फरीदाबाद:15 अक्टूबर (National24news) संजय कॉलोनी में स्थानीय निवासियों ने मोहल्ला सभा का आयोजन किया जिसमें हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव नलिन हुडडा ने शिरकत की और स्थानीय लोगों को संबोधित किया। नलिन हुडडा ने सभी लोगों से स्थानीय समस्याओं को लेकर चर्चा की और उनके समाधानों के बारे में भी लोगों के विस्तार रूप में सुझाव लिए। मौजूदा नेताओं व प्रशासन के गैर जिम्मेदार रवैये को लेकर भी लोगों ने चर्चा की और अपनी नाराज़गी व्यक्त की। नलिन हुडडा ने कहा कि किसी भी व्यवस्था को बेहतर रूप से चलाने के लिए युवाओं की भूमिका अहम होती है और सरकार व प्रशासन को युवाओं की आवाज़ को नज़रअंदाज़ नही करना चाहिए।
नलिन हुडडा ने कहा कि लोगों की मौजूदा अवस्था में सुधार लाने के लिए वहां के स्थानीय लोगों को सुनना और सुझाव लेना अति आवश्यक होता है और इस काम में मौजूदा प्रदेश व केंद्र की सरकार विफल रही है। नलिन हुडडा ने लोगों को आश्वासन दिया कि युवा कांग्रेस के माध्यम से वे उनकी समस्याओं और उनके उचित समाधानों को प्रशासन के सामने उजागर करने का काम करेंगे। इस सभा में सौरभ चौधरी, प्रवेश पांचाल, रिंकू शर्मा, अमित ठाकुर, सुनील शर्मा, राहुल , अमरदीप, हरीश कुमार, अमित कुमार, अमरदीप यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे।
0 comments: