Showing posts with label Education. Show all posts
Showing posts with label Education. Show all posts

Sunday 28 April 2019

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पेरेन्टस टीचर मीटिंग का आयोजन

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पेरेन्टस टीचर मीटिंग का आयोजन

फरीदाबाद 28 अप्रैल। जीवा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पेरेन्टस टीचर मीटिंग के दौरान बच्चों द्वारा एक सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्ïदेश्य अभिभावकों को उनके बच्चों के विकास के संबंध में जागरूक करना था। अभिभावक अपने बच्चों की प्रत्येक बात का जानें व समझें तथा उनकी प्रतिभा को पहचानें जिससे वे भविष्य में सफल हों तथा समाज में भी अपनी पहचान बना सकें। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के नन्हें-मुन्नें बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके उपरांत छात्रों ने समूह में एक वाद्ययंत्रों का आकर्षक कार्यक्रम प्रदर्शित किया। अभिभावकों को यह समझाया गया कि प्रत्येक छात्र में अपनी एक क्षमता व गुण विद्यमान होते हैं, उसे निखारने की आवश्यकता होती है। जीवा पब्लिक स्कूल में इसी विकास पर कार्य किया जा सकता है।

इस अवसर पर विद्यालय के कुछ छात्रों एवं अभिभावकों को इंडिया इन एक्शन कार्यक्रम के तहत पुरस्कृत किया गया जिनके नाम इस प्रकार से है :- कक्षा नौवीं से पलक के अभिभावक प्रोमिला एवं हेमराज, कक्षा छठी की छात्रा यशिका चौधरी के अभिभावक नेहा और अमरदीप, दसवीं की छात्रा निकिता गोला के अभिभावक सुभाष, दसवीं के प्रतीकराज के अभिभावक राजेश कुमार, गौतम शर्मा के अभिभावक गीता शर्मा, आठवीं की लावण्या के अभिभावक राजेश एवं सातवीं की छात्रा भूमि के अभिभावक यतेंद्र शामिल थे। 

जीवा स्कूल जि़ले का एकमात्र ऐसा स्कूल है जहाँ छात्र, अध्यापक एवं अभिभावक मिलकर अनेक सामाजिक कार्य करते हैं जिसमें वे लोगों को ट्रैफिक के नियमों से अवगत कराते हैं व उनका पालन करने के लिए आग्रह करते हैं। इसके अलावा जिन बच्चों ने ओलपिंयाड में विज्ञान, गणित, अंग्रेज़ी व कॉमर्स में अपना उच्च कोटि का प्रदर्शन किया उनको भी पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा स्कूलस ऑफ इंडिया पेंटिंग प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। स्पोटर्स के लिए छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया जिसमें छात्र कराटे प्रतियोगिता में विजेता रहे। इस रंगारंग कार्यक्रम में छात्रों ने कश्मीरी एवं राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। 

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने अपने विचार व्यक्त किए एवं कहा कि एक बच्चे के पहले गुरू उसके अभिभावक ही होते हैं। अभिभावकों को ही अपने बच्चे क्षमता और गुणों का पता होता है अत: अभिभावक ही अपने बच्चों के गुण और क्षमता को निखारने का प्रयत्न करें। विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान ने भी उपस्थित दर्शकों को समझाया कि विद्यालय में सिखाए गए विषयों को जब बच्चा सुंदर ढंग से प्रदर्शित करता है तो यह स्कूल के लिए एक बहुत प्रशंसनीय उपलब्धि होती है अत: विद्यालय में छात्रों का सर्वांगीण विकास होना चाहिए। 



Monday 15 April 2019

नन्हें मुन्नें बच्चों व अभिभावकों के लिए भागीदारी ओरियन्टेशन कार्यक्रम

नन्हें मुन्नें बच्चों व अभिभावकों के लिए भागीदारी ओरियन्टेशन कार्यक्रम

फरीदाबाद 16 अप्रैल  । जीवा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किंडरगार्टन के बच्चों एवं उनके अभिभावकों के लिए ‘भागीदारी’ नाम से ओरियन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से नये बच्चों व उनके अभिभावकों को संबोधित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्ïदेश्य अभिभावकों को उनके बच्चों के विकास के संबंध में जागरूक करना था। अभिभावक अपने बच्चों की प्रत्येक बात को जानें व समझें तथा उनकी प्रतिभा को पहचानें जिससे वे भविष्य में सफल हों तथा समाज में भी अपनी पहचान बना सकें। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के नन्हें-मुन्नें बच्चों ने स्वागत गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं बैसाखी के अवसर पर छात्रों ने एक रंगारंग व जोशपूर्ण नृत्य कर समा बांध दिया। 

