Showing posts with label Faridabad News. Show all posts
Showing posts with label Faridabad News. Show all posts

Saturday 16 March 2019

व्यापारी एकता मंच ने 1 नंबर बाजार से अतिक्रमण हटाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

व्यापारी एकता मंच ने 1 नंबर बाजार से अतिक्रमण हटाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

 फरीदाबाद 17 मार्च ।  एनआईटी नंबर 1 के बाजार में अतिक्रमण की समस्या से परेशान व्यापारी एकता मंच ने नगर निगम के इंफोर्समेंट एक्सईन ओमवीर सिंह से मुलाकात की। इस अवसर पर मंच के प्रतिनिधिमंडल ने निगम अधिकारी का अभिनंदन भी किया। व्यापारी एकता मंच के प्रधान अजय नौनिहाल के नेतृत्व में एक्सईएन ओमवीर सिंह को ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मंडल ने उनसे एक नंबर बाजार में तत्काल रूप से अतिक्रमण हटाने की मांग की। 

इससे पहले व्यापारी एकता मंच ने थाना कोतवाली के प्रभारी सुदीप सिंह से भी मुलाकात कर उपरोक्त समस्या से रूबरू करवाया। इन मुलाकातों में मंच के प्रधान अजय नौनिहाल ने दोनों अधिकारियों को बताया कि एक नंबर बाजार में रेहडी, पटरी व रिक्शा वालों की वजह से अतिक्रमण इतना अधिक बढ़ गया है कि वहां से पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है।

 इस अतिक्रमण ने बाजार में बैठे व्यापारियों का धंधा चौपट कर दिया है। उन्होंने कहा कि व्यापारी एकता मंच द्वारा समय समय पर नगर निगम व पुलिस प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की मांग की जाती रही है। हालांकि निगम ने कई बार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है, पंरतु दोबारा से यह अतिक्रमण हो जाता है। उन्होंने नगर निगम एक्सईएन ओमवीर सिंह से कहा कि बाजार में प्रशासन एक फाईनल लाईन खींच दें। जिसके अंदर ही दुकानदार अपना सामान रखे। 

यदि कोई भी इस लाईन का उल्लघंन करे तो नगर निगम तत्काल उसका चालान काटे। लगातार चालान कटने के चलते ही बाजार में अतिक्रमण की समस्या का निदान हो सकता है। मंच के प्रधान अजय नौनिहाल ने थाना कोतवाली प्रभारी से भी अपील की कि बाजार में लगातार पुलिस गश्त की व्यवस्था होनी चाहिए। श्री नौनिहाल ने निगम व थाना प्रभारी से कहा कि नई बनाई गई सब्जी मंडी मार्के ट में तीन पार्किंग हैं,परंतु पार्किंग में बैरीकेट व निशानदेही ना होने की वजह से लोग इस पार्किंग तक पहुंच नहीं पाते और कई दुकानदारों ने पब्लिक पार्किं ग पर भी कब्जा कर लिया है। इसलिए उक्त पार्किंग पर निशुल्क पार्किंग का बोर्ड लगाया जाना चाहिए। 

पुलिस गश्त के साथ साथ अतिक्रमण करने वालों को भी सुधारे। इस सामूहिक व्यवस्था से बाजार से अतिक्रमण को हटाया जा सकता है।  दोनों अधिकारियों ने व्यापारी एकता मंच को आश्वासन दिया कि वह अपने स्तर पर उनका हरसंभव सहयोग करने के लिए तैयार हैं। इस अवसर पर मंच के प्रतिनिधि मंडल ने एक्सईएन ओमवीर सिंह व थाना कोतवाली प्रभारी सुदीप सिंह को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर सुंदर मल्होत्रा, श्याम बांगा, कालू चौधरी, अनूप अरोड़ा, राजेश आहुजा, दिनेश माटा, सुशांत, हरीश भाटिया, राजकुमार ढल, मनीष जैन, संजय गौतम, सुंदर, प्रीतपाल, उमेश, बिमलेश, हरबंस लाल, गोविंद बंसल, मन्नू व अमित भाटिया भी उपस्थित थे।
नन्हें मुन्नों का हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल में वार्षिक दीक्षांत सामरोह सम्पन्न

नन्हें मुन्नों का हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल में वार्षिक दीक्षांत सामरोह सम्पन्न

