Showing posts with label Entertainment. Show all posts
Showing posts with label Entertainment. Show all posts

Tuesday 12 June 2018

कैनाज डांस ऑफ सोल द्वारा आयोजित नृत्यशाला का समापन

कैनाज डांस ऑफ सोल द्वारा आयोजित नृत्यशाला का समापन

फरीदाबाद 12 जून। ग्रीष्म कालीन नृत्यशाला का समापन आज पूरे धूमधाम से  व सफलतापूर्वक मनाया गया। इस मौके पर मुंबई से आये हुए रूयल दोसान मशहूर कोरियोफर जो आइफा जी सिने फिल्म फेयर अवार्ड के विजेता और (गलती से मिस्टेक) प्रसिद्ध गाने के कोरियाग्राफर विजेता  एवं सुपर डांसर सीजन वन के विजेता कोरियाग्राफर  शिरकत की। जिन्होने इस मौके पर बच्चो को प्रोत्साहित किया और नृत्यशाला में भाग लेने वाले सभी बच्चो को प्रमाणपत्र प्रदान किया। इस मौेके  पर उन्होंने कहाकि डांस वह माध्यम है जिससे आपको काफी संतुष्टि मिल सकती है। उन्होंने कहा कि डांस को सीखने में पूरी ईमानदारी एवं मेहनत की जरूरत होती है तभी आप एक अच्छा डांसर बन सकते है। 

उन्होंने कैनाज डांस ऑफ सोल की निर्देशिका कशीना रिषि व उनकी टीम हिंजा सिंह, पूजा पाठक, संदीप सलारिया, रेनू  ठाकुर, सुमिता राठी, सुब्रतो डे को प्रौत्साहित करते हुए बधाई दी और सफलता पूर्व नृत्यशाला  के लिए और आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने इस मौके पर उन्हें आमंत्रित करने के लिए आभार भी जताया।

इस मौके पर कैनाज डांस ऑफ सोल की निर्देशिका कशीना रिषि ने कहा कि हम हर वर्ष इस तरह की नृत्यशाला का आयोजन करते है ताकि बच्चो में छुपी हुई प्रतिभा को उबार सके और उनमें जो भी टेलेंट है उसी के मुताबिक उनको ढाला जा सके। 

इस अवसर पर कैनाज डांस ऑफ सोल के सारे बच्चो और उपस्थित महिलाओं ने पूरे जोश के साथ इस कार्यक्रम का आनंद लिया। साथ ही आने वाले बच्चो के अभिभावको ने केनाज डांस आफ सोल की निर्दशिका कशीना रिषि को धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसी ग्रीष्म कालीन नृत्यशाला हर साल होनी चाहिए ताकि बच्चो में छुपी हुई प्रतिभा को उजागर किया जा सके। 


Thursday 31 May 2018

जीवा स्कूल में समर कैंप का आयोजन

जीवा स्कूल में समर कैंप का आयोजन

फरीदाबाद 31 मई। जीवा पब्लिक स्कूल में पिछले दो हक्रतों से समर कैंप का आयोजन किया गया। स्कूल में चल रहे इस कैंप में जीवा स्कूल के छात्रों के अलावा फरीदाबाद के कई अन्य स्कूली छात्रों ने भी भाग लिया । जीवा स्कूल में छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ज़ोर दिया जाता है। इसके साथ ही विद्यालय में छात्रों को समय के सदुपयोग को सिखाने के लिए अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिसमें यह शिविर भी शामिल है । इस समर कैंप में सभी आयुवर्गों के छात्रों का विशेष ध्यान रखा गया है। इस समर कैंप का मुक्चय उदï्देश्य ही छात्रों की निपुणता को और अधिक निखारना है। शिविर की गतिविधियों को मल्टीपल इन्टेलिजेंस एवं मल्टीपल नेचर के आधार पर ही निर्धारित किया गया है। 

