Showing posts with label Entertainment. Show all posts
Showing posts with label Entertainment. Show all posts

Thursday 16 August 2018

पार्षद मनोज नासवा ने कोरियोग्राफर दीप्ती गगन को किया सम्मानित

पार्षद मनोज नासवा ने कोरियोग्राफर दीप्ती गगन को किया सम्मानित

फरीदाबाद 16 अगस्त ।  नृत्यशाला डांस एकेदमी व एन.एच. 3,ब्लॉक सी व डी के संयुक्त तत्वाधान में स्ंवतत्रता दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पार्षद मनोज नासवा और आरडब्लयूए  के प्रधान जगदीश भाटिया व अमित अरोड़ा मौजूद थे। पार्षद व प्रधान ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय गान गाया। 

कार्यक्रम में नृत्यशाला डांस एकेदमी के बच्चों ने देश भक्ती गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इस मौके पर पार्षद मनोज नासवा व प्रधान जगदीश भाटिया और अमित अरोड़ा ने डांस एकेदमी की संचालिका दीप्ती गगन को उनके कार्य की सरहाना करते हुए कहा कि आज के युग में यदि शिक्षिका सच्चाई व ईमानदारी से बच्चों को निपुण करने में अपना योगदान देती है तो यह हमारे देश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने इस अवसर पर उनके द्वारा कोरियोग्राफ किए गए नृत्य की जमकर तारिफ की और उन्हें स्र्वणपदक व नगद राशी देकर सम्मानित किया। 

 रेनबो प्ले स्कूल में बड़े धूम धाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया

रेनबो प्ले स्कूल में बड़े धूम धाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया

फरीदाबाद 16 अगस्त । रेनबो प्ले स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया । बच्चो ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य किया ,देशभक्ति की कविताएं बोली । भारत माता की जय और वन्दे मातरम के नारे लगाए । वेसे तो सभी स्कूल में स्वंत्रता दिवस मनाया जाता है लेकिन यहां के कार्यक्रम में खास बात ये है कि रेनबो प्ले स्कूल में स्वतंत्रता दिवस विदेश से आये कुछ लोगो के साथ मनाया। इंग्लैंड और स्पेन से आये विदेशी लोगो को आज के दिन का महत्व बताया।और देश के गौरव को बढ़ाया । इस कार्यक्रम में मुख्य अध्यापिका प्रियंका भारद्वाज कक्कड़  ,अमित कक्कड़ (डायरेक्टर),स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान एवम भूमिका रही । सबसे खास बात ये है कि भारतीय राष्ट्रीय गान में इन विदेशी अतिथियों ने भी भाग लिया ओर खड़े रह कर हमारे गौरव को बढ़ाया ।

Saturday 7 July 2018

प्रतिभागी की प्रतिभा कबीले तारीफ : सी बी रावल

प्रतिभागी की प्रतिभा कबीले तारीफ : सी बी रावल

फरीदाबाद : 8 जुलाई । नगर निगम सभागार में एडीसी डांस कम्पनी द्वारा समर फंक का आयोजन  किया गया । जिसके मुख्यातिथि के रूप में रावल ग्रुप के चैयरमेन सी बी रावल मौजूद थे। इस अवसर पर कराटे मास्टर गंगेश तिवारी , एडीसी डांस कम्पनी के डायरेक्टर असलम सेफी  ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत रिबन काट कर की। समर फंक में  सभी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का मन मोहो लिया। तालियों की गड़गड़हट से  नगर निगम सभागार गूंज उठा। इस अवसर पर  रावल ग्रुप के चैयरमेन सी बी रावल ने कहाकि सभी प्रतिभागी की प्रतिभा कबीले तारीफ है मुझे नहीं लगता कि आज का बच्चा, युवा, जवान अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर आगे बढ़ते है

 अपना ही नहीं बल्कि अपने माँ बाप का नाम भी रोशन करते है। आज मुझे ख़ुशी है की फरीदाबाद में भी ऐसी प्रतिभा है की जो आगे जाकर फरीदाबाद का नाम रोशन कर सकती है  ये प्रतिभा एडीसी डांस कम्पनी के सभी प्रतिभागियों में है।   एडीसी डांस कम्पनी के डायरेक्टर असलम सेफी की जितनी तारीफ की जाये वो भी कम है उन्होंने सभी प्रतिभागियों को इतना अच्छे से सिखाया है वो भी कुछ ही समय में। इस अवसर पर  कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने भी सभी प्रतिभागियों की सराहना कि और कहाकि यही बच्चे देश का भविष्य है जो  अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन करते है और अपनी पहचान बनाते है। आंत में रावल ग्रुप के चैयरमेन सी बी रावल , एडीसी डांस कम्पनी के डायरेक्टर असलम सेफी , कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने सभी प्रतिभागियों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

