Showing posts with label Faridabad News. Show all posts
Showing posts with label Faridabad News. Show all posts

Thursday 20 June 2019

फरीदाबाद ने पलवल को 8 विकेट से हराया

फरीदाबाद ने पलवल को 8 विकेट से हराया

फरीदाबाद, 20 मई : भूपानी रावल क्रिकेट मैदान पर इंटर डिस्ट्रिक्ट  पटौदी ट्रॉफी  क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और डीसीए फरीदाबाद और पलवल टीम के बीच मैच खेला गया  इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रजत भाटिया और महासचिव राजीव यादव ने टीम को जीत की शुभकामनाएं दी डीसीए फरीदाबाद टीम के लेवल ए कोच सुनील चौधरी भी उपस्थित थे । 

यह मैच 50 - 50 ओवर का था I पलवल डिस्ट्रिक्ट टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया  पलवल डिस्ट्रिक्ट टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 49.3 ओवर में 10 विकेट पर 182 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए अरुण पवार  ने 42 रन , ऋषभ ने  74 रन बनाए , धर्मेन्द्र ने 21 रन  बनाए । 

 फरीदाबाद टीम की और से गेंदबाजी करते हुए रवि बल्हारा ने 3 विकेट , अरुण चपराना ने 2 विकेट , दिनेश कबीरा , राहुल तेवतिया ओर राहुल डागर ने 1 - 1 विकेट ली । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए फरीदाबाद की टीम ने  37 ओवर में  2  विकेट पर 183 रन  बना कर जीत हासिल की टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए  राहुल दलाल ने 46 रन , आकाश अंतिल ने  72 रन , अनुभव आहूजा ने 36 रन , बनाए I पलवल  की और से गेंदबाजी करते हुए कृष्ण ने 1 विकेट , रोबिन ने 1 विकेट ने ली  । फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट टीम ने 8 विकेट से मैच जीता ।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ एन सी आर गुड़गांव टीम ने रेवाड़ी टीम को 6 विकेट से हराया

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ एन सी आर गुड़गांव टीम ने रेवाड़ी टीम को 6 विकेट से हराया

फरीदाबाद 20 जून  : : गुरुग्राम टेरी क्रिकेट मैदान पर इंटर डिस्ट्रिक्ट  पटौदी ट्रॉफी  क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ  एन सी आर गुड़गांव और  रेवाड़ी टीम के बीच मैच खेला गया I  क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ  एन सी आर गुड़गांव के सेक्रेटरी श्री ओ पी तनेजा ने बताया कि टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके टीम को मजबूती दे रहे हैं इस मैच उपस्थित प्रेसीडेंट  श्री यू एस मान  , कोच तेजेन्द्र मान , रजनीश गौतम , प्रमोद सैनी थे । यह मैच 50 - 50 ओवर का था I रेवाड़ी डिस्ट्रिक्ट टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी  करने का निर्यण लिया रेवाड़ी डिस्ट्रिक्ट टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने  50  ओवर में 9 विकेट पर  269 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए जितेंद्र ने 46  रन , कमल सैनी ने 45 रन बनाए , कपिल कुमार   ने 38 रन , प्रियतोष ने 59 रन ,विकास यादव ने नाबाद 25 रन बनाए । 

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ  एन सी आर गुड़गांव टीम की और से गेंदबाजी करते हुए हितेश शर्मा ने 2 विकेट ,सुमित कुमार और जतिन सैनी ने 2 -2 विकेट ली , विनीत शर्मा ने 1ली । 

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ  एन सी आर गुड़गांव की टीम ने   49 ओवर में  4  विकेट पर 273   रन बना कर जीत हासिल की  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए कपिल ने 76 रन , विजयंत साहू ने 45 रन , कुलदीप देवतवाल ने  74  रन ओर सुमित कुमार ने  50  रन ।  रेवाड़ी की और से गेंदबाजी करते हुए राहुल यादव ने 2 विकेट ,  विशाल यादव और जितेंद्र ने 1- 1 विकेट ली । क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ  एन सी आर गुड़गांव  ने यह मैच 6 विकेट से जीता ।

Friday 31 May 2019

मानव रचना डेंटल कॉलेज के छात्रों ने निकाली जागरुकता रैली

मानव रचना डेंटल कॉलेज के छात्रों ने निकाली जागरुकता रैली

फरीदाबाद, 31 मई:   मानव रचना डेंटल कालेज के छात्रों ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर एनआईटी स्थित ईएसआईसी अस्पताल से लेकर मानव रचना हेड ऑफिस तक जागरुकता रैली निकाली। इस दौरान छात्रों ने नारेबाजी कर लोगों को तंबाकू, पान, बीड़ी, सिग्रेट के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया। इस रैली में करीब 300 लोगों ने हिस्सा लिया जिनमें ईएसआई अस्पताल और मानव रचना डेंटल कालेज के छात्र, डॉक्टर और अन्य फैकल्टी मेंबर्स शामिल थे। रैली का आयोजन रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट के सहयोग से किया गया था। छात्रों ने नुक्क्ड़ नाटक कर भी लोगों को जागरूक किया।

कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अरुणदीप सिंह ने बताया कि हर साल इसी तरह रैली का आयोजन किया जाता है ताकि लोगों तक संदेश पहुंचाया जा सके कि तंबाकू का सेवन करना सेहत के लिए कितना हानिकारक है। डिपार्टमेंट की हे़ड मीना जैन ने बताया कालेज में ‘ब्रश टोबैको आउट’ थीम पर पेंटिंग कॉम्पिटीशन और स्मोकलेस प्लैटर कॉम्पिटीशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।