जीवा पब्लिक स्कूल में आयोजित कैंप में छात्रों के लिए मनोरंजक एवं शिक्षाप्रद क्रिया-कलापों का आयोजन किया गया । शिविर को दो आयुवर्गों में बाँटा गया, तीन से छ: वर्ष एवं सात से उपर । दोनों ही आयुवर्गों के छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया गया । प्रत्येक गतिविधियों द्वारा शिक्षाप्रद बातें भी बताई गई। इस समर कैंप में छात्रों ने चित्रकला , कप्यूटर और हस्तशिल्प (क्राक्रट) में अनेक महत्वपूर्ण तथ्यों को जाना व अपनी कला को निखारा। वहीं नृत्य के ताल एवं विभिन्न भावों के आधार अनेक विधाओं की जानकारी प्राप्त की। छात्रों ने भी इन सभी कार्यक्रमों में भरपूर मनोरंजन प्राप्त किया। स्पोटर्स गतिविधियों में छात्रों ने जमकर आनंद लिया। विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों से जहाँ बच्चों मनोरंजन किया, वहीं आने वाले अनेक स्र्पधाओं के लिए भी स्वयं को तैयार किया गया। किंडरगार्टन के छात्रों के लिए स्पेस मेनिया ग्रैविटी स्पोटर्स, प्लैनेट और क्रियेटिविटी, क्लीन प्लैनेट-ग्रीन प्लैनेट, एनिमेशन ऑफ स्पेस नाम से कई रचनात्मक एवं कियात्मक क्रियाकलापों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान एवं उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान ने सभी कार्यक्रमों का अवलोकन किया। श्री चौहान ने कहा कि समय का सदुपयोग करना अति आवश्यक है और समर कैंप में शामिल होकर समय का सदुपयोग करना सबसे अधिक मनोरंजक एवं शिक्षाप्रद है। उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान ने कहा कि हम सभी को दिनचर्या के नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए और अनुशासन में रहना चाहिए।


Monday 28 May 2018

एशियन अस्पताल द्वारा अयोजित कार्यंक्रम में  गर्भवती महिलाओं ने किया रैम्प वॉक बेटी बचाओ का दिया संदेश

एशियन अस्पताल द्वारा अयोजित कार्यंक्रम में गर्भवती महिलाओं ने किया रैम्प वॉक बेटी बचाओ का दिया संदेश

फरीदाबाद, 28 मई: कोई महिला 3 गर्भवती होती है तो उसके ही नहीं बल्कि पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रह जाता। गर्भावस्था स्त्री के जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्णं और खुशनुमा अहसास हैे। यह एक ऐसा समय होता है जो स्त्री को भावानात्मक रूप से अपने बच्चे से जोड़ती है। हर गर्भवती महिला की बस एक ही इच्छा होती  है कि वो एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे। उनकी इस तमन्ना को पूरा करने की जागरूकता और इस खास समय को यादगार बनाने के उद्देश्य से एशियन अस्पताल और लाइफसेल ने एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं और कुछ महिलाओं ने बेटी बचाओ का संदेश देने के उद्वेशय से रैंप शो में भाग लिया इस कार्यंक्रम में तकरीबन १०० महिलाओं ने भाग लिया। 



फैशन शो में भाग लेने वाली गर्भवद्दध् महिलाएं गर्भावस्था की सभी श्रेणियों में शामिल हैं। एशियन के चेयरमैन डॉ. एनके पांडे, उनकी अर्धांगिनी श्रीमति पद्मा पांडे, डॉ. प्रशांत पांडे, डॉ. अनीता कांत कार्यक्रम की मुख्य अतिथी श्रीमति रितू ढिलन, मैमबर सैकरेट्री नैशनल फार्मासुटिकल मूल्य निर्धारण  अथोरिटी, श्री इशान खन्ना, डॉ स्मृति पांडे] डॉ. अरविंद गुप्ता और अन्य अतिथीगणों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  प्रतिभागी गर्भवद्दध् महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के भारतीय और पाश्चात्य संस्कृति के परिधानों में रैंप पर वॉक किया। लोगों ने उन्हें खूब सराहा। मां बनने वाली महिलाओं को समारोह में शामिल बुजुर्ग महिलाओं और डॉ. अनीता कांत, पद्मा पांडे ने आशीर्वांद दिया। एशियन अस्पताल की ओर से उनकी गोद भराई की गई और उन्हें उपहार भेंट किए। 



प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनीता कांत ने उन्हे गर्भवती े दौरान और प्रसव के बाद होने वाली बदलावों के बारे में जानकारी प्रदान की और उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार खान-पान, योग और व्यायाम के माध्यम से गर्भ में पल रहे बच्चे को स्वस्थ रख सकते हैं। नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद गुप्ता ने बच्चों के टीकाकरण और उनकी देखभाल संबंधी जानकारी प्रदान की। 