अभिभावकों को इस ओरियन्टेशन कार्यक्रम के द्वारा यह समझाया गया कि जीवा पब्लिक स्कूल का उद्ïदेश्य छात्रों में शैक्षणिक योयताओं के साथ-साथ सर्वांगीण विकास करना है, साथ ही अभिभावकों को विद्यालय के सिद्घान्तों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में अभिभावकों के लिए एक मिनट की एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस स्पर्धा में अभिभावकों में पापा ने एक मिनट में बच्चों के लिए बैग पैक किया व मम्मी के लिए बैलून गेम था जिसमें उन्होंने डोंट्ïस वाले बैलून फोड़े ताकि बच्चें अच्छे कार्यों पर ध्यान दें। इसके अतिरिक्त एक प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई जिसमें अभिभावकों को डायरी में दिए गए महत्वपूर्ण व आवश्यक जानकारियों को बताना था। इस प्रतियोगिता में विजेता अभिभावकों को पुररस्कृत किया गया। इस अवसर पर कुछ अभिभावकों को ‘इंडिया इन एक्शन’ कार्यक्रम के तहत भी पुरस्कृत किया गया जिनके नाम इस प्रकार से हैं :- श्री हरि शर्मा, श्रीमती नीरा नगदली, श्री किशोर, श्री जितेन्द्र, श्री नीरज नागर, श्रीमती कंवलजीत कौर। जीवा स्कूल जि़ले का एकमात्र ऐसा स्कूल है जहाँ छात्र, अध्यापक एवं अभिभावक मिलकर अनेक सामाजिक कार्य करते हैं जिसमें वे लोगों को ट्रैफिक के नियमों से अवगत कराते हैं व उनका पालन करने के लिए आग्रह करते हैं। 
अभिभावकों को विस्तार पूर्वक वात, पित्त, कफ इत्यादि के विषय में भी समझाया गया तथा इसी के आधार पर भोजन करने के विषय में भी बताया गया जिससे उनके बच्चे स्वस्थ रहकर स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकें। इस कार्यक्रम में एम0 आई0 एवं एम0 एन0 गतिविधियाँ भी करवाई गई जिसमें अनेक प्रकार के खेल शामिल थे। मूल रूप से कार्यक्रम का उद्ïदेश्य यह रहा कि बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावक एवं अध्यापकों की भागीदारी समान रूप से बनती है। इस कार्यक्रम में अभिभावकों को मल्टीपल नेचर एवं मल्टीपल इन्टेलिजेंस पर आधारित मनोरंजक गेम भी खिलाए गए जिसमें अभिभावकों ने बहुत मनोरंजन प्राप्त किया एवं अनेक विषयों को जाना। अभिभावकों ने इस कार्यक्रम में जीवा के इस प्रयास की बहुत प्रशंसा की। साथ ही यह भी बताया गया कि दोनों के सहयोग से ही एक बच्चे का पूर्ण विकास होता है तथा एक स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। इसके अलावा उन नन्हें-मुन्ने छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया जिन्होंने नैशनल लेवल पर स्कूल इंडिया ड्रॉइंग प्रतियोगिता में भाग लिया व अपना स्थान भी बनाया। इनको बच्चों को मेडल, प्रश्स्ति पत्र व एक बच्चे को कैश इनाम भी दिया। 

प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम ने भी अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे अपने अभिभावकों का ही अनुसरण करते हैं अत: माता-पिता बच्चों के समक्ष उच्च चरित्र का निर्माण करें। 

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने कहा कि बालक अपने बड़ों एवं आसपास की चीज़ों को देखकर ही सीखते हैं। मनुष्य ही एक मात्र प्राणी है जिसे विद्या एवं संस्कार की आवश्यकता होती है और वह दोनों ही विषयों का अनुसरण करके ही आगे बढ़ता है। 

कैप्शन :- 3 - किंडरगार्टन के नन्हें-मुन्ने छात्र कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति देते हुए
4-स्कूल के द्वारा प्रायोजित इंडिया इन एक्शन कार्यक्रम में सक्रीय रूप से भाग लेने वाले अभिभावकों को अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान, उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान पुरस्कृत करते हुए साथ में प्रशासनिका श्रीमती मुक्ता सचदेव, प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम

5-स्कूल इंडिया ड्राइंग प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठï प्रस्तुति देने वाले छात्र एवं उनके अभिभावकों को पुरस्कृत करते हुए अध्यक्ष  
6-उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए जीवा के संस्थापक श्री ऋषिपाल चौहान

Tuesday 2 April 2019

आयशर विद्यालय सैक्टर.46में पी प्राइमरी द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव श्मंथनश्

आयशर विद्यालय सैक्टर.46में पी प्राइमरी द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव श्मंथनश्

फरीदाबाद 2 अप्रैल । आयशर विद्यालय सेक्टर 46 फरीदाबाद में दिनांक 30 मार्च 2019 को चतम.चतपउंतल द्वारा वार्षिक उत्सव श्मंथनश्  आयोजन किया गया ।जहां प्री नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अभिभावकों द्वारा दीप प्रज्वलित करके हुआ । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध शिक्षा विद सुश्री अंशु बेनीवाल एप्रसिद्ध रंगमंच कलाकार प्रोफ़ेसर मनोहर खुश लानी जी उपस्थित रहे। इन्हीं के साथ गुड अथ फाउंडेशन के निर्देशक श्री अर्जुन जोशीए सिस्टर स्कूल किड्स रिपब्लिक की प्रिंसिपल सुश्री रितु भटनागर गुड अथफाउंडेशन के सलाहकार श्री इवान थंक्पप्न विशेष रूप से उपस्थित रहे। आयशर विद्यालय की प्रिंसिपल सुश्री रितु कोहली ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चा विशेष व कार्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा है ।

हमें बच्चों के मन में कभी भी डर पैदा नहीं करना चाहिए बल्कि मन के भय को दूर करके उन्हें प्रेरित करते रहना चाहिए। वे निडर जीवन जीकर ही विकसित हो सकते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत एक गीत श्ए ब्यूटीफुल डे श्से हुई। जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।बच्चों ने बांसुरी पर गाना बजाया जिसे सुनकर पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह बताना था कि सभी में सकारात्मक विचार एवं नकारात्मक विचार होते हैं। यह हमारे ऊपर है कि हम क्या सोचते हैं ।बच्चों ने जहां एक और नकारात्मक संवेगों  लालच एक्रोधए पूर्वाग्रहए चिंता और असंतोष की भूमिका निभाई वहीं दूसरी ओर सकारात्मक संवेगों खुशीए साहस एआशा ए संतुष्टिआदि की भी भूमिका निभाई। 

नाटक ने संदेश दिया कि अपने लिए दुनिया में बेहतर जगह बनाने के लिए आपको अपने अंदर इन गुणों को उपयोग करने का तरीका चुनना है। हम सभी के पास सुपर हीरो की शक्ति के साथ.साथ एक विलन की भी शक्ति है। यह हम पर निर्भर करता है कि हमें कौन सी राह चुन्नी हैए   करुणा या घृणा की एक्षमा या बदले कीए उदारता या लालच की। कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर मनोहर खुशलानी जी ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि लगभग 480 बच्चों के बीच तालमेल अद्भुत रहा । उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों की भी सराहना की जिन्होंने इतने छोटे बच्चों को मंच हेतु तैयार किया ।उन्होंने कहा कि नाटक के दौरान बच्चों की समझए आपसी सहयोगए आत्मनिर्भरता अद्भुत थीं ।अंशु बेनीवाल ने भी दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चा अद्भुत है सभी का कार्य प्रशंसा के योग्य है । सभी बच्चों ने अपनी भूमिका बेहतर ढंग से निभाई।
आशा ज्योति विद्यापीठ का चौथा सत्र आज विशाल यज्ञ के साथ प्रारभ्भ

आशा ज्योति विद्यापीठ का चौथा सत्र आज विशाल यज्ञ के साथ प्रारभ्भ

फरीदाबाद 2 अप्रैल । आशा ज्योति विद्यापीठ का चौथा सत्र आज विशाल यज्ञ के साथ प्रारभ्भ हुआए इस मौके पर विद्यालय के चैयरमेन सत्यवीर डागर सहित सभी बच्चों व स्टाफ ने अग्नि देवता के सामने यह शपथ ली कि वह स्कूल में आने वाले प्रत्येक बच्चे के सर्वांगणी विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित रहेगें। उल्ललेखनीय है कि सेक्टर 65 वाईपास पर शहूपूरा स्थित आशा ज्योति विद्यापीठ जहां सभी अत्याधुनिक सुविधाओ से युक्त दस एकड में फैला विद्यालय है वहीं इस स्कूल का नया सत्र हर साल यज्ञ के साथ शुरु होता है।  