फरीदाबाद 17 मार्च : हर साल की तरह पफरीदाबाद के सैक्टर 21ए स्थित हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल अपने मुख्य द्वार से ट्रिनटी हाॅल तक सजा हुआ था अपने बच्चों के स्वागत के लिए। अवसर था के.जी. कन्वोकेशन सेरेमनी -2018 का ‘पफंतासिया’ जिसमें हाॅमर्टन स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री राजदीप सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना डोगरा के साथ स्कूल में पधारी। सम्मानित अतिथियों श्रीमती राजविन्दर कौर तथा श्रीमती रीता चैधरी ने बच्चों को उनकी सपफलताओं पर बधाईयां देते हुए उन्हें उपाधियों से विभूषित किया।

कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत के.जी. कक्षा के मंत्राम् सिंगारी ने अपनी मधुर वाणी में किया। उसके बाद हाॅमर्टन ग्रामर के संस्थापक प्रधानाचार्य श्री कुदलपी सिंह ने के साथ सभी गणमान्य अतिथियों ने गणपति वंदना के साथ दीप प्रज्जवलन किया। सभी छात्रा छात्राओं ने करतल ध्वनि से सबका सवागत किया। तो के.जी. के छात्रा-छात्राओं ने नृत्य नाटिका द्वारा सभी का स्वागत अभिनन्दन किया। इसके बाद छोटे बच्चों ने  अपने बैंड धुनो पर आधारित जीवन परिवर्तन और विकास को प्रदर्शित करना नृत्य प्रस्तुत किया। श्री राजदीप सिंह तथा प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना डोगरा द्वारा सभी सम्मानित अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। तत्पश्चात् हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल की विशिष्ट बाल प्रतिभा अपर्णा शर्मा ने ‘पफूल की वाह’ कविता का जोशीला पाठ कर सभी को देश गर्व की अनुभूति से भर दिया।

कार्यक्रम में पधारे सभी अभिभावकों ने हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल के प्रति अपना हार्दिक प्रेम और आभार प्रदर्शित करते हुए बच्चों की प्रगति और विकास पर संतोष जाहिर किया और अपना सम्पूर्ण सहयोग और समर्थन स्कूल को देते रहने का वायदा भी किया। अंत में सभी विशिष्ट बाल प्रतिभाओं को उनकी विशेष दक्षता का पुरस्कार प्रमाण पत्रा तथा सपफलता प्रमाण पत्रा (सभी को) श्री राजदीप सिंह, श्रीमती अर्चना डोगरा, श्रीमती राजविन्दर कौर (प्रधानाचार्या कैरी आॅन टाॅडलर्स) तथा श्रीमती रीता चैधरी (प्रधानाचार्या लिटिल मिलेनियम स्कूल) द्वारा मंच पर प्रदान किए गए। अंत में विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य श्री कुलदीप सिंह ने अपना आशीर्वाद सभी को प्रदान कतरे हुए विद्यालय के शिक्षण विकास की सराहना की। प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना डोगरा ने सभी को पधारने के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम समापन सभी के जलपान ग्रहण के सथ समाप्त हुआ।

विद्यालय में इस अवसर पर बच्चों के मनोरंजन के लिए तरह-तरह के खेल कूद और खाने पीने के स्टाल्स भी लगाए गए थे जिनमें बाउन्सी और अन्य खेलकूद में सभी बच्चों ने मेले जैसे आनंद उठाया।

Thursday 14 March 2019

डिलाइट क्रिकेट क्लब ने मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन  को 18 रन से हराया

डिलाइट क्रिकेट क्लब ने मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन को 18 रन से हराया

फरीदाबाद 14 मार्च : रावल क्रिकेट मैदान भूपानी पर आयोजित रावल जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में डिलाइट क्रिकेट क्लब और मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है दो दिनी मैच में मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन टीम ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । डिलाइट क्रिकेट क्लब  ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए 66.2 ओवर में 10 विकेट पर 170 रन बनाए । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए शुभम दिवेदी ने 60 रन  , रेहान राज शर्मा ने 48 रन ,आबिद सैफी ने 16 रन और राहुल यादव ने 14 रन बनाए और डिलाइट क्रिकेट क्लब की और गेंदबाजी करते हुए चर्चिल कुंडू ने 5 विकेट ,मुकल लम्बा ने 2 विकेट और शाहनवाज सैफी ,फरीद खान और विकास कुमार ने 1-1 विकेट ली । 

मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन ने बल्लेबाजी करते हुए 45.4 ओवर में 10  विकेट पर 152 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा । टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मोहित मालिक 46 रन ,फरीद खान ने 32 रन , रोहन भाटी ने नाबाद 17 रन ,विकास कुमार ने 16 रन बनाए और डिलाइट क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए दिनेश कबीरा ने 7 विकेट , अंकित कुकरेजा ने 1 विकेट , आबिद सैफी और सिद्धांत शर्मा ने 1 -1 विकेट ली ।


दिनेश कबीरा को मैंन ऑफ़ दा मैच देते हुए बीसीसी आई लेवल ए इम्पैर हेमंत मुदगिल I
मानव रचना डेंटल कॉलेज में फेस्ट का आयोजन

मानव रचना डेंटल कॉलेज में फेस्ट का आयोजन

फरीदाबाद, 14 मार्च:  मानव रचना डेंटल कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय फेस्ट के दूसरे दिन खासा उत्साह देखने को मिला। दूसरे दिन दिल्ली-एनसीआर स्थित एसआरडीसी, जामिया मीलिया इस्लामिया,  ईएसआईसी और आईपी के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस दौरान रंगोली, फेस पेंटिंग, वायर बेंडिंग, टैलेंट शो, नुक्कड़ नाटक, प्लास्टर मानिया जैसे अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

यह रहे नतीजे

नुक्कड़ नाटक में जामिया- पहला स्थान

फेस पेंटिंग में मानव रचना डेंटल कॉलेज- पहला स्थान

रंगोली में जामिया- पहला स्थान

वायर बेंडिंग में ईएसआईसी- पहला स्थान

प्लास्टर मानिया में मानव रचना डेंटल कॉलेज- पहला स्थान

टैलेंट शो---- सोलो सिंगिंग में जामिया पहला स्थान, डूएट और ग्रुप सिंगिंग में मानव रचना डेंटल कॉलेज में पहला स्थान हासिल किया।

मानव रचना डेंटल कॉलेज में प्रिंसिपल डॉ. अरुणदीप सिंह ने कहा, इस तरह के ईवेंट्स के जरिए छात्रों और अध्यापकों के बीच भी अच्छा रिश्ता बना रहता है, हर किसी को एक दूसरे से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। मानव रचना डेंटल कॉलेज में वाइस प्रिंसिपल डॉ. आशिम अग्रवाल ने, बाहर से आए सभी छात्रों का धन्यवाद किया।   

Sunday 10 March 2019

फरीदाबाद के चार खिलाडिय़ों ने प्राप्त की ब्लैक बैल्ट

फरीदाबाद के चार खिलाडिय़ों ने प्राप्त की ब्लैक बैल्ट

फरीदाबाद 10 मार्च । बुडाकान डोजो फरीदाबाद में आज ब्लैक बैल्ट अवार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अवीषि  दास, गौतम कुमार, ताकिर बढर, सूर्याश श्रीवास्तव ने पिछले एक माह पहले परीक्ष्ज्ञा दी थी। ये चारो खिलाडी पिछले चार वर्षो से कड़ा अभ्यासन कर रहे है। अपनी कडी मेहनत और अभ्यास से इन्होंने आस्टै्रलिया एवं कराटे एसोसिएशन ऑफ इण्डिया ने ब्लैक बेल्ड प्रथम डन  से सम्मानित किया।

इस अवसर पर बुडाकान कराटे डोजो के संचालक दिनेश कुमार, ब्लैक बैल्ट एवं गणेश राजपूत एशियन रैफरी ब्लैक बैल्ट और नितिन सिंग राणा एवं क्लब के कोच रीतिक और दिपशिखा ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।

कोच गणेश ने कहा कि इन बच्चो ने जो खिताब आज पाया है उसके लिए इनकी मेहनत है। उन्होंने कहा कि इन्होने दिन रात मेहनत की और आज ब्लैक बैल्ट पर कब्जा जमाया। श्री गणेश ने कहा कि खिलाडियों को मेहनत और खेल की बारीकियों को अवश्य पहचाना चाहिए जिससे वह एक अच्छा खिलाडी बन सकता है।