Showing posts with label Cricket. Show all posts
Showing posts with label Cricket. Show all posts

Saturday 12 February 2022

 मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेज के 15वें  संस्करण की हुई शुरुआत

मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेज के 15वें संस्करण की हुई शुरुआत

फरीदाबाद 12 फरवरी 2022मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेज के 15वें  संस्करण की आज ज़ोरों-शोरों से शुरुआत हुई जिसमें दिल्ली-एनसीआर की कुल 28 कॉरपोरेट क्रिकेट टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन डॉअमित ल्लाउपाध्यक्षमानव शिक्षण संस्थान (MREI) द्वारा, 28 कॉपरेट टीमों के प्रतिनिधि  डॉसंजय श्रीवास्तवएमडी, MREI, श्री सरकार तलवारनिर्देशकखेल, MREI, तथा अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में किया गया।

पहला लीग मैच Accenture और Aaj Tak के बीच खेला गयातथा Aaj Tak ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। Accenture ने बल्लेबाजी करते हु 20 ओवर में 3 विकेट गवाकर 263 रन बनाए। वहीं Aaj Tak ने 17.2 ओवर में 1 विकेट गवाकर 267 रन बनाकर जीत हासिल की। Aaj Tak के श्री इमरान ने 46 बॉल में 122 रन बनाकर  ‘मैन ऑफ  मैच’ का दक हासिल किया। 

मानव रचना के संस्थापक डॉओपी भल्ला की याद में शुरू किया गया कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेज इस विश्वास का पालन करता है कि खेल प्रतिभागी खिलाड़ियों में उत्साह पैदा करेगा।

टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुएडॉअमित भल्ला ने भाग लेने वाली टीमों को बधाई दी और कहा, 'हम सभी खिलाड़ियों को एक सुनहरा अवसर देने के लिए अपने स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर में इज़ाफ़ा करने की दिशा में काम कर रहे हैं।उन्होंने खिलाडियों के त्साह और निष्पक्ष खेल की सराहना संबोधित करते हुए कहा, 'नैतिक वातावरण इस टूर्नामेंट की ताकत है'

इस साल दिल्ली-एनसीआर के 28 प्रमुख कॉरपोरेट इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं जिनमें Aaj Tak (दिल्लीसहित हीरो मोटोकॉर्प (गुरुग्राम); मारुति सुजुकी (गुरुग्राम); जेसीबी इंडिया लिमिटे (बल्लभगढ़); एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन एंड इक्विपमेंट लिमिटेड (फरीदाबाद); एसीई (फरीदाबाद); होंडा कार (ग्रेटर नोएडा); सर्वोदय अस्पताल (फरीदाबाद); एनएचपीसी (फरीदाबाद); होंडा मोटरसाइकि (गुरुग्राम); भारतीय राष्ट्री राजमार्ग प्राधिकरण (दिल्ली); आईआईएफएल-वेल्थ (दिल्ली); Adidas (गुरुग्राम); मेटाफैब (फरीदाबाद); टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेजमीडिया XI; वेव इंफ्राटेकइंडियन ऑयल (आर एंड डी); नॉर-ब्रेमसे (पलवल); Accenture, केपीएमजीडाबर इंडिया और मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस (फरीदाबाद); एचडीएफसी बैंक (दिल्ली), गेट्स इंडियाएसईसी-आरजेएमटी इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेडएकॉर्ड अस्पताल और एचसीएल (नोएडाशामिल हैं।

पहले दिन का दूसरा मैच एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन एंड इक्विपमेंट लिमिटेड और IIFL-वेल्थ (दिल्लीके बीच खेला गया, और तीसरा मैच HCL और Adidas के बीच खेला जाएगा |

मानव रचना के 15वें कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 55 मै खेले जाएंगे जिसमें 7 समूहों में टीमों को विभाजित किया गया है तथा प्रत्येक समूह में 4-5 टीमें हैं। पहले चरण में लीग मैच खेले जाएंगे जिसके बाद नॉकआउट मैक्वार्टर फाइनलसेमिफाइनल  फाइनल मैच होंगे। क्रिकेट चैलेंज कप का आखिरी मैच 23 अप्रैल 2022 को खेला जाएगा।


Monday 13 September 2021

 जय डागर को सर्वश्रेष्ठ गेंदबजी का पुरस्कार दिया गया

जय डागर को सर्वश्रेष्ठ गेंदबजी का पुरस्कार दिया गया


                                       आरपीसीए स्टोर ने आरपीसीए पाली को 20 रन से हराया I

फरीदाबाद :  रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी मैदान पाली में प्रैक्टिस मैच खेला गया यह मैच आरपीसीए स्टोर और आरपीसीए पाली के बीच खेला गया । इस मैच में आरपीसीए स्टोर ने आरपीसीए पाली को 20 रन से हराया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 50-50  ओवर का था और आरपीसीए स्टोर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 41 ओवर में 10 विकेट पर 192 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए ज़ाहिर ने 45 रन , ललित ने 21 रन , हर्ष फागना ने 20 रन , अंश और मोहम्मद ने 15 रन बनाए  | आरपीसीए पाली की और से गेंदबाजी करते हुए जय डागर ने 5 विकेट ली , आशीष , गर्वित और विष्णु व् भावेश ने 1 - 1 विकेट ली । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आरपीसीए स्टोर ने 48.1 ओवर में  10  विकेट में 172 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा और टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान जय डागर ने 53 रन , ज़हीर खान ने 45 रन , रिज़वान खान ने 37 रन , प्रिंस ने 10 रन बनाए । आरपीसीए पाली टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए प्रधुमन ने 3 विकेट , मोहम्मद और समीर खान ने 2 - 2  विकेट ली  , हर्ष फागना व् ज़ाहिर और अंश ने 1 - 1 विकेट ली I                                                                                                                                          बेस्ट गेंदबजी का पुरस्कार जय डागर को दिया गया I ( आरपीसीए पाली से )  

इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हर्ष फागना को दिया गया ( आरपीसीए स्टोर से ) 

Monday 6 September 2021

 रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने महेश क्रिकेट अकादमी को 83 रन से हराया

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने महेश क्रिकेट अकादमी को 83 रन से हराया

                                          समीर खान की बदौलत से रविंदर फागना ने जीता मैच 

फरीदाबाद :  पुश अकादमी क्रिकेट लीग अंडर 13 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने महेश क्रिकेट अकादमी को 83 रन से हराया । यह मुकाबला दा डोम क्रिकेट मैदान गुरुग्राम के मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच  40 - 40  ओवर का था ओर यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी और महेश क्रिकेट अकादमी  के साथ खेला गया । 

 रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने  40 ओवर में 4 विकेट पर 209 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए कप्तान समीर खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए  98 रन , हर्ष कुमार सिंह ने नाबाद 51 रन , तक्ष ने 22 रन , अकिव सैफी ने 15 रन बनाए | महेश क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए चंद्रा मोहन ने 2 विकेट , देव और आयुष ने 1 - 1 विकेट ली ।

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए महेश क्रिकेट अकादमी ने  35.4 ओवर में 10 विकेट में  126 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा  । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए चंद्रा मोहन ने 60 रन , असीम सिंह 19 रन , देव ने 10 रन बनाए । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए मोहम्मद शनिब ने 3 विकेट , अनुज भारद्वाज ने 2 विकेट , ऋषब व् वंशज और जतिन ने 1 - 1  विकेट ली । मैन ऑफ द मैच पुरस्कार समीर खान को दिया गया ( रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी से )

 रविंदर फागना टी 20 मिक्स कॉर्पोरेट टूनामेंट आरसीसी पैंथर्स सोहना ने 35 रन से जीता

रविंदर फागना टी 20 मिक्स कॉर्पोरेट टूनामेंट आरसीसी पैंथर्स सोहना ने 35 रन से जीता


फरीदाबाद : 18th रविंद्र फागना मिक्स कॉर्पोरेट टी - 20 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का फाइनल मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सोहना के मैदान पर खेला गया I  इस मौके पर मुख्य अतिथि सोनू खटाना चैयरमैन सोहना नगर परिषद गुरुग्राम और अधिवक्ता धर्मेंद्र खटाना सोहना  ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया ।  

यह फाइनल मैच आरसीसी पैंथर्स सोहना ने रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सोहना को 35 रन से हराया  I  इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच  20-20 ओवर का था ओर यह मैच आरसीसी पैंथर्स सोहना और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सोहना  के साथ खेला गया I रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया , आरसीसी पैंथर्स सोहना टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने  20 ओवर में 9 विकेट पर 140 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए भूरा भामला 28 रन , गगन ने 26 ,रन , परवीन राघव ने 21 रन , मुकेश ने 19 रन बनाए | 


रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए  सोनू गुज्जर ,नीरज तिवारी और अशोक ने  2 - 2 विकेट ली , निशांत  ,अक्षय और परम ने 1 - 1 विकेट ली । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने 20 ओवर में 6 विकेट में 105 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा  और टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए प्रिंस लोहिआ ने 32 रन , मनीष ने 21 रन , परम ने 13 रन ,  रोहित ने 13 रन बनाए । आरसीसी पैंथर्स सोहना टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए केपी भामला ने 3 विकेट , भूरा भामला ने 2 विकेट ली I लखन अंपायर द्वारा मैन ऑफ द मैच  पुरस्कार केपी भामला गुज्जर को दिया गया ( आरसीसी पैंथर्स सोहना से )

मैन ऑफ द टूर्नामेंट मुकेश कुमार ( आरसीसी पैंथर क्लब सोहना ) 

बेस्ट गेंदबाज अमित कुमार ( आरसीसी पैंथर क्लब सोहना  ) 

बेस्ट बल्लेबाज तोफीके अहमद ( नहू क्रिकेट एसोसिएशन  )

Tuesday 31 August 2021

 करण की बदौलत से रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने जीता मैच

करण की बदौलत से रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने जीता मैच

फरीदाबाद :  गेम फॉरेस्ट क्रिकेट ग्राउंड गुरुग्राम में प्रैक्टिस मैच खेला गया यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी और स्मार्टस क्रिकेटर अकादमी के बीच खेला गया । इस मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने स्मार्टस क्रिकेट अकादमी को 21  रन से हराया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 50-50  ओवर का था और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी   ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 287 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए प्रिंस लोहिया ने 69 रन , करण डेढ़ा ने 61 रन , यश अधाना ने 38 रन , परम चंदीला ने 26 रन बनाए |  स्मार्टस क्रिकेटर अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए यश कटारिया और यश सिंह ने 2 - 2 विकेट , आर्यन और चित्रेश ने 1 - 1 विकेट ली । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मार्टस क्रिकेटर अकादमी ने 50 ओवर में 8   विकेट में 266  रन बनाकर  हार  का सामना करना पड़ा और  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अर्णव ने 51 ,रन  मोक्क्ष ने 43 रन , आदित्य ने 42 ,रन  विभोर ने 38 रन , मयंक ने 34 रन बनाए । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए करण डेढ़ा व् कृष्णा भड़ाना और रिज़वान खान ने 2 -2  विकेट  ली और ज़ाहिर और परम चंदीला ने 1 - 1 विकेट ली I इस मैच में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार करण डेढ़ा को दिया गया ( रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी से )