यज्ञ के बाद उपस्थित बच्चोंए अभिभावकों व स्टाफ को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के चैयरमेन सत्यवीर डागर ने कहा कि पिछले चार सलों में जिस प्रकार से परिणाम स्कूल के आए हैं और जो लोगों का रुझान इस स्कूल की तरफ बढा है वह उनकी सोच व फैसले के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ हैएउनके अनुसार उनकी एक सोच है कि बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ.साथ संस्कार व मानवता की शिक्षा भी मिले और आशा ज्योति विद्यापीठ उसी तरफ अग्रसार है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में उन्होने हर वह सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया है जो कि आज एक सुशिक्षिकत बच्चे के लिए जरुरी है। उन्होंने अपने स्कूल के स्टाफ को इस बात के लिए भी बधाई दी कि स्कूल को सीबीएसई ने अब 12 तक मान्यता दे दी है 

उन्होंने कहा कि यह स्कूल के स्टाफ की कडी मेहनत का ही परिणाम है। इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए स्कूल की प्राचार्या श्रीमती इंदू अग्रवाल ने कहा कि आशा ज्योति विद्यापीठ एकमात्र ऐसा शिक्षण  संस्थान है जो कि बच्चों को हर प्रकार की शिक्षा उपलब्ध कराता हैए उन्होंने कहा कि इस स्कूल के नए सत्र का यज्ञ से शुरु करने का फैसला ही इस कारण से लिया गया है कि यहां पर आने वाला हर छात्र पाश्चात्य संस्कृति सीखे पर अपनी भारतीय संस्कृति को न भूले। उन्होंने अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि उन्होंने उन पर विश्वास किया है तथा वह उनके विश्वास पर पूरा खरा उतरेंगीं। 

Wednesday 27 March 2019

मानव रचना में  पर्यावरण पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

मानव रचना में पर्यावरण पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

फरीदाबाद, 27 मार्च: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज और सीएसएआर ने मिलकर सतत विकास, पर्यावरण संरक्षण और सामान्य जागरुकता पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान मानव रचना यूनिवर्सिटी, एमआरआईआईआरएस, मानव रचना डेंटल कॉलेज और केएल मेहता दयानंद कॉलेज के छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम शुरू होने से पहले एग्जिबीशन का आयोजन किया गया, इसके आधार पर छात्रों के लिए 25 मिनट का एक पेपर रखा गया, जिसमें कुल 250 में से टॉप 16 छात्रों का चयन किया गया। इन 16 छात्रों ने एक क्विज कॉम्पिटीशन में हिस्सा लिया जिसके बाद बेस्ट छह छात्रों का डिबेट के लिए चयन हुआ। 

छात्रों ने “Increase in the number and intensity of natural hazards like floods, cyclones or earthquakes is an indicator of Global Warming” पर चर्चा की।  विजेता छात्रा स्वाति को CSAR-मानव रचना क्वीन और संचित को CSAR-मानव रचना किंग के खिताब से नवाजा गया और 7-7 हजार रुपए के कैश प्राइज से सम्मानित किया गया, जबकि बाकी चार छात्रों को तीन-तीन हजार के कैश प्राइज दिए गए। इस दौरान कल्चरल कॉम्पिटीशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें लाइव आर्ट करने वाले शिवम और जगबीर ने पहला ईनाम और सात हजार रुपए कैश प्राइज और फैशन सोसाइटी आयरा को दूसरा ईनाम और तीन हजार कैश प्राइज से नवाजा गया।

कार्यक्रम में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व निदेशक मोहन महाऋषि, पद्म भूषण विरेंद्र दयाल और यूनिवर्सिटी ऑफ द वेस्ट ऑफ इंग्लैंड से वैज्ञानिक डॉ. मार्क एवरार्ड ने बतौर सम्मानीय अतिथि हिस्सा लिया।

ग्लोनेट नॉलेज सर्विसेज, सीएसएआर और इंटरनेशनल सोशिलॉजिकल एसोसिएशन के वर्किंग ग्रुप (5) के चेयरमैन डॉ. एचएस आनंद की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया था। इस दौरान उन्होंने मानव रचना परिवार का धन्यवाद किया साथ ही सतत विकास लक्ष्यों पर छात्रों के साथ चर्चा की। इस दौरान मानव रचना के डीजी डॉ. एनसी वाधवा, एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव, प्रो-वीसी डॉ. एमके सोनी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।