्र विजय दिवस पर विचार करते हैं, उन्हें 1971 के युद्ध के दौरान भारत के प्रसिद्ध उद्भव की याद आती है। यह दिन सशस्त्र बलों के साहस, एकता और अदम्य भावना के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। विजय दिवस भारत और बांग्लादेश के नागरिकों के दिलों में समान रूप से देशभक्ति और गर्व की गहरी भावना को  बढ़ावा देकर पीढ़ियों को प्रेरित करता रहता है।

 ये महानुभाव रहे उपस्थित इस दौरान लखन बेनीवाल, बालकिशन बाली आरडब्ल्यूए प्रधान, दयाचंद शर्मा तुलसीराम, रामचंद्र सैनी,सुषमा यादव, संगीता नेगी, अभिषेक दीक्षित,धर्मपाल बघेल ,पुष्पा शर्मा,अजय भाटी ,सर्वेश चौधरी सतीश अधाना, संदीप, सुनीलऔर एक्सियन नगर निगम ओपी कर्दम सहित कालोनी के गणमान्य लोग मोजूद रहे।

 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लाइव प्रसारण के जरिये  बढ़ाया विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रतिभागियों का उत्साह:- विधायक सीमा त्रिखा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लाइव प्रसारण के जरिये बढ़ाया विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रतिभागियों का उत्साह:- विधायक सीमा त्रिखा

- कहा:-  प्रत्येक देशवासी की भागीदारी में  विशेषकर युवाओं की बदौलत भारत बनेगा विकसित राष्ट्र

 विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रमों में लोगों उनके घर द्वार पर मिल रही है सरकारी योजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी:- 

फरीदाबाद , 16 दिसंबर।   एनआईटी विधान सभा क्षेत्र में आज शनिवार को एनआईटी- 3 केएल महता कालेज के सामने और खेल परिसर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के जन संवाद कार्यक्रम में विधायक सीमा त्रिखा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रथ यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया।  विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रत्येक देशवासी की भागीदारी में  विशेषकर युवाओं की बदौलत भारत विकसित राष्ट्र बनेगा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रमों में लोगों उनके घर द्वार पर सरकारी योजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी आन लाइन प्लेट फार्म प्रणाली पर मिल रही है। वहीं लोगों की परिवार पहचान पत्र में त्रुटि दूर करने सहित अन्य आन लाइन प्लेट फार्म प्रणाली पर अपलोड सरकारी योजनाओं और परियोजनाओं के लाभार्थियों के आवेदन अप लोड किए जा रहे हैं। 

 वहीं देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी लगातार लाइव प्रसारण के जरिये  विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुड़े हुए हैं और स्वयं लाइव आकर यात्रा के प्रतिभागियों सहित लोगों का उत्साह बढ़ा रहे हैं। ऐसे ही शनिवार को एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विभिन्न स्थानों पर लाभार्थियों से रूबरू हुए और अपने संबोधन से यात्रा के प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को एनआईटी विधान सभा क्षेत्र में दो स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। विधायक सीमा त्रिखा ने कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई। स्टॉलों का अवलोकन किया और प्रमाण पत्र वितरित किए।

 वहीं सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन पार्टी द्वारा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी भजनों के दी गई ।

 विधायक सीमा त्रिखा ने कार्यक्रमों में अतिथि के तौर पर शिरकत की।

विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रधानमंत्री के संबोधन के उपरांत कहा कि देश की बागडोर एक ऐसे नेता के हाथ में है, जिसने अपनी कार्यशैली से पुरी दुनिया में भारत की प्रतिभा का लोहा मनवाया है। पहले जो देश भारत के लोगों को विजा तक नहीं देते थे, आज उन्हीं देशों ने भारत के लोगों के लिए विजा फ्री कर दिया है। 

विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की सोच दूरगामी है और सोच के साथ भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र की श्रेणी में शामिल करने का अनोखा अभियान शुरू किया गया है, जिसमें प्रत्येक देशवासी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है। यात्रा का उद्देश्य है कि देश के बच्चो को शिक्षा की अच्छी व्यवस्था मिले, जरूरतमंदों को रोजगार मिले और बीमार को इलाज की अच्छी सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि देश के लोगों और विशेषकर युवाओं की बदौलत भारत 2047 से पहले ही विकसित राष्ट्र होगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान स्पष्ट नजर आ रहा है कि सभी लोग विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए सरकार के साथ हैं। 