कार्यक्रम में एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव, मानव रचना के ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया, एमआरडीसी के वाइस प्रिंसिपल डॉ. आशिम अग्रवाल, ईएसआईसी मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ. असीम दास, रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट के विक्रम वशिष्ठ, डॉ. अंकुर शर्मा, डॉ. आकांक्षा मोंगा, डॉ. मनीष भार्गव. डॉ. हिंदपाल भाटिया, डॉ. अमित मोहन समेत कई फैकल्टी मेंबर्स मौजूद रहे। 
विधायिका सीमा त्रिखा ने किया विकास कार्यों का उद्घाटन

विधायिका सीमा त्रिखा ने किया विकास कार्यों का उद्घाटन

फरीदाबाद 31 मई । बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका सीमा त्रिखा ने आज क्षेत्र में दो मुख्य विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इसके अंतर्गत 5 एल ब्लॉक पार्क में टयूबवैल एवं दौलतराम धर्मशाला से लेकर गोल्फ क्लब तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य शामिल है। दोनों विकास कार्यों पर कुल २६ लाख रुपए की लागत आएगी। इस अवसर पर श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि उनका हमेशा यही प्रयास रहा है कि लोगों के लिए अधिक से अधिक विकास कार्य कराए जा सकें। 

उनके इन प्रयासों को प्रदेश में मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार और क्षेत्र के मंत्री एवं सांसद श्री कृष्णपाल गुर्जर की नीति और नीयत से काफी बल मिला है। उन्होंने कहा कि बीते साढ़े चार वर्षों में बडख़ल विधानसभा के हर क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकास कार्य करवाए गए हैं और आने वाले समय में भी क्षेत्र का विकास ही उनकी प्राथमिकता है। 

इस अवसर पर श्रीमती त्रिखा ने उपस्थित जनों के साथ क्षेत्र के सांसद श्री कृष्णपाल गुर्जर जी को केन्द्रीय मंत्रीमंडल में पुन: राज्यमंत्री बनाए जाने पर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से  मेयर सुमन बाला, पार्षद जसवंत सिंह, पार्षद मनोज नासवा, पार्षद दिनेश भाटिया, महंत मुनिराज जी महाराज, पप्पू भाटिया, संदीप चावला, रुद्रदत्त शर्मा, संदीप नागपाल, त्रिपन्न वर्मा, मदन थापर, रणजीत सिंह, बिशम्भर भाटिया, नवीन भाटिया, परवीन खत्री, संजीव ग्रोवर, जितेन्द्र सिंह, हरदयाल सिंह, संजय मखीजा, दीपक महेन्द्रु, रमन जेटली, मन्नू सिंह व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Sunday 26 May 2019

जनता ने फिर लगाई प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर अपने विश्वास की मोहर : टोनी पहलवान

जनता ने फिर लगाई प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर अपने विश्वास की मोहर : टोनी पहलवान

फरीदाबाद 26 मई । भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कृष्णपाल गूर्जर की रिकार्ड मतों से जीत पर आज ओल्ड फरीदाबाद सैय्यद वाडा में सैकड़ों क्षेत्रवासियों सहित गणमान्य लोगों के साथ लड्डू वितरित किये। इस मौके पर के.डी.शर्मा, पवन अरोड़ा, हरीश पाहवा, टीटू मटके वाला, धर्मवीर चौधरी, कुलदीप चौधरी, महेन्द्र सैनी, पप्पी सैनी, पिटूं सैनी, टेकचंद नन्द्राजोग टोनी पहलवान,पवन अरोडा, विक्रम मल्होत्रा, अशोक मल्होत्रा, गौरव गाबा, अनिल गुप्ता एडवोकेट, पिन्टू सैनी, पप्पी सैनी, महेश शर्मा, विजय अग्रवाल, विनोद दुआ, विकास नन्द्राजोग, गोलू दुआ,  रिकंू शर्मा सहित अन्य सैकड़ों लोगों ने इस जीत को सच्चाई व ईमानदारी की जीत बताया।

इस मौके पर समाजसेवी टेकचंद नन्द्राजोग टोनी पहलवान ने कहा कि फरीदाबाद के सांसद गूर्जर ने एक बार फिर फरीदाबाद में रिकार्ड मतो जीत हासिल कर फरीदाबाद सहित भाजपा का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि श्री गूर्जर को फरीदाबाद वासियों ने रिकार्ड मतों से विजयी इसलिए बनाया है कि गूर्जर ने समान विकास करवाकर हर वर्ग का सम्मान किया है। उन्होंने गांव हो या शहर, कालोनी हो या सेक्टर सभी जगह एक समान विकास कराया और उसी का प्रतिफल है कि आज उन्होंने रिकार्ड मतों से विजयी हासिल की है और एक रिकार्ड भी बनाया है।

टोनी पहलवान ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि  श्री गूर्जर फरीदाबाद को उस मुकाम पर पहुंचाने का प्रयास करेंगे जिस पर फरीदाबाद का हक है पिछले कार्यकाल में भी उन्होंने फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलाया था जिससे फरीदाबाद वासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते है।

टोनी पहलवान ने कहा कि आज फरीदाबाद वासी देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से अपील करते है कि वह श्री कृष्णपाल गूर्जर को केन्द्रीय मंत्रीमंडल में स्थान देकर फरीदाबाद का गौरव बढ़ाये।