Friday 29 June 2018

ईशा गुलाटी ने जीता मिसेस इंडिया यूनिवर्स

ईशा गुलाटी ने जीता मिसेस इंडिया यूनिवर्स

फरीदाबाद 29 जून।  दिल्ली के एक रिसोर्ट मैं दीवालीसियस MRS  इंडिया2018  ब्यूटी पेजेंट आयोजित किया गया  इस मुकाबले मैं देश के विभिन राज्यों से ३० प्रतिभाओ ने भाग लिया .इस महामुकाबले मैं फरीदाबाद से विजेता बनी ईशा गुलाटी का वेलकम और परिचय देते हुए इलीट मिसेस  इंडिया २०१७ शिरीन सिंह ने बताया की ईशा गुलाटी ने दीवालीसियस मिसेस इंडिया यूनिवर्स हरियाणा २०१८ के टाइटल के इस मुकाबले मैं हरियाणा का प्रतिनिधित्व  किया  .इस प्रतियोगिता के फिनाले मैं ईशा गुलाटी ने  विनर का खिताब जीत कर अपने शहर फरीदाबाद   के साथ साथ हरियाणा  का नाम रोशन किया . . .ईशा ने बताया की  इस प्रार्टियोगिता के लिए वो अपने ५ महीने के बच्चे को सँभालने के साथ साथ   पिछले कुछ महीनो से बहुत ही म्हणत कर रही थी. और उनको इस मुकाम पर पहुंचाने मैं उनके हस्बैंड और फॅमिली का बहुत सपोर्ट मिला  . फिनाले से पहले इनको इस आयोजन की आयोजक कम्पनी दीवालीसियस मिसेस यूनिवर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सभी फाइनलिस्ट को दिल्ली मैं ४ दिन की ग्रूमिंग क्लासेज दी गयी . 

इस प्रतियोगिता के फिनाले को जज करने के लिए ऑय ए  अस  अफसर इरा सिंघल , फिल्म डायरेक्टर राकेश सभरवाल , पवन कौशिक एवं रुचिका ढींगरा ने किया . खिताब जितने के बाद अब  ईशा   का उदेशय अपने शहर की महिलाओ के लिए कुछ करने की इच्छा है और वो  उनकी छुई हुई प्रतिभाओ को बहार निकलना चाहती है और इसके साथ ये दोनों  अब  नवंबर माह मैं होने वाले मिसेस यूनिवर्स जो एक अन्तर्राष्टीय ब्यूटी पेजेंट है उसमे भाग लेने के लिए तयारी कर रही है [ इस प्रेस वार्ता मैं दीवालीसियस मिसेस यूनिवर्स प्राइवेट लिमिटेड के C  E  O  नरेश मैदान भी उपस्थित थे .

Sunday 17 June 2018

फरीदाबाद के छोरे सौरव पंडित ने यूट्यूब पर मचाया हंगामा, आ देंखे जरा के रिफिक्स में किया रैप

फरीदाबाद के छोरे सौरव पंडित ने यूट्यूब पर मचाया हंगामा, आ देंखे जरा के रिफिक्स में किया रैप

फरीदाबाद 17 जून। फरीदाबाद के छोरे सौरव पंडित ने पिछले 24 घंटों में यूट्यूब पर हंगामा मचा दिया, फरीदाबाद में पिछले कुछ घंटों से सिर्फ सौरव पंडित के नये रिफिक्स गाने को ही सर्च किया जा रहा है, जो कि लोगों को खूब पंसद आ रहा है, ये गाना कोई नया नहीं बल्कि पुराने आ देखें जरा किसमें कितना है दम का रिमेक वो काली रात है। जिसे एक दिन पहले ही यूट्यूब पर अपलोड किया गया है, इसे अब प्रति घंटे 1 हजार लोग देख रहे हैं। इसमें सौरव पंडित ने मुख्य किरदार निभाते हुए खुद रैप किया है।

 2015 में तीन साल पहले सौरव पंडित ने रोहतक वाली सॉग से शुरुआत की थी जिसमें उन्होंने रैप किया था जिसे उनके फेंस कम सपोटरों ने खूब पंसद किया था इसलिये उन्होंने एक बार फिर से अपने चाहने वालों के लिये रैप किया है। इस बार उन्होंने पुराने गाने आ देखें जरा किसमें कितना है दम को चुना है जिसक रिमेक वो काली रात सॉग लेकर आये हैं, जिसे एक दिन पहले 16 जून को ही यूट्यूब पर अपलोड किया गया है, उपलोड करने के उन्हें चौकाने वाले परिणाम देखने को मिले हैं। उनके चाहने वालों ने गाने को जमकर पंसद किया है जिसका अंदाजा उन्हें तब लगा जब पिछले 24 घंटों में करीब 25 हजार लोग इस विडियो को देख चुके हैं। चाहने वालों के प्यार को देखकर वह सौरव पंडित काफी खुश हैं इसलिये उन्होंने सभी को धन्यवाद किया और वायदा किया है कि जल्द और नये अंदाज में वह उनके सामने नजर आयेंगे।

अपने नये सॉग के बारे में जानकारी देते हुए सौरव पंडित ने बताया कि आ देखें जरा किसमें कितना है दम का रिमेक वो काली रात पावर बुल म्युजिक के बैनर तले बना है जिसमें डाईना ने अपनी आवाज दी है। म्युजिक एसएम ने दिया है। जिसमें रैप सौरव पंडित ने खुद किया है और अदाकारा खुशी ने उनका साथ दिया है। जिसकी शूटिंग फरीदाबाद में की गई है। पंडित ने बताया कि अभी तक आपने रिमिक्स सुने होंगे मगर ये रिफिक्स है। इस रिमेक में सौरव पंडित के साथ दिवेश  शर्मा , आकाश  दीक्षित, फियांशु  सचदेवा, गीतांश  मल्होत्रा, सचिन पंडित, उदित महाना, हेमंत और प्रशांत ने काम किया है।