 उन्होंने कहा कि अब पहले से कहीं बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं और लगातार इनमें इजाफा हो रहा है। यह भारत के विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ते कदम के प्रमाण ही हैं। उन्होंने कहा कि देश में औद्योगिक विकास तेजी से हो रहा है। जवान को रोजगार मिल रहा है और प्रत्येक गरीब व जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। किसान को अनाज का उचित दाम मिल रहा है। 

उन्होंने कहा कि देश के विकास में हम सभी का योगदान जरूरी है। वह दिन दूर नहीं जब भारत पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर होगा।

दोनों स्थानों पर सीएससी सैंटर की स्टाल पर परिवार पहचान पत्र में आय, नाम, गांव का नाम, आयु, आधार कार्ड नंबर आदि रिकार्ड ठीक करवाने के लिए आवेदनों को स्वीकार किया गया। स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग की ओर से मेडिकल कैंप भी लगाया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन में लगी एलईडी पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा शुरू की गई नई-नई योजनाओं व सरकार की उपलब्धियों पर आधारित शार्ट फिल्में दिखाई गई। वहीं इन फिल्मों में देश और प्रदेश की प्रगति को खूबसूरती से दर्शाया गया था।

इस दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जरूरतमंदों को लाभ देने के लिए उनके केवाईसी किए गए। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया, जिसमें गांव के सैकड़ों व्यक्तियों ने लाभ उठाया। 

 इसी प्रकार आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर, योगाभ्यास, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा व किसानों के लिए कृषि और बागवानी विभागों की हेल्प डेस्क बनाई गई, स्वामित्व कार्ड पंजीकरण और वितरण डेस्क लगाया गया, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए।

 इस दौरान एमसीएफ के ज्वाइंट कमीशनर करन सिंह भगोरिया, बीजेपी की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष खुशबु अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष पूजा बिरमानी, बीजेपी नेता पण्डित सुरेन्द्र शर्मा, संजय महेन्द्रु,

औमप्रकाश धिगंङा, प्रेम आहुजा, परमिन्द्र सिंह, प्रवीण खत्री, हितेश भाटिया, एमसीएफ के सबडिविजनल अभियंता महेन्द्र रावत, कनिष्ठ अभियंता कपिल भारद्वाज सहित शासन व प्रशासन के तमाम विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Friday 15 December 2023

 बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना सौभाग्य की बात है – नीरज चावला

बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना सौभाग्य की बात है – नीरज चावला

 फरीदाबाद । आरडब्लूए सेक्टर 15 के सहयोग से मिशन जागृति ने  सरकारी स्कूल सेक्टर 22 में बच्चो को स्वेटर व जूते  वितरण किए मिशन जागृति के अर्पण अभियान के अंतर्गत आरडब्लूए सेक्टर 15 के प्रधान नीरज चावला जी के सहयोग के साथ सरकारी स्कूल सेक्टर 22 में जरूरतमंद बच्चो को स्वेटर व जूते  वितरण किए । इस अभियान की संयोजक मिशन जागृति की दीपा सहदेव ने बताया कि हमे स्कूल की अध्यापक के द्वारा बताया गया की स्कूल कुछ जरुरतमन्द बच्चों को ठंड से बचने के लिए जूते और जर्सी की जरूरत है । इसके बाद ही हमने संस्था के माध्यम से आरडब्लूए सेक्टर 15 के सहयोग से बच्चों को सभी समान दिया । दीपा ने बताया की कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मिशन जागृति संस्था की राष्ट्रीय सचिव संतोष अरोड़ा, राष्टीय कोषाध्यक्ष अशोक भटेजा जी, जिला अध्यक्ष श्री रविंद्र मलिक ,जिला महासचिव दिनेश राघव , जिला  युथ क्लब अध्यक्ष  विपिन भारद्वाज जी, मोहित जी , डिगंबर तंवर जी महिला टीम से मोनिका , रेनू शर्मा , अंजली उपस्थित रहे

 इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्री रविंद्र मलिक ने स्कूल की प्राध्यानचार्य  को आश्वासन दिया कभी भी जरूरमंद बच्चों को किसी प्रकार की मददत की जरूरत पड़े तो सदेव मिशन जागृति संस्था आपके स्कूल के साथ है

दीपा और संतोष ने विशेष रूप से आरडब्लूए सेक्टर 15 और नीरज चावला के साथ मिशन जागृति के संस्थापक प्रवेश मलिक का शुक्रिया किया कि कम समय मे ही बच्चों के चेहरे पर इस ठंड के मौसम मे मुस्कुराहट लाए ।

विधायक नीरज शर्मा ने सदन  में सरकार को चैतावनी देते हुए कहा की अगर पैसे अलाट नही किए तो मै अपने साथ 2 गज का कपडा लेकर आया हू  ।

विधायक नीरज शर्मा ने सदन में सरकार को चैतावनी देते हुए कहा की अगर पैसे अलाट नही किए तो मै अपने साथ 2 गज का कपडा लेकर आया हू ।

फरीदाबाद । विधानसभा सत्र में एनआईटी क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने तारकिंत प्रश्न संख्या 9 में सरकार से पूछा कि क्या यह तथ्य है कि नगर निगम फरीदाबाद में निधि के अभाव के संबंध में नगर निगम फरीदाबाद द्वारा निदेशक, शहरी स्थानीय निकाय को अपने पत्र क्रमांक एम.सी.एफ.एस.ई 2023/978 दिनांक 12.10.2023 के माध्यम से एनआईटी विधानसभा के विकास कार्यों की 27.48 करोड रुपए की फाइल भेजी थी तथा उसमें उक्त कार्यों को करवाने की आवश्यकता भी वर्णित की गई थी तथा यदि हां तो उक्त फाइल की वर्तमान स्थिति क्या है तथा उक्त फाइल के कब तक स्वीकृत होने की संभावना है तथा उपरोक्त कार्य कब तक पूरे किए जाने की संभावना है। जिसपर सरकार ने जवाब देते हुए बताया कि सरकार द्वारा जारी प्राथमिकता सूची दिनांक 01.06.2023 के अनुसार कार्य  नगर निगम के कार्यक्षत्रे के अंतर्गत आते है। दिनाकं 30.11.2023 तक, नगर निगम, फरीदाबाद के पास ₹ 626.59 करोड़ उपलब्ध हैं। यदि नगर निगम अपने क्षत्रे में विकास कार्यों के लिए धन उपलब्ध कराने में असमर्थ है, तो सरकार नगर निगम को अतिरिक्त अनुदान देगी। 


इसपर विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि 2 महीने से फाईल मंत्री महोदय से पास होकर मुख्यमंत्री कार्यालय में लम्बिंत है लेकिन पास नही की जा रही है। मेरी विधानसभा के वार्ड-5 बालकल्याणा स्कूल पाकेट, वैध रोड, कुमाउ मदिंर रोड, नेतराम सरिया रोड, जीवन नगर भाग-1 एंव भाग-2, वार्ड-9 नंगला इन्कलेव, नगंला से सरूरपुर वाली मुख्य रोड, सुभाष चौक से गाजीपुर रोड, लालू एसटीडी से गाजीपुर, अटल चौक से सोनिया चौक, भडाना चौक, सरंपच चौक, गजीपुर रोड, डबुआ कालोनी, डबुआ गांव, गांव बाजडी, जवाहर कालोनी डिपोजल के पास, खंड बी, कपडा कालोनी, 60 फीट रोड, दयाशकंर गिरी वाली रोड, गांव गौछि, राजीव कालोनी, संजय कालोनी की स्थिति काफी खराब है। 


मुझे तारिख बताई जाए कि कबतक मेरी विधानसभा के लिए पैसा अलंाट किया जाएगा। विधायक नीरज शर्मा ने सरकार पर अरोप लगाते हुए कहा कि हर चीज के लिए पैसा है लेकिन मेरी विधानसभा के लिए नही एैसा क्यो, सबका साथ सबका विकास का नारा कहा गया, पूरे हरियाणा में वर्ष 2019 से 2023 तक 2007 मुख्यमंत्री धोषणा की गई जिसमें 118 फरीदाबाद की है लेकिन एनआईटी के नाम पर शून्य। 