Thursday 17 May 2018

19-20 मई को होगा 2K18 फेस्ट का आयोजन – 20 मई को पंजाबी सिंगर ” NINJA ” का होगा लाइव कॉन्सर्ट

19-20 मई को होगा 2K18 फेस्ट का आयोजन – 20 मई को पंजाबी सिंगर ” NINJA ” का होगा लाइव कॉन्सर्ट

फरीदाबाद : 17 मई ।  फरीदाबाद में पहली बार एडवेंचर थ्रिल्स द्वारा कल्चरर फस्ट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे अप एन्टरटेनमेंट , रावल एड्युकेशन ग्रुप , फोर्टिस हॉस्पिटल के सहयोग से शानदार कार्यक्रम 2K18 फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे फैशन शो और लाइव मियूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन किया जाएगा। आगामी 19 और 20 मई को फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित हरियाणा रोडवेज ग्राउंड में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में टेलीविजन के दिग्गज एक्टर व मॉडल शिरकत रहेंगे। जिसमे दिनेश मोहन , संजीव नागर , हेमेंद्र गोस्वामी , सचिन सारंग मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। वही 20 मई को एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे मशहूर पंजाबी सिंगर ” NINJA ” का लाइव कॉन्सर्ट किया जाएगा जिसमे निंजा द्वारा उनके गीतों की प्रस्तुति दी जायेगी। 

कार्यक्रम के आयोजक अविनाश शर्मा , सचिन भाटी और पुनीत ढल ने बताया की कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है. वहीँ जिला प्रशासन से कार्यक्रम के लिए अनुमति भी ली गयी है. आयोजकों ने बताया की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम उनके द्वारा किये जा रही है.उन्होंने बताया की कार्यक्रम की टिकट्स ऑनलाइन  इनसाइडर और इवेंट नाओ के द्वारा खरीदी जा सकती है. जिसके रेट्स ऑनलाइन ही दिए गए है. आयोजकों ने बताया की अब तक करीब 500 लोगो ने इस कार्यक्रम में आने के लिए एंट्री टिकट्स खरीद लिये है. आयोजकों का दावा है की फरीदाबाद में होने वाला यह इवेंट पिछले सभी इवेंट्स से बेहतर होगा और एक बढ़िया कार्यक्रम फरीदाबाद के लोगो को देखने को मिलेगा।

Sunday 13 May 2018

मानव रचना में धूमधाम से मनाया गया मदर्स-डे

मानव रचना में धूमधाम से मनाया गया मदर्स-डे

फरीदाबाद :13 मई ।  मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में धूमधाम से मदर्स-डे मनाया गया। मानव रचना की पूर्व छात्रा डॉ. महिमा बख्शी की किताब ‘BIRTHING NATURALLY’ का विमोचन किया गया। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेजिडेंट डॉ. प्रशांत भल्ला और पद्मश्री डॉ. आरके बाली ने किताब का विमोचन किया। इस मौके पर आरएस टीवी के पूर्व एडिटर गुरदीप सप्पल, डॉ. ज्योति बाली, MRIIRS के वीसी डॉ. एनसी वाधवा, मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव और मानव रचना के ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया मौजूद रहे।
भारत के 13वें राष्ट्रपति डॉ. प्रणब मुखर्जी अपनी खराब सेहत की वजह से इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन पाए।डॉ. आरके बाली ने उनका संदेश कार्यक्रम के दौरान पढ़ा। उन्होंने कहा, आज के वक्त में मेडिकल साइंस काफी आगे बढ़ गया है और हमें महिलाओं को नेचुरल बर्थ के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने डॉ. महिमा बख्शी को इस किताब के लिए बधाई दी।

डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहा, मानव रचना हमेशा से ही नए टैलेंट को बढ़ावा देता आया है। महिमा हमारी छात्रा रही है और हमें उनकी उप्लब्धियों पर गर्व है। हम उम्मीद करते हैं उनकी यह किताब  महिलाओं के लिए फायदेमंद साबित होगी।



कार्यक्रम के दौरान पैनल डिस्कशन भी रखा गया और महिलाओं ने अपने बच्चों के साथ बढ़चढ़ कर फैशन शो में हिस्सा लिया। फैशन शो का थीम: रेट्रो, मॉम एंड बेबी, एथनिक और वेस्टर्न था।