इस पर विधायक नीरज शर्मा ने तीखे शब्दों में कहा कि सारे कायदे कानून उनके विधानसभा क्षेत्र के लिए ही हैं। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने भी मुख्यमंत्री से कहा कि सिर्फ 28 करोड़ की ही तो बात है दे दीजिए, लेकिन मुख्यमंत्री अपनी बात पर अड़े रहे। 


विधायक नीरज शर्मा ने सदन  में सरकार को चैतावनी देते हुए कहा की अगर पैसे अलाट नही किए तो मै अपने साथ 2 गज का कपडा लेकर आया हू मै इसी में जिदंगी गुजार दूंगा। 


नेताप्रतिक्ष भूपेन्द्र हुड्डा ने जब मंत्री से पूछा की अपने फाईल पास की है या नही इसके बारे मे सदन को बताए तो मंत्री इस बात का जवाब सदन में नही दे पाए जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता जी के कहने पर मंत्री जी ने 1 माह के समय का आश्वासन सदन में दिया है।


 

विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि अब अगर 1 माह बाद भी पैसे अलाट नही किए गए तो मै अपने वचन पर कायम हूं मै 2 गज कफन के कपडे में रहूंगा।


राम कथा वाचक विधायक नीरज शर्मा पहले भी 54 दिन तक बिना सिले वस्त्र और जूतों का त्याग कर सरकार को बैक फूट पर लाने का काम कर चुके हैं। तब श्री शर्मा ने यह कदम 200 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच न होने पर उठाया था।

Thursday 14 December 2023

 समाज के हर वर्ग को मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ : विधायक नरेंद्र गुप्ता

समाज के हर वर्ग को मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ : विधायक नरेंद्र गुप्ता

   विधायक नरेंद्र गुप्ता ने की विकसित भारत संकल्प यात्राजन संवाद कार्यक्रम शिरकत

फरीदाबाद, 14 दिसंबर। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार ने 9 वर्षों में गरीबों को उनके सपने साकार करने के लिए बहुत सारी योजनाओं को क्रियान्वित कराया है। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने आज विकसित भारत संकल्प यात्राजन संवाद कार्यक्रम में संत श्री गुरु रविदास सामुदायिक भवनमिलार्ड कॉलोनी और डॉ भीम राव आंबेडकर सामुदायिक भवनराम नगर कॉलोनी फरीदाबाद में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

विधायक नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि आज देश में पीएम नरेंद्र मोदी और हरियाणा में सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं और आने वाले समय में और भी तेजी से विकास कार्य करवाए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना जहां एक गरीब का अपना घर बनाने के सपना साकार हुआ है वही प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना से व्यापार करने में सहायता मिली है। उज्ज्वला योजना से घर-घर गैस पहुंचाने का काम मोदी सरकार में ही हुआ है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल जन समस्याओं के समाधान के लिए गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप आज बिन पर्ची और खर्ची के योग्य युवाओं को मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है।

हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की दिलाई गई शपथ :-

विधायक नरेंद्र गुप्ता ने इस मौके पर सभी को भारत देश को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की शपथ दिलवाई।

स्टॉलो का किया अवलोकन :

विधायक नरेंद्र गुप्ता ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन किया और नागरिकों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।

यह है विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य:-

इस यात्रा के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं जैसे आयुष्मान भारतचिरायु कार्डजन-धन खाताहर घर नल से जलप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधिप्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाप्रधानमंत्री आवास योजनास्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं शामिल हैंजिन्हें इस यात्रा के माध्यम से जनता के समक्ष रखा जा रहा है। एलईडी वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर नागरिकों को जागरूक किया गया और मौके पर उपस्थित लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

इस अवसर पर सूचनाजनसंपर्कभाषा तथा संस्कृति विभाग की ओर से आई भजन मण्डली ने अपने गीतों के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रचार किया तथा लोगों को जागरूक किया।